True

detail news only from Chhattishgarh ,dated: 27th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक समय था जब छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए लोगों के जेहन में सिर्फ खनिज संसाधन और नक्सलियों का ख्याल आता था, लंबे समय तक छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा और नया राज्य बनने के बाद भी पूरा ध्यान सिर्फ नक्सल समस्या पर ही था। जबकि छत्तीसगढ़ में इतना सब कुछ है कि सिर्फ प्रकृति से मिले उपहारों को ही हम व्यवस्थित कर लें तो यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन जाएगा और हमारी सरकार इसी बात पर निरंतर काम कर रही है। यह उद्बोधन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित टूरिज्म कान्क्लेव 2022 के आयोजन के दौरान कही।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्यों को पर्यटन संबंधी प्रशिक्षण दिलाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवा जब पर्यटन के प्रति जागरूक होंगे तो प्रदेश के पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा है कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जिसकी गैर मौजूदगी में रामायण जैसी पौराणिक कथा भी अधूरी रह जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम ने अपने वनवास का अधिकतर समय छत्तीसगढ़ में ही गुजारा और यहीं पर उनकी मां कौशल्या निवास करती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां देवताओं को भी सजा देने का प्रावधान है, लिहाजा छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी दुनिया को बताने की जरूरत है ताकि लोग यहां की सभ्यता और संस्कृति को जानें।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं । कोरोना काल होने के बाद भी उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने और वहां ठहरने के इंतजाम में बढ़ोत्तरी की है ताकि पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के समृद्ध परंपरा को दुनिया के मानचित्र में लाने की जरूरत है और इसके लिए छत्तीसगढ़ के पास सब कुछ है जिसे अपनाते हुए पर्यटन को बढावा देने के लिए वर्तमान सरकार निरंतर काम कर रही है।

********Advertisement********

इस मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रकृति से जुड़कर रहना चाहता है और छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग इसी दिशा में काम कर रहा है। श्री साहू ने कहा कि कोरोना संकट होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट तैयार किया गया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राम वन गमन परिपथ पर भी काम शुरू किया गया। संसदीय सचिव श्री चिंतामणि सिंह से मिले सुझाव को स्वीकार करते हुए पर्यटन मंत्री श्री साहू ने प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा को भी पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए ध्यान देने की बात कही है।

पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने टूरिज्म कान्क्लेव में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज युवा वर्ग की मांग को ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ज्यादातर युवा पर्यटन को पसंद करने लगे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि पर्यटन मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ में एग्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग गांव और किसानों से भी जुड़ सकें।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री चिंतामणि सिंह, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, खनिज न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू, पर्यटन विभाग के सचिव श्री अनबलगन पी, पर्यटन विभाग के एमडी श्री अनिल साहू भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विश्व रेबीज दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज से बचाव के लिए जानवरों के काटने पर एंटी-रेबीज़ टीकाकरण करवाने एवं घाव को तत्काल साबुन या एंटिसेप्टिक से 15 से 20 मिनट तक बहते पानी से धोने की सलाह दी है। विभाग ने रेबीज से बचने के लिए घर के पालतू जानवरों कुत्ता, बिल्ली या अन्य पशुओं को जरूरी टीका लगवाने की अपील की है। कुत्तों को तीन महीने की उम्र में टीका लगवाना चाहिए। टीके के प्रकार के अनुसार हर तीन वर्ष में इसकी एक अतिरिक्त डोज भी लगवानी चाहिए।

रेबीज से बचाव, इसके प्रबंधन और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया में 28 सितम्बर को हर वर्ष विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। रेबीज एक ऐसा वायरस है जो आमतौर पर जानवरों के काटने से फैलता है। इसके लक्षण दिखने में काफी समय लग जाता है और देर होने पर यह जानलेवा भी होता है। अगर समय रहते लोग इसके प्रति सचेत हो जाएं, तो काफी हद तक बचा जा सकता है।

कुत्ता, बंदर या अन्य जानवर का काटना खतरनाक हो सकता है। इस तरह के मामलों में लापरवाही से व्यक्ति रेबीज का शिकार हो सकता है। कुत्ता या बंदर के काटने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से इलाज करवाएं और रेबीज का टीका अवश्य लगवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कुत्ता या बंदर के काटने पर अक्सर घरेलू उपचार करने लग जाते हैं। इससे रेबीज का खतरा बढ़ जाता है। रेबीज से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

