detail news only from Chhattishgarh ,dated: 30 march 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ कबीरधाम की ऐतिहासिक, पुरात्तविक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 का जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा-आदिवासियों की पारम्परिक लोक नृत्य के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव शुभारंभ से पहले प्राचीनतम मंदिर बाबा भोरमदेव शिव जी की प्रातः काल महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन,रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती की गई। दूसरे पहर शायं काल में सहस्त्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान, गंगा आरती की जाएगी। बाबा भोरमदेव शिव जी की विशेष आरती में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ श्री चुनामणी सिंह, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, बोड़ला एसडीएम श्री कोरी सहित जिला प्रशासन की टीम, गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण भी शामिल हुए।

भोरमदेव महोत्सव 30 एवं 31 मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को 12 से 1 बजे के बीच बोड़ला ब्लॉक के चरण तिरथ, बैगा करमा नर्तक दल बारपानी के श्री मोहतु सिंह एवं साथी के द्वारा शानदार बैगा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 1 बजे से 1.30 बजे तक गंगानगर कवर्धा के श्रीमती रामबाई साहू द्वारा पण्डवानी, 1.30 से 2 बजे तक बोड़ला के श्री रामसाय साहू के द्वारा जसगीत, 2 से 3 बजे के बीच ग्राम चिमरा के धनेश विश्वकर्मा के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच ग्राम सेवईकछार के पुनीराम यादव द्वारा जय भोरमदेव बांस गीत और 4 बजे से 5 बजे के बीच ग्राम जंगलपुर के श्री रेवाराम चंद्रवंशी के द्वारा भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति देंगे।

दूसरे दिन 31 मार्च को समापन आयोजन में 12 से 1 बजे के बीच प्रतिमा बारले द्वारा पण्डवानी 1 से 2 बजे के बीच ग्राम छांटा के शिवकुमार यादव द्वारा बांसगीत, 2 से 3 बजे के बीच बाजार चारभाठा के श्री निहोराराम मरकाम के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच श्री राकेश जैन द्वारा जसगीत एवं फागगीत और 4 से 5 बजे के बीच ग्राम ढोगईटोला के श्री गणेश यादव के द्वारा शिवजी का भजन की शानदान प्रस्तुति देंगे।

********Advertisement********

भोरमदेव महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन कबीरधाम जिले के स्कूली बच्चों के सामुहिक नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। मंच में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की मीनट-टू मीनट कार्यक्रम निर्धारित कर ली गई है। इसके बाद रायपुर के सुप्रसिद्ध पियानों वादक श्री मोहम्मद आयान अपनी प्रस्तुति देंगे। भोपाल की श्रीमती अनुराधा सिंह भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती हुए कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगी। बोडला के रजउ साहू अपनी गुरतुर बोली कवंई के छत्तीसगढ़ की लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे। मंचीय कार्यक्रम के बाद बीच-बीच में लेजर लाईट शो की और बॉलीवुड के डांस गु्रप भी अपनी प्रस्तुति देते रहंेगे। रात 8 से 11 बजे बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पण्डित बॉलीवुड की सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति देकर मंच का शंमा बांधेगी। इसके बाद छत्तीसढ़ की प्रसिद्ध जगराता एवं लोकगीतों के गायन की प्रस्तुति देते हुए दिलीप षडंगी आयोजन को आगे बढ़ाएंगे।

भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ होगा। छत्तीसगढ़ रायपुर के भजन गायक श्री प्रदीप चौबे द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आए डॉ गजेन्द्र पंडया एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाएंगे। गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को आगे बढाएंगे। बिलासपुर की अनिल गढंेवाल की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राज्य की सांस्कृति विरासत की झलक प्रस्तुत करेगे। छत्तीसगढ़ के हास्य कार्यक्रमों के लिए मशहुर कौशल साहू और उनकी टीम महोत्सव के बीच बीच में अपनी प्रस्तुति देते हुए महोत्सव में आए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत से महोत्सव का मंच सजेगा। साथ ही हमर पारा तुहर पारा फेम अनिल मानिकपुरी और उनकी टीम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महोत्सव के समापन बेला तक पहुंचाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के नगर निगम क्षेत्रों में संचालित की जा रही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना का विस्तार अब नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस योजना के विस्तारित स्वरूप का शुभारंभ 31 मार्च 2022 को करेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना विस्तारित स्वरूप में राज्य के 43 नगर पालिका परिषदों एवं 111 नगर पंचायतों लागू हो जाएगी। इससे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में लोगों को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभाग द्वारा नगर पालिका और नगर पंचायतों को क्लस्टर में विभाजित कर 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे 01 नवम्बर 2020 को किया गया था। प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए नगर निगम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाई जा रही है।

