alt Bhanupratappur By Election :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और अन्य 5 लोगों पर एक नाबालिग से गैंगरेप करने का गंभीर आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
ब्रह्मानंद नेताम मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. अमरजीत भगत ने आरोप लगाया है कि ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ भाजपा के लोगों ने ही दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने बीजेपी में कलह की बात कही है. बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से यौन शोषण के आरोप लगे हैं. जिसके चलते झारखंड पुलिस भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम की तलाश कर रही है.
रह्मानंद नेताम मामले में भाजपा इसे कांग्रेस की चाल बता रही है. इस आरोप के बीच छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ उनकी ही पार्टी के लोगों ने दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में इतनी कलह है कि गुप्त रिपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं. पहले अपनी पार्टी को ठीक करें बाद में दूसरों पर आरोप लगाएं.
********Advertisement********
बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई है. कांग्रेस के टिकट पर मनोज मंडावी की पत्नी ही चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही पार्टियां इस उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक रही हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और अन्य 5 लोगों पर एक नाबालिग से गैंगरेप करने का गंभीर आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
गैंगरेप की यह घटना साल 2019 की है. इस खुलासे के बाद जमशेदपुर पुलिस ने नेताम समेत 6 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. झारखंड पुलिस भाजपा प्रत्याशी की तलाश कर रही है. वहीं भाजपा अपने प्रत्याशी के बचाव में उतर गई है.
भाजपा सांसदों के द्वारा छत्तीसगढ़ में रद्द हुई ट्रेन को शुरु कराने रेल मंत्री से चर्चा करने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुये कहा कि ट्रेन रद्द हो रही और भाजपा सांसद मौनी बाबा बने है आज से 4 महीने पहले भी भाजपा के सांसदों के द्वारा रेल मंत्री से मिलकर रद्द ट्रेन शुरू कराने की चर्चा का दावा किया गया था। लेकिन भाजपा के सांसदों के मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने रद्द ट्रेनो को शुरू तो नहीं किया था बल्कि और 350 ट्रेनों को रद्द कर दी थी। आज फिर भाजपा के सांसद रेल मंत्री से चर्चा करने का दावा कर रहे हैं ऐसा लगता है कि अब प्रदेश में और ट्रेनें रद्द होने वाली है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 8 माह में प्रदेश से चलने वाली और प्रदेश से गुजरने वाली लगभग 800 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ट्रेन यात्री हताश और परेशान है और भाजपा के सांसद रेल मंत्री से चर्चा करने की बात कर ट्रेन यात्रियों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं हकीकत में भाजपा के सांसद एक जनप्रतिनिधि तो होने का दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं रेल मंत्रालय के मनमानी पर हां में हां मिलाते हैं और रेल मंत्रालय के द्वारा की जा रही है गुमराह वाली बयानबाजी पर समर्थन करते हैं।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसदों को छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की बात को दमदारी के साथ रेल मंत्री प्रधानमंत्री के सामने रखना चाहिए लेकिन उल्टा भाजपा के सांसद झूठे एवं तर्क हीन बयान देकर रेल मंत्रालय के उस दलील का समर्थन करते हैं जिसमें रेल मंत्रालय द्वारा कहा जाता है कि ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है और ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जाएगा भाजपा सांसदों को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए आजादी के बाद एक लाइन से दो लाइन तीन लाइन हुआ ट्रेनों को अपग्रेड किया गया नई लाइनें बिछाई गई नई सुविधाएं जनरेट की गई तब कभी ट्रेनों को बंद नहीं किया गया था?मोदी सरकार के बनने के बाद ऐसा क्या अपग्रेडेशन किया जा रहा है कि यात्री गाड़ियों को बंद कर दिया गया है और मालगाड़ी हजारो टन लोहा और कोयला लेकर बेधड़क दौड़ रही है असल मायने में मोदी सरकार की मुनाफाखोरी की नीति और अडानी प्रेम ही यात्री ट्रेनों के बंद होने का प्रमुख कारण है मालगाड़ी से रेल मंत्रालय को अधिक प्रॉफिट होता है। मोदी के मित्र अडानी को कोयला सप्लाई हो रहा है इसलिए यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सिर्फ मीडिया में बयानबाजी कर रेल यात्रियों को होने वाली परेशानी की चिंता होने का दिखावा करते हैं जहां पर रेल यात्रियों के परेशानियों को छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को उठाना चाहिए वहां भाजपा के सांसद सिर झुका कर गूंगा बहरा की तरह बैठे रहते है। भाजपा सांसदों को असल में रेल यात्रियों की चिंता नहीं है बल्कि उन्हें उनके संसदीय बची रहे इसलिए वह मुंह बंद करके बैठे हुए हैं।
रमन सिंह और मूणत ने बोला भूपेश पर हमला,चार्जशीटेड और जमानतधारी भूपेश कैसे किसी को बलात्कारी ठहरा रहे हैं, भ्रष्टाचारी का दर्द कोई जमानती ही समझ सकता है
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व शासन के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज व्यक्त करते हुए कहा है कि एक चार्जशीटेड और जमानत पर घूम रहा व्यक्ति किसी को बलात्कारी कैसे ठहरा सकता है?
