detail news only from Chhattishgarh ,dated: 25th july 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार किया जाएगा जिसके लिए व्यक्तियों, संस्थाओं और विद्यार्थियों से नमूना आमंत्रित किया गया है। प्रतीक चिन्ह के नमूने सी.डी. के माध्यम से अथवा आयोग के ई-मेल बहमबण्बह/दपबण्पद पर भेजी जा सकती है। सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार 3001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2001 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये के साथ-साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह तैयार करने के लिए एक व्यक्ति, संस्था, विद्यार्थी से एक ही नमूना ग्राह्य होगा। नमूना का उपयोग करने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा अर्थात् नमूने को यथावत् या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। प्राप्त सभी नमूने राज्य निर्वाचन आयोग की संपदा हो जाएंगे। चयनित नमूनों को यथावत या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जा सकेगा। इन नमूनों का उपयोग प्रस्तुतकर्ता के द्वारा अन्यत्र नहीं किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। प्रविष्टि के साथ निर्धारित प्रपत्र में पृथक से जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रपत्र का नमूना आयोग के वेबसाइट www.cgsec.gov.in पर उपलब्ध है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हरेली छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि संस्कृति, परम्परा, लोक पर्व एवं पर्यावरण की महत्ता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास पर हर बार की तरह इस बार भी किसानों, बहनों एवं भाइयों के साथ हरेली का पर्व पारंपरिक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर कृषि यंत्रों की पूजा भी करेंगे । हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी तथा हरेली गीत भी गाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिन सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है, उनमें हरेली त्यौहार भी शामिल है।

गोमूत्र खरीदी का शुभारंभ

हरेली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पाटन ब्लाक के गांव करसा से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोमूत्र खरीदी का शुभारंभ करेंगे। गांव के पशुपालक चार रुपए प्रति लीटर में गोमूत्र विक्रय कर सकेंगे। हरेली के मौके पर होने वाली इस खरीदी से प्रदेश के गौवंशपालकों को आर्थिक रूप से बड़ी मजबूती मिलेगी। अब तक किसान गोबर का विक्रय करते आये थे अब गोमूत्र भी बेचने से उनकी आय में इजाफा होने से पशुधन विकास के कार्य को बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि कृषि के साथ पशुपालन का कार्य करने से किसान अपनी आय दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर करसा में कृषि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। यहां नये कृषि उपकरणों की लांचिंग होगी। खेती किसानी के लिए उपयोगी कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री किसानों से खेती किसानी के बारे में बातचीत करेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे। 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व के अवपर पर ही देश की अनूठी गोधन न्याय योजना की शुरूआत की थी।

बैलगाड़ी से पहुंचेंगे पूजास्थल

मुख्यमंत्री हरेली पूजास्थल में बैलगाड़ी से पहुंचेंगे। वहां वे गौमाता की पूजा करेंगे। साथ ही परंपरागत रूप से कृषि उपकरणों की पूजा करेंगे। वे मशीन से पैरा काटेंगे और गायों को खिलाएंगे। हरेली के मौके पर गोवंश की पूजा होती है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने अपने निवास से बैलगाड़ी से निकले थे और सुंदर परंपरागत तरीके से हरेली का उत्सव मनाया था।

********Advertisement********



नये कृषि उपकरणों की होगी लांचिंग

किसान सम्मेलन का खास आकर्षण नये कृषि उपकरणों की लांचिंग होगा। इसमें सबसे खास है एक ऐसा ड्रोन जिसके माध्यम से फर्टिलाइजर और कीटनाशक की समुचित मात्रा में काफी कम समय में छिड़काव हो सकेगा। इसके साथ ही कृषि के लिए उपयोगी अत्याधुनिक उपकरण भी डिस्प्ले के लिए लगाए जाएंगे। कृषि सम्मेलन में विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे जिनसे किसान आधुनिक तरीके से खेती के संबंध में और खेती में आई नई तकनीक के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ी खेलों की होगी धूम

हरेली खेती का त्योहार है और साथ ही छत्तीसगढ़ में खेलों का सबसे बड़ा दिन। इस मौके पर छोटे बच्चे तो गेड़ी चढ़ते ही हैं बड़े बुजुर्ग भी गेड़ी चढ़ते हैं। इस दिन करसा में गेड़ी प्रतियोगिता भी होगी और इसके विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर गेड़ी रेस, भौंरा, पिट्ठूल, कंचा, पतंग, गोली चम्मच, खोखो, रस्सा खींच, तिग्गा गोटी और गिल्ली डंडा जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में भी गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

