detail news only from Chhattishgarh ,dated: 28th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के ‘‘महत्वपूर्ण निर्णयों’’ के संकलन पर आधारित पुस्तिका ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’’ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए पारदर्शी प्रशासन और आम जनता को प्राप्त सूचना का अधिकार आवश्यक है। इसी से हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। लोकतंत्र में जनता को प्रशासन की हर गतिविधियों को जानने का अधिकार प्राप्त है। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के राउत, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज, राज्य सूचना आयुक्त सर्वश्री श्री अशोक कुमार अग्रवाल, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री धनवेन्द्र जायसवाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री एस.के. तिवारी और सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त श्री आनंद मसीह, राज्यपाल के उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्य सूचना आयोग द्वारा महत्वपूर्णय निर्णयों संबंधी संकलन के प्रकाशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आमजनों के साथ जनसूचना अधिकारियों को इस संकलन का सर्वाधिक लाभ मिलेगा। प्रदेश में राज्य सूचना आयोग, सूचना का अधिकार से संबंधित सर्वाेच्च संस्था होती है, ऐसे में यह किताब इस विषय में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई आदिवासी बाहुल्य जिले हैं, उन क्षेत्रों में भी विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जाएं, ताकि वहां के जनसूचना अधिकारियों को नियमों और प्रक्रियाओं की बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने इस पुस्तक को जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की स्थापना से लेकर अब तक के कार्य, उपलब्धियों, प्रकरणों की संख्या एवं उनके निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2022 तक 67 हजार प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं, जिनमें से 56 हजार प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। किताब में महत्वपूर्ण 136 निर्णयों को शामिल किया गया है। श्री राउत ने बताया कि संभाग स्तरीय और जिला स्तर पर जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन कर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिनियम की धारा 4 (1)(ख) के तहत् प्रत्येक लोक प्राधिकारी को अपनी कार्यालयीन गतिविधियों को कम्प्यूटरीकृत कर वेबसाईट पर अपलोड करना है ताकि आम जनता विभागीय गतिविधियों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके और प्रशासन में पारदर्शिता बनी रहे। वेबसाईट में विभागीय जानकारी अपलोड होने से जनता को यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस साल बेहतर मानसून की वजह से राज्य के सिंचाई बांधों और जलाशयों में जलभराव की स्थिति बीते दो सालों की तुलना में बेहतर है। राज्य की 12 वृहद सिंचाई परियोजनाओं में आज की स्थिति में 4756.670 एमसीएम जलभराव है, जो कि इनकी कुल जलभराव क्षमता का 88.81 प्रतिशत है। इसी तरह राज्य की कुल 34 मध्यम परियोजनाओं में 936.710 मिलियन एमसीएम जलभराव है, जो कि इनकी कुल जलभराव क्षमता का 93.25 प्रतिशत है। वर्ष 2020 में वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में इसी अवधि में जलभराव की स्थिति क्रमशः 86.67 एवं 86.20 प्रतिशत थी, जबकि वर्ष 2021 में वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में 86.44 तथा 80.79 प्रतिशत जलभराव था।



राज्य की 12 वृहद सिंचाई परियोजनाओं में शामिल सिकासार, खारंग और मनियारी जलाशय आज की स्थिति में लबालब हैं। मिनीमाता बांगो में 84.5 प्रतिशत तथा रविशंकर गंगरेल बांध में 93.35 प्रतिशत जलभराव है। बीते दो सालों से जलभराव की कमी से जूझ रहे बालोद जिला स्थित तांदुला जलाशय में इस साल स्थिति काफी बेहतर है, तांदुला जलाशय में वर्तमान में 93.64 प्रतिशत जलभराव है। कांकेर स्थित दुधावा और धमतरी जिले का मॉडल सिल्ली बांध भी लबालब होने की स्थिति में है। इन दोनों बांधों में आज की स्थिति में 99 प्रतिशत जलभराव है। सोंढूर डेम में 91.70 प्रतिशत, कोडार बांध में 66.48 प्रतिशत, केलो बैराज में 94.11 प्रतिशत पानी है। बड़े सिंचाई परियोजनाओं में से एकमात्र अरपा भैंसाझार बैराज में आज की स्थिति में 50 प्रतिशत से कम जलभराव है।



