detail news only from Chhattishgarh ,dated: 27th Febuary



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 1969 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की स्लम बस्तियों में रहने वाली 1 लाख 47 हजार 362 महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।



गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज करती है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 28 हजार 94 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा 1 लाख 40 हजार 333 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टॉफ के माध्यम से मिल रही है और वे अपना इलाज करा पा रही है



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। हेल्पलाइन में आज समस्या समाधान के लिए 125 फोन कॉल टोल फ्री नंबर पर आए। मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती शर्मा और मनोवैज्ञानिक डॉ. वर्षा वरंवडकर द्वारा तनाव, परीक्षा से भय, छोटे प्रश्नों को याद करने के तरीके, याद नहीं हो रहा है, टेंशन आ रहा है, नींद बहुत आती है, याद किया हुआ भूल जाने से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर +91-18002334363 पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निरंतर विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं, जिसका त्वरित समाधान मंडल द्वारा किया जा रहा है। हेल्पलाइन का संचालन शासकीय अवकाश और रविवार को छोड़कर किया जा रहा है। हेल्पलाइन पर परीक्षार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं। हेल्पलाइन पर विषय-विशेषज्ञों के साथ ही मंडल के उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिता सौंधी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती अलका दानी के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। 

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब से महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाइक रैली निकाली। रैली में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, जिला पंयायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, महिला बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख श्री जॉब जकारिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने रैली में गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया। रैली तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर घड़ी चौक, आमापारा, स्टेशन चौक से होते हुए फाफाडीह चौक, अंबेडकर चौक, केनाल रोड होते हुए लगभग 15 किलामीटर की दूरी तय करते हुए वापस तेलीबांधा तालाब में आकर समाप्त हुई।

" src="img/empty.png" alt="" class="lazyload">

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को सक्षम बनाने, रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए सभी विकासखण्डों में प्लेसमेंट शिविर लगाकर पंजीयन कराया जा रहा है तथा चयनित युवाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें निजी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण पश्चात युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने आज 21 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में प्रशिक्षित युवाओं को समझाईश देते हुए कहा कि नौकरी के साथ-साथ आगे की पढाई भी करें, ताकि उच्च पद पर जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें, जिससे आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी। चयनित सभी युवाओं को लगन के साथ नौकरी करने की समझाईश देते हुए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी।

चयनित युवाओं में सुनील उसेण्डी, राजो नेताम, रूपाय कावड़े, महेश्वरी नेताम, संतोषी शोरी, सुरेन्द्र कुमार कावड़े, टिकेश्वरी शोरी, सोनिया शोरी, प्रदीप कुमार नरेटी, तरून कुमार कुबेर, योगेश कुमार मण्डावी प्लम्बिंग में तथा राजकुमार उसेण्डी, कुंजन बघेल, प्रेमचंद पटेल, जयप्रकाश समरथ, घनश्याम कतलाम, मनोज कुमार गावड़े, योगेश कुमार भोयर, उपेश कुमार पुड़ो, लकेश्वर यादव और रोशन नेताम को इलेक्ट्रीशियन के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार और लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी व गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही अन्य सामग्रियों का निर्माण महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा हैं। गौमूत्र से फसल कीटनाशक और जीवामृत तैयार किये जा रहे हैं। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना (रीपा) आत्मनिर्भरता और सफलता की नई इबारत लिख रही है। इन सबके साथ अब गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का काम भी पूरे प्रदेश में शुरू हो चुका है महिलाएं प्रशिक्षण लेकर स्व सहायता समूहों के माध्यम से पेंट का निर्माण कर रही हैं। 


गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण, सभी शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के निर्देश


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गोबर से प्राकृतिक पेंट के निर्माण के लिए राज्य में 42 उत्पादन इकाइयों को स्वीकृती दी गयी है। इनमें से 13 उत्पादन इकाइयों की की स्थापना हो चुकी है जबकि 21 जिलों में 29 इकाइयां स्थापना के लिए प्रक्रियाधीन हैं। शासन का निर्देश है कि सभी शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल हो।

