पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता श्री अजय यादव के मुख्य आतिथ्य में आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना के परेड ग्राउंड में 469 पुरूष, महिला एवं तृतीय लिंग नवआरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत परेड कार्यक्रम संपन्न हुआ। महिला एवं तृतीय लिंग के 29 वें सत्र दीक्षांत समारोह में 308 महिला एवं 12 तृतीय लिंग नवआरक्षक तथा पुरुष नवआरक्षकों के 42 वें सत्र दीक्षांत समारोह में 149 नव आरक्षक सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि श्री अजय यादव (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक, गुप्तवार्ता, छत्तीसगढ़ ने अपने संबोधन में दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नवआरक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण सदैव एक तराशने की प्रक्रिया होती है । इस अवसर पर उन्होंने अपने पासिंग आउट परेड का भी स्परण किया। श्री यादव ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों की आपराधिक कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन हो रहा है, आपको ऐसी कार्यप्रणाली के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। मार्डन गजेट्स व अन्य संसाधन जहां अपराध की कार्यप्रणाली को बढ़ाते हैं वहीं यदि हम इनकी उपयोगिता को समझे तो अधिक कारगर ढंग से अपराध को नियंत्रित कर सकते हैं।
********Advertisement********
पीटीएस माना के संस्था प्रमुख डॉ. इरफान-उल रहीम खान ने बताया कि इस संस्था को बीपीआरएण्डडी नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2021-2022 में केन्द्रीय गृहमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया एवं 02 लाख रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इस वर्ष संस्था को पर्यावरण प्रबंधन तंत्र ( Environmantal Management System) एवं गुणवत्ता तंत्र (Quality System) पर ISO सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर 29वां सत्र महिला/तृतीय लिंग नवआरक्षक से ऑल राउण्ड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम स्थान महिला नवआरक्षक अभिलाषा सिंह जिला-राजनांदगांव को एवं 42वां सत्र पुरूष नवआरक्षक ऑल राउण्ड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम स्थान मिथलेश पुजारी जिला-दन्तेवाड़ा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री राकेश बघेल उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना द्वारा किया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम के द्वारा दवाईयों की गुणवत्ता जांच एवं कय विक्रय दस्तावेजों के नियमानुसार संधारण हेतु मेडिकल स्टोरों का लगातार निरीक्षण कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिसके लिए उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ0 आरके सिंह के मार्गदर्शन में औषधि विभाग द्वारा बोरगांव में संचालित शांतिहरि मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गई। औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामाग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत् अनियमितताएँ पायी गई। फर्म में बिल बुक एवं शेड्युल एच-1 रजिस्टर नियमानुसार संधारित नहीं किया गया था। मौके पर फार्मासिस्ट भी अनुपस्थित पाया गया। जिसके लिये फर्म के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था किन्तु फर्म के संचालक का जवाब संतोषप्रद न होने पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए फर्म का ड्रग लायसेंस सात दिवस के लिए निलंबित किया है।
********Advertisement********
इसी प्रकार कोण्डागांव शहर में संचालित सिद्धी विनायक मेडिकल स्टोर्स से डायबिटीज के ईलाज में काम आने वाली दवाई सिटाग्लीप्टीन की गुणवत्ता जांच हेतु सैंपल राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया। वहीं अन्य 02 मेडिकल स्टोर्स श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर्स धनोरा एवं छत्तीसगढ़ मेडिकोज माकड़ी को निरीक्षण में अनियमितताएं पाये जाने एवं कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर फर्म का ड्रग लायसेंस सात-सात दिवस के लिए निलंबित किया गया है। इस दौरान औषधि निरीक्षक सुखचौन सिंह धुर्वे ने बताया कि औषधि विभाग द्वारा सभी मेडिकल संचालकों को दवाईयों के क्रय-विक्रय दस्तावेजों एवं शेड्यूल एच-1 रजिस्टर का नियमानुसार संधारण एवं स्वापक एवं मनः प्रभावी औषधि, एमटीपी किट जैसे औषधियों को पंजीकृत डॉक्टर के प्रिस्क्रीप्सन के बिना विक्रय न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