राज्य की मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में बालोद जिला स्थित खरखरा डेम, बस्तर जिले के कोसार टेडा बांध, कांकेर जिले के परालकोट एवं मायना डेम, कबीरधाम जिले के छीरपानी, सरोदा एवं बहेराखार, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला,रूसे डेम एवं मोंगरा बैराज, रायगढ़ जिले के खमारपकुट, सरगुजा जिले के बरनाल डेम और बिलासपुर जिले के घोंघा, कोरिया जिले के झुमका में 100 प्रतिशत जलभराव है। रायपुर जिला स्थित कुम्हारी जलाशय और सरगुजा के बांकी सिंचाई जलाशय को छोड़कर शेष मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में जलभराव की स्थिति 70-99 प्रतिशत तक है। कुम्हारी जलाशय में आज की स्थिति में 32.78 तथा सरगुजा के बांकी बांध में 32.28 प्रतिशत पानी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह आजकल सत्ता प्राप्ति के लिये झूठ का सहारा लेना चालू कर दिये है। सत्ता जाने के बाद 15 साल मुख्यमंत्री रहे हुये रमन सिंह इतना ज्यादा बौखला जायेगे कि वे झूठ बोलना शुरू कर दिये है वे दावा कर रहे कि 15 साल में उन्होंने 60 हजार किमी सड़के बनाई छत्तीसगढ़ में। जबकि आज की तारीख में छत्तीसगढ़ में कुल 32 हजार 833 किमी सड़के है। राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई 3510 कि.मी. प्रांतीय राजमार्गो की लंबाई 4176 कि.मी. जिला सड़को की लंबाई 11243 कि.मी. और ग्रामीण सड़को की लंबाई 13902 कि.मी. है। रमन सिंह के पहले, 2003 के पहले भी छत्तीसगढ़ में भी सड़क थी। ऐसा नही कि तब लोग पगडंडी में चलते थे। 2018 के बाद भी सड़क बनाई गयी है। इन सबके बाद भी छत्तीसगढ़ में कुल 32 हजार 833 किमी सड़क है। रमन सिंह ने 60 हजार कि.मी. सरकार कहां बनाई यह पूरी तरह झूठ है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह खुद अपने भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति कर रहे है। 2016, 2017, 2018 में जो सड़के बनाये गयी थी वे कंडम हो गयी है तो इस बात का सबूत है कि रमन सिंह ने सड़क बनाने में भ्रष्टाचार किया था और उनके भ्रष्टाचार के कारण ही जिन सड़को की आयु 12 से 15 साल होनी चाहिय वे सड़के आज खराब स्थिति में है। 3 से 5 साल की बीच सड़क बर्बाद हो गयी है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 साल मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति सत्ता की तड़फ में इतना झूठ बोलेगा किसी ने कल्पना नहीं किया था। वे कांग्रेस के घोषणा पत्र के सारे वायदो को गंगाजल की कसम से जोड़कर झूठ बोलते है। रमन सिंह पहले गंगाजल का नाम लेकर झूठ बोल रहे है अब बेशर्मी पूर्वक पवित्र गीता का नाम ले रहे और हद तो तब हो गयी कि मां बम्लेश्वरी का नाम भी अपने झूठ में शामिल कर रहे। यह शर्मनाक है कि जिस उम्र में सनातन धर्म के लोग तीर्थ यात्रा करते उस उम्र में रमन सिंह गंगाजल क नाम पर झूठ बोल रहे।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है इन दिनों भाजपा नेताओं में झूठ बोलने की अघोषित प्रतियोगिता चली रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, नड्डा तो लगातार झूठ बोलते ही थे, उनकी नकल करते हुये राजनीति के परिदृश्य से बाहर कर दिये गये। रमन सिंह, सरोज पाण्डेय सहित छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी झूठ बोलना शुरू कर चुके है। पूरे देश में 32800 कि.मी. सड़क है रमन सिंह दावा कर रहे 60000 बनाया मतलब उनके समय, 27200 कि.मी. सड़क कागज पर बनी है। उस कागजी सड़क को बनाने का महा घोटाला रमन सिंह ने किया उसका पैसा कहां गया। गुजरात गया या दिल्ली गया रमन बताये। 1 कि.मी. सड़क बनाने में 3 करोड़ की लगभग लागत आती है। रमन सिंह के समय गायब 27200 कि.मी. सड़को के बनाने में 81600 करोड़ का घपला हुआ यह बात रमन ने अपने प्रेस कान्फ्रेस में माना।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा के नेता लगातार झूठे और मनगढ़त आरोप लगा रहे है। सच्चाई यह है कि रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में सड़को की हालत खराब थी। जनता की समस्या को प्रदेश के अखबारो ने प्रमुखता से उठाया था उस दौरान के अखबारो की खबरे आप को दिखा रहा हूं।