खेती किसानी पर होगी चर्चा

हरेली का त्योहार अच्छी फसल की कामना के लिए सबसे खास त्योहार है। यह उत्सव का समय भी है और बेहतर खरीफ फसल के लिए विचारविमर्श कर योजना बनाने का भी। मुख्यमंत्री कृषक सम्मेलन में किसानों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं किसान भी हैं इसलिए अपने अनुभव भी साझा करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा किसानों के हित में आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी भी देंगे। वे किसानों के अनुभव भी जानेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे।

गोमूत्र खरीदी इसलिए

छत्तीसगढ़ सरकार जैविक खेती की ओर राज्य को ले जाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए आवश्यक है कि गोवंश संवर्धन हो और इनका पालन किसानों के लिए उपयोगी हो। गोबर खरीदी के माध्यम से और इसके द्वारा वर्मी कंपोस्ट बनाकर जैविक खाद का बड़े पैमाने पर उत्पादन प्रदेश में हो रहा है। अब गोमूत्र खरीदी से किसानों के लिए अतिरिक्त आय का जरिया तैयार होगा। इससे वे पशुपालन की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ेंगे और उनकी आय की स्तर में बढ़ोत्तरी होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 518.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 25 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1353.9 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 181.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 199.9 मिमी, सूरजपुर में 264.2 मिमी, जशपुर में 238.2 मिमी, कोरिया में 299.1 मिमी, रायपुर में 356.1 मिमी, बलौदाबाजार में 480.1 मिमी, गरियाबंद में 591.9 मिमी, महासमुंद में 516.1 मिमी, धमतरी में 635.6 मिमी, बिलासपुर में 535.5 मिमी, मुंगेली में 559.3 मिमी, रायगढ़ में 456.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 610.4 मिमी, कोरबा में 386.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 512.4 मिमी, दुर्ग में 503.8 मिमी, कबीरधाम में 484.9 मिमी, राजनांदगांव में 561.6 मिमी, बालोद में 661.0 मिमी, बेमेतरा में 362.5 मिमी, बस्तर में 677.3 मिमी, कोण्डागांव में 611.4 मिमी, कांकेर में 725.0 मिमी, नारायणपुर में 547.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 693.8 मिमी और सुकमा में 520.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश में पिछले दस दिनों (15 से 24 जुलाई) में कोरोना से बचाव के लिए 16 लाख 25 हजार 792 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया है। राज्य के 24 लाख 95 हजार 168 नागरिकों ने अब तक (24 जुलाई तक) प्रिकॉशन डोज लगवा लिया है। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से प्रदेश भर में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को भी सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। पहले इन केंद्रों पर केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाने की अपील की है।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिनों तक चलने वाले कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत आगामी 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जाएगा। प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 70 लाख पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हांकित स्थलों पर कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही है।

********Advertisement********

कोरोना वैक्सीन के दूसरे टीके के 6 माह बाद लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री विलास संदिपान भोसकर ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत प्रिकॉशन डोज की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। इसके लिए सभी जिलों को विशेष कार्ययोजना के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर यह सुविधा दी जा रही है। ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए छह माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, वे इन केन्द्रों पर जाकर निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।टीकाकरण संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए निःशुल्क टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाना है। इस प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 261 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

विद्यार्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 शाम 5ः00 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की तिथि रविवार 31 जुलाई 2022 प्रातः 9ः30 बजे से निर्धारित की गई है। परीक्षा संबंधी पात्रता, शर्ते एवं अन्य विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चिटफंड मामले में साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी विजय रण विजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

थाना चक्रधरनगर में फरवरी 2016 को गोवर्धनपुर निवासी विद्यानंद उरांव द्वारा साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कंपनी से जुड़े एजेंट घर-घर जाकर पैसा निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलने का प्रलोभन देकर इससे कंपनी में 4 लाख निवेश करवाये थे। कुछ महीने बाद कंपनी शाखा बंद कर भाग गई । तत्पश्चात चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्वालियर से कंपनी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी लेने पर कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह, पुष्पांजली, संदीप सिंह, सहेंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, धीरेंद्र कृष्ण प्रताप सिंह, रणविजय प्रताप सिंह का कम्पनी में बतौर डायरेक्टर होना पता चला।