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि अश्लील सीडी कांड में गिरफ्तार होकर जेल जाने वाले भूपेश बघेल जमानत पर बाहर हैं और उनके विरुद्ध अभियोग पत्र भी दाखिल है। वे मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर किस नैतिकता से बैठे हैं? वे जिस तरह भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें बलात्कारी घोषित कर रहे हैं, यह अधिकार उन्हें किस कानून ने दे दिया?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस साजिश कर रही है। कांग्रेस हार रही है तो मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी को बलात्कारी कह रहे हैं जबकि उनके विरुद्ध न तो कोई अभियोग दाखिल हुआ है और न पीड़िता ने उनके विरुद्ध कोई बयान दिया है। कानूनन किसी आरोपी या अभियुक्त को दोषी नहीं कहा जा सकता। अश्लील सीडी कांड के अभियोगी भूपेश बघेल ज्ञान बांटने की बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर दिखाएं।
श्री मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने बयान से मुख्यमंत्री के पद की गरिमा और संविधान में निहित न्याय की भावना को ठेस पहुंचाई है। अगर भूपेश बघेल ब्रम्हानंद नेताम को दोषी मानते हैं तो उन्हें खुद को भी सार्वजनिक तौर पर दोषी स्वीकार कर लेना चाहिए। जनता, अदालत और निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। अन्यथा वे मानहानि नोटिस के लिए तैयार रहें।
********Advertisement********
श्री मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल शायद यह नही जानते या सत्ता के अहंकार में भूल गए है। कि किसी प्रकरण के आरोपी को संदेह के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।ब्रम्हानंद नेताम जी के प्रकरण में भूपेश बघेल जी ने जिस संज्ञा का उपयोग किया है ,वह कानून की अवमानना की श्रेणी में आता है।श्री मूणत ने पार्टी की तरफ से जारी बयान को दोहराते हुए कहा कि इस प्रकरण में पीडिता ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जमशेदपुर के समक्ष 164 के तहत जो बयान दर्ज कराया है,उसमें प्रत्याशी का नाम का उल्लेख नहीं है। एफआईआर में भी प्रत्याशी का नाम नहीं है। मगर इस मामले में एक आरोपी द्वारा लगाए गए आरोप को आधार बनाकर कांग्रेस आरोप लगा रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए एक ज्ञापन में मोहन मरकाम ने ब्रम्हानंद नेताम जी को आरोपी बताया है।
श्री मूणत ने कहा कि फ़र्ज़ी सीडी कांड प्रकरण में सीबीआई के समक्ष खुद अभियुक्त हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वह किस कानून के तहत ब्रम्हानंद नेताम जी को आरोपी से दोषी बता रहे हैं। क्या भूपेश बघेल खुद को अदालत या संविधान से ऊपर समझते हैं? जो किसी को भी सार्वजनिक तौर पर बलात्कारी कहने के लिए खुद को सामर्थ्यवान मानते हैं ।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है, रमन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का दर्द एक जमानती ही समझ सकता है। रमन सिंह ने कहा कि जिनेके हाथ कोयले की कालिख और कमीशन की कमाई से रंगे हैं उनके रिमोड का बटन दबाते ही भूपेश बघेल दनादन 6 ट्वीट र डालते हैं आपका समर्पण जो भ्रष्टाचारियों के लिए काश थोड़ा छग महतारी के लिए भी होता।
"भ्रष्टाचारियों का दर्द कोई जमानती ही समझ सकता है"
जिनके हाथ कोयले की कालिख और कमीशन की कमाई से रंगे हैं, उनके रिमोट का बटन दबते ही दाऊ @bhupeshbaghel तत्काल 6 ट्वीट करके अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं।
आपका जो समर्पण भ्रष्टाचारियों के लिए हैं, काश थोडा छ:ग महतारी की तरफ भी होता। pic.twitter.com/pZhkxorKUU
छत्तीसगढ़ में सरकार ने सोमवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं। सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में फिलहाल 6 IAS और 2 IPS अधिकारी आए हैं। मंत्रालय में महत्वपूर्ण फेरबदल में हिमशिखर गुप्ता को उद्योग विभाग से हटाकर सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अब उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश यादव संभालेंगे। वहीं महासमुंद जिले का एसपी बदल दिया गया है।
गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में भोजराम पटेल को महासमुंद पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी से हटाकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं बटालियन का सेनानी बना दिया गया है। यह बटालियन बीजापुर में है। उनकी जगह पर धर्मेंद्र सिंह छवई को महासमुंद का एसपी बनाया गया है। छवई अभी तक रेलवे पुलिस में एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