********Advertisement********

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि योजना के तहत आम नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैंप के माध्यम से परामर्श, उपचार, दवाईयां एवं पैथोलॉजी परीक्षण की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के जरिए प्रदेश के 14 नगर निगमों के लगभग 900 स्लम क्षेत्रों में निवासरत नागरिकांे हेतु अब तक कुल 23884 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1703306 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। 1406821 मरीजों को दवा वितरण एवं 326619 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं को चौखट पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु दाई-दीदी क्लीनिक प्रारंभ की गई है। दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ 19 नवम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर किया गया था। दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा महिलाओं को इलाज की सुविधा मिल रही है।

यह योजना महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के मध्य बहुत लोकप्रिय है। दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत कुल 1182 कैंप आयोजित किए गए हैं, जिनमें 89796 महिला मरीजों का इलाज किया गया है। 86129 महिलाओं को दवा का वितरण किया गया है। 16114 मरीजो का लैब टेस्ट किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार ने 2016 बैच के डिप्टी कलेक्टरों को वरिष्ठ श्रेणी ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है। इनमें 2016 बैच के 32 और 2014 तथा 2015 बैच के एक, एक डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं। देखिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी के बाद अब गौ-मूत्र की खरीदी के संबंध में राज्य सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में गौ-मूत्र की खरीदी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने गौ-मूत्र खरीदी के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए टेक्निकल कमेटी के गठन के निर्देश दिए। इस कमेटी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और कामधेनु विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस कमेटी के गठन के बाद 15 दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह टेक्निकल कमेटी गौ-मूत्र के संग्रहण, गौ-मूत्र की गुणवत्ता की टेस्टिंग, गौ-मूत्र से तैयार किए जाने वाले उत्पादों के बारे में अपनी अनुशंसा देगी।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गौठानों में विकसित किए जाने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना के लिए विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल और उनसे तैयार किए जाने वाले उत्पादों के लिए पोटेंशियल मैपिंग का कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थानीय खाद्य उत्पादों एवं लघु वनोपजों के मूल्य संवर्धन के लिए प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना की जानी है। इसके लिए राज्य सरकार के वर्ष 2022-23 के बजट में 600 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जरूरी अधोसंरचना, बिजली, पानी और प्रसंस्करण इकाईयों की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हर विकासखण्ड में चार-चार रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए, इसमें स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोण्डागांव जिले में जहां महुआ, इमली, तिखुर के साथ विभिन्न लघु वनोपजें होती है, वहां इनके प्रसंस्करण की इकाईयां स्थापित की जाएं। इसी तरह कोरबा से सरगुजा तक के गौठानों में वनौषधियों के प्रसंस्करण के लिए, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बस्तर में कोसे का काम होता है, यहां कोसे के कपड़े तैयार करने की इकाईयां स्थापित की जाएं। मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्काें में बिजली, पानी और वर्किंग स्पेस विकसित करने, इन पार्काें में महिला स्व-सहायता समूहों और ग्रामीणों को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण देने के लिए टेªनिंग हॉल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तैयार किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ उनकी मार्केटिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मांग के अनुसार उत्पाद तैयार किए जाने चाहिए, ताकि उत्पादों की खपत आसानी से हो सके।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठानों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कहा कि अधिकारी गौठानों का भ्रमण कर वहां संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करें और उनका सुचारू संचालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने वर्मी कम्पोस्ट से होने वाले लाभों की जानकारी देने के लिए गांवों में वॉल राईटिंग कराने और हैण्डबिल वितरित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गौठानों में तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट विक्रय के लिए शहरों में भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि गौ-मूत्र से बॉयो फर्टिलाईजर और बॉयो इनसेक्टिसाइडस तैयार किए जाते हैं गौ-मूत्र में यूरिया सहित अनेक मिनिरल और इंजाइम्स भी होते हैं। फर्टिजलाईजर के रूप में गौ-मूत्र का उपयोग करने से सूक्ष्म पोषक तत्व नाईट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश का अवशोषण बढ़ता है। पौधों की ऊंचाई और जड़ में अच्छी वृद्धि होती है, मिट्टी में लाभकारी जीवाणु बढ़ते हैं और गौ-मूत्र में पाये जाने वाला यूरिया बहुत से कीटों और बीमारियों को नियंत्रित करता है। बैठक में यह भी बताया कि प्रदेश में गौ-वंशीय और भैस वंशीय पशुओं की संख्या 111 लाख से अधिक है। प्रति पशु औसतन प्रतिदिन 7 लीटर गौ-मूत्र विसर्जित करना है। बैठक में उपस्थित कृषक प्रतिनिधि श्री रोहित साहू, ग्राम अचानकपुर, विकासखंड पाटन, श्री गोवर्धन साहू, श्रीराम गौशाला आन्दु, बेमेतरा, श्री तिलक साव, महासमुंद ने गौ-मूत्र के उपयोग के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।

बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर, संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार, संचालक पशुधन श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक उद्यानिकी विभाग श्री माथेश्वरन व्ही., मुख्यमंत्री की उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया, सहित अनेक कृषक प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देशन में राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक राज्य में 10 लाख 2 हजार 756 घरेलू नल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन संचालक श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा समय-समय पर नल-जल योजनांतर्गत सोलर आधारित, रेट्रोफिटिंग,मल्टी विलेज और सिंगल विलेज योजनाओं के कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी जारी है। उन्होंने स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था, आईएसए ट्रेनिंग, जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन, चित्रकारी इत्यादि कार्य समयबद्ध रूप से कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं।

********Advertisement********

इसके साथ ही साथ सभी प्रगतिरत कार्य की आईएमआईएस पोर्टल में इन्द्राज करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जल जीवन मिशन में एक हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत आज शिक्षार्थी आंकलन में कई रोचक नजारे देखने को मिले। महापरीक्षा अभियान में तपती गर्मी के बावजूद भी परीक्षार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सरगुजा में 72 साल की महिला ने, रायपुर जिले के अमलीडीह में ससुर ने अपनी 6 बहुओं के साथ, बालोद में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने, महासमुंद में दिव्यांग महिला ने, बेमेतरा में सास-ससुर और बहू ने और दुर्ग जिले में छोटे बच्चे के साथ महिला ने परीक्षा दी। बलौदाबाजार जिले में देवरानी-जेठानी ने एक साथ परीक्षा दी। कई जिलों में पति-पत्नी ने एक साथ परीक्षा दी।



राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशन में कई जिलों में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर, सीईओ, जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, डाईट एवं शिक्षकों सहित स्वयंसेवी शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

********Advertisement********

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय ने रायपुर जिले के गोगांव परीक्षा केन्द्र का अवलोकन किया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री दिनेश कुमार टांक ने दुर्ग जिले परीक्षा केन्द्र का अवलोकन किया। परियोजना सलाहकार, पढ़ना लिखना अभियान श्रीमती निधि अग्रवाल एवं सुश्री नेहा शुक्ला द्वारा मॉनिटरिंग की गई। इसी प्रकार जिला स्तर पर कलेक्टर, वार्ड पार्षद, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला परियोजना अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा अवलोकन किया गया।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय में राज्य नियंत्रण कक्ष और जिला मुख्यालयों के कलेक्टोरेट अथवा जिला पंचायत में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


केंद्र सरकार के जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी घटनाओं में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति के तहत काम किया जा रहा है इसका ही परिणाम है कि बीते 3 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार के जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आयी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता को अब विश्वास हो रहा है कि राज्य में जो सरकार है वह उनकी सरकार है वह उनके शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उनके कानूनी अधिकार उनके जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए काम कर रही है उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने काम कर रही है और सरकार हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व रमन सरकार के दौरान दक्षिण बस्तर के 3 विकासखंड तक सीमित नक्सलवाद 14 जिलों तक पनपा है रमन सिंह का गृह जिला कवर्धा भी नक्सलवाद के चपेट में आ गया था। बढ़ते नक्सल मामले के लिए पूर्ववर्ती रमन सरकार की लापरवाही ढुलमुल नीति, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की काली कमाई की लोलुप्तता जिम्मेदार रही है। पूर्व की रमन सरकार बस्तर के आदिवासी वर्ग का विश्वास जीतने के बजाये उनकी जल जंगल जमीन पर कब्जा करने के फिराक में आदिवासी वर्ग को मिले क़ानूनी अधिकारों का हनन करते रही। उस दौरान फर्जी मुठभेड़ की अनेक घटनाये हुई। एड्समेटा कांड, सारखे गुड़ा कांड, ताडमेटला कांड, मदनवाड़ा कांड, झीरम घाटी कांड, मीना खलखो कांड सहित अनेक घटनाएं हुई जिसके लिए पूर्व की रमन सरकार जिम्मेदार रही है निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में बंद किया गया था।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने रमन सरकार के दौरान छीनी गई 1700 आदिवासी परिवार की 4200 एकड़ जमीन को लौट आया है। जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से रिहाई की है, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रु. प्रति बोरा से बढ़ाकर 4000रु प्रति बोरा किया। 61 वनोपज के समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है। बस्तर में बंद सरकारी स्कूलों को खोला जा रहा है, बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सरगुजा विकास प्राधिकरण का गठन कर आदिवासी वर्ग के जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दि गई हैं और भी अनेक योजनाएं बनाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं इसके चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता का विश्वास और सुरक्षा में लगे जवानों के हौसलों के आगे नक्सली पस्त हुए अब आत्मसमर्पण कर रहे है समाज की मुख्यधारा की ओर लौट रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग कार्यसमिति बैठक एवम भावी कार्ययोजना हेतु दुर्ग जिला कार्यालय में किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विशेषर पटेल जी अध्यक्षता श्रीमती उषा टावरी जी प्रदेश मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि श्री कांतिलाल जैन जी कोषाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ,श्री ललित चंद्राकर जी दुर्ग जिला महामंत्री ,श्री मनोज मिश्रा जी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी, श्री राधेश्याम चंद्रवंशी प्रदेश कार्यसमिति श्री जे पी देशमुख जी प्रदेश कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ठ. मंच संचालन श्री बृज मोहन उपाध्याय जी प्रदेश कार्यसमिति एवं दुर्ग व राजनांदगांव प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया

कार्यक्रम में उपस्थित दुर्ग जिला संयोजिका श्रीमती शशि दुबे. सहसंयोजक श्रीमती नमिता शर्मा भिलाई भाजपा जिला सहसंयोजक श्री सूर्यकांत पांडेय जी बेमेतरा जिले से श्री जी पी तिवारी जी बालोद जिले से श्री चंद्रहास वाहक जी कबीरधाम जिले से श्री सीताराम चंद्रवंशी जी राजनांदगांव जिले से श्री अखिलेश वाजपेई जी उपस्थिति थे।कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक आदरणीय विशेषर पटेल जी उद्बोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को हम सब के आदर्श वह मार्गदर्शक सदैव रहेंगे जिन के बताए हुए मार्ग अंतिम पंक्ति अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण हर जिले के सदस्य, मंडल प्रभारी के रूप में प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंच कर जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे नई शिक्षा नीति का लाभ व जानकारी प्रत्येक घर / विद्यार्थियों तक पहुंचे जिससे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके ।कार्यक्रम का संचालन श्री बृजमोहन उपाध्याय जी ने किया

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 30 march 2022

महासमुन्द : 30/Mar/2022

🌐 मीडिया कैमरामेन की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस🌐

महासमुंद-खरियार रोड हाइवे पर घर के ठीक सामने मीडिया कैमरामेन की लाश मिली। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी मिली है कि बागबाहरा ब्लॉक के हाइवे रोड में स्थित पटपरपाली के युवा कैमरामेन योगेन्द्र साहू (28 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में लाश उनके घर के ठीक सामने मिली है।

बताया जा रहा है, जिस समय घटना हुई उस समय वहां कोई नहीं था। सुबह लोगों ने उसकी लाश देखी। यहां तक पड़ोसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। यह घटना कैसे हुई, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में योगेन्द्र का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. डी पटेल के अनुसार, युवक को हेड एन्जुरी है और पीठ की पसलियां बुरी तरह से फैक्चर हैं। उनका मानना है कि शायद कोई दुर्घटना हुई होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Mar/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में मनरेगा में मजदूरी दर में 11 रुपए की बढ़ोतरी, अब 204 रूपए मिलेंगे🌐

छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) श्रमिकों को 1 अप्रैल 2022 से प्रतिदिन 204 रूपए की मजदूरी मिलेगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मजदूरी की दर का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल हस्त कर्मकारों हेतु छत्तीसगढ़ के लिए 204 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है। यह नई दर 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होंगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 193 रूपए मजदूरी दर निर्धारित थी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 30/Mar/2022

🌐 अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव औचक निरीक्षण के दौरानअनुपस्थित 7 कर्मचारियां को कारण बताओ नोटिस🌐

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव ने बुधवार को प्रातः 10ः15 बजे तहसील कार्यालय अम्बिकापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 7 कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे जिन्हें कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। अनुपस्थितों में सहायक ग्रेड-02 श्रीमती केतन साहू, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती शिल्पा एक्का, सहायक ग्रेड-03 जीनत जहां एवं श्रीमती संगीता खलखो, चैनमैन श्री सिकंदर राम, भृत्य श्रीमती भोली बाई एवं विनोद कुशवाहा शामिल है। इन्हें तीन दिनों के अंदर अनुपस्थित रहने का कारण बताना होगा। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Mar/2022 🌐 🌐

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ; जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।