🌐 हाईकोर्ट से स्थगन हटते ही डीन ने डॉ बीपी सिंह को किया कार्यमुक्त🌐
हाईकोर्ट से स्थगन हटते ही सिम्स के डीन ने डॉ बीपी सिंह को किया कार्यमुक्त कर दिया है। तीन साल पहले उनका ट्रांसफर जगदलपुर मेडिकल कालेज किया गया था लेकिन आदेश पर स्टे लेकर पिछले तीन साल से जमे हुए थे।छत्तीसगढ़ सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिनांक 18.10.2021 को डॉ भानु प्रताप सिंह का स्थानांतरण स्व श्री बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय डीमरापाल जगदलपुर में संचालक सह प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग के पद पर किया गया था। लेकिन डॉ भानु प्रताप सिंह इस स्थानांतरण आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दिया था। न्यायालय ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद अंतरिम राहत के रूप में स्थानांतरण आदेश पर स्थगन प्राप्त कर लिया था। इसके बाद 20/10/2021 को न्यायालय के स्थगन आदेश के परिपालन में डॉ भानु प्रताप सिंह के आवेदन पर पुनः सिम्स में कार्यभार ग्रहण के अनुमति दी गयी थी। लगभग तीन साल बाद 24.06.2024 को हाईकोर्ट ने स्थानांतरण पर दिए स्थगन आदेश को हटाते हुए प्रकरण निराकृत कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डॉ भानु प्रताप सिंह, संचालक सह प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग को छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय के आदेश दिनक 18.10.2021 के अनुपालन में 18.07.2024 अपरान्ह, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) बिलासपुर से कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है की वे अपनी उपस्थिति स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय डीमरापाल जगदलपुर में अपनी उपस्थिति दें।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 कटघोरा में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार🌐
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पैदल चलकर जेन्जरा बायपास से चकचकवा पहाड़ कटघोरा की ओर जा रहा है। जिसके पास मादक पादर्थ नशीली दवा है जिसे बिक्री करने जाने वाला है।मुखबिर द्वारा बताए अनुसार चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर रेड कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जोकि नीले स्लेटी रंग के पिट्ठू बैग में कुछ सामान रखे हुए आते दिखा। पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो बैग में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ 4320 नग नशीली दवा को बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 46 हज़ार के आसपास होना पाया गया। आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पर धारा 21 बी, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 फार्म हाउस में सफाईकर्मी ने की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस🌐
अंबिकापुर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी फार्म हाउस में सोमवार की रात भटगांव निवासी एक परिचित युवती के साथ फार्म हाउस मे ठहरा हुआ था। रात करीब 3 बजे युवती को फार्म हाउस से बाहर निकाल कर युवक ने खुद को कमरे मे बंद कर लिया। बहुत शोर मचाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद युवती ने परिचित पवन गाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी। फार्म हाउस में पहुंचे पवन ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला। जब वह युवती के साथ कमरे में दाखिल हुआ तो निखिल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 शराब पीकर स्कूल आया था हेडमास्टर, निलंबित🌐
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिक्षा विभाग सख्त होता हुआ नजर आया है। यहां पर शराबी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। BEO के निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर शराब के नशे में देखा गया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लिया है। यह पूरा मामला उदयपुर ब्लॉक के देवीटिकरा मिडिल स्कूल का है। जानकारी के अनुसार, हेड मास्टर का नाम अमरदीप तिर्की बताया जा रहा है। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने कार्यवाही करते हुए शराबी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 विकासखण्ड स्तर पर हेल्पर/आया/अटेन्डेंट के पदों पर भर्ती हेतु 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌐
समग्र शिक्षा प्रारंभिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख हेतु विकासखण्ड स्तर पर एक-एक हेल्पर/आया/अटेन्डेंट की नियुक्ति की जानी है। विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्रों में कार्य पर रखे जाने हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 08 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किया गया है। इससे संबंधित सम्पूर्ण विवरण जिले के वेबसाइट
www.surguja.gov.in
में देखी जा सकती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌐
जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक- युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन कम्प्यूर-सीएनसी लेथ,असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन घरेलु एवं उद्योग,असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्रत्येक कोर्स 3 माह का प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था एमएसएमई रसमड़ा द्वारा छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के द्वारा निःशुल्क आवासीय (जिसमें निवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था) प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और आवेदक संबंधित जाति वर्ग का हो (तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हो)। उपरोक्त पात्रता एवं शर्ते रखने वाले इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार (छ.ग.) संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्ष क्रमांक 90 में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 460.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 460.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1090.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 180.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 281.9 मिमी, बलरामपुर में 420.4 मिमी, जशपुर में 305.4 मिमी, कोरिया में 290.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 300.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 406.2 मिमी, बलौदाबाजार में 440.8 मिमी, गरियाबंद में 534.1 मिमी, महासमुंद में 371.3 मिमी, धमतरी में 555.7 मिमी, बिलासपुर में 436.3 मिमी, मुंगेली में 487.0 मिमी, रायगढ़ में 366.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 216.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 370.6 मिमी, सक्ती में 316.6 कोरबा में 514.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 429.4 मिमी, दुर्ग में 310.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 375.1 मिमी, राजनांदगांव में 560.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 571.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 354.7 मिमी, बालोद में 658.6 मिमी, बेमेतरा में 276.7 मिमी, बस्तर में 607.4 मिमी, कोण्डागांव में 510.1 मिमी, कांकेर में 635.6 मिमी, नारायणपुर में 613.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 622.8 मिमी और सुकमा जिले में 791.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लगाया बेल का पौधा🌐
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपनी मां के सम्मान में वहां बेल का पौधा लगाया। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सीताफल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हनुमान फल और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नीम के पौधे का रोपण किया।
विधानसभा आवासीय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने रामफल, वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने महुआ, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आंवला, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हर्रा, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लक्ष्मण फल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने बेल तथा राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने पीपल का पौधा लगाया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page