प्रेस से चर्चा के दौरान कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, आईटी सेल के राष्ट्रीय समन्वयक आयुष पाण्डेय, मीडिया समन्वयक विकास बजाज, मणी वैष्णव उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में आगामी 02 अक्टूबर से शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि आगामी माह से लोगों को सस्ते दर पर पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी हमर लैब के आस-पास के क्षेत्रों से सैंपल एकत्र किए जाएंगे जिससे लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी की सुविधा मिल सके। श्री सिंहदेव आज यहां स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।



> स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से सिकलसेल प्रबंधन केंद्रों के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वेलनेस सेंटर, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को बैठक में सभी अस्पतालों में आने वाले अधिक से अधिक मरीजों को उपचार एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदीपन, संचालक महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन भी मौजूद थे।

********Advertisement********



स्वास्थ्य योद्धा हुए सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कोविड वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीजापुर जिले के उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन स्वास्थ्य अधिकारी (त्भ्व्) श्रीमती ज्योति सिदार, श्रीमती नागमणी चिलमुल और श्री रमेश गड्डेम को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। इन तीनों स्वास्थ्य योद्धाओं ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए घुटने तक पानी से भरे तीन नदियों को पैदल पार कर ग्राम मारूड़बाका पहुंच लोगों का वैक्सीनेशन किया था।




टी.बी. नियंत्रण के लिए बढ़ेगी जांच सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने भी प्रदेश में टीबी के बढ़ते मामले के मद्देनजर सभी जिलों के साथ तीन जिले कोरबा, जशपुर व जगदलपुर में विशेष रूप से टीबी मरीज़ों की जाँच हेतु हर सीएचसी में लैब टेक्नीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित कर टीबी मरीज़ों की जांच बढ़ाने को कहा। उन्होंने लेप्रोसी मरीज़ों की पहचान सभी जिलों में गृह भ्रमण कर सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण के सभी संसाधनों की उपलब्धता प्रदेश के सभी सीएचसी स्तर पर विशेष रूप से करने के निर्देश दिए। श्री प्रसन्ना ने सभी जिला अस्पतालों में विशेष रूप से रात के समय जिला अस्पतालों में आईपीडी सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इन कार्यक्रमों की भी हुई समीक्षा

बैठक में अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी के कार्यों के साथ ही परिवार कल्याण, लेप्रोसी, पीसीपीएनडीटी एक्ट, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्राथमिक, सामुदायिक, जिला एवं सिविल अस्पतालों के माध्यम से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पतालों में अधोसंरचना विकास, एनएचएम, राष्ट्रीय व्योवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कैंसर, हृदयरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीण ऐसे विद्यार्थी, जो ड्रॉप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी करने का सुनहरा अवसर है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत इच्छुक विद्यार्थियों से 12 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में अन्य सभी नियम शर्तों के विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।

आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग श्रीमती शम्मी आबदी इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत कुल 500 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाना है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग 50 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, वे आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन प्राकच्यन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा, परंतु एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरा करना होगा। योजना अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष अथवा उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक, जो भी पहले हो, तक के लिए होगी। विद्यार्थियों की कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, परिवहन, प्रवेश-शुल्क आदि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

********Advertisement********

प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 500 अभ्यर्थी (अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के 50), जो ड्रॉप आउट लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in पर 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नागरिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में रायपुर नगर निगम द्वारा नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में टिकरापारा, वार्ड क्र. 62, शहीद राजीव पांडे वार्ड के सरयू बांधा तालाब गार्डन रायपुर में 21 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड के पार्षद श्री सतनाम सिंह पनाग, छ.ग. योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय, योग आयोग के अधिकारी और योग साधक सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे। योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक श्री तीरथ राम साहू द्वारा प्रतिदिन सुबह 06 से 07 बजे तक सरयू बांधा तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।




********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजनांदगांव. पुलिस ने ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी सुलझा ली है. तीन दिन पहले युवक को गोली मारकर शिवनाथ नदी में फेंक देने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अरेस्ट किए गए आरोपियों में एक नाबालिग है. इस निर्मम हत्या की वजह आरोपी के भाई के साथ मृतक की माता का अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल और वाहन बरामद कर लिया गया है. आरोपियों मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है और पुलिस की जांच जारी है.

बता दें कि शहर के तुलसीपुर बख्तावर चाल में रहने वाले युवक आदित्य सौदागर की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद स्कूटी से शव को ले जाकर मोहारा में फेंक दिया गया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने रमेश साहू उर्फ पिंटू खपट्टा उम्र 30, जावेद खान उम्र 20 और युवराज उम्र 18 सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक रमेश साहू के छोटे भाई का मृतक आदित्य सौदागर की माता के साथ नाजायज संबंध थे. इसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच जुबानी विवाद होते रहता था. जिस पर मृतक आदित्य सौदागर रमेश साहू के छोटे भाई को मारने की अक्सर धमकी देता था. हत्या के दिन सुबह रमेश साहू ने अपने साथियों के साथ आदित्य सौदागर को मारने का प्लान बनाया और प्लानिंग के तहत उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शिवनाथ नदी में फेंक दिया.

********Advertisement********

इस संबंध में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि- विगत दिनों शिवनाथ नदी के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान 19 साल के आदित्य सौदागर के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई रिपोर्ट में सामने आया कि गोली मारकर हत्या की गई है. इसके बाद बसंतपुर और चिखली चौकी, चीता स्क्वॉयड की टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी.

एसपी ने आगे बताया, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तीन लोग स्कूटी में जा रहे हैं. स्कूटी में बीच में बैठे हुए शख्स का पैर जमीन में लगातार घसीटते हुए जा रहा है. पोस्टमार्टम में भी यही बात सामने आई थी. तफ्तीश के दौरान पता चला कि आरोपी रमेश साहू के छोटे भाई का मृतक आदित्य की मां के साथ नाजायज संबंध थे. अक्सर दोनों के बीच इसको लेकर विवाद होते रहता था.

एसपी ने आगे बताया, आदित्य रमेश को उसके छोटे भाई को मारने की बात कहता था. इस पर रमेश साहू ने अपने साथियों के साथ आदित्य को मारने का प्लान बनाया और 23 सितंबर की रात गोली मारकर उसकी हत्या कर शिवनाथ नदी में लाश फेंक दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के चर्चित IPS मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट ने शासन की अपील स्वीकार कर ली है। चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस दीपक तिवारी की डिवीजन बेंच ने उनका प्रमोशन आदेश निरस्त करने शासन के फैसले को सही ठहराया है। इसके साथ ही कैट से उन्हें दी गई राहत के आदेश को भी निरस्त कर दिया गया है।