पुलिस को जानकारी मिली की इन लोगों ने साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज लिमिटेड के नाम से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ एवं अन्य जगह कंपनी खोलकर ग्राहकों को कम समय में जमा रकम दुगना करने का प्रलोभन देकर पैसा एजेंटों के माध्यम से रूपये जमा करवाये गये और उसके बाद कंपनी कार्यालय बंद कर भाग गए थे । चक्रधरनगर पुलिस स्थानीय दो एजेंट के विरुद्ध चालान पेश किया गया था, डायरेक्टर फरार थे। विवेचना दरम्यान चक्रधरनगर पुलिस पिछले माह फरार डायरेक्टर मृगेंद्र सिंह बघेल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था ।

कंपनी के 64 जमाकर्ताओं से ₹1,14,22,925 धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी मिली है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता के नेतृत्व में आज कंपनी के एक और डायरेक्टर/आरोपी रणविजय सिंह बघेल निवासी शहडोल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अंतर्गत जिले के बेमेतरा विकासखंड में विगत सत्र 2010-11 से कन्या छात्रावास संचालित है। यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने/सुदूर अंचल की बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 9 से 12) प्राप्त करने में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क आवासीय व्यवस्था है। पूर्व में यह छात्रावास कोबिया में संचालित रहा है किन्तु वर्तमान सत्र 2022-23 से ग्राम जांता विकासखण्ड-बेमेतरा में संचालित होगी। छात्रावास में प्रवेश हेतु बेमेतरा विकासखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की छात्राएं जो कक्षा 9 वीं से 12 वीं में शासकीय शालाओं में अध्ययनरत हो, पात्र होंगी। यह छात्रावास शासकीय तथा निःशुल्क है।

संबंधित वर्ग/परिवार के पालक/छात्राएं प्रवेश हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष क्रमांक 05 में सम्पर्क कर सकते हैं। कन्या छात्रावास में प्रवेश लेने वाली छात्राएं हाईस्कूल व हायरसेकेण्डरी स्तर की शिक्षा, शासकीय हाईस्कूल जांता व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़िया में प्राप्त करेंगी। अधिक जानकारी के लिए +91-9893874343 पर संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बद्री प्रसाद साहू निवासी ग्राम पेंड्री द्वारा दिनांक 25.07.22 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह गांव के नाले तरफ शौच के लिए गया हुआ था तो उसी समय अमृत लाल ने मुझे बताया कि मेरे पिताजी कार्तिक राम साहू को जय कुमार कर्ष गला दबा कर मार रहा है तब दौड़ कर गया तो मेरे साथ मेरा भाई बरत राम साहू, माँ मथुराबाई एवं नारायण पटेल भी आ गये वहाँ जाकर देखे तो मेरे पिता जी जमीन पर पड़े हुए थे और जय कुमार कर्ष मेरे पिताजी के छाती में चढ़कर अपने दोनो हाथो से उसके गले को जोर से दबाया था जिसे हम लोगो के द्वारा छुड़ाने पर जय कुमार कर्ष वहॉ से भाग गया। और देखने पर पिताजी मृत अवस्था में पड़े थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में मर्ग क्रमांक 41/22 धारा 174 जाफौ कायम कर पंचनामा कायवाही में लिया गया

********Advertisement********

प्रकरण में मृतक का पी.एम.रिपोर्ट कराने पश्चात् आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 204/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी के द्वारा एक वर्ष पूर्व भी मृतक को घर बनाने की बात पर वाद विवाद करते डंडा से मारपीट किया था जमीन की बात पर से दोनों में अक्सर वाद-विवाद होने की बात सामने आई।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी जय कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी पेंड्री को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 25.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, प्रधान आर मिथुन भास्कर, श्रवण खूंटे आर सोमनाथ कैवर्त, कैलाश यादव, तेरस साहू फूलचंद जाहिर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कोरबा के बालकोनगर थाना क्षेत्र के साडा कॉलोनी में रहने वाले बिहारी लाल कश्यप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. बिहारी लाल के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें केवाईसी कराने का जिक्र था. अननोन कॉलर की बातों में आकर बिहारी लाल ने अपने बैंक खाते से संबंधित गोपनीय जानकारी उपलब्ध करा दी, जिसके बाद आधे घंटे के भीतर ही उनके खाते से करीब साढ़े 9 लाख निकल गए.