राज्य शासन द्वारा निजी भूमि पर कृषि के रूप में रोपित वृक्षों और प्राकृतिक रूप से उगे वृक्षों की कटाई के नियमों का सरलीकरण,भूमिस्वामी अपनी भूमि में वृक्षों की कटाई स्वयं करवा सकेंगे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन द्वारा निजी भूमि पर कृषि के रूप में रोपित वृक्षों और प्राकृतिक रूप से उगे वृक्षों की कटाई के नियमों का सरलीकरण किया गया है। जिसके अनुसार अब भूमिस्वामी अपनी भूमि में कृषि के रूप में रोपित वृक्षों की कटाई स्वयं करवा सकेंगे। पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें मात्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सूचना देनी होगी। भूमिस्वामी वन विभाग से भी वृक्ष कटवा सकेंगे।
इसी प्रकार भूमि पर प्राकृतिक रूप से उगे हुए वृक्षों की कटाई के लिए भूमिस्वामी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन देना होगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्धारित प्रक्रिया के तहत निश्चित समयावधि में लिखित अनुमति देनी होगी। यदि आवेदक को समयावधि के बाद अनुमति नहीं मिलती तो वे पेड़ कटाई के लिए स्वतंत्र होंगे।
प्राकृतिक रूप से उगे वृक्षों की कटाई की अनुमति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन प्राप्ति के 45 कार्य दिवस के भीतर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति देनी होगी। यदि आवेदक को लिखित अनुमति प्राप्त नहीं होती है तो वे स्मरण पत्र दे सकेंगे। यदि अगले 30 कार्यदिवस के भीतर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लिखित अनुमति प्राप्त नहीं होती है तो इसे अनुमति माना जाएगा और भूमिस्वामी वृक्षों की कटाई के लिए स्वतंत्र होगा। इस संबंध में हुए विलम्ब एवं नियमों का उल्लंघन होता है तो उसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उत्तरदायी होंगे। यदि भूमि स्वामी चाहें तो वन विभाग के माध्यम से भी वृक्षों की कटाई करा सकेंगे। एक कैलेण्डर वर्ष भूमि पर प्राकृतिक रूप से उगे अधिकतम 4 वृक्ष प्रति एकड़ के मान से एवं अधिकतम कुल 10 वृक्षों की कटाई की अनुमति दी जा सकेगी।
प्राकृतिक रूप से उगे हुए वृक्षों की कटाई के लिए भूमिस्वामी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए गए आवेदन के आधार पर राजस्व अधिकारी और वन अधिकारी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। वृक्षों के संबंध में भूमि स्वामी के हक, राजस्व अभिलेखों में पंजीयन, वृक्षों की शुष्कता/परिपक्वता, भूस्वामी के कृषि व्यवसाय की अपरिहार्यता आदि को शामिल करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन 30 कार्यदिवस में दिया जाएगा।
इसी प्रकार भूमि स्वामी अपनी भूमि में कृषि के रूप में रोपित वृक्षों की कटाई, राजस्व अभिलेखों में पंजीयन के आधार पर, करवा सकेंगे। कटाई से एक माह पूर्व, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी को कटाई का कारण, प्रजाति एवं संख्या स्पष्ट उल्लेखित करते हुए, सूचना निर्धारित प्रारूप में देना आवश्यक होगा। सूचना के सथ पंजीयन संबंधी राजस्व अभिलेख एवं स्वघोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप में देना होगा। भूमिस्वामी द्वारा प्रस्तुत सूचना एवं स्वघोषणा पत्र का दस्तावेजी एवं भौतिक सत्यापन, वृक्ष कटाई के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पटवारी एवं वनपाल के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे।
********Advertisement********
वृक्षों की कटाई के लिए प्रक्रिया
भूमिस्वामी द्वारा लिखित में इच्छा व्यक्त किए जाने पर, उसकी भूमि में कृषि के रूप में रोपित वृक्षों तथा प्राकृतिक रूप से उगे वृक्षों की कटाई वन विभाग द्वारा की जा सकेगी। वन विभाग को आवेदन की प्राप्ति के 30 कार्य दिवस के भीतर, वन मण्डलाधिकारी वृक्षों की कटाई एवं डिपो तक अभिवहन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित दर पर लकड़ी का मूल्य परिगणित करते हुए, राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूमिस्वामी के संदर्भ में छत्तीसगढ़ आदिम जनजातियों का संरक्षण (वृक्षों में हित) अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत कुल मूल्य का 95 प्रतिशत राशि भूमि स्वामी के बैंक खाते में निक्षेपित कराएगा एवं शेष 05 प्रतिशत राशि वन विभाग के निर्धारित खाते में जमा की जाएगी। जमा राशि से, प्रत्येक काटे जाने वाले वृक्ष के 05 गुना की संख्या में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं उनका अनुरक्षण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में जहां छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 प्रभावशील है, वहां भूमि स्वामी को कृषि