शहरों में ढेकी कुटा चावल की बढ़ती मांग और इसके पोषक मूल्य के कारण यह दिनों दिन लोकप्रिय होते जा रहा है। इस चांवल में 40 प्रतिशत से अधिक आयरन, 50 प्रतिशत से अधिक फाइबर और प्रचुर मात्रा में विटामिन होता है। जिला प्रशासन जशपुर की पहल पर बालाछापर के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में इसका उत्पादन किया जा रहा है। इससे महिला समूहों को भी रोजगार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा अपनी परंपरा में छिपी वैज्ञनिकता को सहेजने के प्रति आग्रह करते हैं। हमारे खानपान की बहुत सी परंपरा ऐसी है जो स्वास्थ्य के प्रति सजग लोगों को बहुत आकृष्ट करती है। ऐसा ही है ढेकी में कुटा चावल। चावल के पालिश हो जाने से इसके विटामिन काफी हद तक नष्ट हो जाते हैं। ढेकी का चावल पौष्टिक मूल्यों से युक्त होता है। बालाछापर रीपा में ढेकी चावल बनाया जा रहा है और आकर्षक पैकेजिंग तथा ब्राडिंग से इसका बड़ा बाजार तैयार हो रहा है।
ढेकी कुटा चावल में सबसे अधिक मांग जीरा फूल चावल की है। जशपुर जिले में जीराफूल चावल का सबसे अधिक पैदावार होती है। सुगंधित किस्म के चावल होने के कारण इसकी मांग अन्य प्रदेशों में भी बढ़ते जा रही है। वैदिक वाटिका के समर्थ जैन ने बताया कि बालाछापर के 13 महिलाओं को ढेकी कुटा चावल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही चावल की आकर्षक पैकिंग के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। ढेकी कुटा चावल की बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से जा रही है।
ढेकी कुटा चावल पोषण के दृष्टिकोण से उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही चावल का ऊपरी आवरण संरक्षित रहता है। जिसमें विटामिन ई की मात्रा भरपूर पाई जाती है। चावल में बेहतर पोषक गुण और 40 प्रतिशत से अधिक आयरन, 50 प्रतिशत से अधिक फाइबर मौजूद रहता है। प्राकृतिक शुद्धता के कारण इस चावल को अन्य प्रदेशों में अच्छी पैकिंग के साथ भेजने की कार्य योजना तैयार की गई है।
बिना फिटनेस और टैक्स के अब सड़को से गुजरना पड़ेगा मंहगा,परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमैटिक ई-चालान की व्यवस्था , राज्य के विभिन्न मार्ग में तैयार हुआ एएनपीआर सिस्टम जल्द होगा शुभारंभ
छत्तीसगढ़ सरकार अब बिना फिटनेस, टैक्स और बिना दस्तावेज के चलने वाले वाहनों पर सख्ती करने की तैयारी में हैं। प्रदेश के विभिन्न मार्ग में अब एएनपीआर ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिससे कि बिना फिटनेस और बिना टैक्स वाले वाहनों के सड़को से गुजरने पर ऑटोमैटिक चालान होगा। अब इसका उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप तथा परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा हैं। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाले मृत्यु के आँकड़ो को देख कर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट कम करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बिना फ़िटनेस के चलने वाले हैवी गाड़िया है। अनफिट गाड़ियो से होने वाली सड़क दुर्घटना कम करने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग की पहल पर विभिन्न मार्ग में एएनपीआर कैमरा लगाये जा रहे है, जो बिना फिटनेस और टैक्स के चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिक चालानी कार्यवाही करेगा।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में विभिन्न मार्ग पर चलने वाले ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए पहले चरण में 09 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया है जो परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेर और ई डिटेक्शन सिस्टम से जुड़ा हुआ है।
प्रथम चरण में इन स्थानों में शुरू किया गया है एएनपीआर ई डिटेक्शन सिस्टम -
महासमुंद बसना पदमपुर रोड, सराईपाली सारंगगढ़ रोड, जयराम नगर मस्तूरी रोड, रायपुर अभनपुर भरेंगाभाटा, पत्थल गाँव अंबिकापुर रोड, डोंगरगढ़ राजनांदगाँव रोड, रायगढ़ तेंदुवाभाटा, रायगढ़ सरिया, नगरी रोड। इसके बाद खनन और औद्योगिक क्षेत्रों से भी एएनपीआर कैमरे के मदद से डेटा एकत्र करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द ही इन जगहों से गुजरने वाली गाड़ियो का रिकॉर्ड भी एएनपीआर सिस्टम के माध्यम से परिवहन विभाग को प्राप्त होने लगेगा।
इस सिस्टम गाड़ियों की जानकारी को ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया जाएगा और जब कोई वाहन रोड से गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें ली जाएंगी। जिस वाहन के पास कानूनी रूप से आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं होंगे उसका रिकॉर्ड वाहन के डेटाबेस से प्राप्त कर लिया जाएगा और ई-डिटेक्शन पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से चालान किया जाएगा। चालान एसएमएस के माध्यम से वाहन स्वामी के मोबाइल में भेज दिया जाएगा और जब तक वाहन स्वामी के द्वारा उस चालान का भुगतान नहीं कर दिया जायेगा तब तक उस गाड़ी से संबंधित समस्त कार्य सभी आरटीओ में प्रतिबंधित रहेंगे।
