detail news only from Chhattishgarh ,dated: 29th August 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने मुख्य सचिव को 'सभी शालाओं में निर्विघ्न पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शाला भवनों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए गए निर्देशों में कहा है कि प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारी मिली थी। लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सका इससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि आगामी शालेय सत्र (जून 2023) आरंभ होने के पूर्व शालाओं की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु कम से कम 500 करोड़ रूपये (पांच सौ करोड़ रुपये) का प्रावधान किया जाए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्षों एवं कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर जो कर्मचारी विगत 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक की अवधि में हड़ताल में थे एवं वर्तमान में हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक हड़ताल अवधि को अवकाश स्वीकृत करते हुए वेतन भुगतान किया जाए। जारी निर्देश में कहा गया है कि जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे एवं 22 अगस्त 2022 से निरंतर हड़ताल में हैं उनकी अनुपस्थिति के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 10 अप्रैल 2006 को जारी परिपत्र के अनुसार कार्यवाही की जाए। उक्त परिपत्र में जारी निर्देश के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिना पूर्व स्वीकृति के सामूहिक अवकाश पर जाने की दशा में अथवा हड़ताल का वेतन इत्यादि देय नहीं होगा न ही इस प्रकार की अनुपस्थिति के दिवसों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। ऐसे दिवसों की अवधि का कोई वेतन इत्यादि देय नहीं होगा और इस अवधि को ब्रेक-इन-सर्विस माना जाएगा।

उपरोक्त के अतिरिक्त जब कभी शासकीय सेवकों द्वारा उक्त प्रकार के कृत्य किए जाए तो ऐसे घोर अनुशासनहीनता करने वालों के विरूद्ध गुणदोषों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश सक्षम अधिकारी दे सकेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों की हड़ताल के सात दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच सरकार की ओर से पहली बार बातचीत की कोशिश शुरू हुई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को कर्मचारी नेताओं को अपने कार्यालय बुलाकर कहा, उनकी हड़ताल से अब आम लोगों को परेशानी होने लगी है। उन्हें अब काम पर वापस लौट आना चाहिए, सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी। नेताओं ने कहा यदि उनकी मांगे मानी जाती है तो वे हड़ताल खत्म कर देंगे। फिलहाल कर्मचारी फिर हड़ताल पर लौट गए।

संसदीय सचिव और रायपुर विधायक विकास उपाध्याय की पहल पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेताओं को कार्यालय बुलाया था। वहां विधायक की मौजूदगी में मुख्य सचिव और हड़ताली नेताओं के बीच बातचीत हुई है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के अनुसार ,मुख्य सचिव ने आम लोगों की दिक्कतों का हवाला देकर काम पर वापस लौटने की बात कही। हम लोगों ने कहा, उनकी बात से सहमत हैं लेकिन हमारी मांगों पर उनको शीघ्र फैसला करना चाहिए। मुख्य सचिव ने उन्हें वित्त विभाग के सचिव से स्थिति की समीक्षा के बाद किसी फैसले का आश्वासन दिया है। फिलहाल सभी कर्मचारी हड़ताल में वापस लौट आए हैं।

कमल वर्मा ने कहा, फेडरेशन मांग पूरी हुए बिना आंदोलन वापस नहीं लेगा। कर्मचारियों की इस हड़ताल में 100 से अधिक संगठन शामिल हैं। इसकी वजह से स्कूल, अस्पताल, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के कार्यालय-न्यायालय लगभग ठप्प हो गए हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों के लाेग उनके पास आए थे। मैंने उनको मुख्य सचिव के साथ बातचीत के लिए बिठा दिया। अभी कोई ठोस आश्वासन नहीं निकला है, लेकिन बातचीत शुरू होने से समाधान का रास्ता जरूर बना है।

********Advertisement********

मुख्य सचिव के साथ बातचीत के बीच हड़ताली कर्मचारियों पर सख्ती भी शुरू हो गई है। सरकार ने हड़ताल में शामिल नहीं हुए कर्मचारियों को पिछली हड़ताल के दिनों का वेतन जारी करने का निर्देश दिया है। वहीं हड़ताल में शामिल कर्मचारियों पर साल 2006 में जारी एक शासकीय परिपत्र-G.O. के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा गया है।

कर्मचारी संगठनों के साथ सरकार की दो दौर की बातचीत हड़ताल से पहले भी हो चुकी है। बताया जा रहा है, बातचीत के दौरान महंगाई भत्ता को 12% बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। बाद में वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार ने केवल 6% महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया। कई कर्मचारी संगठनों ने इस वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार भी जताया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।रेलवे ने इसका कारण नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग बताया है। नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 29 अगस्त से 6 सितंबर तक किया जायेगा।