********Advertisement********

रेबीज नियंत्रण के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र गहवई ने बताया कि एक बार रेबीज होने के बाद इससे बचा नहीं जा सकता है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में रेबीज से बचाव एवं प्रबंधन के बारे में डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी जाती है। रेबीज जानलेवा बीमारी है। समय पर इलाज करवाकर और एंटी-रेबीज का टीका लगवाकर जान बचाई जा सकती है। रेबीज का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में निःशुल्क लगाया जाता है। रेबीज के 97 प्रतिशत मामले संक्रमित कुत्ते के काटने के कारण होता है। संक्रमित कुत्ते के अलावा यह बीमारी बिल्ली, बंदर, नेवला, लोमड़ी, सियार या अन्य जंगली जानवरों के काटने या नाखून मारने से भी हो सकता है।

कुत्ते के काटने के 72 घंटे के भीतर एंटी-रेबीज वैक्सीन अवश्य लगवा लेना चाहिए। इस अवधि में वैक्सीन नहीं लगवाने से व्यक्ति रेबीज की चपेट में आ सकता है। जंगली जानवर के काटने पर यदि घाव अधिक गहरा नहीं हो तो उसे साबुन से कम से कम पंद्रह मिनट तक अवश्य धोएं। इसके बाद बीटाडीन से अच्छी तरह से साफ करें। घाव को ढंके नहीं। अगर घाव अधिक गहरा हो तो तुरंत ही चिकित्सक की सलाह से उसकी साफ-सफाई करवाएं।

घर में पालतू कुत्तों को एंटी-रेबीज का टीका जरूर लगवाएं। अगर किसी घाव पर गलती से कुत्ते की लार गिर जाती है तो उससे भी रेबीज हो जाता है। जानवरों के द्वारा चाटने, नाखून मारने या काटने के घाव को अनदेखा न करें। एक बार व्यक्ति रेबीज की चपेट में आ गया तो उसका कोई इलाज नहीं हैं। हालांकि उपचार के माध्यम से मरीज को कुछ राहत प्रदान की जा सकती है। समय पर उपचार लेने के लिए तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार समय पर पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में नागरिकों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से अब नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधायें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जहां मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के माध्यम से शहरी तंग बस्तियों में पहुंचकर मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा लोगो का इलाज किया जा रहा है। वहीं श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाओं के क्रय करने पर 50 प्रतिशत से ज्यादा की भारी छूट दी जा रही है। इससे इलाज का खर्च कम हो गया है। अब ज्यादा संख्या में लोग ईलाज करा पा रहे है।



शहरी क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को उनके चौखट पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 01 नवम्बर 2020 से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई। प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए डॉक्टरों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। इसके तहत आम नागरिकों को मेडिकल कैंप के माध्यम से मुफ्त में परामर्श, उपचार, दवाइयां और टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक भी इसी योजना की कड़ी है। इसमें संपूर्ण महिला स्टॉफ के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट गरीब बस्तियों की महिलाओं के इलाज हेतु उनकी बस्तियों में जा रही है। द्वितीय चरण में नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों हेतु 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन 31 मार्च 2022 से प्रारंभ किया गया है। अब 120 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहरी ईलाकों की बस्तियों में निःशुल्क परामर्श, ईलाज, दवाईयों एवं पैथोलॉजी लैब की सुविधा समस्त नगरीय निकायों में उपलब्ध है। अब तक करीब 39 हजार शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, करीब 27 लाख मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया है। इसी तरह से दाई-दीदी क्लीनिक योजना के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगमों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 1600 कैम्प लगाकर एक लाख 18 हजार से अधिक महिला मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया है।

********Advertisement********

आम नागरिको को उच्च गुणवत्ता की रियायती दवा उपलब्ध कराने हेतु श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना प्रारंभ की गई है। योजना अंतर्गत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले गए हैं। इस हेतु नगरीय निकायों द्वारा लगभग 194 दुकानों का चिन्हांकन किया गया, जिसमें से 190 दुकानंे प्रारंभ की जा चुकी हैं। इन दुकानों में 329 प्रकार की जेनेरिक दवाएं, 28 सर्जिकल आइटम रियायती दर पर उपलब्ध हैं। इससे अब आम नागरिकों को जेनेरिक दवाई आसानी से उपलब्ध होने लगी हैं।



