detail news only from Chhattishgarh ,dated: 25 May 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य होगा, जो महाराष्ट्र के बाद नेशनल पार्क क्षेत्र में वन संसाधन मान्यता पत्र दिए जाएंगे। इससे वनवासियों को रोजगार के साथ-साथ आय के लिए अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा जगदलपुर विधानसभा के मंगलपुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की। इसके साथ ही कोटमसर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने आदिवासी युवकों को 15 जिप्सी वाहन दिये जाएंगे। सुकमा के दोरनापाल, कूकनार और तोंगपाल में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किये जाएंगे। कनकापाल से लेदा और जीरम से एलमनार तक सड़क बनेगी। मावलीपदर, नेतानार, पंडरीपानी और माड़पाल में आदर्श देवगुड़ी की स्थापना होगी। मंगलपुर में मुख्यमंत्री से बाड़ी में फल-सब्जी का उत्पादन कर रही समूह की महिलाओं और किसानों ने संवाद किया और बताया कि बाड़ी प्रोत्साहन की योजनाओं से उनके आय में विशेष वृद्धि हुई है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रहे हैं। समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी खरीद रहे हैं। इस पर मूल्य संवर्धन कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्रामीण नीलू बघेल के घर भोजन भी किया। ग्रामीणों को भेंट मुलाकात में बताया कि आज यहां का पपीता मैंने खाया है। बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बालिका काम्या को ट्रायसायकल प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने दी सलाह, नेट लगाकर संग्रहण करें तो ज्यादा रेट मिलेगा- मुख्यमंत्री ने वनोपज संग्राहकों से विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि सबसे महंगा लघु वनोपज कौन सा है। ग्रामीण जनों ने बताया कि लाख सबसे कीमती वनोपज है इसकी कीमत 325 रुपए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे कीमती वनोपज चिरौंजी चार है। नेट लगाकर इसका संग्रहण किया जाए तो ज्यादा रेट मिलेगा।

********Advertisement********

बंजर जमीन में पपीता लगाकर समूह ने किया 40 लाख का व्यवसाय- मंगलपुर की स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती हेमवती कश्यप ने बताया कि उनके समूह में 43 महिलाएं हैं। शासन की बाड़ी योजना का लाभ लेने के लिए दस एकड़ में पपीता लगाया। लगभग 300 टन पपीते का उत्पादन 10 महीने में हो चुका है। यह पपीता 40 लाख रुपए में बेचा है और इससे 10 लाख रुपए की आय हुई है। हेमवती ने कहा कि समूह का ट्विटर एकाउंट भी है और इसमें हम नियमित पोस्ट भी करते हैं। आप भी हमारे पोस्ट लाइक करें और इन्हें रिट्वीट भी कीजिएगा।

कोल्हापुर में बिजली के लिए सर्वे हुआ, सीधे लाइन बिछाना संभव न हुआ तो सोलर से करें आपूर्ति- कोल्हापुर के ग्रामीणों ने बताया कि यहां 15 साल बाद बिजली का सर्वे हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सीधे बिजली लाइन लगाना संभव न हो तो सोलर से बिजली की आपूर्ति करें। ग्रामीणों को बिजली को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

लखपति नाग को ग्रीन नेट देने के दिये निर्देश, कहा अब करोड़पति बनेंगे- लखपति नाग ने बताया कि वे अपने खेत में सेमी उगा रहे हैं। वे मल्चिंग पद्धति से खेती कर रहे हैं और इससे अच्छा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपको करोड़पति बनाएंगे। आपको ग्रीन नेट दिया जाएगा ताकि आपकी आय तेजी से बढ़ सके।

तीरथगढ़ की खूबसूरती को निहारने बना नेचर ट्रेल-कांगेर वैली के खूबसूरत तीरथगढ़ जलप्रपात की सुंदरता को बेहतरीन व्यू से निहारते रहने नेचर ट्रेल बनाया गया है। 2 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से इसे बनाया गया है। एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से इको काटेज एवं प्रेजेंटेशन सेंटर बनाया जाएगा, मुख्यमंत्री ने इसके लिए भूमिपूजन किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर की घोषणायें : ग्राम नानगुर ब्लॉक जगदलपुर