के रूप में रोपित एवं प्राकृतिक रूप से उगे हुए वृक्षों की कटाई के लिए वन विभाग द्वारा आवेदन प्राप्ति के बाद 30 कार्य दिवस के भीतर तथा रोपित वृक्षों की कटाई एवं डिपो तक परिवहन सुनिश्चित करते हुए एवं निर्धारित दर पर लकड़ी का मूल्य परिगणित करते हुए कुल मूल्य की 90 प्रतिशत राशि भूमि स्वामी के बैंक खाते में जमा करायी जाएगी तथा 10 प्रतिशत राशि वन विभाग के निर्धारित खाते में जमा की जाएगी। जमा राशि से प्रत्येक काटे जाने वाले वृक्ष के 10 गुना की संख्या में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं उनका अनुरक्षण किया जाएगा। वन विभाग द्वारा दोनों ही मामलों में न्यूनतम 6 फीट के वृक्ष रोपित किए जाएंगे एवं रोपण की जानकारी प्रत्येक वर्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से कलेक्टर को दी जाएगी।
केन्द्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के अधिकारियों ने मैसर्स टोपिस्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर पर बड़ी कार्यवाही की है। इस फर्म द्वारा किसी भी प्रकार के माल या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना बड़े पैमाने पर फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त पाया गया है।
जांच में पता चला कि कंपनी के निदेशक मोहम्मद तबरेज अमदानी नसीम बानो अब्दुल रऊफ एवं कंपनी के सलाहकार/लेखाकार आशीष कुमार तिवारी मिलकर फर्जी फर्मों का समूह बनाने में शामिल हैं। इन फर्जी फर्मों के समूह के माध्यम से तबरेज और तिवारी ने 114.70 करोड़ रुपये का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट बनाया। अब तक किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना 1.92 करोड़ रुपये का नकली क्रेडिट कई फ़र्मों को पारित कर चुके थे। अब बाकी बचे 112.78 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी और पारित करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय की त्वरित और समय पर की गई कार्रवाई के कारण वे ऐसा करने में विफल रहे।
दोनों व्यक्तियों को आज केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 (1) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत के समक्ष पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड मंजूर किया है। पूर्व में भी सीजीएसटी रायपुर ने कर चोरी करने वालों के खिलाफ और विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल करदाताओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है। इन गिरफ्तारियों के साथ, जीएसटी लागू होने के बाद से सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार के फार्मासिस्ट एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुड़ेग के फार्मासिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार के फार्मासिस्ट श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुड़ेग के फार्मासिस्ट श्री अभय अमरजीत तिर्की को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार के फार्मासिस्ट श्री दीपक कुमार अग्रवाल के द्वारा 16 नवम्बर से आज तक अनुपस्थित हैं। पूर्व में भी वे इस तरह से अनुपस्थित रहे हैं। पुराना उपस्थिति पंजी को भी गायब कर दिये हैं। उनका उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं मनमानी का द्योतक है। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत है। जिस हेतु फार्मासिस्ट श्री अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियम तथा अपील) 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव किया गया है।
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुड़ेग के फार्मासिस्ट श्री अभय अमरजीत तिर्की, स्वास्थ्य केन्द्र में कर्तव्य पर अनुपस्थित रहते हैं साथ ही शराब पीकर कार्यालय आने एवं कार्य का सम्पादन नहीं करते हैं। स्टोर रूम की देखरेख सुचारू रूप से नहीं करते हैं। ऑनलाईन कार्य एवं पंजीयन कार्य नहीं करते हैं। ऑनलाईन दवाईयॉं का इन्डेंट भी नहीं करते। दिये गये निर्देशों का पालन भी नहीं करते। उनका उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं मनमानी का द्योतक है। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत है। जिस हेतु फार्मासिस्ट श्री तिर्की को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियम तथा अपील) 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार किया गया है। संबंधितों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
हरे रंग का यह सांप है बेशकीमती! कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन कीलबैक स्नेक,इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का रंग हरा है. इसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.