कोरबा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिहारी लाल कश्यप को इसकी भनक लगते ही एसबीआई बैंक और साइबर सेल पहुंचे और खाते को बंद कराया. बताया जा रहा है कि समय रहते खाते को सीज कराने की वजह से उनके खाते से निकला करीब साढ़े 5 लाख रुपए होल्ड हो गया. मामले की शिकायत साइबर सेल और बालकोनगर थाने में की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए शिकायत दर्ज कर मामले को प्रक्रिया में ले लिया है पुलिस के मुताबिक होल्ड हुआ रकम वापस मिल जाएगा.

********Advertisement********



अनजान नंबर पर ओटीपी देने से बचें

एएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस और बैंक हमेशा से ही ये अपील कर रही है बैंक से संबंधित कोई बह गोपनीय जानकारी किसी को ना दें. बावजूद इसके लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने अपील की है कि लोग ठगों के झांसे में न आएं. बैंक द्वारा फोन के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मांगा जाता है. यदि धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो तत्काल निकट के थाना या सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं. स्वयं भी एनसीसीआरपी पोर्टल में या टोलफ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही ऐसे किसी भी कॉल पर रिसपॉंस न करें, जो आपके खाते से संबंधित कोई निजी जानकारी आपसे मांग रहा हो. इसके अलावा ज्यादा पैसों का लालच देकर कोई खाते से संबंधित जानकारी शेयर करने कह रहा हो.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के महासमुंद स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम में बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। परिजनों ने यहीं के टीचर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि मालिक के बहाने छात्रों को बुलाकर टीचर उनसे अश्लील हरकत करता था। ये बच्चे 8वीं क्लास के हैं। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम हैं। यहां पर आचार्य कोमल कुमार वैष्णव पदस्थ है और वही आश्रम का अधीक्षक भी बताया जा रहा है। आरोप है कि कोमल कुमार अपने कमरे में बच्चों को मालिश करवाने के लिए बुलाता था और वहां उनका यौन उत्पीड़न करता। इसके बारे में किसी को नहीं बताने को लेकर धमकी देता और बच्चों से मारपीट करता था, जब भी बच्चे अपने परिजनों से बात करते तो आरोपी सामने बैठता।

बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ बच्चों के परिजन उनसे मिलने के लिए आश्रम पहुंचे थे। इस पर बच्चों ने उनसे मोबाइल लेकर अपने पैरेंट्स से बात की और उन्हें सब बताया। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस और चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को बाल संरक्षण अधिकारी भी आश्रम में पहुंच गए। वहां पता चला कि आरोपी आचार्य कोमल कुमार वैष्णव रात से ही गायब है।

********Advertisement********

बच्चों से बात कर वहां सेक्सुअल हैरेसमेंट की पुष्टि हुई है। इस पर अफसरों ने पुलिस को सूचना दी। साइबर सेल की मदद से आरोपी कोमल कुमार वैष्णव को तलाश कर पुलिस ने शाम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो के साथ ही मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बच्चों की भी काउंसिलिंग कराई जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 25th july 2022

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 25/Jul/2022

🌐 अनियमितता,भ्रष्टाचार एवं राशि गबन करने पर सेवा समाप्ति, एफआईआर एवं राशि वसूली की कार्रवाई के निर्देश🌐

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक श्री शेष नारायण दुबे को अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं राशि गबन के कारण उनकी सेवा समाप्त करने, एफआईआर दर्ज कराने तथा गबन की गई राशि वसूल करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने श्री दुबे के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर श्री दुबे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 25/Jul/2022

🌐 18 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में किया गया अत्याधुनिक लेबर टेबल प्रदाय🌐

कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थानों में उन्नयन एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान की जानी है जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं मंे सुरक्षित संस्थागत प्रसव को ध्यान में रखते हुए जिले के विकासखण्ड बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़ में 18 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में पुराने प्रसव टेबल की जगह नये अत्याधुनिक लेबर टेबल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गर्भवती माताओं को बेहतर सुविधाजनक प्रसव की सुविधा के लिए पुराने प्रसव टेबल की जगह हाईड्रोलिक तकनीक की टेबल उपलब्ध कराया गया है। जिससे सुरक्षित प्रसव की सुविधा बेहतर होने पर संस्थागत प्रसव में बढोतरी होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 25/Jul/2022

🌐 AATMANAND SCHOOL JOBS :जांजगीर-चांपा में नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

शिक्षा जिला सक्ती, जिला जांजगीर चांपा में स्वीकृत 02 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अड़भार एवं स्टेशन पारा सक्ती में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक एवं ग्रंथपाल पद पर संविदा भती हेतु आवेदन 10 अगस्त सायं 5 बजे तक वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page