मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते फिर से प्रारंभ करने का किया आग्रह. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है.
केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. रेल मंत्री ने शीघ्र ही निर्णय लेकर निराकरण करने का दिया भरोसा. उन्होंने कहा कि 23 ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
********Advertisement********
बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 23 अप्रैल को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से आगामी एक माह के लिये बंद कर दिया है. यह सभी ट्रेन छत्तीसगढ़ के रेल मार्गों से प्रतिदिन आना-जाना करती हैं. इन ट्रेनों के परिचालन बंद करने के पूर्व यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई हैं.
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया । टीआई, एसआई, एएसआई सहित 318 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, महासमुंद सहित कई जिलों के पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 में संशोधन के लिए प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक-2022 के अनुसार भू-राजस्व संहिता की मूल अधिनियम की 12 धाराओं, अध्याय 07 की 48 धाराओं एवं अध्याय 14 की 16 धाराओं में संशोधन किया गया है।
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक-2022 में मूल अधिनियम की धारा 50 की उपधारा 01 में बंदोबस्त आयुक्त के स्थान पर ‘आयुक्त भू-अभिलेख’ प्रतिस्थापित किया गया है। इसी प्रकार बंदोबस्त अधिकारी के स्थान पर ‘जिला सर्वेक्षण अधिकारी’ प्रतिस्थापित किया गया है। मूल अधिनियम के अध्याय 07 में शीर्षक ‘नगरेतर क्षेत्रों में राजस्व सर्वेक्षण तथा बंदोबस्त’ के स्थान पर ‘भू-सर्वेक्षण तथा भू-राजस्व निर्धारण’ शब्द प्रतिस्थापित किया गया है।
संशोधित विधेयक में नवीन धारा 178 ख का अंतःस्थापन किया गया है। इसके अनुसार तहसीलदार, खाता विभाजन हेतु प्राप्त आवेदनों को सर्वप्रथम ई-नामांतरण पोर्टल में प्रविष्ट कर, हितबद्ध पक्षकारों को सूचना जारी करेगा एवं आम सूचना या ईश्तहार का प्रकाशन करेगा। किसी प्रकरण में आपत्ति प्राप्त होने पर या तहसीलदार को प्रकरण, किसी कारण से विवादित प्रतीत होने पर, वह ऑनलाइन ई-नामांतरण पोर्टल से प्रकरण को अपने ई-राजस्व न्यायालय में स्थानांतरित कर पंजीकृत करेगा, अन्यथा प्रकरण में समस्त कार्यवाही ऑनलाइन ई-नामांतरण पोर्टल में की जायेगी।
झारखंड राज्य पंचायत चुनाव-2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय बैठक दिनांक 26.04.2022 को रक्षित आरक्षी केन्द्र परिसर जशपुर में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक गुमला श्री ऐहतेशाम वकारिब (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री सौरभ (भा.पु.से.), सी.आर.पी.एफ. टूआईसी श्री के.के. कनिहार, श्री सुनील, श्री प्रवीण मोरे, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, एस.डी.ओ.पी. चैनपुर श्री सिरिल मरांडे, उप पुलिस अधीक्षक श्री परतस बरूआ, आर.एस.एम. श्री प्रणव कुमार, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेष देवांगन, निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, थाना प्रभारी चैनपुर श्री बैजू उरांव उपस्थित थे, उक्त मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक रांची श्री अनीश गुप्ता (भा.पु.से.) ऑनलाईन सम्मिलित हुये थे।
मीटिंग में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य के बीच अन्तर्राज्यीय चेक नाका, संयुक्त नक्सली अभियान, महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान, अवैध शराब/अवैध हथियार के संबंध में संयुक्त छापामारी, सीमावर्ती मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता एवं आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। अपराधिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी अन्य राज्यों/जिलों से साझा कर प्रभावी कार्यवाही करने की चर्चा की गई। सीमावर्ती राज्यों से तस्कर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी कर अन्य जिलों/राज्यों में ले जाया जाता है, इस पर रोक लगाने हेतु कहा गया। क्षेत्र में घटित विभिन्न अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की पतासाजी कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के सांसद और नेता महंगाई पर चर्चा करने से भाग रहे हैं। आम जनता से मुंह छुपा रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम कर सत्ता में आए मोदी सरकार ने 8 साल में देश की जनता का जीना दूभर कर दिया है। ‘‘एक ओर रोजगार का संकट दूसरी ओर महंगाई की मार, यही है मोदी सरकार’’ की नारा जनता लगा रही है। मोदी सरकार के गलत नीतियों कुप्रबंधन और हम दो हमारे दो के हित की सोच के चलते देश की जनता महंगाई बेरोजगारी और महामारी की चपेट में है। केंद्र में बैठी सरकार ने 8 साल के कार्यकाल में देश में यह हालात उत्पन्न कर दिए कि जनता अब सोच रही है कि इस स्थिति में कमाये क्या? खाय क्या और बचाये क्या? महंगाई और टैक्स दोनो देश की जनता के सुख चैन को निगल रही है। माता पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित होते थे अब वर्तमान में उसका लालन-पालन कैसे करें इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित होता नज़र आ रहे हैं महंगाई के चलते कुपोषण और भुखमरी की समस्याएं बढ़ रही है