वन्यजीवों से भरा पड़ा जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमयी दुनिया साबित हो रहा है. न जाने ये जिला कितने ही विरल प्रजातियों के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है. कटघोरा वन मंडल के पास छुरी झोरा नामक एक जगह है, जहां पर ग्रामीण कैलाश नामक व्यक्ति का घर है. कैलाश का घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है. कैलाश के घर के पास में एक सुंदर और दुर्लभ प्रजाति का एक हरे रंग का सांप देखा गया,इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे.
इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने देखा कि यह एक ग्रीन कीलबैक सांप है. टीम के सदस्यों ने बड़े ही सुरक्षा और सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया
बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. यह सांप एशिया में पाया जाता है. अब ये दुर्लभ सांप छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. पंचनामा के बाद वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है
छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व में वन विभाग के कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है। तस्वीर में बाघ दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है। बाघ की उम्र करीब 5 से 6 साल बताई जा रही है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप निदेशक धमशील गणवीर ने बाघ होने की पुष्टि की है। उन्होंने तस्वीर को भी जारी किया है।
दरअसल, इंद्रावती टाइगर रिजर्व बाघों के रहवास के लिए काफी अनुकूल माना जाता है। इससे पहले भी यहां बाघ होने की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन, इस बार जो बाघ दिखा है, उसकी तस्वीर पहली बार सामने आई है। महाराष्ट्र-तेलंगाना से लगा इंद्रावती टाइगर रिजर्व करीब 2799.086 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि, यहां बाघ के अलावा और भी कई वन्य जीव हैं। राजकीय पशु वन भैंसा, नीलगाय और तेंदुए की संख्या ज्यादा है।इंद्रावती टाइगर रिजर्व में कुल 8 रेंज हैं। टाइगर को ट्रैप करने के लिए इन इलाकों में कैमरे लगाए गए थे। इनमें से दो रेंज में लगाए गए कैमरों में अलग-अलग लोकेशन में कुछ महीनों पहले 5 बाघ की तस्वीर कैद हुई थी। फिलहाल इसी के आधार पर 5 बाघ होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से लोकेशन सार्वजनिक नहीं किया गया था।
बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके सोमनपल्ली के ग्रामीणों ने बताया कि, वे कुछ दिन पहले जंगल में बांस लेने गए हुए थे। इसी बीच जंगल में 2 बाघों की दहाड़ सुनाई दी थी। दहाड़ सुनकर ग्रामीण फौरन जंगल से घर की ओर भाग आए। ग्रामीणों के अनुसार केवल सोमनपल्ली ही नहीं इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी बाघ की दहाड़ सुनाई देती है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
********Advertisement********
बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य का अंतिम जिला है। इसके आगे महाराष्ट्र की सीमा लगती है। दोनों राज्यों के बीच घनघोर जंगल और पहाड़ी वाला इलाका है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बाघ छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र के इलाकों में पहुंच जाते हैं। हालांकि, कुछ समय बाद वे वापस छत्तीसगढ़ लौट जाते हैं।छत्तीसगढ़ में कुछ माह पहले बाघों की गणना पूरी होने के साथ ही कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे। अचानकमार टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में लगे कैमरों में 300 जगहों पर बाघ की तस्वीरें मिली थी तो उदंती सीतानदी में 55 स्पॉट पर बाघ कैमरा ट्रैप में फंसे थे। धुर नक्सली इलाके के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में भी ढाई सौ से ज्यादा जगहों पर बाघों की तस्वीरें मिली थी।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29th November 2022
बिलासपुर : 29/Nov/2022
🌐 अंशु अग्रवाल और मोहम्मद जुनैद बड़े कबाड़ी पकड़ाए,क्राइम ब्रांच की कार्यवाई🌐
आई मीणा ने जनहित में अपराध के नियंत्रण में कबाड़ियों पर कार्यवाई का निर्देश दिया और बड़े कबाड़ी पकड़े गए क्राइम ब्रांच ने उधोग की आड़ में चोरी की बाइक खरीद कर कबाड़ बनाने वाले बड़े कबाड़ी अंशु अग्रवाल को पकड़ा है ,ऐसे काम से अपराध पर कार्यवाई से शहर में अमन चैन बनेगा,यहीमोहम्मद् जुनेद खान पिता एस. एस.खान ४९ वर्ष तालापारा,
१ मोटर सायकल की टंकी ४७ नग,
२ ट्रांसफार्मर का पाट्स,