1. नानगुर को शीघ्र नवीन तहसील बनाया जायेगा।

हाई स्कूल-नेतानार, पनारापारा, भैरमगंज, बाण्डापारा, पोडागुड, धनपूंजी, तुरेनार की हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी शाला बनाया जायेगा।

2. नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

3. जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जायेगी।

4. नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।

5. चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौदर्यीकरण करवाया जायेगा।

6. महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कमांक 01 जगदलपुर के लिये नया भवन बनवाया जायेगा।

7. नानगुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
8. स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
9. नानगुर को उप-तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा।

10.नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है, वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा।
11. नानगुर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
12. नानगुर में आज से 108 एम्बुलेंस की घोषणा।
13. नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा।

********Advertisement********


जब मुख्यमंत्री ने कहा-बिकने नहीं देंगे नगरनार स्टील प्लांट

नानगुर भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को बेचने नही देंगे, हमने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी, निजी हाथों में नहीं बिकने देंगे।चाहे केंद्र सरकार चलाए या छत्तीसगढ़ सरकार चलाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगी, नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं और पदयात्रा भी किया हूं।
नगरनार में कॉलेज की मांग पर मुख्यमंत्री बोले- स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे। हमारे लोगों की जमीन ली है तो कॉलेज भी खोलना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री बघेल आज सुबह चित्रकोट से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहंुचे और हेलीपैड से चलकर झीरम घाटी शहीद मेमोरियल में झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मेमोरियल का लोकार्पण किया। जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम घाटी में 32 शहीदों की याद में मेमोरियल स्थापित किया गया है। लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले में शहीदों की याद में आम जनता को समर्पित है झीरम घाटी शहीद मेमोरियल।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया और झीरम घाटी के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हांेने यहां शहीदों की याद में लगभग 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और मेमोरियल का निरीक्षण किया।



मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना के शहीदों को मैं नमन करता हूं। शहीदों को नमन करते हुए झीरम घाटी शहीद स्मारक को लोकार्पित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि पहली पंक्ति के जननायक परिवर्तन के लिए निकले थे। प्रदेश के किसानों, युवाओं, बच्चों और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना उनका लक्ष्य था। आज वे हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनका मार्गदर्शन सदैव बना हुआ है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में हर किसी के साथ न्याय हो रहा है। आज हमारे नेता होते तो बहुत खुश होते। वो जहां भी होंगे आज हम सभी को आशीष दे रहे होंगे। शहीद परिवारों के सुख दुख में हम उनके साथ हैं। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ परिवार की तरह जुड़े हैं।



********Advertisement********

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री नंदकुमार पटेल, श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेन्द्र शर्मा सहित 32 लोग शहीद हुए थे। इनमें बहुत से कार्यकर्ता, जवान और आमलोगों ने शहादत दी थी। राज्य में शहीदों के बलिदान की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 25 मई को झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय स्तर पर दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों से आयी है। इस अवार्ड में दो महिला संसद, चार विधायक, टीवी आर्टिस्ट उषा नागकर्णी, हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नामचीन हस्तियां थी मॉरीशस से एम्बेसडर भी आयी हुई थी।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की गूंज पूरे देश मे हो रही है जो यहां पर महिलाओं के साथ तेज गति से न्याय कर रहे है ।सिविल कोर्ट के पावर का उपयोग करके महिलाओं को तत्काल न्याय दिया जा रहा है। ऐसा पूरे देश मे कही नही हुआ है, इसी कारण छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को दादा साहब फालके अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद की प्राचार्य श्रीमती वंदना पाण्डेय ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक (कक्षा दसवीं एवं बारहवीं कृषि संकाय को छोड़कर) कला, विज्ञान, गणित, कामर्स विषयों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 30 मई 2022 तक प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया गया है। शासन से प्रवेश के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार इस विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश समिति के निर्णय अनुसार लिए जायेंगे। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं होने पर बालकों को प्रवेश दिया जायेगा।

कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लाटरी के माध्यम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेण्डमली चयन किया जायेगा। आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद हेतु इच्छुक विद्यार्थी (छात्र/छात्रा) प्रवेश हेतु विद्यालय के कार्यालय से कार्यालय समय में सम्पर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग में स्थित है। इस योजना से पूर्व में ग्राम जौंग व रॉका के कृषकों को ही सिंचाई का लाभ होता था। शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना का नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग व नहर विस्तार कर ग्राम जेवरा व करही के लिए पानी उपलब्ध कराने का एक कठिन संकल्प जल संससाधन विभाग ने किया। नहर विस्तार में लगभग 850 मी. भूमिगत पाईप लाईन जो 15 से 16 फीट गहराई में बिछाकर कर सिमगा कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन को बिना अवरूद्ध किये पुसअप के माध्यम से भूमिगत पाईप डालकर नहर का निर्माण किया। निर्माण पश्चात् ग्राम जेवरा के महामाया तालाब व करही जलाशय में नहर के माध्यम से पानी भरने का टेस्ट किया गया। सफलतापूर्वक दोनों तालाब तक पानी पहुंचाया गया।

ग्राम जेवरा व करही के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त व शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना से बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग, जेवरा व करही तथा बेरला विकासखण्ड के ग्राम रॉका के कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा। इस योजना से ग्राम जौंग में 150 हेक्टेयर, ग्राम रांका में 275 हेक्टेयर व ग्राम जेवरा में 125 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी। इस प्रकार सीधे 550 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी, साथ ही साथ इस योजना से करही जलाशय को भरा जायेगा, जिससे ग्राम करही व झलमला के 150 हेक्टेयर में भी सुगमता से सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए सभी भाई-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ‘‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर श्री विजय अग्रवाल, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर्मचारियों को दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में में नक्सली हिंसा में हुए शहीदों को श्रद्धांजति अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ में अहिंसा एवं सहनशीलता में विश्वास रखने, नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, राज्य को शान्ति का टापू बनाने के लिए शपथ दिलाई गई एवं शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी रायपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शहर में ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। मगर इस बात की जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ये माल पंजाब से लेकर आए थे। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में ब्राउन शुगर लेकर पहुंच हुए हैं। वो किसी कार में सवार होकर ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि ये लोग जी ई रोड स्थित नालंदा परिसर के पास खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और इन्हें पकड़ लिया गया है।

********Advertisement********

इनकी तलाश लेने पर पुलिस को 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रूपिन्दर सिंह, प्रदीप सिंह और बलराज सिंह बताया है। तीनों रायपुर के ही रहने वाले हैं। तीनों लंबे समय से इस काम में लगे हुए थे। आखिरकार पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। पुलिस ने इनसे कुल 50 हजार का माल जब्त किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर ये पंजाब से लेकर आए थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर पुलिस द्वारा ”विश्वास अभियान“ के तहत् आम जनता के गुम मोबाईल का आवेदन पत्र/रिपोर्ट जिले के सभी थाना/चौकी में प्राप्त हुये थे। सायबर सेल जशपुर द्वारा विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त गुम मोबाईल के आवेदन पत्र/रिपोर्ट का संकलन किया गया और उन्हें ढूंढकर बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर सायबर सेल जशपुर द्वारा गुम मोबाईल फोन का डाटा टेलीकॉम प्रदाता कंपनी से प्राप्त किया गया और सभी गुम मोबाईल की बरामदी हेतु अनुभागवार 04 टीमें गठित की गई थी।

उक्त गठित टीम के सभी अधि./कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना जशपुर क्षेत्र से 15 नग, थाना कुनकुरी क्षेत्र से 15 नग, थाना तुमला क्षेत्र से 03 नग, थाना बगीचा क्षेत्र से 03 नग, थाना कांसाबेल क्षेत्र से 08 नग, थाना दुलदुला क्षेत्र से 02 नग, थाना पत्थलगांव क्षेत्र से 03 नग, थाना तपकरा क्षेत्र से 01 नग कुल 50 नग मोबाईल फोन बरामद किया गया है। उक्त मोबाईल फोन को उनके धारकों को आज दिनांक 25.05.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा वापस किया गया। गुम मोबाईल की वापसी दौरान लोगों को विभिन्न सायबर अपराध से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान एस.डी.ओ.पी. जशपुर श्री राजेंद्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

गुम मोबाईल फोन को बरामद करने में सायबर सेल के उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 87 हरिशंकर राम, प्र.आर. 241 निर्मल बड़ा थाना दुलदुला, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह थाना कुनकुरी, आर. 403 नंदलाल यादव थाना कुनकुरी, आर. 685 मुकेश पाण्डेय थाना बगीचा, सायबर सेल आर. 634 सुनसाय भगत, आर. 699 अनिल सिंह एवं आर. 80 संदीप साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 25 May 2022