भुखमरी और कुपोषण के मामले में देश पड़ोसी देशों से भी नीचे है। बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने हालात में खड़े हुए हैं दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलना दूर की बात 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है अब जो सरकारी आंकड़े बता रहे हैं देश में 45करोड़ युवा महिलाये वयस्क रोजगार खोजते खोजते इतने हताश और परेशान हो गए कि अब रोजगार खोजना ही बंद कर दिए और मायूस और उदास बैठे हुए हैं। मोदी सरकार के गलत नीतियों का प्रभाव हर सेक्टर में दिख रहा है सरकारी कंपनियों का बेधड़क निजीकरण किया जा रहा है प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां बंद हो रही है। 70 प्रतिशत एमएसएमई शुरू होने के एक वर्ष के भीतर बंद हो जा रहे है। व्यापार व्यवसाय ऑक्सीजन में है देश की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरी हुई है और केंद्र में बैठी सरकार जनता को इस विपत्ति से राहत दिलाने के बजाय चंद अपने अनुवांशिक संगठनों के सहारे हिंदू मुस्लिम का उन्माद फैलाकर जनता का ध्यान भटका रही है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मार्च 2014 से 2022 तक 299 वस्तु की एक सूची थी जिसमें से 235 चीजों का दाम करीब करीब 80 प्रतिशत बढ़ चुका है। 2014 से लेकर 2022 तक एक और विडंबना है कि जब क्रूड ऑयल के दाम गिरता था तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते रहे हैं। कोविड के दौरान 1 समय ऐसा भी आया कि अमेरिका वायदा बाजार में कु्रड आयल इतिहास में पहली बार -1.41 डालर प्रति बैरल अर्थात कु्रड आयल भी ले लो पैसे भी ले लो उस समय में भी मोदी सरकार डीजल पेट्रोल में मुनाफाखोरी कर जनता के जेब डकैती करना नही छोड़ी।बीते 2 साल में घर चलाने के खर्चे में 44 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। मुर्गा मछली के दाम में 95 प्रतिशत से लेकर 57 प्रतिशतकी वृद्धि हुई है दूध में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है गेहूं के आटा में 27 प्रतिशतकी वृद्धि हुई है सरसों के तेल में करीब 96 प्रतिशतकी वृद्धि हुई है
रिफाइंड आयल में 90 प्रतिशतबढ़ोतरी हुई है मूंगफली का तेल कई 48 प्रतिशत बढ़ गई है दाल अरहर तुवर दाल मूंग दाल में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है प्याज में 8 सालों में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है बैगन जैसे सब्जी में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है पालक और साग सब्जी में 40 प्रतिशत के दाम बढ़े हैं अस्पताल में इलाज का खर्चा में 71. 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है दवाइयों के दाम में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है होटल में खाना खाने में 55 प्रतिशत वृद्धि, बस का किराया 54 प्रतिशतबढ़ा है घर का किराया 46 प्रतिशत बढ़ा टियूशन फीस 51 प्रतिशत बढ़ा है । देश की 84 प्रतिशत आबादी की आय घटी है। 15 करोड़ परिवारों की आय आधी हुई है। आटा 30 रु किलो पकोड़े तलने का तेल 240 रु लीटर मदर डेयरी के दूध में 60 रु लीटर है ।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग द्वारा समवेत सभागार में मंगलवार को "राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस" का आयोजन किया गया| विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस का आयोजन किया जाता है| इस बार भी विभाग ने "पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आधारित राष्ट्रीय थीम "बिल्डिंग ट्रस्ट" विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम अायोजित किया| |कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवम सेवानिवृत्त आईएएस डॉ.