👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बालोद के डौंडीलोहारा में बीजेपी नेता के फार्म हाउस से एक बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. यह फार्म हाउस बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर है. इस फार्म हाउस में शुक्रवार को 50 साल के शख्स की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर इनवेस्टिगेशन कर रही है.

बीजेपी नेता के फॉर्म हाउस से मिली किसकी लाश:

बीजेपी नेता के फॉर्म हाउस से जिस शख्स की लाश मिली है उसकी पहचान हो गई है. पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि यह लाश कोटरा निवासी संजय ठाकुर की है. बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. मौके पर डौंडीलोहारा पुलिस ने पहुंचकर सबसे पहले शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है.

देवलाल ठाकुर ने की जांच की मांग:

इस पूरी घटना की देवलाल ठाकुर ने जांच की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस से यह मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो.

********Advertisement********



पुलिस ने जल्द खुलासे का किया दावा:

बालोद पुलिस ने इस केस में जल्द खुलासे का दावा किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने कहा कि “हत्या के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही वास्तविक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा की हत्या की सूचना के बाद स्थानीय थाने की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक क्राइम की टीम भी यहां पहुंची. जांच जारी है जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे” बालोद में इस खूनी वारदात को लेकर लोगों में डर का माहौल है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ पाती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी करनेल सिंह उम्र 52 साल निवासी चरईडांड़ ने दिनांक 28.02.2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2024 को सुनील कुमार खलखो, श्याम सुंदर मरावी, रेमिश तिर्की एवं संजय सक्सेना ने भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में 12 बजे से 15ः30 बजे तक आमसभा आयोजित कर हिन्दु धर्म के बारे में आपत्तिजनक एवं अपषब्द टिप्पणी करते हुये हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं हैं, मौलिक अधिकार को छिनना, एसटी/एससी एवं अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग को सताना, टार्चर करना, अनुच्छेद-25 का हनन करना, धर्म के नाम पर नौटंकी करना, ईव्हीएम मशीन से चुनाव प्रक्रिया रोकना, धार्मिक गुरूओं के बारे में अपशब्द कहने की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे, उक्त निर्देश के परिपालन में दबिश देकर विभिन्न जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी 1- सुनील कुमार खलखो उम्र 37 साल निवासी गोढ़ी बी थाना बागबहार, 2- श्यामसुंदर मरावी उम्र 47 साल निवासी कुनकुरी, 3- रेमिश तिर्की उम्र 56 साल निवासी कांसाबेल एवं 4- संजय सक्सेना उम्र 47 साल निवासी कापू विजय नगर को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भिलाई के सिविक सेंटर स्थित चौपाटी में फूड डिपारर्मेंट ने छापेमारी की। वहीं फूड स्टॉल पर खाने पीने का सामान, साफ सफाई, खाना बनाने में यूज किया जाने वाला तेल और काम करने वाले लोगों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई।फूड डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद पूरे सिविक सेंटर में हड़कंप मच गया।

फूड डिपार्टमेंट ने भिलाई के सिविक सेंटर में अचानक दबिश दी। और चौपाटी की कई दुकानों में टीम ने खाने के सैंपल की जांच की। बढ़ती मानसूनी बीमारियों को देखते हुए फूड डिपार्टमेंट की टीम ने चौपाटी पहुंचकर फूड स्टॉल्स में रखे खाने पीने के सामान की जांच की।

बारिश के दिनों में हाइजीन और बीमारियों की समस्या रहती है जिसके कारण लोग लगातार बीमारियों के संपर्क में आ रहे हैं। इसी को देखते हुए स्ट्रीट फूड वेंडर के यहां फूड लाइसेंस भी देखा जा रहा है। फूड डिपार्टमेंट के लोगों ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को साफ सफाई, खाने का सामान ताजा यूज करने, एक्सपाइरी फूड का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए। खाना बनाने वाले कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला पंचायत सीईओ ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर 5 सचिवों को निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों की शिकायतों की जांच के बाद सीईओ ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें सचिवों पर पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रहने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन न करने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों की जांच पश्चात जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेढ़ा के पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत कोल्हिापुरी (नवागांव) प्रकाश रामटेके, पूर्व सचिव एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत अउरदा मनहरण राउत्रे को पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में प्रकाश रामटेके का मुख्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ और मनहरण राउत्रे का मुख्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव निर्धारित किया गया है. निलंबित सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