३ लोडर गाड़ी का कटिंग पाट्स,
४ मोटर साइकिल का पाट्स,
अंशु अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल ३२व वर्ष निवासी मंगला चौक,
१ करीब ५ कुंटल मोटर साइकिल के पाट्स ५०० नग मोटर साइकिल के लाक
चोरी की मोटर साईकल खपाने वाले लोग,
सिरगिट्टी इंडिस्ट्री एरिया मे कबाड़ का दुकान और गोदाम यदुनन्दन नगर मे पकड़े गए
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 29/Nov/2022
🌐 सदर बाजार के सराफा व्यपारी राकेश कुमार स्वर्णकार से चोरी के गहने जप्त क्राइम ब्रांच की कार्यवाई🌐
प्रार्थी विवेक झा निवासी सरकंडा के घर से चांदी का मेंहदी , सोने का टॉप्स ,चांदी का अंगूठी, मंगलसूत्र चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे पता साजी कर आरोपी सुखदेव वर्मा पिता मुन्नालाल 23 वर्ष चिंगराज पारा और सतीश ठाकुर पिता राम निहोर 28 वर्ष इमलीभाठा को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर सोनार राकेश कुमार स्वर्णकार पिता जयप्रकाश 47 वर्ष सदर बाजार के कब्जे से सम्पूर्ण संपत्ति कुल 44 ग्राम चांदी 3 ग्राम सोना बरामद किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में accu से देवमुन पुहप विवेक राय , सत्या पाटले ,गोविंद शर्मा , रामलाल सोनवानी की विशेष भूमिका रही
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 29/Nov/2022
🌐 पीजी मेडिकल कालेज मे एडमीशन दिलाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता🌐
अमित केशरवानी उम्र 28 वर्ष निवासी खरौद द्वारा थाना शिवरीनारायण में दिनांक 22.11.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी संजय दास उम्र 27 वर्ष निवासी कालाझार पोआ पटकीजुली थाना तामुलपुर बाक्सा असम द्वारा प्रार्थी को मेडिकल पीजी क्लास में एडमिशन दिलाने के नाम से 8,15,000 रूपये की धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी द्वारा उक्त राशि को फोन पे, गूगल पे व इंटरनेट के माध्यम से आरोपी के खाते में पैसा जमा किया गया था।प्रार्थी द्वारा आरोपी से रकम वापस करने कहने पर 2,75,000 रुपये वापस किया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 379/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी संजय दास उम्र 27 वर्ष को दिनांक 28.11.22 को असम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि रामेश्वर यादव एवं प्र.आर. परमानंद धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 29/Nov/2022
🌐 चोरी के आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐
दिनांक 28.11.22 को प्रार्थी राजेश कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बड़े नहर पार द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नीलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बालाजी नगर कोसमी थाना बालाघाट म0प्र0 द्वारा प्रार्थी के घर अंदर धुसकर नकदी रकम, आधार कार्ड ,03 नग राड़ का टुकड़ा को चोरी कर ले गया है ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 875/2022 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। ,प्रकरण के आरोपी निलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बालाजी नगर कोसमी थाना बालाघाट म0प्र0 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के टुकड़े एवं नकदी रकम को बरामद कर आरोपी को दिनांक 28.11.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि भोलेनाथ तिवारी एवं प्र0आर0 जगदीश अजय का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 29/Nov/2022
🌐 भारत सरकार स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले के दो उप स्वास्थ्य केन्द्र गेदरा और गाड़ाडीह को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र🌐
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार द्वारा यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र स्वास्थ्य संस्थाओं को उनके द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदाय करने के लिए दिया जाता है। इसके तहत जिला स्तरीय मूल्यांकन के बाद राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन किया जाता है।