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 25/May/2022

🌐 आयुष द्वारा हर गुरूवार को बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी,सभी तरह की जांच व उपचार निःशुल्क🌐

छत्तीसगढ़ में आयुष (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी) की ओर से हर गुरूवार को बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी शासकीय होम्योपैथी औषधालय, यूनानी औषधालय, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुष विंग, स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर, स्पेशियलिटी क्लीनिक तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित सह-स्थापित आयुष केन्द्र और महाविद्यालय चिकित्सालय में इस विशेष ओपीडी का संचालन किया जाएगा। वृद्धावस्था से संबंधित विकारों व व्याधियों के साथ ही अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोगों का आयुष के माध्यम से उपचार किया जाएगा। बुजुर्गों के लिए आयोजित विशेष ओपीडी में सभी तरह की चिकित्सा जांच और इलाज नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इस तरह के विशेष ओपीडी के माध्यम से राज्य में अब तक 9550 वृद्धजनों का उपचार किया जा चुका है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



भानुप्रतापपुर : 25/May/2022

🌐 आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने मौत को लगाया गले🌐

भानुप्रतापपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि आत्महत्या करने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.बता दें कि, ग्राम जलिनकसा में एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा कक्षा आठवीं में पढ़ाई करती थी. हालांकि आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. भानूप्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/May/2022

🌐 स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा का डॉ. आर. प्रसन्ना द्वारा निरीक्षण🌐

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत बेमेतरा में संचालित शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा का निरीक्षण डॉ. आर. प्रसन्ना सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आज बुधवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला तथा गणित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या एवं उपस्थिति संबंधी जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद विद्यालय खुलने के पूर्व एवं विद्यालय खुलने के पश्चात् छात्रों के शैक्षणिक स्तर में हुए सुधार पर भी चर्चा की, साथ ही छात्रों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर करने संबंधी निर्देश भी दिए। विद्यालय की प्रमुख समस्याओं से उनको अवगत कराया गया। इस दौरान जिलाधीश बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




भिलाई : 25/May/2022

🌐 विशाल महिला रोग चिकित्सा शिविर: विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस 28 मई के अवसर नेहरु नगर भिलाई में आयोजित 🌐

विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस२८ मई को पुरे विश्व में मनाया जा रहा है .इसी अवसर पर नेहरु नगर भिलाई में वर्षा आयुर्वेदिक हेल्थ केयर क्लिनीक द्वारा विशाल महिला रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

वर्षा आयुर्वेदिक हेल्थ केयर क्लिनीक की संस्थापक डॉ वर्षा चंद्राकर ने बताया की महिला शिविर में मात्र शिविर में मात्र 200₹ में थायरॉयड टेस्ट, BP व शुगर जॉंच एवं डॉक्टरी परामर्श दिया जाएगा इसके साथ ही व्यक्ति की जरूरत के अनुसार डाइट चार्ट भी दिया जाएगा

जो भी इच्छुक शिविर में आना चाहते हैं वो वर्षा आयुर्वेदिक हेल्थ केयर क्लिनीक, 12/5 , नेहरू नगर (ईस्ट), ICICI बैंक के पास, 9993805690, 9131977575 फ़ोन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 25/May/2022

🌐 CG Job Opportunity : लोकसेवा केंद्र के संचालन हेतु ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित🌐

जिले में उप तहसील कार्यालय निपनिया एवं तहसील सुहेला में लोकसेवा केंद्र के संचालन हेतु ऑपरेटर एवं एजेंटों से आवेदन पत्र 10 जून 2022 तक मंगाए गए है। लोकसेवा आपरेटर एवं एजेन्ट के चयन के लिए अर्हत व्यक्ति निर्धारित प्रारूप मंे अपना आवेदन पत्र संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्र.-28 में 10 जून 2022 कार्यालयीन समय तक जमा कर सकते है। विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 25/May/2022

🌐 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 : 26 से 29 मई़ तक दो पालियों में आयोजित होगी🌐

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहु प्रतीक्षित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आगामी 26 से 29 मई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page