मुकेश गुप्ता ने शासन के आदेश के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण में केस लगाया था। कैट ने उनके पक्ष में आदेश दिया और शासन के प्रमोशन निरस्त करने के आदेश पर रोक लगा दी थी। राज्य शासन ने कैट के इस फैसले को अवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मुकेश गुप्ता के पक्ष में आदेश दिया और कैट के फैसले को सही ठहराया था।

********Advertisement********

राज्य शासन ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को डिवीजन बेंच को अपील की थी। शासन का पक्ष रखते हुए उपमहाधिवक्ता जितेंद्र पाली ने बताया था कि उन्हें केंद्र सरकार के परमिशन के बिना ही प्रमोशन दिया गया था। जबकि, इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेनी चाहिए थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर आज आदेश जारी करते हुए शासन की अपील को स्वीकार कर लिया है।

निलंबित मुकेश गुप्ता को राज्य शासन ने पूर्व में 2018 में प्रमोशन देकर ADG से DG बना दिया था। तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव जीता। सरकार ने उनके खिलाफ हुई शिकायतों के आधार पर जांच कराई। आरोप सही पाए गए और उनके खिलाफ अलग-अलग कई आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। इसके साथ ही साल 2019 में उनके प्रमोशन आदेश को निरस्त कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भिलाई की खुर्सीपार पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरोह के कब्जे से दो बच्चों को भी सकुशल बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बसंत नाम के युवक के साथ बच्चा चोरी करने का अपराध कबूल किया है। खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक 27 सितंबर की शाम 4.40 बजे खुर्सीपार जोन-2 निवासी कृष्णा सोनी का 6 साल का बेटा और 4 साल की बेटी घर के बाहर खेल रहे थे। उसी दौरान वहां 4 महिलाएं और एक आदमी पहुंचे। आदमी ने दोनों बच्चों को गोद में लिया, और वहां से भागने लगा। यह देखकर कृष्णा सोनी ने शोर मचाना शुरू किया। जब तक की कोई पहुंचता आरोपी बच्चों को लेकर भाग निकला था, लेकिन वहां 4 महिलाएं संदिग्ध हालत में घूम रही थीं। लोगों ने महिलाओं से पूछताछ की वह गोलमोल जवाब देने लगीं। इस पर लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल धारा 363, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार चारों महिलाओं से मंगलवार शाम को मुख्य आरोपी बसंत को फोन कराया कि वह आकर उन्हें ले जाए। इस पर बसंत को शक हो गया तो उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे श्रीराम चौक पहुंची तो वहां चोरी किए गए दोनों बच्चे मिल गए, लेकिन मुख्य आरोपी नहीं मिला। वह बच्चों को वहां छोड़कर भाग गया था। इसके बाद देर रात उसने जब अपना मोबाइल फोन फिर चालू किया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी श्रीराम चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

********Advertisement********

पुलिस ने सुनीता सिंह (35 साल), कलावती गोंड (58 साल), धारा बाई गोंड (28 साल), रूपा बाई (28 साल) और बसंत गोंड (43 साल) को गिरफ्तार किया है। सभी मध्य प्रदेश के शहडोल जिल के अंतर्गत धनपुरी गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लोग मोहल्ले में घूमते हैं। सूने मकानों में चोरी करते हैं। इस दौरान कई बार अकेले खेलते बच्चे मिल जाते हैं, तो वह लोग उन्हें भी चोरी कर ले जाते हैं। इसके बाद उन्हें चोरी की ट्रेनिंग देते हैं।

खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य अलग-अलग जिलों में सक्रिय हैं। उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्हें अकेला बाहर खेलने के लिए न छोड़ें। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इनके आधार कार्ड समेत जो भी कागज मिले हैं, उस पते पर टीम भेजी जाएगी। साथ ही शहडोल एसपी को भी इनकी पूरी जानकारी दी गई है। वहां की पुलिस इनके बैकग्राउंड की जांच करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक बार फिर ऑनलाइन सट्टे को लेकर दुर्ग पुलिस एक्शन मोड़ पर है. दुर्ग जिले में पिछले साल भर से महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा चल रहा है. जिसे दुबई में बैठे गुर्गे ऑपरेट कर रहे है. जिसका कनेक्शन दुर्ग से है लेकिन अब ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. पुलिस ने इस धंधे से जुड़े 90 लोगों को गिरफ्त में लिया है तो वहीं कुछ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने आइबी को पत्र भेजा है.