********Advertisement********
परिवहन सचिव श्री एस प्रकाश द्वारा वाहन मालिकों से अपील की गई है कि सड़क में वाहन चलाने से पहले गाड़ी के समूर्ण आवश्यक दस्तावेज को अप-टू-डेट करा ले। सभी दस्तावेज पूर्ण होना स्वय और सड़क में चलने वाले अन्य सभी लोगो के सुरक्षा के लिये आवश्यक है।
परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वे फिटनेस, टैक्स, बीमा और पीयूसी के जुर्माने से बचने के लिए वाहन के दस्तावेज अप-टू-डेट रखें।
सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति (एससीसीओआरएस) की सिफारिश के बाद सरकार ने ई डिटेक्शन के क्रियान्वयन का नीतिगत निर्णय लिया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट समिति के सचिव संजय मित्तल ने कुछ जिलों का दौरा किया था और राज्य में सड़क हादसों को कम करने के लिए शुरू किए गए सुधारात्मक उपायों की समीक्षा की थी। उन्होंने बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिये थे।
ज्ञात हो कि किसी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए टैक्स पटाना, पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट (यदि परिवहन वाहन है तो), बीमा और सभी वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) जैसे वैध दस्तावेज होने अनिवार्य है तथा सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। पर्सनल वाहनों के लिए फिटनेस और परमिट की आवश्यकता नहीं होती है।
नमूना आंकड़ों के अनुसार, यह देखा गया है कि बहुत से वाहन बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे हैं। खासतौर से हेवी माल यान जिसमें फिटनेस अनिवार्य है, ऐसे वाहन भी बिना फिटनेस और बिना टैक्स के चलते पाये जाते है। ऐसे वाहनो से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और इंश्योरेंस क्लेम में भी समस्या उत्पन्न होती है।
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन को पीड़ितों का सम्मेलन करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा है लाभार्थी नहीं पीड़ितों को गुमराह कर भाजपा ने राजनीतिक खानापूर्ति की
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन को पीड़ितों का सम्मेलन करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा असल में जिन्हें लाभार्थी बता रही है वह मोदी सरकार के नीतियों से पीड़ित वर्ग है जिसे 9 साल से मोदी सरकार धोखा दे रही है और अब भाजपा अपनी राजनीतिक भूख को मिटाने के लिए एक बार और उन पीड़ितों को धोखा देकर अपने लाभार्थी सम्मेलन में बुलाये और फोटो बाजी की। भाजपा का मूल चरित्र सिर्फ धोखा देना है जो आज लाभार्थी सम्मेलन में दिखा भी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा बतायें लाभार्थी सम्मेलन में ऐसे कितने लोग आये थे जिनके खाता में मोदी सरकार ने 15-15 लाख रुपए जमा कराए हैं? उज्जवला योजना के ऐसे कितने हितग्राही आये जिन्होंने 1 साल में रसोई गैस के 12 सिलेंडर भरवाए है? कांग्रेस सरकार में 410 रु. में मिलने वाला सिलेंडर को मोदी सरकार 1200 रुपए के दाम पर बेच रही है और गरीबों से 800 रु. अतिरिक्त वसूल रही है। भूपेश सरकार के द्वारा पीएम आवास में 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी गयी जिसे गरीबों का मकान बना और भाजपा वाहवाही लूटने के लिए उन्हें अपना बता रही है यह भाजपा की बेशर्मी है? मोदी सरकार की नाकामियों गलतनीतियों मुनाफाखोरी के चलते हर घर में महंगाई है, बेरोजगारी है, अर्थव्यवस्था गिर रही है, आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे, खाने का तेल, दाल के भाव चढ़े हुए हैं, 100 रु किलो में टमाटर मिल रहा है, ट्रेन नहीं मिल रहा है। इससे पीड़ित वर्ग को धोखा देकर भाजपा के कार्यकर्ता वहां लेकर गए थे और लाभार्थी बता रहे थे। भाजपा का झूठ परपंच खुल गया है।
बेमेतरा नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 6, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में रिक्त एक पार्षद पद के लिए हुए उप निर्वाचन में उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने विजयी प्रत्याशी श्री धरम वर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा।
मतगणना आज शुक्रवार 30 जून को कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रातः 09ः00 से बजे से की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार उप चुनाव में कुल 1197 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रमेन्द्र कुमार वर्मा को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डाले और 54 मत अमान्य पाए गए।
उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्षण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डालेे और 54 मत अमान्य पाए गए।
बिलासपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी आकिब जावेद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। युवती सकरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक युवती की जान पहचान आकिब जावेद नाम के युवक से हुई थी। युवक ने लड़की को नौकरी लगाने का झांसा दिया था।
बाद में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ रेप किया। युवती ने जब विरोध किया, तो युवक ने कहा कि वो उसके साथ शादी करेगा। युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जब युवती ने शादी का दवाब बनाया, तो युवक ने कहा कि उसे पहले इस्लाम धर्म कबूल करना होगा, उसके बाद ही वो उसके साथ शादी करेगा।
युवती ने जब मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार किया, तो युवक ने उसे धमकी देना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आकिब ने धौस दिखाते हुे कहा कि उसका भाई पुलिस में है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। युवती को जब लगातार युवक धमकी देने लगा तो युवती ने आपबीती पुलिस को सुनायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आकिब के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। आकिब जावेद कुम्हारपारा का रहने वाला है। युवती ने पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 30th june 2023
राजनांदगांव : 30/Jun/2023
🌐 जूनियर बालिका हाकी टीम ने दादर नगर हवेली को 1 के मुकाबले 22 गोल से हराया🌐
हाकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित कि जा रही 13वीं हाकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ ने अपना दूसरा मैच दादर नगर हवेली के साथ खेला जिसमे दादर नगर हवेली को 22-1 से हराया ।छत्तीसगढ़ टीम की ओर से कु आँचल साहू ने 7, गीता यादव ने 3, अनिशा साहू ने 5, संपदा निर्मलकर व मोनिका तिर्की ने 2-2 गोल, सुनीता कुमारी ,मंतेस्वरी, जानवी यादव ने 1-1, गोल किए। फारवर्ड खिलाड़ी कु. अनिशा साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हाकी का अगला मैच दिनांक 02 जुलाई को उत्तरप्रदेश के साथ खेला जायेगा जो क्वालीफाई मैच होगा। छत्तीसगढ़ हाकी टीम में अमिताभ मानिकपुरी कोच,व गायत्री सारथी मैनेजर के रूप में शामिल है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 राज्यपाल श्री हरिचंदन से आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने मुलाकात की🌐
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी. रामाराव भी उपस्थित थे।
सिर्फ छत्तीसगढ़ की शहर-गाँव की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>>
https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 राज्यपाल श्री हरिचंदन से श्रीमती जानकी गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की🌐
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मल्टीपल चेयरपर्सन, आल इंडिया लीनेस क्लब, छत्तीसगढ़ की श्रीमती जानकी गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की और क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती लता चौधरी, अशोक गुप्ता, श्री रामू रोहरा एवं श्री देवांशु गुप्ता भी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 30/Jun/2023
🌐 अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही🌐
मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के जायलो कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ में लाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से 01 जायलो कार क्रमांक CG 04 KT 7994 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुचा जिसे घेराबंदी कर रोका गया।वाहन में 01 व्यक्ति एवं 01 महिला सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) गणेश मजुमदार पिता गंगा मजुमदार उम्र 34 वर्ष सा. गोपालपुर थाना बंशीहारी जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल तथा महिला ने अपना नाम (02) लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई उम्र 29 वर्ष सा. टिकियापारा थाना बेहरामपुर जिला मुरसिदाबाद, पश्चिम बंगाल का होना बताये।वाहन में कुल 08 प्लास्टिक बोरीयों एवं गुप्त चेम्बर में कुल 200 पैकेट कुल 200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये एवं जायलो कार कीमती लगभग 600000 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 56,00,000 रूपये जप्त किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 30/Jun/2023
