detail news only from Chhattishgarh ,dated: 29th june 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में संग्रहित फूड ग्रेड महुआ फूल को राज्य लघुवनोंपज संघ द्वारा विदेश में विपणन करने की महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से महुआ फूल से अतिरिक्त लाभ मिलता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्ष 2023-24 में संग्रहित 694.94 क्विंटल फूड ग्रेड महुआ फूल में से 503.65 क्विंटल फूड ग्रेड महुआ फूल का संग्रहण केवल मनेन्द्रगढ़ वनमंडल द्वारा किया गया है। इस तरह वनमंडल मनेन्द्रगढ़ फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण कार्य में छत्तीसगढ़ में इस वर्ष प्रथम रैंक पर रहा।



छत्तीसगढ़ में महुआ फूल की अपनी गुणवत्ता और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही नई तकनीक आदि की सुविधा से इसकी महक अब देश-विदेश तक पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में वनवासियों को लघुवनोंपजों के संग्रहण से लेकर प्रसंस्करण आदि कार्यो से संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने निरंतर प्रयास हो रहे है। इस कड़ी में फूड ग्रेड महुआ फूल का संग्रहण बहुत लाभदायी है।



वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला यूनियन मनेन्द्रगढ़ की प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भौंता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़, केल्हारी, बेलगांव, जुनंवा एवं माड़ीसरई के अंतर्गत फूड ग्रेड महुआ फूल (कच्चा महुआ) का नेट के माध्यम से संग्रहण कराया गया । संग्राहकों से 10.00 रु. प्रति किलोग्राम की दर से 503.65 क्विंटल कच्चा महुआ फूल संग्रहित किया गया है। संग्रहण उपरांत महुआ फूल सोलर ड्रायर के माध्यम से सुखाया गया । महुआ फूल के संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में संग्राहकों को 5 लाख 3 हजार 650 रूपए का भुगतान किया गया। सोलर ड्रायर में सुखाकर प्रसंस्करण के उपरांत कुल 99.60 क्विंटल (ए ग्रेड- 78.30 क्विंटल एवं बी ग्रेड-21.30 क्विंटल) फूड ग्रेड महुआ फूल प्राप्त हुआ । उक्त कच्चा महुआ फूल का प्रसंस्करण कार्य वन धन विकास केन्द्र जनकपुर एवं कठौतिया अंतर्गत स्व-सहायता समूह के 20-20 महिलाओं सदस्यों द्वारा संपन्न किया गया है। समूह की महिलाओं को माह अप्रैल से मई 2023 के मध्य 60 दिवस का रोजगार प्रदाय किया गया। महिलाओं को प्रतिदिन 200 रूपये की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया गया है। प्रसंस्करण उपरांत प्राप्त महुआ फूल ए एवं बी ग्रेड का बोरा भर्ती उपरांत एक्वाफुड एंड फोल्ड स्टोरेज, बिलासपुर बायपास, रिंग रोड नंबर 03 विधानसभा रोड गिरौद रायपुर में सुरक्षित भंडारण कराया गया है ।

********Advertisement********

फूड ग्रेड महुआ फूल को सुखाने से 5 किलोग्राम महुआ फूल से 1 किलोग्राम सूखा महुआ फूल प्राप्त होता है। इस प्रकार सुखा महुआ का खरीदी दर 50 रूपए प्रति किलोग्राम प्राप्त हुआ जबकि बाजार में सूखा महुआ फूल की खरीदी दर 30 से 35 रूपए प्रति किलोग्राम था। इस तरह फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण से हितग्राहियों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ। साथ ही महुआ पेड़ों के नीचे नेट बांधकर महुआ फूल संग्रहण करने पर तेज गर्मी के मौसम मे एक-एक महुआ फूल एकत्र करने के मेहनत से संग्राहक बच गये। महुआ फूल का संग्रहण आसान हो गया। महुआ फूल को बेचने हेतु बाजार ले जाने की आवश्यकता नही पड़ी। वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 123 महुआ हितग्राहियों के द्वारा 213 महुआ वृक्षों के नीचे नेट बांधकर फूड ग्रेड महुआ एकत्र किया गया।

फूड ग्रेड महुआ फूल के संग्रहण कार्य को ग्रामीणों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है और आगामी वर्षों में अधिक संख्या में हितग्राही नेट के माध्यम से फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण करने के लिए तैयार हुए है। हितग्राही इस कार्य के लिए काफी उत्साहित है। फूड ग्रेड महुआ संग्रहण के दौरान पेड़ों में नेट बांधने, संग्रहण, परिवहन, ड्रायर में सुखाने, बोरा भर्ती एवं जीरा निकालने के कार्य से स्व-सहायता समूहों को अतिरिक्त रोजगार प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग साजा थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 28.06.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग साजा क्षेत्र अंतर्गत थाना साजा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में चलित थाना कार्यक्रम आयोजित की गई।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा ग्रामवासियों को कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिसपर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। चलित थाना लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