(01) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी

(02) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी

(03) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी

(04) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी

(05) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी

(06) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी

(07) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(08) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(09) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(10) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(11) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(12) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(13) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(14) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(15) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(16) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(17) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(18) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(19) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(20) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

********Advertisement********

(21) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(22) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(23) दिनांक 30 अगस्त, 2022, 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12101हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(24) दिनांक 01, 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(25) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(26) दिनांक 01 एवं 04 सितम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(27) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 02 सितम्बर, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(28) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(29) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(30) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(31) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(32) दिनांक 04 एवं 06 सितम्बर, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(33) दिनांक 30 अगस्त, 2022 एवं 05 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(34) दिनांक 03 एवं 08 सितम्बर, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(35) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(36) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(37) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 01 सितम्बर, 2022 को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी

38) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(39) दिनांक 01 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(40) दिनांक 03 एवं 07 सितम्बर, 2022 को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(41) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(42) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(43) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(44) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(45) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(46) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(47) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(48) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(49) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(50) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(51) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(52) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(53) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(54) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(55) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(56) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(57) दिनांक 31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

(58) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम क्सप्रेस रद्द रहेगी

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर की भर्ती रैली का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को थलसेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाईन पंजीयन/आवेदन करना अनिवार्य है। यह ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी, समय आपकी पंजीकृत ईमेल में 1 नवबंर से 5 नवबंर 2022 तक भेजा जाएगा। पद का विवरण -



अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। ग्रेडिग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड तथा सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 17 1/2 से 21 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 168 से.मी., वजन 50.8 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए ऊॅचाई न्यून. 162 से.मी., वजन 47.2 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।

अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर (तकनीकी) :-

शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60 अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 अंक अनिवार्य है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित/एकाउंट/बुक कीपिंग में 50 अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 171ध्2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यून. 162 से.मी., वजन 47.2 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।

अग्निवीर (तकनीकी)

शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयां के साथ 50 प्रतिशत अंकां में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो या 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स एनएसक्यूएफ लेवल 4 या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण हो। आयुसीमा 17 1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 167 से.मी., वजन 50.2 कि.ग्रा., सीना 76/81 से.मी. होना चाहिए।

अग्निवीर ट्रेडमैन

शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 171/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 168 से.मी., वजन 50.8 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।

********Advertisement********

भर्ती रैली के लिए आयु की गणना 01 अक्टूबर 2022 की स्थिति में किया जाएगा। रैली के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता, ई-मेल आईडी, मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है। शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम 6 बीम लगाना, 9 फिट गड्ढ़ा कूदना एवं बैलेसिंग बीम पर चलना होगा। दौड़ व बीम लगाने के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है तथा अन्य क्रियाकलाप के लिए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र माना जाएगा। चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा तथा उन्हें एआरओ द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। भूतपूर्व, सेवारत सैनिक पुत्र होने, स्कूल, कॉलेज, राज्य, राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर शारीरिक योग्यता में छूट व लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अधिकतम 20 बोनस अंक एवं एनआईसी प्रमाण पत्र धारितों को अधिकतम 15 बोनस अंक दिये जाने का प्रावधान है।

अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी में प्राप्त प्रवेश पत्र के साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 महिने के अन्दर जारी हुआ), जाति प्रमाण पत्र, 10 रूपए के नॉन-जुडिसियल स्टॉम्प पर दिए प्रारूप अनुसार शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित, कोविड-19 वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभावन का सहमति प्रमाण पत्र, टैटू प्रमाण पत्र, एलएमव्ही लाईसेंस, भू.पू.सै. के संबंधी होने, खिलाड़ी होने, एनसीसी प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, हाल में ही खीचा गया 20 रंगीन पासपार्ट साईज के फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्र की 2 प्रमाणित छायाप्रतियॉ लाना आवश्यक है।

अन्य सावधानी-डॉक्टरी जॉच से पहले छोटी-छोटी बीमारियों का ईलाज, कान के मेल की सफाई, बाल सैनिक कट में, अभ्यर्थी को एक कागज पर अपना ग्राम, पोस्ट, तहसील, डाकघर व पिनकोड अंग्रेजी में लिख कर लाए, रैली ग्रांउड में मोबाईल फोन मना है, भर्ती रैली निःशुल्क है, चयन आपकी अर्हता, योग्यता एवं भर्ती रैली में प्राप्त अंको के वरिष्ठता क्रम के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 या भारतीय थलसेना के वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाईन पंजीयन, नामांकन अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक आदि के प्राचार्यों, संस्था प्रमुखों, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हें सूचित किया गया है कि वे शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है।

विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम तिथियां निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 10 अक्टूबर तक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 20 अक्टूबर तक है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से 2022-23 के लिए निःशुल्क ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को इसके लिए पात्रता नहीं होगी। विद्यार्थियों को 31 अगस्त 2022 तक अपना आवेदन पत्र सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास जमा करना होगा। प्राचार्य को प्राप्त आवेदन पत्र एवं सूची 05 सितम्बर 2022 तक विकासखण्ड के निर्धारित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा।

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 06 नवम्बर 2022 को आयोजित होगा। प्रथम पेपर प्रातः 10बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पेपर दोपहर 01 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए महासमुंद विकासखण्ड के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागबाहरा के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिथौरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसना के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरायपाली विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, नियम, व शर्तें, परीक्षा केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन-पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट www.scert.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने सिटी बस के संचालन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में यातायात विभाग के अधिकारी, यूनियन ट्रांसपोर्ट के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनहित को देखते हुए सिटी बस का सफल संचालन कैसे किया जाए इस पर केंद्रित था। नगरीय क्षेत्रों में 70 सिटी बसों का चलना तय हआ है जिसके लिए विभाग के द्वारा टंेडर निकाला गया था, यह टेंडर रिलायंस टूर एंड टेªव्हलस को नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न रूटों के लिए प्राप्त हुआ है। इस बैठक में परिवहन मंत्री का स्पष्ट मत था कि आम नागरिकों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए, प्राइवेट बस संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना। इसके लिए उन्होंने प्राइवेट बड़े व मिनी बस संचालकों से उनका मत जाना और उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टर व संबंधित अधिकारियों की सहमति से निर्धारित रूट और क्षेत्र की परिधि सीमा में संशोधन किया। सिटी बस संचालन के लिए कुल 21 रूट निर्धारित किए गए थे। जिसमें आपसी समझौते के बाद रूट चार्ट की रिमैपिंग कर इन्हें 17 कर दिया गया और कुछ रूट में क्षेत्र की परिधि की सीमा में भी बदलाव किया गया।

मीटिंग में परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शहरी नियोजन के लिए कुशल सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता होती है, जिसे कि हम सिटी बस को पुनः चालु कर पुरा करना चाहते हैं। शहरी अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार के लिए सार्वजनिक परिवहन अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य शासन सिटी बस के माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहता है। ताकि इंधन खपत और वायु प्रदुषण के नाकारात्मक प्रभावों को कम से कम किया जा सके। इससे जिले के नागरिकों को भी प्रमुख स्थलों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए एक बेहतर विकल्प उचित किराए के साथ प्राप्त होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, श्री प्रकाश कुमार सर्वे आयुक्त नगर निगम दुर्ग, श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम भिलाई, श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, श्री कीर्तिमान सिह राठौर आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा, श्री अनुभव शर्मा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


थाना शिवरीनारायण के मर्ग क्रमांक 45/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में पाया गया कि मृतिका साधना बाई कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी अवरीद जो 02 वर्ष पूर्व भवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप उम्र 20 वर्ष से प्रेम विवाह कर अपने घर से भाग कर ससुराल में रह रही थी।मृतिका का पति अपनी पत्नी को काम नही करती हो कहकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था साथ ही उसका ससुर हरी राम कश्यप भी मृतिका को मा बाप का नाक कटाकर भाग कर अपने घर से आई हो,कहकर मानसिक रूप से दो वर्षों से प्रताड़ित कर रहा था जिससे परेशान होकर मृतिका अपने घर के सीमेंट शीट में लगे लोहे की एंगल में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी पति एवं ससुर के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 263/22 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवाहिता की आत्महत्या जैसे गंभीर प्रकरण होने से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप उम्र 20 वर्ष व मृतिका के ससुर हरि राम कश्यप उम्र 44 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भवतरा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप उम्र 20 वर्ष एवं मृतिका के ससुर हरि राम कश्यप उम्र 44 वर्ष दोनों को दिनाँक 28.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनन्त,सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव एवम महिला आरक्षक प्रमिला जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज सोमवार को राईस मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने जिले में राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग चावल जमा की समीक्षा की। समीक्षा करने पर पाया गया कि जिले में राईस मिलर्स द्वारा कुल 292830 मी.टन धान उठाव का अनुपातिक चावल 196453 मी.टन के विरूद्ध 162358 मी.टन (83 प्रतिशत) जमा किया गया है, 34095 मी.टन (17 प्रतिशत) चावल जमा किया जाना शेष है। यह चावल नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के बेस डिपो राजनांदगांव व तिल्दा में जमा किया जाना है। मिलर्स जिनका 30 प्रतिशत से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है उन्हें इस कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर जिला विपणन अधिकारी को सर्व संबंधित से चर्चा कर समस्या का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