🌐 सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो/फोटो भेजने वाले आरोपी को थाना सारागाव पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार🌐
प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर दिनांक 13.06.2023 को लिखित में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना 09.06.2023 को आरोपी हिमांशु कोसले उम्र 23 साल सा. ठठारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती के द्वारा प्रार्थिया के पति के मोबाईल में प्रार्थिया को बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो एवं विडियो भेजा गया है। की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क. 82/23 धारा 509 ख भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।महिला पर घटित अपराध को गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही किया गयाआरोपी हिमांशु कोसले उम्र 23 साल सा. ठठारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से दिनांक 30.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
⏩उक्त त्वरित कार्य में थाना सारागांव प्रभारी उनि सुरेश ध्रुव, सउनि दाउलाल बरेठ, म. आर. हेमलता राठौर, आर. सुनील रमन, मोनू थापा का सराहनीय भूमिका रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 जल संसाधन विभाग में 37 इंजीनियर्स का प्रमोशन🌐
छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की प्रमोशन लिस्ट आज जारी की गई है। जिसमें 37 असिस्टेंट इंजीनियरों को प्रमोशन देकर EE यानि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनाया गया है। मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में हुई अनुशंसा के बाद ये लिस्ट जारी की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 30/Jun/2023
🌐 नदी पार करते समय नाव पलटी, पांच लोगों ने तैरकर बचाई जान🌐
कांकेर जिले में छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में प्रवाहित कोटरी नदी पुलविहीन होने के चलते हर साल बारिश के दिनों में कई घटनाएं सामने आती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। शुक्रवार को नदी पार करने के लिए नांव पर पांच लोग सवार हुए जिसमें एक व्यापारी भी शामिल था।
नदी पार करते वक्त बीच में जलस्तर बढ़ने के चलते नांव अनियंत्रित हो गई और नांव पलट गई। जिससे नाव में सवार पांचों लोग नदी में कूद गए और अपनी जान बचाई। लोगों ने नाव से कूदकर अपनी जान जरूर बचा ली, लेकिन नाव में सवार व्यापारी द्वारा लदे लाखों के समान नदी में बह गए। जिससे व्यापारी को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, सभी ग्रामीण तैरकर नदी के दूसरे छोर पर पहुंचे और राहत की सांस ली।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM एके चतुर्वेदी को ACB ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से था फरा🌐
रायपुर में पाठ्य पुस्तक निगम के GM रह चुके एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप हैं कि अफसर ने निगम में पद में रहते हुए करोड़ों के घपले किए। सूत्रों के अनुसार अधिकारी को ACB ने शुक्रवार सुबह पकड़ा। इसके कई दिनों से आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी सामने आ रही थी। रायपुर में चतुर्वेदी का घर है। जानकारी के मुताबिक घर से ही टीम ने चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 30/Jun/2023
🌐 कल छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह🌐
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रायपुर होते हुए कांकेर जाएंगे। वहां नरहरदेव मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। सिंह की यह सभा दोपहर 12 बजे प्रस्तावित है। बताते चले की विधानसभा चुनाव को देखते है भाजपा के राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं। नड्डा की बिलासपुर में सभा होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 30/Jun/2023
🌐 तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत🌐
जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की जान चली गई। बताया जाता है कि बाइक पर तीन युवती और एक युवक सवार थे। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 30/Jun/2023
🌐 कलेक्टर ने किया सहायक ग्रेड-2 को निलंबित🌐