शासकीय चिकित्सकों हेतु पर्ची पर जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है। दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु इन दुकानों में देश की ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की शर्त रखी गई है। उपलब्ध दवाइयों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इंसुलिन के साथ ही साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम भी न्यूनतम 50 प्रतिशत की भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालक को 2 रू प्रति वर्गफुट की आकर्षक दर पर नगर पालिक निगम द्वारा किराये पर दुकानें उपलब्ध कराई गयी हैं साथ ही अन्य योजनाओं मे इन मेडिकल स्टोर्स से दवाई खरीदने हेतु प्रावधान किया गया। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को किया गया था। इस दिन प्रदेश के निकायों में लगभग 87 दुकानों का शुभारंभ किया गया। अब 190 से ज्यादा धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है। आगामी चरण में इन दुकानों से घर पहुंच दवा डिलीवरी की भी व्यवस्था की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां एक निजी होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सुबह से देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जिलेवार समीक्षा की तथा उनमें सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठकों का दौर कल 28 सितम्बर को भी जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदीपन, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह, संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन भी मौजूद थे।



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हमें इसे और बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी क्षमता से लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और यहां के हर नागरिक तक सभी जरुरी सेवाएं पहुंचाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही वहां मानव संसाधन, उपकरणों और दवाईयों की उपलब्धता की खास तौर पर समीक्षा की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान निर्मित ऑक्सीजन पाइपलाइन एवं ऑक्सीजन संयंत्रों की समुचित देखभाल और रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्तर के अस्पतालों में आईपीडी मरीजों के इलाज के क्लेम राशि के अधिक से अधिक प्रकरण भुगतान के लिए भेजने के भी निर्देश दिए।

********Advertisement********

स्वास्थ्य मंत्री ने सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन) को बस्तर संभाग सहित प्रदेश के सभी संभागों में प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने कहा। उन्होंने सीजीएमएससी द्वारा अस्पतालों में दवाईयों की आपूर्ति की भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने कहा कि सभी दवाईयों की खरीदी समय पर हो और वे अस्पतालों के माध्यम से आम जनता के लिए सुलभ हो। उन्होंने सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे माह में कम से कम एक बार ड्रग वेयरहाउस (Drug Warehouse) का निरीक्षण अवश्य करें। इससे उन्हें दवाइयों के स्टॉक की सही जानकारी मिलेगी और वे तदनुरूप सीजीएमएससी को इन्डेंट भेज सकेंगे। उन्होंने कैल्शियम की कमी वाले गर्भवती महिलाओं को इसकी दवा अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कैल्शियम की दवा की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर इसकी खरीदी कर आपूर्ति की जाए।



स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने सभी जिलों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच पर जोर दिया। उन्होंने कम एएनसी वाले जिलों में इसकी संख्या बढ़ाने के साथ ही ज्यादा जोखिम वाले महिलाओं पर विशेष ध्यान देने कहा। श्री प्रसन्ना ने गर्भवती महिलाओं की एनीमिया और सिकलसेल जांच विशेष रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एएनसी पंजीयन के दौरान ही गर्भवती महिलाओं की विशेष कॉउंसिलिंग एएनएम और मितानिनों के माध्यम से कराने कहा। उन्होंने नए जिलों में भी सुव्यवस्थित रूप से ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था करने को कहा। जिन जगहों पर सी-सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं, वहां भी उन्होंने ब्लड स्टोरेज का इंतजाम करने के निर्देश दिए।



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने आज दिन भर चले समीक्षा बैठक में सीजीएमएससी के कार्यों के साथ ही मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, चिरायु योजना, ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज केन्द्रों, सिकलसेल कार्यक्रम, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में जिलों में पदस्थ विभागीय उपसंचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार कार्यवाही