साथ ही एसपी बेमेतरा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाडने वालों पर सक्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बिरनपुर में हुई घटना के संबंध में जो अपराध पंजीबद्ध हुए उनमें पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। जिन असामाजिक तत्वों की इसमें संलिप्तता पाई जायेगी, उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र बिरनपुर में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया तथा सहायता केन्द्र प्रभारी को सीसीटीवी के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी करने निर्देशित किया गया।

एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके। यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित करें।

एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया तथा साइबर जागृति एवं यातायात सुरक्षा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

डीएसपी कमल नारायण शर्मा के द्वारा यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई।

********Advertisement********

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया तथा अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के तहत गुम मोबाईल मिलने पर मोबाईल स्वामी को वितरण किया गया। इस आयोजन के दौरान थाना साजा प्रभारी विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ द्वारा प्रहरी क्रिकेट टुनामेंट 2023 का आयोजन कालेज ग्राउंड साजा में किया जा रहा है जिसमें ग्राम बिरनपुर एवं आसपास के युवा खिलाडी भाग लिये है जो आज ग्राम बिरनपुर में एसपी बेमेतरा द्वारा चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उक्त युवा खिलाडीगण उपस्थित होकर एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक विवेक पाटले, तहसीलदार साजा सुभाष शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, एवं सायबर टीम ग्राम सरपंच जेठुराम साहू, पूर्व सरपंच हेमराम वर्मा, उप सरपंच रूकुम लाल साहू, ग्राम बिरनपुर वरिष्ठ नागरीकगण देवनारायण पटेल, भुवन साहू, छोटुराम, पिताम्बर साहू, छिहत्तर खान, दाऊद खान एवं थाना साजा के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 29.06.2023 को थाना चाम्पा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथनेवरा में जिला पुलिस के द्वारा ग्रामीण स्वराज संस्थान में प्रशिक्षणरत् महिलाओं की बैठक लिया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चो पर बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ जागरूक करने, महिलाओं के शिकायत पर त्वरित निराकरण करने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा तैयार किये गये अभिव्यक्ति एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुये उन्हें अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया।br>
उपस्थित महिलाओ को महिला सुरक्षा बचाव के संबंध में उनके कानूनी अधिकार, घरेलु हिंसा, बाल विवाह, पाक्सो एक्ट एवं सायबर क्राइम, ऑन लाईन ठगी, नशा पान दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये जागरूक करते हुये सायबर काइम एवं ऑन लाईन ठगी से बचाव तथा सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीकों के संबंध में बताया गया साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी अवगत कराया गया।br>
प्रशिक्षणरत महिलाओं को अपने घर, मोहल्ले एवं गांव में जाकर अधिक से अधिक महिलाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराने एवं इस एप्लीकेशन के महत्व के बारे में बताने हेतु अपील की गई उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 महिलायें उपस्थित थी।br>
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर महिला सेल प्रभारी जांजगीर का विशेष योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है। वहीं अब फर्जी ईडी अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। फर्जी इडी का अधिकारी बताकर कारोबारी विनीत गुप्ता से 2 करोड़ रुपए की ठगी की है।

तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद इनमें से 2 लोगों को छोड़ दिया गया। अभी नागपुर के एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी ईडी की टीम बनाकर 5 लोग काले रंग की स्कॉर्पियों से मंगलवार दोपहर दुर्ग के पारख कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे।

आरोपियों ने सफेद शर्ट और खाकी रंग की पैंट और पुलिस की तरह लाल रंग के जूते पहन रखे थे। वो सीधे पैडी प्रोसेसिंग का काम करने वाले व्यापारी विनीत गुप्ता के आॅफिस पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि वो टैक्स की बड़ी चोरी करता है और बड़ी मात्रा में कैश छिपाकर रखा है। इससे विनीत घबरा गया।आरोपियों ने विनीत के आॅफिस की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज देखे। उन्हें वहां 2 करोड़ रुपए कैश मिला। आरोपियों ने उसकी जब्ती बनाने की बात कहते हुए नगद को गाड़ी में रखा और वहां से फरार हो गए।इसके बाद विनीत गुप्ता रेड के बारे में पता लगाने के लिए मोहन नगर थाने पहुंचा। दो करोड़ रुपए कैश ले जाने की बात सुनते ही हड़कंप मच गया। मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