सुशील त्रिवेदी उपस्थित रहे थे| उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारिता, जनसंचार एवं जनसंपर्क के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जनसम्पर्क के क्षेत्र में व्यापकता स्थापित हो चुकी है| जनसम्पर्क का क्षेत्र विशाल होता जा रहा है| किसी भी क्षेत्र की सफलता के लिए सकारात्मक विश्वास का होना अनिवार्य है| विश्वास से मजबूत संबंध स्थापित होते हैं| जनसंपर्क का कार्य संपर्क स्थापित करने का कार्य है| चाहे वह संपर्क स्थान, संस्था, व्यक्ति या राष्ट्र से हो, यह संबंध तभी मजबूत व सकारात्मक हो सकते हैं जब विश्वसनीय जनसंपर्क की विधा उसमें समाहित हो| इसके लिए जनसम्पर्क में तकनीकी, रणनीति, संरचना और मैदानी स्तर पर प्रयुक्त की जाने वाली युक्तिया मुख्य होती है। उन्होंने कहां कि जनसंपर्क में सामान्य बुद्धि, सौजन्यता, शालीनतापूर्ण व्यहार, सम्बन्धो का निर्माण करती है| उन्होंने जनसंपर्क के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जनसम्पर्क की परिभाषा अब बदल चुकी है, सोशल मीडिया के आने से प्रेषक व फीडबैक देने वाला व्यक्ति एक ही हो गया है| आज जनसंपर्क में परिवारिक, समाजिक,राष्ट्रीय मूल्य समाहित हो गया है| आज विज्ञापन भी नैतिक मूल्यों के खिलाफ नही जा सकते|
उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी को एक आन्टीना और रिसीवर भी कहा जाता है| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेवभाई शर्मा जी ने की| कुलपति ने अपने उद्बोधन में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और सभी विद्यार्थियों को जनसंपर्क दिवस की बधाइयां प्रेषित की| उन्होंने जनसंपर्क दिवस पर कोरोना के बाद के वैश्वीकरण के प्रभाव पर प्रकाश डाला| साथ ही कहा कि व्यापार में काफी बदलाव आए इसके कारण देश की आत्मनिर्भरता बढ़ी है| आज का युग विज्ञापन का युग है| आज हर क्षेत्र में जन्मसपर्क का बडा योगदान होता है| जनसम्पर्क के माध्यम से ही एक सेतु का निर्माण होता है, जिससे लक्षित समूह तक कॉर्पोरेट हाऊसेेस व राजनेताओं के बीच एक सम्बंध स्थापित होता है, जो सकारात्मक छवि निर्माण में सहायक है|
********Advertisement********
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आनंद शंकर बहादुर जी भी उपस्थित रहे| उन्होंने अपने उद्बोधन में जनसंपर्क की बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज कॉर्पोरेट क्षेत्र में जनसम्पर्क की भूमिका मुख्य है| इसके कारण ही कॉर्पोरेट क्षेत्र बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया| विभागाध्यक्ष ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की| उन्होंने बताया कि विभाग प्रत्येक वर्ष जनसंपर्क दिवस का आयोजन करता आ रहा है और इस आयोजन का प्रबंधन व संचालन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं किया जाता है| विभागाध्यक्ष में जनसंपर्क दिवस की महत्ता पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्री शैलेंद्र खंडेलवाल जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे| कार्यक्रम संचालन अतिथि अध्यापिका चैताली पांडेय ने किया| कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर पंकज नयन पांडे जी, डॉ. नृपेंद्र शर्मा, जनसंचार विभाग से डॉ. राजेंद्र मोहंती जी, कबीर शोधपीठ के अध्यक्ष श्री कुणाल शुक्ला जी व अन्य विभाग के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|
एनआईसी छत्तीसगढ़ के डीआईओ के लिए दो दिवसीय तकनीकी विकास कार्यक्रम का आयोजन गत दिनों नवा रायपुर के महानदी भवन मंत्रालय में किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मासिक कार्य रिपोर्ट (एमडब्ल्यूआर) का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर श्री संजय कपूर (उप महानिदेशक और राज्य समन्वयक, एनआईसी नई दिल्ली), डॉ अशोक कुमार होता (राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी), श्री टी.एन. सिंह (अतिरिक्त एसआईओ (राज्य), श्री ए.के.सोमशेखर (अतिरिक्त एसआईओ (जिला)) और श्री पी रामाराव (अतिरिक्त एसआईओ (जिला)) उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. बी.के.मूर्ति, सीईओ, इनोवेशन सेल, आईआईटी भिलाई ने डिजिटल गवर्नेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को समझाते हुए तकनीकी सत्र की शुरुआत की। एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी भिलाई डॉ. गगन राज गुप्ता ने डेटा एनालिटिक्स फॉर सिटीजन फ्रेंडली गवर्नेंस की विस्तृत जानकारी दी। तकनीकी सत्र में आईटी और सिस्टम आईआईएम-रायपुर के प्रोफेसर डॉ. सुमीत गुप्ता ने सरकारी प्रणाली के लिए ब्लॉकचैन स्ट्रैटेजी के निर्माण की आवश्यकता के संबंध में बताया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों ने कार्यक्रम में उभरती हुई प्रौद्योगिकी के उपयोगिता पर विचार व्यक्त किया। श्री ए.के. सोमशेखर द्वारा निकलर और टेलीप्रैक्टिस पर प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही निकलर आधारित सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और उभरती प्रौद्योगिकियों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डीडीजी और एसआईओ, एनआईसी छत्तीसगढ़ डॉ. ए.के. होता ने प्रभावी संचार पर और सुश्री ललिता वर्मा ने सॉफ्टवेयर प्रबंधन गुणवत्ता पर विचार व्यक्त किया। मानसिक स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा तनाव प्रबंधन (गतिविधि आधारित) सत्र भी आयोजित किया गया।