********Advertisement********

वहीं सीईओ ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार सचिव संलग्न जनपद पंचायत मोहला जितेन्द्र कुमार धु्रव और सचिव ग्राम पंचायत डूमरटोला तिलक राम हेड़ामे को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में में सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मोहला निर्धारित किया गया है. इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार सचिव ग्राम पंचायत आटरा हेमुलाल कोमरे को पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण निलंबित किया कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी निर्धारित किया गया है. निलंबित सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों, नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविरों में महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि इनमें आमजन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव भी बढ़ेगा।

********Advertisement********

राज्य शासन द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के लिए नगरीय निकायों को जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक शिविर का पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवनीश शरण मौजूद थे। कारगिल युद्ध के दिनों को याद करते हुए उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध के शहीद जवानों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण मुख्य ने कारगिल युद्ध के दिनों को याद करते हुए कहा कि सीमा पर लड़ने वाले वीर जवानों के कारण ही आम नागरिक सुरक्षित रहकर अपना काम कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में शहीद वीर जवानों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे श्री शरण ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को होने वाली किसी भी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा। भूत पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन सौंपकर शहर में शहीद स्मारक स्थापना के लिए आग्रह किया।

इस मौके पर कारगिल युद्ध में शामिल जवानों ने अपने अनुभव साझा किए। जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी श्री हरि शंकर तिवारी, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष कर्नल राकेश सिंह बिसेन , पूर्व सैनिक,भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय हासिल किया। कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है और उनके शौर्य और बलिदान को याद किया जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 26th July 2024

राजनांदगांव : 26/Jul/2024

🌐 मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी🌐

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है कि गुरुवार को छात्रा का इंटरनल एग्जाम था। छात्रा का नाम केशर गोधारा था, जो राजस्थान की रहने वाली थी। शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा रह रही थी। वहीं, हॉस्टल के ही कमरे में छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही लालबाग थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। लालबाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनाम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 26/Jul/2024

🌐 कार में लगी भीषण आग, 4 लोग थे सवार🌐

मोवा में गुरुवार को एक चलती कार में आग लग गई। इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे। समय रहते वे सुरक्षित बाहर निकल गए। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि गाड़ी पूरी तरह जल गई। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मोवा कूल होम के पास चलती कार में अचानक धुंआ उठने लगा। इसके बाद इसमें बैठे चार लोग तुरंत बाहर निकले। देखते ही देखते धुंआ आग में बदल गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सारंगगढ़ : 26/Jul/2024

🌐 स्कूल मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप🌐

देश के कई बड़े महानगरों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। प्रदेश के सारंगढ़ जिले से ये खबर सामने आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी है। जिसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने की थाने में मामले की शिकायत की है। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है। वहीं, शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायगढ़ : 26/Jul/2024

🌐 पूजा चौबे बनी गोल्ड मेडलिस्ट…अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग में प्रदेश रहा में द्वितीय स्थान🌐

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आज समाज कल्याण विभाग विषय की प्रावीण्य सूची जारी हुई,जिसमे प्रदेश में टॉप 10 की प्रवीण्य सूची में रायगढ़ की कु पूजा चोबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवार सहित पूरे शहर को गौरवान्वित किया है,पूजा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है,पढ़ाई के साथ ही वो अनेक प्रतिभाओं की भी धनी है, एवं शहर के सामाजिक कार्यों में भी उनकी अपनी अग्रणी भूमिका रहती है, डी.एल.एस.पी.जी. महाविद्यालय बिलासपुर व समाज कार्य विभाग की तरफ से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उक्त जानकारी प्रदान की गई है,जल्द ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा एव माननीय मुख्यमंत्री अपने हाथों से पूजा को सम्मान प्रदान करेंगे। ज्ञात हो की पूजा चोबे विद्यार्थी परिषद में भी रही है और वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा शाखा की कन्याशक्ति की जिला संयोजिका है। निश्चित ही शिक्षित और प्रतिभावान लोग देश की राजनीति को नई दिशा प्रदान करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कबीरधाम : 26/Jul/2024

🌐 सिर पर पत्थर से मारकर पत्नी की हत्या…आरोपी गिरफ्तार🌐

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर चिल्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इसके पूर्व अपने पहली पत्नी के हत्या के केस में 4 वर्ष जेल में निरुद्ध रहा है। पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर चिल्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इसके पूर्व अपने पहली पत्नी के हत्या के केस में 4 वर्ष जेल में निरुद्ध रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 26/Jul/2024

🌐 अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी समेत अन्य पदों पर समावेशित करेगी साय सरकार, सीएम ने की घोषणा🌐

छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा देने की घोषणा की है.सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को बताते हुए हर्ष है कि छग सरकार अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा देगी. विशेष आरक्षण के लिए शीघ्र निर्देश दिए जाएंगे.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




पत्थलगाँव : 26/Jul/2024

🌐 पत्थलगांव की शिक्षिका संतोषी डनेसेना को मिला नेपाल भारत मैत्री सम्मान🌐

जशपुर ज़िले की शिक्षिका संतोषी डनसेना को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए नेपाल भारत मैत्री अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पत्थलगांव (जशपुर) की लेखिका को सम्मानित किया गया है। नेपाल भारत मैत्री सम्बंध की सुदृढ़ करने, नेपाल भारत बीच संयुक्त पर्यटन विकास तथा हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा देश विदेश के लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 26/Jul/2024

🌐 ग्रामीण संयोजक एवं ड्रेसर की चयन सूची जारी 🌐

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं डेªसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 26/Jul/2024

🌐 वैज्ञानिकों ने किया किसानों के खेतों का भ्रमण🌐

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में लगी फसलों मुख्यतः धान, सोयाबीन व तिल का निरीक्षण किया गया। सोयाबीन फसल में तंबाकू की इल्ली एवं तिल की फसल में पत्ती मोड़क तथा तना व जड़ गलन का प्रकोप देखने को मिला। कीट व रोग विशेषज्ञों द्वारा सोयाबीन व तिल फसलों में कीटों के प्रबंधन हेतु रासायनिक दवा इमामेक्टिन बेंजोएट या फ्लूबेण्डामाइड का छिड़काव करने की सलाह दी गई। तिल के तना व जड़ गलन से रोकथाम के लिए स्पॉट ड्रेचिंग हेक्साकोनाजोल का छिड़काव करने की सलाह दी गई। नैदानिक वैज्ञानिक प्रक्षेत्र भ्रमण में डॉ. जयंत साहू, डॉ. एकता ताम्रकार, इंजि. पंकज, मिंज एवं डॉ. स्वाति शर्मा उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 26/Jul/2024

🌐 अग्निवीर थल सेना भर्ती के तहत् कौशल शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु 31 जुलाई तक होगा पंजीयन🌐

भारतीय सैन्य अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 का कम्प्यूटर जनित परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। कम्प्यूटर जनित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला-रायगढ़ में संभावित है। बस्तर जिले के उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक दक्षता परीक्षा पूर्व तैयारी करना चाहते हैं, वे 31 जुलाई 2024 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में अथवा कार्यालयीन ईमेल आईडी ddirempl@gmail.com या आवेदक स्वंय उपस्थित होकर नाम दर्ज करा सकते हैं। कौशल शारीरिक दक्षता परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती बेवसाईट www.joinindianarmy. nic.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 26/Jul/2024

🌐 सिलाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन व फास्ट फूड के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 03 अगस्त🌐

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवक व युवतियों के लिए महिला सिलाई प्रशिक्षण, बकरी पालन, मुर्गी पालन व फास्ट फुड (केक मेकिंग) प्रशिक्षण अगस्त माह से प्रारंभ किया जाएगा। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 03 अगस्त 2024 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2024

🌐 एमसीबी : खाद्यान परिवहन हेतु ई-निविदा खोलने की अंतिम तिथि 2 अगस्त🌐

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 अन्तर्गत, द्वार प्रदाय परिवहन के लिए एसओआर दर के आधार पर तृतीय ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ 22 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2024 को सायंकाल 5:00 बजे तक नियत की गई है। इसके पश्चात 02 अगस्त 2024 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन टेक्निकल बीड खोली जायेगी, टेक्निकल बीड में क्वालीफाई निविदाकारों की ही प्राईज बीड खोला जाना है। निविदा सूचना वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in/CHEPS/security/getSignInAction.do में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट https://www.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सक्ती : 26/Jul/2024

🌐 चोरभट्टी की राशन दुकान निलंबित🌐

सक्ती जिले के विकासखण्ड जैजैपुर के ग्राम चोरभट्टी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चोरभट्टी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आगामी आदेश तक सेवा सहकारी संस्था मुक्ता द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 26/Jul/2024

🌐 मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा के निधन पर व्यक्त किया शोक🌐

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया हैं। वे वरिष्ठ पत्रकार तथा देशबंधु और हाईवे चैनल के पूर्व संपादक और दैनिक समाचार पचीसा के प्रधान संपादक श्री शशांक शर्मा के पिता थे। मुख्यमंत्री ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page