थाना बम्हनीडीह क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 26.09.22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 4 माह से इसका संतोष सहिस गंदी नियत रखता और घूरते हुए गंदे इशारे करते हुए बुरी नियत से बुलाता था, दिनांक 25.09.22 के शाम 07:00 बजे घर के पास अकेली थी तब आरोपी के घर के सदस्य पीड़िता से विवाद कर मारपीट करने लगे जिसे पीड़िता की माँ बीच बचाव करने आयी तो उसे भी डण्डे से मारने लगी जिससे दोनो को चोंट आई ,पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 354क(1)(i),354क(1)(ii),354(घ)(1)(i),323 भादवि., 12 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संतोष सहिस उम्र 28 वर्ष निवासी डिपरीपारा को दिनांक 26.09 22 को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, सउनि. संतोष बंजारे प्र.आर. रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. दिनेश महंत , पुनेश्वर आजाद, अमीर सिंह पैकरा एवं म.आर. रूबी आस्मीन का विशेष योगदान रहा ।

दिनांक 26.09.22 को पीड़िता ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया और आरोपी जय कुमार बंछोर एक दूसरे से शादी करना चाहते थे बाद में पता चला कि जय कुमार बंछोर का स्वभाव ठीक नही है तो प्रार्थीया ने शादी से इंकार कर दी उसी बीच आरोपी ने प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं शादी से मना करने पर ब्लेक मेल कर विडियो फोटो वायरल कर दिया पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 69/2022 धारा 376, 509ख भादवि., 67 आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी जय कुमार बंछोर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 07 मोतीसागार पारा कोरबा थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया आरोपी जय कुमार बंछोर को गिरफ्तार कर दिनांक 27.09.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, सउनि. संतोष बंजारे , प्र.आर. रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. पवन भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह कंवर, अमीर सिंह पैकरा, म.आर. ममता पटेल का विशेष योगदान रहा ।

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

दिनांक 27.09.22 को पामगढ़ निवासी नरेश कश्यप अपने कब्जे में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया ।जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 394/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया । आरोपी नरेश कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी पामगढ द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 27.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में सउनि शिव चन्द्रा, आर . शिवरायसागर उमेश दिवाकर अनुज खरे श्रीकांत सेंगर , विजय पटेल एवं महिला सैनिक आरती भारती का सराहनीय योगदान रहा ।

तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेसन चौक के पास मित्तल गली में कृष्णा गायकवाड़ एक लोहे की तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी कृष्णा गायकवाड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध पाना चापा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गयाआरोपी कृष्णा गायकवाड़ उम्र 36 वर्ष निवासी मित्तल गली अग्रेसन चौक कोरबा रोड चाम्पा को दिनांक 27.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , प्र.आर. राकेश तिवारी , आर . धर्मेंद तिवारी एवं श्रीकांत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

********Advertisement********



चाईल्ड पोर्नग्राफी अपलोड करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घट मड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ द्वारा अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया।तत्संबंध में आरोपी भारती चौहान के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 67 बी आई टी के पंजीबद्ध किया गया।रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी घटमड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 27.09.22 न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी रविन्द्र अनन्त,प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप,किशोर दीवान का सराहनीय योगदान रहा।

हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार , अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

सिजान सौदागर निवासी मस्जिद मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.22 के सुबह प्रार्थी के लोहे के समान से भरा ऑटो का डीजल खत्म होने से फराज खान के कबाडी दुकान के पास खड़ा था जिसे देख कर फराज खान ने प्रार्थी के भाई जिशान खान से बाद विवाद किया था । शाम को प्रार्थी का भाई जिशान सौदागर घर के पास खड़ा था उसी समय फराज खान, फैज खान कैश खान एवं उसकी बहन जेबा खान प्रार्थी के भाई की हत्या करने के नियत से लोहे के राड से सिर पर प्राणघातक वार किये जिसे देखकर प्रार्थी बीच - बचाव कर रहा था जिसे भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया । रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 155/2022 धारा 307.323.34 भादवि पंजीबद कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपी जेबा खान एवं फैज खान माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है
आरोपियो को गिरफ्तार करने में गिरी लखेश केवट , उनि गजालाल चन्द्राकार, आर . विरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, शेषनारायण साहू एवं राघवेंद्र धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। खरीफ सीजन 2022 में अब तक राज्य में बीज के 99 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 109 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