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन के दूसरे दिन 26 अप्रैल को सुबह 6 से 8 बजे तक रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उद्यान में 1000 से अधिक योग साधको ने एक साथ सूर्य नमस्कार और विशेष योगाभ्यास किया। उन्होंने एक साथ योगाभ्यास करते हुए सभी नागरिकों को योग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर कोसरंगी आश्रम जिला महासमुंद के योग साधको ने मलखम्भ के माध्यम से अद्भुत योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय विधानसभा क्षेत्र उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने की। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में तीन दिवसीय योग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दूसरे दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाईव प्रसारण भी किया गया।
********Advertisement********
योग प्रतियोगिता व सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है, इससे राज्य में योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने भी अतिथियों और योग साधको के साथ सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया और आमजनता को योग के फायदे बताए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति श्री केसरी लाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयोग के सदस्यगण श्री रविन्द्र सिंह, श्री गणेश नाथ योगी, श्री राजेश नारा, सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भगवंत सिंह, हास्य योग संस्थान के अध्यक्ष श्री मुलचंद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक के रूप में छबिराम साहू सी.एल. सोनवानी शामिल हुए।
ग्रीष्म ऋतु में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। गर्मी अत्यधिक बढ़ने पर शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। आमतौर पर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते। इसका सेहत पर बुरा असर होता है।
हमारे शरीर के लगभग एक तिहाई हिस्से में पानी मौजूद होता है। गर्मियों के मौसम में पानी कम पीने से और ज्यादा पसीना निकलने से शरीर में पानी और नमक का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में शरीर के तापमान को सामान्य रखने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। कम पानी पीने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा डिहाइड्रेशन या हीट-स्ट्रोक के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के जलवायु परिवर्तन शाखा के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई ने बताया कि पानी न केवल हमारे शरीर में नमी बनाए रखने का काम करता है, बल्कि पाचन एवं श्वसन क्रिया भी शरीर में पानी की मदद से ही सुचारू रूप से कार्य करती हैं। हमारे शरीर को किसी न किसी रूप में पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर शरीर में पानी की कमी हो और बुखार, उल्टी या डायरिया हो जाए तो शरीर डिहाइड्रेशन की गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है। सही समय पर डिहाइड्रेशन का इलाज नहीं कराने से आगे चलकर समस्या काफी बढ़ सकती है।
********Advertisement********
डिहाइड्रेशन के लक्षण
डॉ. गहवई ने बताया कि शरीर में पानी की कमी होने की स्थिति में हमारी स्किन अचानक से काफी सख्त या ड्राई होने लगती है। होंठ और जीभ सूखने लगते हैं। पेशाब का रंग हल्का पीला से गाढ़ा पीला होने लगता है। कम पेशाब होना, कब्ज़, मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द, तेज थकान या तेज सर दर्द होना डिहाइड्रेशन के प्रमुख लक्षण हैं। अगर गर्मियों के दिनों में इनमें से कोई भी लक्षण हो, तो उसे अनदेखा न करें। यह डिहाइड्रेशन का संकेत है।
डिहाइड्रेशन होने पर मितानिन से संपर्क कर ओआरएस घोल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं या अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र जाकर निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।
डिहाइड्रेशन से बचाव
डिहाइड्रेशन के बचने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी ज़रुर पिएं। नींबू पानी, नारियल पानी, गन्ने का रस, आम का रस, शिकंजी आदि पौष्टिक पेय पदार्थों का सेवन करें। आम, तरबूज, खरबूज, खीरा, पपीता, संतरा इत्यादि मौसमी फलों का सेवन जरुर करें। एक्सरसाइज या योग के दौरान शरीर से बहुत अधिक मात्रा में पसीना निकलता है जिससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है। इसलिए व्यायाम करने के बाद ताजे फलों के जूस का सेवन करना चाहिए।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 26 april 2022