इसी कड़ी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुरूद के गाड़ाडीह और नगरी के गेदरा का राष्ट्रीय दल ने 20 और 21 सितम्बर को मूल्यांकन किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लेबोरेटरी, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, राष्ट्रीय कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें धमतरी जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र गेदरा को 90 प्रतिशत और गाड़ाडीह को 94 प्रतिशत स्कोर मिला। प्रमाण पत्र मिले इन संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि के तोर पर हर साल दो लाख 25 हजार रूपये और प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा, जिसका उपयोग संस्था द्वारा जरूरत के मुताबिक सेवाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले सिविल अस्पताल नगरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चटौद को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिल चुका है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 29/Nov/2022
🌐 राज्यपाल सुश्री उइके से कोपलवाणी के सदस्यों और बच्चो ने की भेंट🌐
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्रीमती शेषा सक्सेना के नेतृत्व में कोपलवाणी, चाईल्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों और बच्चों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने बच्चों को चॉकलेट भी दिए और उन्हें दुलारा। मूकबधिर बच्चों ने भी राज्यपाल को सांकेतिक भाषा में धन्यवाद दिया।
राज्यपाल को श्रीमती सक्सेना ने कोपलवाणी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जनाकारी दी। उन्होंने कहा कि कोपलवाणी दिव्यांग बच्चों का आवासीय स्कूल है, जहां दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाता है।
इस दौरान सदस्यों ने राज्यपाल को संस्थान द्वारा आगामी दिनों में बच्चों पर केन्द्रित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। साथ ही राज्यपाल को कोपलवाणी की पूर्व छात्रा और वर्तमान शिक्षिका ने अपने द्वारा बनाई हुई आदिशिव की पेंटिंग भेंट की।
उल्लेखनीय है कि आज राज्यपाल से मिलने वाली बच्चियों में वे बच्चियां भी शामिल थी, जिन्हें एक विशेष पहल के तहत राज्यपाल से आर्थिक सहयोग मिला था। इस अवसर पर श्रीमती पद्मा शर्मा और डॉ. प्रीति उपाध्याय उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरिया : 29/Nov/2022
🌐 पोड़ी उपार्जन केंद्र में 6 बोरी पुराने धान को किया वापस, किराना दुकान से 100 बोरी अवैध भंडारित धान जप्त🌐
कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर समितियों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही भी की जा रही है। जांच हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है तथा अमानक धान पर भी कार्रवाई की जा रही है। गत सोमवार को धान खरीदी केंद्र पोड़ी में जांच के दौरान एक किसान द्वारा 6 बोरी पुराना धान विक्रय हेतु लाया गया था, जिसे वापस करवाया गया।
इसी प्रकार जिले में प्रशासनिक टीम के द्वारा अवैध धान हेतु जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार को तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री मनहरण सिंह राठिया के नेतृत्व में टीम द्वारा तहसील अंतर्गत किराना दुकानों की जांच की गई थी जिसमें ग्राम आमापारा में जांच के दौरान सुनील कुमार राजवाड़े के किराना दुकान से 100 बोरी अवैध धान भंडारण पाया गया, जिसे टीम द्वारा जब्त कर लिया गयज्ञं
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 29/Nov/2022
🌐 प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 08 और 09 दिसम्बर को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल में 08 और 09 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में 8वीं पास युवाओं को गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद के 100 सिक्युरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में 8वीं पास युवाओं को गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद के 100 सिक्युरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती किया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 29/Nov/2022
🌐 सूरजपुर: शा.उ. मू. दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
आमजनों, सहकारी समितियों, वृहद आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय को सूचित किया जाता है कि विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान रामनगर का नवीन एजेंसी नियुक्त किया जाना है। अतः इस शासकीय उचित मुल्य दूकान संचालन के इच्छुक संस्था 07 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय शाम 05.30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव एवं अन्य दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते है। बाद में प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 29/Nov/2022
🌐 जिला स्तर युवा महोत्सव का आयोजन आज से🌐