गौरतलब है कि क्रिकेट का सीजन आते ही सटोरिये सक्रिय हो जाते है. इसी कड़ी में दुर्ग के युवकों द्वारा दुबई से संचालित हो रहे महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे को लेकर अब साल भर बाद पुलिस ने शिकंजा कसा है.

दरअसल दुबई से संचालित महादेव बुक चलाने वाले करीब 90 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 6 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिसमें से तीन यूपी के रहने वाले हैं तो वहीं तीन दुर्ग के ही रहने वाले हैं. यह सभी मिलकर जगदलपुर में पूरा सेटअप चलाते थे और ऑनलाइन सट्टे का काम किया करते थे. लेकिन महादेव ऐप के सरगना फरार आरोपी सौरभ चन्द्राकर,रवि उप्पल,राज गुप्ता, कपिल चेलानी, गोरे काली और सतनाम की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी हैं. मोहन नगर, छावनी, जामुल थाना में दर्ज मामले की जांच जारी हैं. इन आरोपियों के खिलाफ एक बार फिर से लुक आउट सर्कुलर जारी करने आईबी को पत्र भेजा गया हैं. इसके पहले भी आईबी को पत्र लिखा गया था लेकिन आदेश जारी नहीं हो सका.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के भंवराही गांव स्थित एक मदरसे के हॉस्टल में छात्रा का फंदे में लटकता हुआ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. परिजन मदरसे के शिक्षक पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक छात्रा को रोज रात को अपने कमरे में बुलाते थे; बाहर आने पर वह अक्सर रोती हुई नजर आती थी. इस मामले को लेकर भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बता दें कि जिले के भवराही गांव में पिछले 10 सालों से एक मदरसा संचालित हो रहा है. इसमें मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों की 160 लड़कियां उर्दू की तालीम हासिल करती हैं. इन्हीं में एक मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली लड़की नुसरत (बदला हुआ नाम) थी. बताया जा रहा है कि गत रविवार की रात को प्रार्थना के बाद वह अपने कमरे में चली गई और सुबह फांसी पर लटकी उसकी लाश मिली.

परिजनों के मुताबिक, लाश को मदरसा के शिक्षकों ने ही पुलिस के आने से पहले नीचे उतार दिया था. इसके बाद घटना की जानकारी बसदेई पुलिस चौकी को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार शाम हो जाने की वजह से सोमवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. वहीं जानकारी मिलने के बाद मृतिका के परिजन मध्य प्रदेश से देर रात सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने मदरसा के दो शिक्षको पर दुष्कर्म कर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

********Advertisement********

मृतक के साथ पढ़ रही उसकी सगी छोटी बहन ने बताया कि वहां पर एक शिक्षक रात को मृतक को अक्सर अपने कमरे में बुलाते थे. जब भी छात्रा शिक्षक के कमरे से लौटती थी तो काफी देर तक रोती रहती थी. वहीं मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि नुसरत (बदला हुआ नाम) ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि दुष्कर्म कर हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया गया है.