अपर संचालक कृषि (उर्वरक) श्री एस.सी. पदम ने बताया कि खरीफ सीजन 2022 में बीज के 5000, उर्वरक के 3000 तथा पौध संरक्षण औषधि के 500 नमूने लिए जाने का लक्ष्य है। विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा अब तक बीज के 2907 नमूने लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजकर परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में 2798 नमूने मानक स्तर के तथा 99 अमानक स्तर के पाए गए हैं। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 1946 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जांच उपरांत 1663 नमूने मानक स्तर के तथा 109 नमूने अमानक स्तर के मिले हैं। 146 नमूने अभी जांच की प्रक्रिया में हैं, जबकि 28 नमूने कतिपय कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी लगातार जांच कर रही है। जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 23 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए हैं, जिसमें से 17 नमूनों का विश्लेषण करने पर सभी सैम्पल मानक स्तर के पाए गए हैं। 4 सैंपल निरस्त हुए हैं तथा 2 सैंपल की जांच जारी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज गोधन न्याय योजना की बैठक लेकर गोबर खरीदी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में गोबर खरीदी को और अधिक विस्तारित करते हुए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान स्थापित कर गोबर खरीदी करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में कलेक्टर ने गौठानों की विकासखण्डवार सक्रिय गौठानों में गोबर क्रय एवं जैविक खाद विक्रय की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की फ्लैगशिप योजना है और इसे प्राथमिकता मानते हुए योजना का समुचित क्रियान्वयन करें। उन्होंने गौठानों में विकासखण्डवार गोबर खरीदी और कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए मगरलोड और नगरी ब्लॉक में स्थित गौठानों में अपेक्षित गोबर खरीदी नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गौठानों में गोबर का ढेर नहीं दिखना चाहिए। यदि ऐसा दिखता है तो इसे जमीनी स्तर के कर्मचारियों की अकर्मण्यता मानी जाएगी। उन्होंने सभी सक्रिय गौठानों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश ब्लॉक नोडल अधिकारियों को दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन को जारी रखते हुए बाड़ी विकास, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही गोबर खरीदी और जैविक खाद निर्माण के साथ-साथ पोर्टल में एंट्री का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

********Advertisement********

इसके अलावा नगरी विकासखण्ड में आवर्ती चराई के रकबे में विस्तार करते हुए गोबर का समुचित संग्रहण कराने के निर्देश जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को दिए। धमतरी विकासखण्ड के दो गौठान भटगांव और सारंगपुरी में किए जा रहे गोमूत्र क्रय की जानकारी देते हुए उप संचालक पशुपालन विभाग ने बताया कि इन गौठानों में अब तक 1523 लीटर गोमूत्र की खरीदी की गई है जिसकी कीमत 6092 रूपए है। साथ ही इसे उपचारित कर 400 लीटर गोमूत्र बेचा गया है जिसकी कीमत 1440 रूपए है। कलेक्टर ने इसमें तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने सक्रिय गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार पिट, वर्मी एवं नाडेप टांका, कोटना सहित अन्य साधन जल्द से जल्द मुहैया कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए।

बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में कुल 323 सक्रिय गौठान हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 315 और नगरीय निकायों में 08 गौठान (नगरनिगम धमतरी में तीन और शेष नगर पंचायतों में एक-एक) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन गौठानों में अब तक 4 लाख 895 क्विंटल गोबर खरीदा गया तथा 60 हजार 677 क्विंटल वर्मी खाद तैयार की गई है जिसका 55 प्रतिशत कम्पोस्ट बेचा जा चुका है, जबकि 12 हजार 833 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बेचना शेष है। इसके अलावा उप संचालक कृषि ने साप्ताहिक गोबर खरीदी की जानकारी बैठक में दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 24 सितम्बर को गस्त के दौरान पलारी क्षेत्र के ग्राम टीपावन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही 4.2 ब.ली कच्ची महुआ शराब एवं 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई।

आरोपी संतन कोशले पिता जनक राम कोशले उम्र 33 वर्ष साकिन टीपावन थाना पलारी के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) का प्रकरण आबकारी वृत पलारी में कायम कर विवेचना में लिया गया।

उसी तरह बिलाईगढ़ क्षेत्र के टुण्ड्ररी नाला किनारे,सबरिया डेरा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 35 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त की गई,तालाब में डूबी विभिन्न बोरियों में भरी लगभग 2080 कि.ग्रा. महुआ लाहन जिसकी कीमत 62400 रुपये है बरामद किया जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में सरसीवां क्षेत्र के छीरचुआ डेरा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही 80 ब.ली. महुआ मदिरा जप्त की गई, तालाब में डूबी विभिन्न बोरियों में भरी लगभग 2 हजार कि.ग्रा.महुआ लाहन की कीमत 60 हजार रूपए है बरामद जिसे मौके पर नष्ट किया गया। सूचना अनुसार टुण्ड्ररी डेरा,छीरचुआ डेरा से सरसीवां, भटगांव क्षेत्रों में महुआ शराब की सप्लाई की जाती है, जिस पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 34(1)(क)(च) का प्रकरण आबकारी वृत बिलाईगढ़ एवं सरसीवां में कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा,अजय पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक,सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह,गोविंद कुमार ध्रुव,विपिन पाठ,आबकारी मुख्य आरक्षक, सूर्यकांत वर्मा,हीरा साय भगत, नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव,गौकरण मानिकपुरी,विश्वनाथ जायसवाल, अनुराधा कश्यप शामिल थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कवरेज के लिए पास के लिए जनसम्पर्क कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भीड़ हो गई थी वजह ये की मीडिया कर्मियों के लिए पास बनवाने ऑनलाइन प्रक्रिया थी जो महज एक दिन पूर्व दी गई जिससे कई ऑनलाइन प्रक्रिया भी पूरी नही कर पाये थे। कई पत्रकारों को मैच के दिन सुबह रिजेक्ट का मेल मिला उसके बाद जनसम्पर्क अधिकारियों से संपर्क करने पर जानकारी दी गई कि मीडिया मैनेजर है वह बता पाएंगे और मीडिया मैनेजर का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया।

मीडिया मैनेजर से मोबाइल में संपर्क करने पर फोन नही उठाया गया ना ही कोई रिप्लाय मिल पाया ,जिसके बाद मीडिया कर्मी जनसम्पर्क कार्यालय पहुचने लगे। वहां मौजूद अधिकारियों ने पास बनने, ना बनने, समय पर वितरित नही किये जाने की वजह मीडिया मैनेजर को बताया और बताया कि करीब साढ़े तीन बजे हमें यहां पास वितरण के लिए मिला है जबकि दोपहर एक बजे से पत्रकार साथी यहां पर आ गए है। और यदि आपका पास नही बना है तो आप मीडिया मैनेजर से सम्पर्क कर सकते है पर पत्रकारों का मीडिया मैनेजर फोन ही नही उठा रहे थे।मीडिया मेनेजर के फ़ोन के नहीं उठाने से कई मीडिया कर्मी भड़क गए. उन्होने इसकी शिकायत की तब तक मैच शुरू हो चूका था , जिससे मीडिया कर्मियों में भारी रोष देखा गया .

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 27th September 2022

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 27/Sep/2022

🌐 ​​​​​​​मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि शहीद भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में ही देशप्रेम, साहस और बलिदान से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास में अपनी अमिट छाप अंकित कर दी। उनका शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनसे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी देश के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 27/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवरात्र पर्व के दूसरे दिन आज मां महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता की विधिवत पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवरात्र पर्व के दूसरे दिन आज मां महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता की विधिवत पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 27/Sep/2022

🌐 स्वरोजगार हेतु आवेदन 21 अक्टूबर तक आमंत्रित🌐

जिला अंत्यावसायी कार्यालय बालोद में वर्ष 2022-23 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार हेतु कम ब्याज पर ऋण प्रदाय किया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियाॅ 21 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-91 से आवेदन फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत आदिवासी महिला सशक्तिकरण (02 लाख), टर्म लोन योजना (03 लाख), टर्म लोन योजना उद्योग क्षेत्र (05 लाख), स्व.सहायता समूह माइक्रो क्रेडिट कृषि क्षेत्र (05 लाख), पैसंेजर व्हीकल योजना (7.19लाख), स्वसहायता समूह माइक्रो क्रेडिट सेवा क्षेत्र (05 लाख) और ट्रेक्टर ट्राली योजना (10.63 लाख) हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 27/Sep/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity :गुण्डरदेही अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति हेतु 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित🌐

जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 30 सितम्बर 2022 तक मंगाए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के परियोजना अधिकारी ने बताया कि पात्र महिला आवेदक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही अंतर्गत अंागनबाड़ी केन्द्र खलारी-01, भुसरेंगा-01, बरबसपुर-01, भोथीपार, परसदा मोखा-01, टिकरी-02, मटेवा-01, ओडारसकरी-03, देवसरा, दनिया, बेलौदी-1, मनहोरा, रेंगाकठेरा-02 और गब्दी-04 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 27/Sep/2022

🌐 CG Job Opportunity : आत्मानंद स्कूल में ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती हेतु 4 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित 🌐

जिला नारायणपुर में हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्तर के कक्षा 10 वीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए ट्यूटर शिक्षकों की पूर्ति और ट्यूटर शिक्षकों के रूप में शैक्षिक अध्यापन व्यवस्था किया जाकर शिक्षा गुणवता में सुधार किया जाना है। ट्यूटर शिक्षक हेतु पात्र आवेदक 4 अक्टूबर तक स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल सिंगोड़ीतरई नारायणपुर में स्वयं आकर जमा कर सकते हैं। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, नियम-शर्ते और आवेदन का प्रारूप संस्था के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 27/Sep/2022

🌐 मंत्री अकबर-चौबे राज्यपाल से मिलने अचानक पहुंचे राजभवन🌐

राज्य के विधि मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय कार्य मंत्री और प्रवक्ता रविंद्र चौबे अनौपचारिक रूप से राजभवन पहुंचे। बताया जा रहा है दोनों मंत्रियों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके के सामने आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण को लेकर बनी परिस्थितियों में राज्य सरकार के कदमों की जानकारी देंगे। साथ ही सरकार के लंबित विधेयकों की मंजूरी का आग्रह करने गए हैं। शनिवार- इतवार को सीएम सचिवालय ने सभी विभागों से उनके पारित विधेयकों की सूची मांगी थी। अवकाश के बाद भी स्टाफ को मंत्रालय बुलाया गया था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 27/Sep/2022

🌐 कोयला रेक में मिली अज्ञात युवक की लाश🌐

जिंदल कंपनी के कोल यार्ड में पारादीप से पहुंची कोयला रेक में एक अज्ञात पुरुष की शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव को जेएसपीएल पतरापाली के अशोक शर्मा द्वारा कंपनी के कोयला साईडिंग में पारादीप, ओडि़शा से पहुंची कोयले की रेक में अज्ञात पुरूष का शव मिलने की सूचना दी।शव को बाहर निकालकर शव का निरीक्षण किया गया। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। उल्लेखनीय है कि जिंदल कंपनी में कोयला के वैगन में इससे पहले भी लाश मिल चुकी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 27/Sep/2022

🌐 CG Job Opportunity : रोजगार कार्यालय में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैम्प🌐

कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में निजी प्रतिष्ठान खुशियों का नया पता प्रा.लि. द्वारा 5 पदों, कैरियर पावर अड्डा 24×7 द्वारा 6 पदों एवं रीइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 29 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इनमें टेलीकालर 5 पद, रिस्पेशनिस्ट 1 पद, ऑफिस ब्वाय या गर्ल 2 पद, काउंसलर कम टेलीकालर 3 पद, सेल्स एण्ड मार्केटिंग 1 पद, सेल्स ऑफिसर 25 पद और सेल्स मैनेजर के 3 पद शामिल है। टेलीकालर, रिस्पेशनिस्ट, काउंसलर कम टेलीकालर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, सेल्स मैनेेजर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेज्युशन, सेल्स ऑफिसर के लिए 12 वीं और ऑफिस ब्वाय या गर्ल के लिए 10वीं अथवा 12वीं निर्धारित किया गया है। कैंप मंे भागीदारी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 27/Sep/2022

🌐 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच हुआ एमओयू🌐

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित टूरिज्म कान्क्लेव के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। छत्तीसगढ़ के पर्यटन को तेजी से बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किया गया है । एमओयू के अंतर्गत IRCTC अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थानों का प्रचार- प्रसार करेगा जिससे भारत के सभी राज्यों के पर्यटक छत्तीसगढ़ की तरफ आकर्षित होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page