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तर छत्तीसगढ़ युवा उत्सव 2022-23 का आयोजन नगर भवन बलौदाबाजार में 30 नवम्बर 2022 को की गई है। जिसमें पांच विकासखंड की टीमें भाग लेंगी। राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। खेल में भाग लेने के लिए 15 से 40 वर्ष तक एवम् 40 वर्ष से अधिक आयु निर्धारित की गई है। युवा वर्ग में आयोजित की जाने वाली विधायें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिंदी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी, कर्नाटक शैली), सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम (शास्त्रीय वादन) गिटार (भारतीय,पाश्चात्य शैली), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िशी शास्त्रीय नृत्य),भरतनाट्यम(शास्त्रीय नृत्य) कत्थक, (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी ,शास्त्रीय नृत्य) तात्कालिक भाषण शामिल है। इसके साथ ही उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त निम्नांकित विधाएं भी शामिल होगी जिसमें सुआ, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद विवाद (तात्कालिक एवम् समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी (महिला एवं पुरुष) खो- खो (महिला एवं पुरुष) शामिल है। उक्त प्रतियोगिता में विकासखंड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में एवम् जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही संभाग स्तर पर भाग लेने की ही पात्रता होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 29/Nov/2022
🌐 डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क ' पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 8 दिसम्बर को होगी🌐
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किए गये ” डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क ” पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण जिला कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में 8 दिसम्बर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आयोजित है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में रायपुर संभाग के जिले के संबंधित विभाग के प्रतिभागी अधिकारियों को उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 29/Nov/2022
🌐 भारतीय थल सेना में अग्निवीर और नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती रैली 01 से 13 दिसम्बर तक🌐
भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 01 से 13 दिसम्बर 2022 तक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों से लगभग 70 हजार युवाओं की उपस्थिति संभावित है। साथ ही शारीरिक परीक्षण हेतु लगभग 06 हजार उम्मीदवार प्रतिदिन उपस्थित होंगे। इस भर्ती अभियान में अधिक से अधिक युवा शामिल हो इस हेतु प्रशासन ने अपील की है। जिला प्रशासन, दुर्ग द्वारा उम्मीदवारों के निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था सुराना कॉलेज मैदान, दुर्ग में की गयी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नं. +91-0788-2212345 एवं +91-0788-2212346 जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर रैली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 29/Nov/2022
🌐 कोष, लेखा एवं पेंशन प्रशिक्षण हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित 🌐
कोष, लेखा एवं पेंशन संचालनालय द्वारा आयोजित आगामी लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च से जून 2023 के लिये आवेदन पत्र 01 से 31 जनवरी 2023 के मध्य की अवधि में स्वीकार किये जायेंगें। 03 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर में 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर से 08 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के मध्य जारी पंजीकृत मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें। पूर्व प्रचलित एवं छायाप्रति आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्र त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण या भ्रामक जानकारी युक्त न होने की स्थिति में वर्तमान सत्र के अतिरिक्त आगामी (निरंतर) दो सत्रों के लिये भी मान्य किया जावेगा।
सचिवालय, वन विभाग के ऐसे स्टेनो जो केम्प कलर्क के रूप में कार्य करते हो तथा संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के स्टेनोग्राफर को छोड़कर अन्य विभागों के स्टेनोग्राफर्स प्रवेश के पात्र नहीं है। आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेजों के अलावा कोविड टीकाकरण पूर्ण होने तथा बूस्टर डोज़ संबंधी प्रमाण पत्र भी संलग्न किया जाना चाहिए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others