********Advertisement********



15 दिनों के अंदर ही 60 हजार रूपए तक के गोबर पेंट का विक्रय

कोरिया जिले के ग्राम मझगंवा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के तहत यहां गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की इकाई शुरू हो गयी है। यहां प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर पेंट बनाने का कार्य शुरू किया गया है। 15 दिनों के अंदर ही समूह ने 800 लीटर पेंट बनाया है जिसमें से 500 लीटर पेंट का विक्रय किया जा चुका है। पेंट की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। गोबर से बने प्राकृतिक पेंट को सी-मार्ट के माध्यम से खुले बाजार में बेचने के लिए रखा जा रहा है। 

पर्यावरण के अनुकूल है प्राकृतिक पेंट

गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, पर्यावरण अनुकूल, प्राकृतिक ऊष्मा रोधक, किफायती, भारी धातु मुक्त, अविषाक्त एवं गंध रहित गुण पाये जाते हैं। गुणों को देखते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त शासकीय भवनों की रंगाई हेतु गोबर से प्रकृतिक पेंट के उपयोग के निर्देश दिये गए हैं।

पेंट निर्माण से ग्रामीण महिलाओं को हो रहा लाभ

गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया में पहले गोबर और पानी के मिश्रण को मशीन में डालकर अच्छी तरह से मिलाया जाता है और फिर बारीक जाली से छानकर अघुलनशील पदार्थ हटा लिया जाता है। फिर कुछ रसायनों का उपयोग करके उसे ब्लीच किया जाता है तथा स्टीम की प्रक्रिया से गुजारा जाता है। उसके बाद सी.एम.एस. नामक पदार्थ प्राप्त होता है। इससे डिस्टेम्पर और इमल्सन के रूप में उत्पाद बनाए जा रहे हैं। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक पेंट का उत्पादन उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रहा है, प्राकृतिक पेंट की मांग को देखते हुए इसका उत्पादन भी दिन ब दिन बढ़ाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गंडई, द्वारा जारी सूचना में केसीजी के छुईखदान विकासखंड में 28 सरकारी उचित मूल्य की दुकान खुलेंगे। समूह अथवा समितियों से विहित प्रारूप 1 में आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित की गई है। जो समूह अथवा समितियां उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक हों वे दिनांक 27 फरवरी से कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छुईखदान को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

नये सरकारी राशन दुकान हेतु समूह व समितियों की पात्रता

केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने लोगों की शासकीय खाद्यान्न सेवा-सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए व नई जगहों का चिन्हांकन करने के लिए विगत दिनों विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके परियालन में विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार छः ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण)आदेश 2016 के तहत, जिले में स्थित वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, उपभोक्ता सहकारी समितियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।

केसीजी के इन स्थानों में खुलेंगे नये राशन दुकान

ये सरकारी उचित मूल्य की दुकान विकासखंड के ग्राम गोपालपुर,कुटेलीकला, कोटरा,गोकना,मोहगांव,दरबान टोला, गर्रा, देवरचा, खादी,नचनिया, भाजीडोंगरी, गोलरडीह,भोरमपुर,मुंडाटोला, आमगांव(बिडौरी),देवपुरा घाट,कोशमर्रा,कोपरो,गेरुखदान, बकरकट्टा,कटंगी, बुढ़ानभाट, देवपुरा गंडई, नादिया, पेंडरवानी, जंगलपुरघाट, वार्ड न.14 गंडई , वार्ड न. 15 गंडई आदि जगहों में खोला जाना है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा हिसार (हरियाणा) में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं के अंतर्गत दो स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक अर्जित करते हुए प्रतियोगिता में छठवां स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि महाविद्यालय रायपुर के एम.एस.सी. एग्रोनॉमी के छात्र श्री विजय कुमार ने लम्बी कूद स्पर्धा में तथा एम.एस.सी. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के छात्र श्री समीर कैमरो ने भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार लम्बी कूद महिला स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय बेमेतरा की छात्रा सुश्री नीलावती नाग ने रजत पदक तथा 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव के छात्र श्री राजेश कुमार सोरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय के खिलाड़ी दल के वापस लौटने पर उनका स्वागत किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा के नेतृत्व में कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें प्राप्त पुरस्कारों के बारे में जानकारी दी। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया। उन्होंने पदक विजेता खिलाडियों के साथ-साथ दल में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय में खेलों तथा खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रशासन से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा इस वर्ष हिसार (हरियाणा) में 20 से 24 फरवरी तक 21वीं अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के 66 कृषि विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हुई थीं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का खिलाड़ियों का दल विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर एवं डॉ. सुबुही निषाद के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास, लायजन अधिकारी डॉ. एल.एस. वर्मा, तकनीकी अधिकारी डॉ. बी.पी. कतलम, विभिन्न छात्रावास अधीक्षक तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरबा जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान, के स्वसहायता समूह की दीदीयॉं रंगो के पर्व होली के लिये पालक लाल भाजी और पलाश के फूलों से गुलाल तैयार कर रही हैं। रासायनिक पदार्थों से मुक्त ये हर्बल गुलाल जहॉं स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल है वहीं इस तैयार गुलाल से समूह की महिलाओं को 44 हजार रूपये का सीधा लाभ मिलेगा।

श्री संजीव झा कलेक्टर कोरबा द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं ग्राम सुराजी योजना के तहत् ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संर्वधन हेतु नित नये प्रयास किये जा रहे है। इसी कडी में जनपद पंचायत कटघोरा के जननी संकुल संगठन धवईपुर के द्वारा समूह की महिलाओं को रसायन मुक्त गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।



श्री नूतन कंवर सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने बताया की जनपद पंचायत पोडीउपरोडा के तुलसी स्व-सहायता महिला समूह, कैलाश स्व-सहायता महिला समूह एवं सरस्वती स्व-सहायता महिला समूह द्वारा पॉंच क्विंटल एवं जनपद पंचायत कटघोरा के जननी संकुल संगठन धवईपुर के द्वारा 6 क्विंटल कुल 11 क्विंटल गुलाल तैयार किया जा रहा है। होली त्यौहार पर यह हर्बल गुलाल स्थानीय बाजारों, सी-मार्ट, आउटलेट, ग्राम संकुल संगठन के माध्यम से बिक्री किया जायेगा जिसका सीधा आर्थिक लाभ ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा।

********Advertisement********

 इस संबंध में जननी संकुल संगठन धवईपुर की अध्यक्ष ललिता बिंझवार ने बताया कि यह हर्बल एवं प्राकृतिक गुलाल प्रति कि.ग्राम तैयार करने में 60रू. की लागत आती है और इसे हम बाजार में 100 रू. प्रति किलों की दर से बेचते हैं जिससे प्रति किलों 40रू. का मुनाफा होता है। इस प्रकार कुल 11 क्विंटल गुलाल की बिक्री पर महिलाओं को सीधे 44 हजार रूपये की लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि आजिविका मिशन के तहत् हर्बल गुलाल बनाने के लिए सब्जियों के प्राकृतिक रंगों से रंगकर और उसमें गुलाब गेंदा, पलाश के फूलों की पंखुडियों, गुलाब जल, इत्र आदि मिलाकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। पलाश के फूलों से केसरिया गुलाल, पालक भाजी से हरे रंग का गुलाल तथा लाल भाजी से लाल रंग का गुलाल तैयार किया जा रहा है। इस गुलाल में रासायनिक पदार्थों का उपयोग नही होने से यह गुलाल त्वचा, ऑंख, बाल आदि के लिये हानिकारक नही है। मानव अनुकुल होने से इस हर्बल गुलाल को बिना किसी चिन्ता के होली के त्यौहार में उपयोग किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए इनकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 94 लाख रूपए मूल्य की 38 हजार 686 क्विंटल कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी हो चुकी है। 

राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोदो की खरीदी 30 रूपए प्रति किलो, कुटकी की खरीदी 31 रूपए और रागी की खरीदी 35.78 रूपए प्रति किलो की दर से की जा रही है। अब तक 31 हजार 750 क्विंटल कोदो, 1 हजार 378 क्विंटल कुटकी और 5 हजार 558 क्विंटल रागी की खरीदी की जा चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ की समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी की जा रही है। वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि किसानों के हित में इसका दायरा बढ़ाकर अब पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ की समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से इन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि राज्य के ऐसे क्षेत्र, प्राथमिक लघु वनोपज समिति अथवा जिला यूनियन के कार्यक्षेत्र से बाहर स्थित है, ऐसे ग्रामों, क्षेत्रों को चिन्हांकित कर समीपस्थ प्राथमिक लघु वनोपज समिति एवं जिला यूनियन के कार्यक्षेत्र में शामिल किया गया है। जिससे ऐसे क्षेत्रों में कोदो, कुटकी एवं रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो सके और इन फसलों का संग्रहण करने वाले संग्राहकों को समर्थन मूल्य का लाभ मिले।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर समूह के नागरिकों की भागीदारी बढ़ाए जाने के लिए आज संवाद सेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में दिव्यांगों और थर्ड जेंडर के कल्याण के लिए काम करने वाले एनजीओ, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों तथा थर्ड जेंडर समुदाय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए दिव्यांगों और थर्ड जेंडर के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में आगामी निर्वाचन में दिव्यांगों और थर्ड जेंडर की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विपिन मांझी, समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक श्री पंकज वर्मा और छत्तीसगढ़ में पी.डब्ल्यू.डी. स्टेट आइकॉन श्री चित्रसेन साहू भी शामिल हुए। 

कार्यशाला में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने दिव्यांगों को पोलिंग बूथ पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतदाता पंजीयन व संशोधन के लिए निर्वाचन आयोग के विभिन्न प्रारूपों जैसे फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 के बारे में बताया। उन्होंने आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए तैयार कराए गए "सक्षम" एप की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन व्हीलचेयर, पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी के लिए दिव्यांग मतदाता आवेदन कर सकते हैं। 

********Advertisement********

श्री अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के अनुसार अब 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ मतदाता एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के तहत मतदान दिवस के पूर्व ही मतदान दल डोर-टू-डोर जाकर ऐसे मतदाताओं का डाक मतपत्र प्राप्त करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को ब्रेल एपिक, ब्रेल वोटर गाइड, ब्रेल डमी बैलेट के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला में मौजूद तृतीय लिंग समुदाय को बताया गया कि तृतीय लिंग और अनाथ मतदाता पंजीयन के लिए फॉर्म-6 भरते समय अपने रिश्तेदार के रूप में अब "गुरु" का उल्लेख कर सकते हैं। 

कार्यशाला में बताया गया कि प्रदेश में अभी एक लाख 49 हजार 489 पंजीकृत दिव्यांग मतदाता और तृतीय लिंग के रूप में चिन्हांकित 811 मतदाता हैं। कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य में इनके पंजीयन में मौजूद गैप को कम करने जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाकर हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया गया, जिससे कि आगामी आम निर्वाचन में इन वर्गों का 100 प्रतिशत पंजीयन एवं मतदान सुनिश्चित किया जा सके। 

कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद संवाद सेतु के तहत उपस्थित सभी लक्षित समूह से चर्चा की गई। इस दौरान तृतीय लिंग समुदाय ने टीजी कार्ड के आधार पर मतदाता के रूप में पंजीयन की मांग की। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताते हुए इसकी सराहना की। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी द्वारा कार्यशाला के आयोजन में सहयोग करने वाले संस्थाओं, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एजुकेशन फीस देना आजकल पेरेंट्स के लिए एक चुनौती बन गया है जिसने एजुकेशन की पूरी वैल्यू चेन को डिस्टर्ब कर दिया है। फंड की कमी पैरेंट्स और इंस्टीट्यूट्स दोनों के लिए एक बड़ी समस्या है। फीस पेमेंट की समस्या को हल करने के लिए, भारत के अग्रणी फी-पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर, लियो1 ने पूरे भारत में जीरो कॉस्ट ईएमआई पर एक इनोवेटिव फीस पेमेंट मॉडल पेश किया है।

लियो1 की इस सुविधा से पैरेट्स अपने बच्चे की एजुकेशन फीस का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मासिक किश्तों में कर सकते हैं। यह संस्थानों को एकेडमिक सेशन की शुरुआत में 100 प्रतिशत फीस प्राप्त करने का अवसर देता है और पेरेंट्स के लिए बिना किसी लागत और जीरो इंटरेस्ट ईएमआई की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, लियो1 स्टूडेंट्स को मुफ्त बीमा भी प्रदान कर रहा है जिससे किसी अनहोनी होने पर बच्चो की सारी फीस कंपनी देती है ताकि उनकी एजुकेशन जारी रह सके।

लियो1 के एमडी और फाउंडर, रोहित गजभिए ने कहा: “हमारा विजन क्वालिटी एजुकेशन को जनता तक पहुंचाना है। हमें छत्तीसगढ़ के एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और पैरेंट्स से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। हम पहले ही राज्य के प्रमुख शहरों में कई संस्थानों के साथ करार कर चुके हैं और अन्य शहरों में भी विस्तार कर रहे हैं। यह सुविधा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को शुरुआत में पूरी फीस प्राप्त करने में मदद करती है और उनके पास ऑपरेट करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं होती है। फीस फाइनेंसिगं की सुविधा पैरेंट्स और इंस्टीट्यूट दोनों के लिए फायदे का सौदा है। देश भर में लाखों स्टूडेंट्स ने इस सेवा का लाभ उठाया है। कंपनी के इस अनूठे मॉडल ने स्कूल के ड्रॉप आउट रेट को कम करने में मदद की है और हजारों छात्रों को अपनी एजुकेशन को कंटिन्यू रखने में सक्षम बनाता है।

********Advertisement********

लियो१, तीस लाख से अधिक छात्रों को फीस फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान करता है और 13000 से अधिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के नेटवर्क के साथ पूरे भारत में काम कर रहा है। 2017 में स्थापित, लियो1 एक फोर्ब्स-सूचीबद्ध और गूगल इनक्यूबेटेड स्कूल (K-12) फीस फाइनेंसिंग कंपनी फॉर प्रॉफिट इम्पैक्ट क्रिएशन वेंचर है। लियो1 शिक्षा तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने और दुनिया भर में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और स्टूडेंट्स दोनों के विकास को बढ़ावा देने के मिशन के साथ, एजुकेशन इंडस्ट्री में फाइनेंस और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के सपोर्ट पर फोकस के साथ एक एम्बेडेड फाइनेंशिय इकोसिस्टम बनने के लिए लियो1 एक ऐसी दुनिया की कल्पना करता है जहां अधिक समानता और शिक्षा के लिए समान अवसर हों।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर में AIIMS की महिला क्लर्क के साथ एम्स में इंजीनियरिंग विभाग के HOD राजेश सिंह ने रेप किया है। उसने महिला को अपने घर में बुलाया। फिर कोल्डड्रिंक में शराब (Liquor) मिलाई। इसके बाद जब महिला होश में नहीं थी तो उस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया।पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने थाने (Police) में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, राजेश सिंह से काम के सिलसिले में बातचीत हुआ करती थी। उसने जून 2022 में अपने घर बुलाया था। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। रेप के बाद जब उसे होश आया। तब पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। महिला के बात करने पर राजेश ने कबूला कि उसने कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई थी।

महिला ने एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाई है। उनका कहना है कि कई बार प्रबंधन से शिकायत की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाई है। उनका कहना है कि कई बार प्रबंधन से शिकायत की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।घटना के बाद राजेश सिंह ने महिला से माफी मांग ली। किसी तरह महिला भी मान गई, और फिर कुछ महीने तक राजेश सिंह चुप था। लेकिन दिसंबर 2022 से वह महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा। उस दौरान राजेश सिंह ने महिला के फोन पर अश्लील फोटो-वीडियो भेजे। जिसके बाद पीड़ित महिला ने एम्स प्रबंधन से शिकायत की थी।

********Advertisement********

महिला का आरोप है कि, शिकायत के बाद भी प्रबंधन ने राजेश सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते आरोपी लगातार मुझसे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। मैंने कई बार प्रबंधन से इस बारे में बताया। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।पुलिस (Police) ने महिला की शिकायत पर आरोपी के केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस (Police) की जांच में पता चला है कि महिला शादीशुदा है। उसका एक 10 साल का बच्चा भी है। कबीर नगर TI अमित कश्यप के मुताबिक दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर में ताला लटका मिला है। तलाश लगातार जारी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में सुने मकानों मे माह दिसंबर 2022 से लगातार दिन के समय सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी। जिसके संबंध में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी साथ ही साईबर सेल की तकनीकी टीम को भी लगाया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि पिसौद शराब भठ्ठी के पास कुछ व्यक्ति बैग में संदिग्ध सामान रखे है तथा शराब के नशे में चोरी करने की बात कह रहे है कि सूचना पर थाना जांजगीर एवं विशेष टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह मिले जो अपने पास बैग में कांस के थाली एवं बर्तन रखे थे जिसे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सुने मकान से चोरी करना बताया।



जिसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जिला जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर सायकिल में घुम-घुमकर सुने मकान का ताला तोड़कर विनोद वासुदेव तथा संतोष को चोरी करने को घुसना एवं अन्य को बाहर रखवाली करना बताये। इनकी निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी रकम बरामद किया गया। साथ ही आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा चोरी किये सोने चांदी के जेवरात को प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी एवं काशीनगर बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा के हरीष सोनी के पास बिक्री करना बताने पर पेश करने पर सोने चांदी का जेवर बरामद किया गया।



टीम का गठनः- श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक एवं श्री चन्द्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें निरीक्षक लखेश केंवट, उनि पुष्पराज साहू, गजालाल चंद्राकर, अवनीश श्रीवास, सउनि दिलीप सिंह, मुकेश पाण्डेय, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, आर. विरेन्द्र टंडन, शहबाज खान, अर्जुन यादव, चिरंजीव कमलेश, विवेक सिंह, श्रीकांत सिंह, मनीष राजपूत, संतोष रात्रे, जय उरांव, नरेंद्र वैष्णव एवं महेश राज का विशेष योगदान रहा।

********Advertisement********





आरोपियों के नाम

01. विनोद कुमार वासुदेव उम्र 30 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा जिला कोरबा स्थाई पता ग्राम डमरू जिला बलौदा-बाजार

02 वेद प्रकाश वासुदेव उर्फ गोलु उम्र 22 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा जिला कोरबा

03 संतोष कुमार उर्फ लुटन उम्र 45 वर्ष निवासी कोसाबाड़ी वार्ड नंबर 33 चौकी रामपुर जिला कोरबा

04 गंझु सिंह उम्र 27 वर्ष हाल मुकाम कोसाबाड़ी संतोष के मकान स्थाई पता नकना थाना अंबिकापुर जिला अंबिकापुर

05 भूपेन्द्र सिंह राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी रामपुर आईटीआई के पास चौकी रामपुर जिला कोरबा

06 सुनील कुमार मरावी उम्र 36 वर्ष निवासी शंकर नगर चौकी रामपुर जिला कोरबा

07 हरीश कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा

08 वास्तव प्रसाद सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी राजीव नगर थाना दर्री जिला कोरबा

जप्त मशरूका का विवरणः-



01. सोना आभूषण 185 ग्राम कीमती 1026750 रूपये।

02. चांदी आभूषण 05 किलो 936 ग्राम कीमती 380000 रूपये।

03. मोटर सायकल 03 नग जिसमे 01 सीबीजेड, 02 होण्डा साईन कीमती 450000 रूपये।

04. कांस का बर्तन थाली 06 नग, लोटा 04 नग कीमती 20 हजार रूपये।

05. नकदी रकम 413430 लाख रूपये।

06. मोबाईल फोन 06 नग कीमती 140000 रूपये।

07. ताला तोड़ने में प्रयुक्त पेचकस एवं लकड़ी का मुठ लगा सुम्मा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 27th Febuary


रायपुर : 27/Feb/2023

🌐 राज्यपाल से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति ने की सौजन्य भेंट🌐

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एथलीट और पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने सुश्री मालवीय को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से की जा रही उनकी साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और उनके प्रयास की सराहना की।  उल्लेखनीय है कि सुश्री मालवीय महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए एकल साइकिल यात्रा कर रहीं है।  सुश्री मालवीय अब तक लगभग 9 हजार किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है, और इसमें 10 राज्य शामिल है। 

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 27/Feb/2023

🌐 राज्यपाल से एथलीट और पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय ने की सौजन्य भेंट🌐

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एथलीट और पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने सुश्री मालवीय को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से की जा रही उनकी साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और उनके प्रयास की सराहना की।  उल्लेखनीय है कि सुश्री मालवीय महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए एकल साइकिल यात्रा कर रहीं है।  सुश्री मालवीय अब तक लगभग 9 हजार किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है, और इसमें 10 राज्य शामिल है। 

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 27/Feb/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक श्री अजय कुमार लल्लू और श्री गुरदीप सिंह सप्पल भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री शुक्ल के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि श्यामाचरण जी सरल सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ एक कर्मठ राजनेता थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्यप्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 27/Feb/2023

🌐 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी🌐

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी किए गए हैं। मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा छात्र का नाम एवं पिता का नाम प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संस्था, अग्रेषणकर्ता प्राचार्य से प्रमाणीकरण कराकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 27/Feb/2023

🌐 पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में लटकी मिली लाश🌐

राजधानी रायपुर से लगे सिवनी गांव में पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पति-पत्नी के खुदकुशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी गांव में पति पत्नी ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव घर के अलग-अलग जगहों में लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 27/Feb/2023

🌐 यूनिवर्सिटी ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शैड्यूल🌐

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा – 2023 अंतिम (स्थायी) समय-सारणी जारी कर दी गई है। प्रश्नपत्रों के क्रम परीक्षा आयोजन के दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय के सुविधानुसार होंगे. 2. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के पश्चात / परीक्षा अवधि में राज्य शासन स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षाएं यथावत अधिसूचित समय सारणी अनुसार आयोजित होंगे. महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को समय-सारणी का अवलोकन कर लेने कहा गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in पर भी टाइम टेबल देखा जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंतागढ़ : 27/Feb/2023

🌐 आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ🌐

आज विधायक कार्यालय अंतागढ़ में आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष समेत 8-10 कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं विधायक अनूप नाग की कार्यशैली एवं पुरे क्षेत्रवासियो के प्रति उनका निस्वार्थ भाव से सेवा एवं प्रेम से प्रभावित होकर विधायक अनूप नाग के समक्ष ही कांग्रेस प्रवेश किया । विधायक नाग ने भी सभी आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष समेत सभी नव प्रवेशी आप कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया और साथ ही सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया ।इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ आम आदमी पार्टी अंतागढ़ के शहर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, कलेश्वर कश्यप, करण वर्मा, मिलन वर्मा, अभिमन्यु यादव, लीलेश सिन्हा, आकाश मंडावी, त्रिलोक यादव ( पप्पू ) आदि !

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 27/Feb/2023

🌐 विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।🌐

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर देशहित मे उनके कार्यो को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि। विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी बेहद प्रतिभाशाली और विद्वान व्यक्ति थे, वे भारत के एकमात्र राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो कार्यकालों तक राष्ट्रपति पद पर कार्य किया, वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने भारत के पहले मंत्रिमंडल में 1946 एवं 1947 में कृषि और खाद्यमंत्री का दायित्व भी निभाया था। सम्मान से उन्हें प्रायः 'राजेन्द्र बाबू' कहकर पुकारा जाता है, राजेन्द्र प्रसाद जी देश के एक सच्चे वीर सपूत थे, जिन पर हर भारतीय को नाज है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page