कांकेर : 26/Apr/2022
🌐 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में एमबीबीएस के रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग 28 अप्रैल को🌐
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में रिक्त 3 सीटों के लिए काउंसलिंग 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांकेर के चिकित्सा महाविद्यालय में की जाएगी। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के अधिष्ठाता से मिली जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया कोटे की रिक्त 3 सीटों को छत्तीसगढ़ राज्य के कोटे में रिवर्ट किया गया है। जिसके तहत रिक्त सीट पर अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र एक-एक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाना है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कोटे से प्रावीण्यता के आधार पर पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में आयोजित काउंसलिंग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
खैरागढ़ : 26/Apr/2022
🌐 खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह 27 अप्रैल को🌐
राजनांदगांव के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह 27 अप्रैल को होने वाला है। जिसके लिए तैयारियां आखिरी चरण में चल रही हैं। समारोह के दिन से ही यहां आयोजित होने वाले महोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी। यह महोत्सव 4 दिन तक चलेगा। बॉलीवुड सिंगर कविता कृष्णमूर्ति, जानमाने कलाकार पीयूष मिश्रा इस महोत्सव में परफॉर्म करेने वाले हैं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी समेत कई कालकारों का परफॉर्मेंस होगा।यह भी बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टूडेंट भी महोत्सव में परफॉर्म करने वाले हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : 26/Apr/2022
🌐 बाइक को टक्कर मार घसीट ले गई लग्जरी बस, सड़क पर पड़े युवकों को ट्रक ने कुचला🌐
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार लग्जरी बस के टक्कर मारने के चलते हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची चिचोली चौकी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम झिंझारी निवासी हेमकुंवर नेताम और गिरधर नेताम अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम हल्बीटोला गए थे। वहां से रात करीब 10 बजे लौट रहे थे। अभी वे रानीतालाब के कठुआ पुल के पास पहुंचे थे, तभी बागनदी की दिशा से आ रही लग्जरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मुंगेली : 26/Apr/2022
🌐 मुंगेली में कृषि उपज मण्डी परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 05 मई को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में 05 मई 2022 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से निजी नियोजक 2050 हेल्थकेयर, रायपुर के द्वारा उपचारक-10 एवं उपचारिका के 20 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इसके साथ ही मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, गुड़गांव(हरियाणा) के द्वारा ऑटोमोबाईल मैनुफैच्चरिंग टेक्नीशियन के 100 पदों पर पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातकोत्तर निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 26/Apr/2022
🌐 CG Job Opportunity : सूरजपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 6 मई को🌐
.जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 6 मई 2022 को समय 10:30 बजे से 2:00 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज पर्री सूरजपुर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेट लिमिटेड अम्बिकापुर जिला- सरगुजा छ०ग० के द्वारा निम्न पदो हेतु भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों में लाइफ मित्रा के लिए 25 पद एवं पाइर ऑफ सेल्स परसन के 15 पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास उम्र 18 से 50 वर्ष तथा यूनिट मैनेजर (प्रोजेक्ट शक्ति) के 05 एवं यूनिट मैनेजर (प्रोजेक्ट शिवा) के 05 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन उम्र 21 से 40 वर्ष, जिनका कार्यस्थल अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।
इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ 6 मई दिन शुक्रवार को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet