detail news only from Chhattishgarh ,dated: 29Th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पूरी कार्ययोजना बना ली गई है, जिसे 23 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है। छह स्तरों में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से आगामी 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी, जिसका समापन विभिन्न छः स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा। दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहां मंच मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।

दो श्रेणियों में 14 विधान के खेल होंगे:

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर जारी मार्गदर्शिका व कार्ययोजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दो श्रेणी में होंगे। इसमें खेल विधाओं के लिहाज से दलीय व एकल श्रेणी निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल हैं।

राजीव युवा मितान क्लब से लेकर राज्य स्तर तक छः स्तरों पर होंगे आयोजन:

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छह स्तर निर्धारित किए गए हैं। इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे। इसमें सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब में पारंपरिक खेलों का आयोजन नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। फिर तीसरे स्तर पर विकासखंड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

********Advertisement********



इन तिथियों में होंगे चरणबद्ध विभिन्न स्तरों के आयोजन:

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे। वहीं जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खेले जाएंगे। विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी। संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा। वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा।

बच्चों से बुजुर्ग तक प्रत्येक आयु वर्ग ले सकेंगे हिस्सा:

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों के लिए किए जाऐंगे आयोजन समितियों का गठन:

राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर पर प्रत्येक के लिए अलग-अलग एवं विकासखण्ड/नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन समिति गठित किए जाएंगे। समिति गठन का आदेश संबंधित विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। वहीं जिला स्तर/संभाग स्तर पर आयोजन समिति गठन आदेश क्रमशः जिला कलेक्टर एवं संभागायुक्त ़द्वारा जारी किया जाएगा। अंतिम चरण राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति तथा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा।

आयोजन समितियों पर होगा निम्न कार्यों का दायित्व:

आयोजन समिति का मुख्य कार्य खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन हेतु प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाना एवं खेलों का प्रचार-प्रसार करना। प्रत्येक स्तर पर खेलों के आयोजन की व्यवस्था के साथ-साथ निर्णायकों/रेफरी का चयन। आयोजन की व्यवस्था संबंधी समस्त आदेश/निर्देश/पत्राचार सदस्य सचिव द्वारा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक तरफ कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हलचल तेज, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के एक बड़े नेता ने छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. जबकि दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दावेदारी पर भी उन्होंने बड़ी बात कही है. दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता और बघेल सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे ने 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही एकजुट होकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस 75 से ऊपर विधानसभा सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.'' बता दें कि मंत्री रविंद्र चौबे ने यह बयान बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर दिया है

इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी और किसान हैं, लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भाजपा के दोनों नेता किसान नहीं है, जबकि उनका ओबीसी होने का प्रभाव अपने जिले में भी ठीक से नहीं है. बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने यह सवाल किया था कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव पर दिग्विजय सिंह की दावेदारी को लेकर भी मंत्री रविंद्र चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन बनता है, यह ये लोकतांत्रिक मामला है, यह आलाकमान तय करेगा कि कौन अध्यक्ष बनेगा, दिग्विजय सिंह या अशोक गहलोत. लेकिन दिग्विजय सिंह बनते हैं तो छत्तीसगढ़ से काफी बड़ी संख्या में लोग जाएंगे. हो सकता है कुछ उनके प्रस्तावक भी बने. क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में जितने भी कांग्रेस नेतृत्व हैं सब दिग्विजय के नेतृत्व में सरकार में या संगठन में काम कर चुके हैं, इसलिए उनके नाम से भी खुशी की लहर है.''

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन के श्रमायुक्त द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के प्रावधानों के अनुसार राज्य के विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक अक्टूबर 2022 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता निर्धारित किया है। परिवर्तनशील महंगाई भत्ता का लाभ अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत औद्योगिक श्रमिक, कृषि श्रमिक, अगरबत्ती निर्माण और बीड़ी निर्माण से जुड़े श्रमिकों को मिलेगा।

औद्योगिक सूचकांक के अनुसार जनवरी 2022 से जून 2022 के मध्य हुई वृद्धि के आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के मंहगाई भत्ते में प्रतिमाह 160 रूपए और कृषि श्रमिकों के मंहगाई भत्ते में प्रतिमाह 150 रूपए की वृद्धि की गई है। इसी तरह से अगरबत्ती निर्माण श्रमिकों को एक हजार अगरबत्ती बनाने पर 0.4 रूपए, बीड़ी श्रमिकों को एक हजार बीड़ी बनाने पर 4.25 रूपए की वृद्धि की गई है। यह दरें एक अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए निर्धारित की गई है।

सामान्य नियोजन के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दरों के अनुसार श्रमिकों को बढ़ी हुई दरों पर मजदूरी अब एक अक्टूबर 2022 में मिलेगी। अकुशल श्रमिकों को निर्धारित जोन ‘अ’ में प्रतिदिन मजदूरी 393 रूपए निर्धारित की गई है। जोन ‘ब’ के 383 रूपए और जोन ‘स’ के लिए 373 रूपए मजदूरी प्रतिदिन मजदूरी देय होगी। अर्द्धकुशल श्रमिकों को जोन ‘अ’ के लिए 418 रूपए, जोन ‘ब’ के लिए 408 रूपए एवं जोन ‘स’ के लिए 398 रूपए प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है। कुशल श्रमिको को जोन ‘अ’ के लिए 448 रूपए, जोन ‘ब’ के लिए 438 रूपए तथा जोन ‘स’ के लिए 428 रूपए प्रतिदिन कुल मजदूरी मिलेगी। इसी तरह से उच्च कुशल श्रमिको को निर्धारित मजदूरी के अनुसार अब जोन ‘अ’ के लिए 478 रूपए, जोन ‘ब’ के लिए 468 रूपए और जोन ‘स’ के लिए 458 रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी।

कृषि श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन दरो के अनुसार अकुशल कृषि श्रमिको के लिए 273 रूपए प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है। श्रमायुक्त द्वारा प्रभावशील न्यूनतम वेतन दरों की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की वेबसाईट www.cglabour.nic.in पर अपलोड की गई है। इसके अलावा श्रमायुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन, खण्ड तीन द्वितीय तल नवा रायपुर से भी सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स ईको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के दौरे पर है। यह प्रतिनिधिमंडल एडवांटेज ऑस्ट्रिया कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रिया के उद्यमियों और वहां के उद्योग व्यवसाय से जुड़े संस्थाओं से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और स्टार्टअप ईको सिस्टम के बारे में जानकारी देकर उनसे विचार-विमर्श कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रिया के विएना, ग्राज़, लिंज़, इन्सब्रुक शहर का भ्रमण किया और ऑस्ट्रिया के प्रवासी भारतीय साथ ही नवाचार, स्टार्टअप, निवेश तथा व्यवसाय में कार्यरत अनेक संस्थाओं ने बैठक में भाग लेकर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। अपने भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने समस्त ऑस्ट्रिया के अधिकारियों तथा स्टार्टअप्स संचालित करने वाले उद्यमियों, निवेशकों को छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ईको सिस्टम को देखने के लिए आमंत्रित किया।



छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यात्रा के दौरान विएना बिज़नेस एजेंसी की सुश्री जेनिफर ज़हाँग (रीजिनल मैनेजर एशिया), श्री जान जरिगा (स्टार्टअप सर्विस), श्री एलेक्जेंडर वर्गलेस्की (डिजिटल टेक्नोलॉजी) से मुलाक़ात कर विएना तथा ऑस्ट्रिया में कार्यरत स्टार्टअप्स की जानकारी प्राप्त की और छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहे स्टार्टअप ईको सिस्टम का ब्योरा भी दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और चिप्स के सीईओ श्री समीर विश्नोई, 36 आईएनसी के सीईओ श्री अजितेश पाण्डेय, चिप्स के ज्वाइंट सीईओ श्री नीलेश सोनी अधिकारी शामिल हैं।

एडवांटेज ऑस्ट्रिया कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल को इन्वेस्ट ऑस्ट्रिया के निदेशक श्री जैकब सेन्सिक ने इन्वेस्टमेंट इन्वेस्ट प्लान की जानकारी दी। कार्यक्रम के दुसरे चरण में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल के विएना यूनिवर्सिटी का भी भ्रमण किया और वहां के इकोनॉमिक एंड बिज़नेस के प्रोफेसर श्री रोडोल्फ डोमोटोर, डायरेक्टर ॅन् ने एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने सुश्री कारमेन गोबी वाईस प्रेसिडेन्स ऑस्ट्रियन फ़ेडरल कनोमिन्स चैम्बर से स्टार्टअप ईको सिस्टम और निवेश के बारे में विशेष तौर पर चर्चा की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सिपेट रायपुर में युवाओं को मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट-प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स में 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत्-प्रतिशत रोजगार भी प्रदान किया गया। इसमें मेसर्स एम.आर.एफ. लिमिटेड, गुजरात, मेसर्स टाइमेक्स ग्रुप प्रा.लि. नोएडा एवं मेसर्स रोन्च पॉलिमर्स प्रा. लिमिटेड, पुणे में नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य से अनुसूचित जाति के एवं विकास निगम द्वारा केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर मंे आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रायोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिपेट रायपुर में 03 माह का मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोेजगार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की सचिव श्रीमती गायत्री नेताम के आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्रीमती नेताम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम सिपेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंनेे अनुरोध किया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार की अवर प्रदान करने में सहयोग करें। कार्यक्रम में अंबिका जोशी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में सिपेट, रायपुर से श्री नीतेश जैन, प्रशासनिक अधिकारी, नियोजन प्रभारी श्री नीलेश शर्मा, पाठ्यक्रम प्रभारी श्री विनय कुमार, श्री नीरज सार्वा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। --

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज गांव की महिलाएं केवल परिवार एवं गृहस्थी तक ही सीमित नहीं है, वह भी अपने कार्यों से स्वयं की पहचान बनानी चाहती है, बस उन्हें तलाश है तो केवल एक अवसर की? और यही अवसर उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की योजना दे रही है। जिससे वे आज सालाना लाखों रुपये की आय अर्जित कर सफल उद्यमी के रूप में पहचान बना रही है। कुछ ऐसी ही उदाहरण चोटीगुढ़ा श्रीमती पदमा राठिया के रूप में देखने को मिली। जिन्होंने शासन की योजना का लाभ लेकर खुद का डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस का व्यवसाय प्रारंभ कर अपने एवं परिवार के लिए आर्थिक रूप से संबल बनी हुई है।

ग्राम चोटीगुढ़ा पोस्ट रायकेरा विकासखण्ड घरघोड़ा जिला रायगढ़ की एक गृहिणी महिला श्रीमती पदमा राठिया के शुरू से मन में इच्छा थी कि घर-गृहस्थी को संभालने के बाद गांव में ही व्यवसाय स्थापित कर स्वयं की पहचान के साथ परिवार का सहयोग कर सकूं। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली की छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा केन्द्र शासन की पीएमईजीपी योजना के तहत रोजगार मुखी कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। वह इस योजना का लाभ लेकर वह स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहती थी। छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के संचालक द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से श्रीमती पदमा राठिया ऑनलाईन डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस व्यवसाय हेतु वर्ष 2019-20 में फार्म प्रस्तुत किया।

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायकेरा से उन्हें 5 लाख रुपये का प्रकरण स्वीकृत हुआ, जिसमें नियमानुसार 35 प्रतिशत के आधार पर 1 लाख 75 हजार रुपये अनुदान प्राप्त हुआ। श्रीमती पदमा राठिया आज डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस व्यवसाय कुशलता से चला रही हैं जिससे उन्हें सालाना 5 लाख रुपये तक आय प्राप्त हो रही है। साथ ही उनके क्षेत्र में उन्हें एक नई पहचान मिल रही है। जहां एक ओर उनके इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आस-पास के गांवों की अन्य महिलाएं भी स्वयं के व्यवसाय व अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रही हैं। श्रीमती पदमा राठिया कहती हैं कि इस व्यवसाय के संचालन से उनके आत्मसम्मान के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है और वह अन्य महिलाओं को भी छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आम लोगों को पोषण के संबंध में जागरूक करने के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण ऑन व्हील रैली निकाली गई। रैली में विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने सही पोषण-देश रोशन और सब्जी, सलाद खाओ हर बार, जैसे नारो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।





महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गिरोलकर ने अन्य व्याख्याताओं के साथ रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। पोषण पर आधारित नारे लगाते हुए यह रैली नेहरू नगर के आँगनबाड़ी पर समाप्त हुई। आंगनबाड़ी में छात्रा कुमारी मुस्कान लालवानी और उनके समूह ने कार्यकर्ताओ को ट्रेफिक सिग्नल, फ़ूड पिरामिड के माध्यम से पोषण की जानकारी प्रदान की। साथ ही गर्भवती, धात्री महिलाओं को फल तथा बच्चों को पौष्टिक खाद्य पदार्थों के साथ गुड़, चने और अलसी का वितरण किया गया। बच्चों के लिए कोदो से बना केक भी आकर्षण का केंद्र रहा।




इस दौरान छात्राओं के साथ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वासु वर्मा, डॉ. अभया जोगलेकर और अतिथि व्याख्याताओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. उषा किरण अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नंदा गुरुवारा, डॉ. अनुभा झा, डॉ. शिप्रा बैनर्जी, डॉ. रेखा दीवान, डॉ. मिनी एलेक्स के साथ अतिथि व्याख्याता और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम डॉ. वासु वर्मा एवं डॉ. अभया जोगलेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक साथ तीन छात्राएं लापता हो गई हैं। तीनों स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ती हैं, और एग्जाम देने के नाम पर स्कूल के लिए निकलीं थीं। उनके घर नहीं पहुंचने से घबराए परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाली तीन छात्राएं आसपास के गांव की हैं, जो रोज गांव से स्कूल आना-जाना करती हैं। 15-16 साल की तीनों छात्राएं 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं। बीते 27 सितंबर की सुबह 9 बजे वे अपने-अपने घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल के लिए निकली थीं।

तीनों लड़कियां जब अपने-अपने घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके पैरेंट्स ने पहले एक-दूसरे से संपर्क किया और जानकारी ली, तब पता चला कि तीनों लड़कियां घर नहीं पहुंची हैं। इससे घबराए परिजनों ने बुधवार को तखतपुर थाने में जानकारी दी, और अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत की। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

********Advertisement********

तीनों लड़कियां जब घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन से भी जानकारी ली। उन्होंने पूछताछ की, तब पता चला कि तीनों छात्राएं स्कूल ही नहीं आई थीं। इससे आशंका जताई जा रही है कि, लड़कियां सुबह से ही गायब हो गई थीं। इधर, प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन ने कहा कि मुझे बाहरी लोगों के पता चला है कि, लड़कियां गायब हैं। उनके परिजनों ने अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं दी है।

तखतपुर TI एसआर साहू ने बताया कि तीन लड़कियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। लड़कियां आसपास के गांव की हैं, और सभी एक ही क्लास में पढ़ती हैं। एक स्टूडेंट के पास मोबाइल है, जो बंद मिला है। प्रेम प्रसंग के चलते लड़कियों के लापता होने की आशंका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल श्री ए.पी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 28 सितम्बर 2022 को महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने कार्रवाई की है।

मुखबिर से सूचना मिलने पर मनोज जोल्हे पिता लालाराम उम्र 40 वर्ष साकिन हरिजन मोहल्ला, अंजोरीपाली चौकी खरसिया के रिहायशी मकान की सघन जांच करने पर पाया गया कि ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी। आरोपी के संज्ञान अधिपत्य से कुल 30 लीटर महुआ मदिरा, आबकारी टीम के साथ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी। इस दौरान हमराह स्टाफ आबकारी उडऩ दस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, मनोज तिवारी, तेजराम साहू, महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर, उर्सेला, सरोज एवं वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग जिले के कुम्हारी से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां कुम्हारी के अकोला गांव की एक सब्जी बाड़ी में काम करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात ने हत्या कर दी. अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी और दोनों बच्चों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है तो वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड भी हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे है. बता दें कि वारदात की जगह फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को कुल्हाड़ी में फिंगरप्रिंट भी मिले हैं. बाड़ी के आसपास के सारे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तो वहीं गांव में मुनादी करा दी गई है कि जो व्यक्ति जहां है. वहीं रहे कोई भी गांव छोड़कर बाहर ना जाए. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

आपको बता दें कि मृतक भोलानाथ यादव का परिवार उड़ीसा का रहने वाला है. जो पिछले 12 साल से इसी सब्जी बाड़ी में रहकर लगातार बाड़ी में काम कर रहा था. मृतकों के शव बाड़ी में ही मिले हैं. मृतकों के नाम भोला नाथ यादव, नैना यादव, पुत्र प्रमोद और पुत्री मुक्ता बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. वहीं एसपी अभिषेक पल्लव का कहना हैं कि हत्या किसी जानकार व्यक्ति ने ही की है. कोई पारिवारिक व्यक्ति भी हो क्योंकि घर के सारे संरचना को हत्यारा भली-भांति जानता है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही हत्या का खुलासा हो जाएगा क्योंकि पुलिस को कुछ ऐसे क्लू मिले हैं जो हत्यारे के पास पुलिस को जल्द पहुंचा देंगे.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29Th September 2022

रायपुर : 29/Sep/2022

🌐 रायपुर में 24 घंटे में 65 मिमी पानी गिरा:कल से मौसम खुलने के आसार🌐

रायपुर में पिछले तीन दिनों से बरसात जारी है। बीते 24 घंटों में यहां 65 मिलीमीटर तक पानी गिर चुका है। सितम्बर के आखिरी सप्ताह में ऐसी बरसात कभी-कभी ही हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार के बाद से मौसम खुलने की उम्मीद है। एक-दो अक्टूबर तक सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग का मौसम सूखा हो जाएगा।मौसम विज्ञानियों का कहना है, मानसून की विदाई का क्षेत्र आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान तथा उससे लगे राज्यों के कुछ भाग से मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 सितम्बर को ही राजस्थान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से मानसून के पीछे हटने की सूचना दी थी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Sep/2022

🌐 सुप्रीम कोर्ट पहुंचा छत्तीसगढ़ में 58% आरक्षण का विवाद🌐

छत्तीसगढ़ में 58% आरक्षण काे रिवर्ट करने का विवाद सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है। सामाजिक कार्यकर्ता बीके मनीष ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ स्पेशल लीव पिटीशन (SLP) दाखिल की है। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने इस फाइल को अपने पास रख लिया है। बताया जा रहा है, इस पर तत्काल सुनवाई के संबंध में वे शुक्रवार सुबह आदेश पारित कर सकते हैं।इस मामले में आदिवासी समाज के नेता योगेश ठाकुर और जांजगीर-चांपा जिला पंचायत की सदस्य विद्या सिदार की ओर से भी दो याचिकाएं सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल होने जा रही हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 29/Sep/2022

🌐 तमरावण्ड में नवीन उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित🌐

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार ग्राम पंचायत तमरावण्ड में उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमरावती के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान तमरावण्ड का समर्पण किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान तमरावण्ड का संचालन हेतु पृथक से अन्य एजेंसी को आबंटित किया जाना है। इस हेतु ग्राम पांचयत क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, प्राथमिक सहकारी साख समितियों अथवा लैम्पस समितियों, वन सुरक्षा समितियों, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गठित सहकारी समितियों जो कि छत्तीसगढ़ सहकारिता अधिनियम 1960 अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारी अधिनियम 1999 के तहत् पंजीकृत हो ऐसी ऐजेन्सियों के माध्यम से उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन कर सकेंगें। इस हेतु ऐजेसीं का उक्त ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य है। इसके लिए इच्छुक आवेदक अथवा समूह अपना आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) में 10 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। 10 अक्टूबर के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन के साथ संस्था अथवा समिति के पंजीयन प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, संस्था अथवा समिति के पदाधिकारियों की सूची, खोले गये बैंक खाते के पासबुक की सत्यापित प्रति, बैंक में जमा धनराशि का विवरण के साथ जमा किया जायेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 29/Sep/2022

🌐 दो अक्टूबर को साइकिल रैली सुबह 9.30 बजे से,स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल से होगी रैली शुरू🌐

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश सहित जिले में 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 02 अक्टूबर को साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली सुबह 9.30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर विंध्यवासिनी मंदिर, घड़ी चौक, रत्नाबांधा, अंबेडकर चौक, गोकुलपुर चौक, लक्ष्मी निवास चौक से होते हुए वापस डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुंचेगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य अमला को दिए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Sep/2022

🌐 शिक्षण संस्थाओं में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित*🌐

शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार दशहरा अवकाश 5 दिन 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 6 दिन 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक, शीतकालीन अवकाश कुल 6 दिन 23 दिसंबर 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन एक मई 2023 से 15 जून 2023 तक का घोषित किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page