पोस्टमार्टम के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की. एसडीओपी प्रकाश सोनी ने मामले के बारे में बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. संदिग्ध शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 28th September 2022

अंबिकापुर : 28/Sep/2022

🌐 संभाग स्तरीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता,करमा में जशपुर व शैला में सूरजपुर ने मारी बाजी🌐

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतर्गत संभाग स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को राजमोहिनी भवन में किया गया। आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में संभाग के 7 नर्तक दल शामिल हुए जिसमें से करमा नृत्य में जशपुर व शैला नृत्य में सूरजपुर जिले के नर्तक दलों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार अपने नाम किया। चयनित दोनों जिलों के नर्तक दल 1 नवम्बर 2022 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपने नृत्य कला का प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा।प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले के आदिवासी लोक कला संगम शैला नर्तक दल कृष्णपुर, और जशपुर जिले के जय मातादी करमा पार्टी टांटीडाँड़, कांसाबेल का चयन राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक और मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर गुप्ता, रंजीत सारथी, अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेश तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी, नर्तक दल और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 28/Sep/2022

🌐 दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं सास ससुर गिरफ्तार, थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही 🌐

ना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया के साथ हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही इसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई एवं ससुर श्रवण डहरिया दहेज में मोटर सायकल, फ्रिज एवं 500000 रूपये की मांग करते हुये इसके पति मारपीट कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से निकाल दिये, मारपीट के दौरान इनके सास ससुर इनका सहयोग करते थे ना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया के साथ हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही इसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई एवं ससुर श्रवण डहरिया दहेज में मोटर सायकल, फ्रिज एवं 500000 रूपये की मांग करते हुये इसके पति मारपीट कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से निकाल दिये, मारपीट के दौरान इनके सास ससुर इनका सहयोग करते थे ,आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि संजय शर्मा, आर. युवराज सिंह, लखेष विश्वकर्मा, देवराज लसार, जितेन्द्र कुर, दिलीप माथुर, एवं म.आर. करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 28/Sep/2022

🌐 शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 🌐

चौकी पंतोरा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम नवागांव कटघोरा निवासी सुरजीत सिंह बिझवार पीड़िता को शादी का झांसा देकर भगाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया । पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी के लिए बोलने पर आरोपी शादी से मुकर गया और पीड़िता से मारपीट करने लगा जिससे पीड़िता अपने घर वापस आ गई थी । पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 358/22 धारा 363,366,376 भादवि 4.6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि कामिल हक , सहायक उप निरीक्षक गिलेटबीन कुमार ,आरक्षक माधोलाल उजीर आर राजेन्द्र कहरा , संत कुर्रे सिदार सिंह पैकरा , रमेश नेताम एवं रविलाल कर्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 28/Sep/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity : सेवा प्रदाता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन 14 अक्टूबर तक आमंत्रित🌐

महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत ’सखी’ वन स्टॉप सेंटर में सेवा प्रदाता (केस वर्कर) के रिक्त पद की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाता से आगामी 14 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.dhamtari.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 28/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड, सूरजपुर में स्वीपेज शक्कर की निविदा आमंत्रित🌐

छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड, सूरजपुर के प्रदाय केन्द्र सूरजपुर में 8.62 क्ंिवटल एवं बिश्रामपुर में 1.00 क्ंिवटल कुल 9.62 क्ंिवटल स्वीपे शक्कर संग्रहित है। निगम द्वारा उक्त संग्रहित स्वीपेज शक्कर (अखाद्य सामग्री) के विक्रय हेतु रजिस्टर्ड फर्म से क्रय निविदा आमंत्रित की गई है। इस संबंध में जिला प्रबंधक छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा यह बताया गया कि गोदाम में संग्रहित ऐसी शक्कर जो मानव के खाने योग्य नहीं है। उसे निविदा के माध्यम से भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए विक्रय किया जाना है। इस संबंध मंे इच्छुक क्रेताओं से सीलबंद लिफाफे में कोटेशन आमंत्रित किया गया है। निविदा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यालय छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड शाखा संयुक्त जिला कार्यालय के कमरा नम्बर 02 में सम्पर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Sep/2022 🌐 अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: राज्य स्तरीय आयोजन एक अक्टूबर को,समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंड़िया होंगी शामिल 🌐

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में एक अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, कई जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित राजधानी में हर साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।