छ.ग. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति हेतु प्रतिदिन 1500 मे.टन चावल जमा करने का भी निर्देश राईस मिलरों को दिया गया। चावल जमा कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह की जावेगी। पूर्व में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले 17 राईस मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा समस्त राईस मिलरों को समय सीमा में चावल जमा करने हेतु निर्देश दिए गए। भविष्य में कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले मिलर्स के विरूद्ध सुसगंत आदेशों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री विश्वास राव म्हस्के, जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष कोसरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री सी.एल. चन्द्राकर, खाद्य निरीक्षक बेमेतरा तथा जिला राईस मिलरों के अध्यक्ष श्री विनय शर्मा, श्री सुनील डागा, श्री चंदू मुंदडा सहित राईस मिलर्स उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में नदी-नालों में उफान के चलते लगातार हादसे जारी हैं। इसमें लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसके चलते प्रदेश में 48 घंटे के दौरान 3 अलग-अलग हादसों में 12 लोग डूब गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के सदस्य तक शामिल हैं।

रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया। खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिग में से 1 की मौत की खबर है। सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए। इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका। जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है।

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से ये हादसा हुआ है। मरवाही के पथर्री गांव की पूरी घटना है। 16 साल की चांदनी, 12 साल का सुधाकर और 8 साल की बेटी भगवती नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए डूबने से इनकी मौत हो गई।

रायपुर के शारदा चौक ट्रैफिक थाने में पदस्थ 40 वर्षीय जवान रामेश्वर निषाद छुट्टी पर था। जवान छुट्टी मनाने महासमुंद गया था। वहां एक हादसे में डूबने से जवान की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को 3 लोगों का परिवार यहां पिकनिक मनाने आया था। इसके बाद 7 लोग जलप्रपात में नहाने गए थे। उसी दौरान जलस्तर बढ़न से सातों डूब गए थे। इनमें से एक युवती को तो बचा लिया था। मगर 6 लोगों की तलाश जारी थी। बाद में 3 लोगों के शव बरामद किए गए थे। इसके बाद सोमवार को 3 और लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों में एक ही परिवार की 2 बेटियों सहित 3 लोग शामिल हैं। मामला कोटाडोल थाना क्षेत्र का है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29th August 2022


रायपुर : 29/Aug/2022

🌐 नंद कुमार बघेल अस्पताल में भर्ती,उत्तर प्रदेश में बीमारी बढ़ी तो लौटे🌐

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उत्तर प्रदेश से प्लेन से लाकर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है। बताया जा रहा है, नंद कुमार बघेल अपने सामाजिक संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गए थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय स्तर पर जांच और इलाज के बाद उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। उसके बाद उन्हें विमान से रायपुर लाया गया। वहां शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में कुछ दिक्कत है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 29/Aug/2022

🌐 कृष्ण कुंज में पौधों की नियमित हो रही देखरेख🌐

पांच बिल्डिंग स्थित तितुरडीह के नवनिर्मित कृष्ण कुंज में पौधों के संरक्षण के लिए प्रतिदिन पौधों में सिंचाई की जा रही है।स्थल का रकबा 1 एकड़ है जिसमें रोपित किए जाने वाले पौधों की संख्या 200 है। इसमें आम 20, गंगा इमली 10, जामुन 20, शहतूत 11, चार 6, कदम 10, पीपल 8, नीम 20,अमरूद 15, सीताफल 7, आंवला 15, कचनार 9, करंज 2, बादाम 30, डूमर 7 लक्ष्मण फल 5, रुद्राक्ष 5 इत्यादि शामिल हैं।डीएफओ श्री शशिकुमार ने कृष्ण कुंज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पौधों के संरक्षण के लिए विभाग के द्वारा पौधों की सिचाई नियमित रूप से कराई जा रही है और समय समय पर आवश्यकता अनुरूप पौधों को खाद दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के बीचों बीच स्थित इस कृष्ण कुंज को यहा के स्थनीय जनों के द्वारा भी विशेष संरक्षण प्राप्त है। यहां के आसपास के लोग पर्यावरण प्रेमी है।जिसके चलते उनके द्वारा भी पौधों की देखभाल की जा रही है। जो कि युवाओं को पर्यावरण के साथ जोड़ने के कृष्ण कुंज के उद्देश्य को सार्थक करता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




भिलाई : 29/Aug/2022

🌐 भिलाई की स्मृतिनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया 🌐

भिलाई के एक उद्योगपति से तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज गुप्ता को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. जबकि उसकी पत्नी संगीता गुप्ता फरार है. तलाश की जा रही है.

चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया "चौहान टाउन निवासी शिकायतकर्ता सत्येंद्र सिंह अपनी फर्म के माध्यम से हैदराबाद निवासी आरोपि संगीता गुप्ता और मनोज गुप्ता की कंपनी से स्क्रैप तार की खरीदी करता था. दोनों के बीच व्यवसायिक संबंध थे. दो साल पहले साल 2020 में सत्येंद्र सिंह ने आरोपियों से एक ट्रक में करीब 22 टन स्क्रैप तार की खरीदी की. जिसके लिए आरोपियों ने तार की पूरी कीमत करीब 3 लाख रुपये पहले ही मंगवा लिए. सत्येंद्र सिंह ने पूरी रकम भेज दी. लेकिन रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने माल नहीं भेजा. कई बार फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर चौकी में की. "

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 29/Aug/2022

🌐 आरक्षक ने मोबाइल रिपेयरिंग का पैसा मांगने पर दुकानदार को दी गालियां🌐

मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। यहां आरक्षक कंवर राम कश्यप पदस्थ है। आरक्षक सिलमा पोपरेंगा का रहने वाला है। रविवार की शाम 7 बजे उसके द्वारा शराब पीकर बतौली के जय अंबे मोबाइल रिपयरिंग व शो रूम में पहुँच कर संचालक से जम कर गाली गलौच की गई। व्यापारियों की सूचना पर बतौली थाना का स्टाफ वहां पहुँचा और शराबी आरक्षक को समझाइश देकर अपने साथ चलने को कहा पर आरक्षक नही माना और अपने स्टाफ के सामने ही दुकानदार को गालियां देता रहा। उसके वहां से जाने के बाद व्यापारियों ने इसकी लिखित शिकायत बतौली थाना में की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। उक्त घटना की जानकारी एसपी भावना गुप्ता को मिलने पर उन्होंने आरक्षक को लाइन अटैच करते हुए निलंबित कर दिया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Aug/2022

🌐 MP में टाइगर देखने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क🌐

मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलेंगे। टूरिस्ट बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। एमपी टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री 1 जुलाई को बंद कर दी जाती है। हालांकि, उनकी संख्या में 75% तक कमी आ गई है, क्योंकि कोर एरिया में जानवरों की चहल-कदमी ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खुल जाएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 29/Aug/2022

🌐 गांजा के शक में राजस्थान पासिंग गाड़ी की तलाशी में पुलिस को मिला ये,,छत्तीसगढ़ में करते थे तस्करी🌐

राजधानी में राजस्थान पासिंग के कार से हथियारों की तस्करी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। कार नंबर RJ 19 UC 8863 से पकड़े गए आरोपित तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों से 2 देशी कट्टा, 15 जिन्दा कारतूस, 2 तलवार सहित 3 खाली कारतूस जप्त किए गए हैं।

राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार की सूचना पर रायपुर रिजनल युनिट की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीडी नगर थाना इलाके के सरोना चौक स्थित राजस्थानी-मारवाड़ी होटल की घटना बताई जा रही है। गांजा तस्करी की खबर मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी जहां उन्हें हथियारों का जखीरा मिला हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 28/Aug/2022

🌐 प्रदेश के समाजसेवी और शिक्षा विद कांतिलाल जैन बने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक🌐

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने छत्तीसगढ़ के समाज सेवी और भाजपा के कांति लाल जैन जी को भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक नियुक्त किया है ,इसके लिए नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया है ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 27/Aug/2022

🌐 आशीष शर्मा जी को किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) छतीसगढ के पद पर नियुक्त किये गए🌐

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह खैरा के सहमति प्रभारी महासचिव श्री पी एल पुनिया जी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी श्री मोहन मरकाम जी श्री अमरजीत चावला की प्रभारी महामंत्री (संगठन) एवं सुमित्रा धृतलहरे प्रभारी महामंत्री मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ की अनुमति एवं अनुशंसा पर श्री आशीष शर्मा जी को किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) छतीसगढ के पद पर श्री रामबिलास साहु जी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है। इनकी नियुक्ति पत्र तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page