********Advertisement********

इसके बाद विनीत गुप्ता रेड के बारे में पता लगाने के लिए मोहन नगर थाने पहुंचा। दो करोड़ रुपए कैश ले जाने की बात सुनते ही हड़कंप मच गया। मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। ये तो नहीं बताया जा सकता है कि विनीत किस काम में इतनी बड़ी रकम लगाने वाले थे और किसे इतने पैसे देने वाले थे। उन्होंने दूसरी पार्टी पर भी ठगी का शक जताया। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी को पता था कि विनीत ने अपने आॅफिस में इतना कैश रखा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वन विभाग अंतर्गत संचालित अभियान के तहत एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद तथा कापसी वन परिक्षेत्र के संयुक्त टीम द्वारा विगत दिवस पखांजुर कापसी मार्ग पर माटोली चौक से आगे तीनो आरोपियों को एक जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) एवं मोटर सायकल होण्डा साईन एम.एच. 33 जेड 1757 के साथ पकड़े गए। उक्त पेंगोलिन तस्करी में दलसु पिता देवसाई, अशोक पिता पसरु पोटाई, नरेश पिता बालाजी मेश्राम जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) शामिल थे। जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) का वजन कुल 11 किलो 500 ग्राम और अनुमानित मूल्य 10 लाख रूपए है।



यह कार्यवाही वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित अभियान के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री सुधीर अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में एवं उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद श्री वरुण जैन और वनमंडल अधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर श्री ससिगानंधन द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। टीम द्वारा जिंदा पेंगोलिन तथा वाहन को जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उदंती मैनपुर श्री गोपाल कश्यप एवं परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव घुरवागुड़ी बफर श्री चन्द्रबली ध्रुव तथा चुरामन घृतलहरे, मार्कंडेय, ओम प्रकाश राव, रोहित निषाद, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि धु्रव, फलेश्वर दीवान, लोखू, और उप वनमंडलाधिकारी कापसी पखांजूर श्री सुरेश कुमार पिपरे एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गरियाबंद:- जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 28.06.2023 को थाना छुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थों का परिवहन कर रहा है इसकी सूचना थाना प्रभारी छुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में थाना छुरा एवं स्पेशल टीम के साथ कोसमबुडा तिरहा में चेकिंग के दौरान उडिसा तरफ से एक काले रंग की सुपर स्पेलण्डर क्र० सीजी 06 पी ए 4014 हमारे तरफ तेज रफ्तार में आ रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह मोटर सायकल चालक नही रुका जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो अपना नाम बसंत पिता बुंदावन पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन लाठुर थाना लाठुर जिला बलांगीर उडिसा का रहने वाला बताया तथा अपने मोटर सायकल के पीछे में मादक पदार्थ गांजा जैसा वस्तु रखना पाये जाने पर विधिवत आरोपी एवं मोटर सायकल में रखे काले रंग पीठठू बैग की तलाशी लिया गया।

तलाशी के दौरान पीठठू बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपी के कब्जे से कुल 8.200 किलो ग्राम कीमती 80,000 / रूपये तथा एक नग मोटर सायकल कीमती 40,000 रूपये जुमला कीमती 1,20,000/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है, अभियान लगातार जारी रहेगा।

********Advertisement********

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, धनुष निषाद आरक्षक अरूण कोमर्रा, अवध पटेल, टिकेश्वर यादव, अरविंद जाटवर एवं स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही। –

नाम आरोपी::- बंसत पिता बुंदावन पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन लावुर थाना लावुर जिला बलांगीर उडीसा –

जप्त सम्पति::- 01. मादक पदार्थ गांजा 8.200 किलोग्राम कीमती 80,000/- रूपया 02. एक नग मोटर सायकल सीजी 06 पीए 4014 किमती 40,000 कुल जुमला कीमती 1,20,000 / रूपया

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29th june 2023

सारंगगढ़ : 29/Jun/2023

🌐 शा.उचित मूल्य दुकान महराजपुर के संचालन के लिए 5 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित🌐

जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत महाराजपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इच्छुक संस्था जैसे-ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सरकारी संस्थाएं, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समितियों से छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 9 (12) में विनिर्दिष्ट परिशिष्ट एक अनुसार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक समूह या संस्था अपने पंजीयन प्रमाण पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ में 05 जुलाई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सारंगगढ़ : 29/Jun/2023

🌐 सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 2 जुलाई को होगा पीएटी और पीव्हीपीटी परीक्षा🌐

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 02 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक पीएटी और पीव्हीपीटी परीक्षा 2023 आयोजित की गई है। प्रवेश पत्र वेबसाइट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को अपना एक या दो फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकॉपी मान्य नहीं होगा) परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा चंद्र में जाएं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 29/Jun/2023

🌐 कांगेर घाटी नेशनल पार्क में जिप्सी संचालन बन्द🌐

वर्षा ऋतु तथा वन्यजीव प्रबंधन के मद्देनजर कांगेर घाटी नेशनल पार्क जगदलपुर में जिप्सी संचालन को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु आगामी आदेश पर्यन्त बन्द किया गया है।उक्त सम्बन्ध में सहायक वन संरक्षक कांगेर घाटी नेशनल पार्क जगदलपुर के द्वारा परिपत्र जारी कर पर्यटकों एवं आम लोगों को सूचित किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Jun/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 29/Jun/2023

🌐 तेज थी ट्रेलर की रफ्तार, बचने के दौरान मौत में समाया युवक🌐

कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग उरगा के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई. वहीं दूसरा घायल है. जानकारी के मुताबिक एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई.दरअसल, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से बचने के फेर में दोनों युवक इस दुर्घटना का शिकार हो गए. 24 वर्षीय राधेश्याम, कुकरी चोली निवासी बाइक से सुबह बारिश होने के कारण काम से घर लौट रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले में जांच जारी है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 29/Jun/2023

🌐 पुलिस ने की गलत तरीके से गिरफ्तारी, सरकार एक एक लाख मुवायजा देने के हाई कोर्ट ने दिए निर्देश 🌐

कोरबा के एक मामले में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है की बिना वजह किसी को गिरफ्तार नही किया जा सकता ,ये आर्टिकल 21 का उलंघन है, चीफ जस्टिस की बेंच ने कबाड़ व्यपारी के मामले में सुनवाई करते कहा है कि पुलिस और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को जमानत मामले में धारा 41 के एक डी के प्रावधानों का ध्यान रखना चाहिए, गलत तरीके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सरकार को एक एक लाख का मुआवजा देने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है,हाईकोर्ट ने कहा कि केवल संदेह के आधार पर किसी को गिरफ्तार नही किया जा सकता, संगेय या गैर जमानती अपराध नही होने पर धारा 436 के तहत रिहा करना चाहिए, इस मे आर्टिकल 21 का उलंघन हुआ है इसलिए सरकार को दोनो को एक एक लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया , कोरबा के सिटी कोतवाली में पुलिस कबाड़ चोरी के आरोप में मुकेश साहू और आशीष मैती, गिरफ्तार किया था जिसमे सीआरपीसी के धारा का उल्लंघन का मामला सामने आया है, निचली अदालत से जमानत खारिज़ होने के बाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थीं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सारंगगढ़ : 29/Jun/2023

🌐 सारंगढ़ में 30 जून को होगा स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के लिए साक्षात्कार🌐

जिले में बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत संचालित होने वाली नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा भर्ती हेतु अंतिम पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट क्रम के अनुसार साक्षात्कार 30 जून 2023 शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खेलभांठा सारंगढ़ में आयोजित होगी। संबंधित अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल दस्तावेजों और उनकी एक अतिरिक्त छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित सेट के साथ उपस्थित होना है। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंगे। साक्षात्कार की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ के सूचना पटल और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के फेसबुक पेज ‘सारंगढ़ बिलाईगढ़ डिस्ट्रिक्ट’ और फेसबुक आईडी ‘सारंगढ़ बिलाईगढ़ पीआरओ’ में उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 29/Jun/2023

🌐 छत्‍तीसगढ़ सरकार ने इन दो नामी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध🌐

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने दो संगठनों पर एक वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों संगठनों का सीधा संबंध नक्‍सलियों से हैं। इन संगठनों का नाम पीपुल्‍स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) और तृतीय प्रस्‍तुति कमेटी (TPC) है। इन दोनों संगठनों को प्रतिबंधित करने के संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 29/Jun/2023

🌐 खबरे छत्तीसगढ़रायगढ़ निगम के धन्वंतरी दवा दुकान बिक्री में प्रदेश में अव्वल🌐

रायगढ़ में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लोगों को बड़ी राहत मिली है। यहां 70 प्रतिशत के साथ दवाइयां मिल रही हैं। अब तक रायगढ़ निगम क्षेत्र की धनवंतरी दवा दुकानों से एमआरपी के हिसाब से देखें तो लगभग 7 करोड़ 30 लाख की दवाइयों की बिक्री हुई है। जो 70 प्रतिशत छूट के साथ 2.21 करोड़ रुपए की पड़ी और लोगों के 5.09 करोड़ की बचत हुई है। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ये दवा दुकानें संचालित हैं। जिनमें से नगरीय निकाय की जनसंख्या के मामले में रायगढ़ की धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान पूरे प्रदेश में सबसे आगे है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Jun/2023

🌐 श्री नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया 🌐

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया राज्य सरकार द्वारा श्री साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 29/Jun/2023

🌐 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मोटरयान अधिनियम के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही🌐

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें अवैधानिक रूप से नो पार्किग में खड़ी किये गए 13 वाहन के चालकों से 3900 रूपए, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाए जाने पर 10 वाहन के चालकों से 3000 रूपये, मो.सा. में तीन सवारी चलाते पाए गए 05 वाहन के चालकों से 1500 रूपए, नंबर प्लेट अस्पष्ट लिखे पाए गए 05 वाहन के चालक से 1500 रूपये, बीना पार्किंग लाईट के वाहन चलाते पाए गए 01 वाहन के चालक से 300 रूपए, बीना सीट के वाहन चलाते पाए गए 01 वाहन के चालक से 500 रूपए एवं अन्य धाराओं के तहत 02 वाहन चालक से 600 रूपए कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया।वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने एवं नों पार्किंग में वाहन खड़ी नही करने एवं मो.सा. में तीन सवारी नहीं चलने हेतु समझाईस दी जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा : 29/Jun/2023

🌐 साजा में बूथ चलो अभियान के तहत पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी एवं ज्ञानेश शर्मा जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ🌐

साजा -आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मंत्री छत्तीसगढ शासन की निर्देशानुसार श्री संतोष वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के नेतृत्व में "बूथ चलो अभियान" की प्रथम दिवस की शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के बूथ चलो अभियान प्रभारी माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी रायपुर ग्रामीण विधायक एवम् श्री ज्ञानेश शर्मा योग आयोग अध्यक्ष की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ , जिसमे चार जोन के अंतर्गत आठ सेक्टर कांग्रेस कमेटी के 54 बूथ के अध्यक्ष एवम् सदस्यो से विभिन्न ग्रामों जिसमे नगर पंचायत साजा, देवकर, परपोड़ी ग्राम मौहाभाठ्ठा , बीजागोंड,एवम् कोंगीया कला में पहुंचकर सार्थक संवाद एवम् चर्चा की जिसमे बूथ चलो अभियान की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी निर्देशन की विस्तृत जानकारी दी, वही कार्यकर्ताओं को बूथ में जाकर कैसे कार्य करना है, हर बूथ में महिलाओं को जोड़ने,प्रत्येक बूथ की मासिक बैठक करने की बात कही एवम् प्रदेश सरकार की उपलब्धियां एवम् जनकल्याणकारी योजनाएं को अंतिम पंक्ति के लोगो एवम् परिवारों तक पहुंचाने की बात कही है उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, बिहारी साहू, गुड्डू जायसवाल, विनोद कुंजाम, विजय दुबे सेक्टर अध्यक्ष झगर देवांगन, संदीप चौबे, हेमंत साहू, किलूश यदु, परस सिन्हा, संजू चंदेल, अंजोर यदु विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ईश्वर वर्मा, बलकरण वर्मा सचिव, अशोक देवांगन सेक्टर कांग्रेस कमेटी सदस्य , बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष , सद्स्य गण, पार्षद गण एवम् कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Jun/2023

🌐 बेमेतरा विधान सभा में "हैंतैयारहम" अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया🌐

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बेमेतरा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एलांस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के आडिटोरियम किया गया,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी ने वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किय कार्यकर्ताओ से संवाद भी किया,साथ ही आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा ने भी संवाद किया प्रशिक्षण शिविर मे सोशल मीडिया,बूथ मैनेजमेंट,प्रचार प्रसार,चुनावी रणनीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित कराया गया,प्रशिक्षण में बेमेतरा विधान सभा के बूथ,जोन, सेक्टर,एवं विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मानित हुए ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 29/Jun/2023

🌐 "बूथ चले हम" अभियान के तहत शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह पहुंचे नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नारायणपुर🌐

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में "बूथ चले हम" अभियान का शुभारंभ हो चुका है.. आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर एवं टेमरी में आयोजित "बूथ चले हम" कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री श्री डां. प्रेम साय सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र तिवारी जी,विजय बघेल जी,के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुई.. इस दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों के बूथ पदाधिकारियों, अध्यक्ष एवं सदस्यगणों के साथ मा. मंत्री जी,ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page