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विजय दयाराम के.ने पेंशन प्रकरण तैयार करने में विलंब करने वाले सहायक ग्रेड-2 को निलबिंत किया। तहसील कार्यालय दरभा में पदस्थ सहायक ग्रेड- 02 (नायब नाजिर) श्री गोपालराम बाघ को कार्यालय के पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय श्री सुनील कुमार आचार्य, मृत्यु 13 अपै्रल 2022 को होने के उपरांत उनके पेंशन प्रकरण तैयार करने में अत्यधिक विलम्ब करने के कारण श्री बाघ को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम- 09 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बास्तानार निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 राज्य की प्रथम महिला श्रीमती हरिचंदन ने माता कौशल्या के मंदिर में की पूजा-अर्चना🌐
राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने आज कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में दर्शन किया। उन्होंने भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप और माता कौशल्या की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रीमती हरिचंदन ने कौशल्या माता मंदिर परिसर में किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। परिसर में स्थापित भगवान श्री राम की विशाल मूर्ति को देखा। श्रीमती हरिचंदन ने इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल में पर्यटन कि दृष्टि से किये गये विकास कार्यो की सराहना की।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ की युवा तैराक अल्योशा ने राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में जीते दो पदक🌐
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की उभरती युवा तैराक अल्योशा कुंजाम ने सौजन्य मुलाकात की। अल्योशा ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में तैराकी की दो स्पर्धाओं में दो पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अल्योशा ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जनजातीय खेल महोत्सव में 50 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर मेडल और 100 मीटर फ्री स्टाईल में ब्रान्ज मेडल जीते हैं। मुख्यमंत्री ने अल्योशा को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्योशा ने अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। अल्योशा कुंजाम राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं। राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर में 9 से 12 जून 2023 तक किया गया
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 30/Jun/2023
🌐 बेमेतरा के पुलिस आरक्षक धर्मराज विश्वकर्मा की दुर्घटना में मौत🌐
बेमेतरा के पुलिस आरक्षक धर्मराज विश्वकर्मा, जो दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण घायल हो गया था,जिनका ईलाज के दौरान आज मृत्यु हो गयी है
सिर्फ छत्तीसगढ़ की शहर-गाँव की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>>
https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 30/Jun/2023
🌐 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे बिलासपुर, एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया भव्य स्वागत🌐
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब से कुछ देर पहले बिलासपुर पहुंच गए हैं। यहां बिलासा देवी केंवट हवाईअड्डा, चकरभाठा एयरपोर्ट पर उनका भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य नेताओं ने भव्य स्वागत किया। नड्डा एयरपोर्ट से सीधे सभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 30/Jun/2023
🌐 5 निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर, एसपी ने किया आदेश आदेश जारी🌐
महासमुंद जिला एसपी ने 5 निरीक्षकों का तबादला किया गया है
सिर्फ छत्तीसगढ़ की शहर-गाँव की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>>
https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 30/Jun/2023
🌐 अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध dsp श्री शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा की कार्यवाही में 01 आरोपी गिरफ्तार🌐
⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 29.06.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम बोकरामुड़ा का मूलचंद भारद्वाज अपने घर में काफी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब हाथ भट्ठी का बिक्री करने के लिये रखा है कि सूचना पर ग्राम बोकरामुडा गया जो घर में मुलचंद भारद्वाज मिला उनके मकान की तलाशी ली गई जो घर के कमरा में अलग अलग जरिकेन में कच्ची महुआ शराब जुमला 75 लीटर को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी मुलचंद भारद्वाज के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से 29.06.2023 के विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ उक्त कार्यवाही में डीएसपी श्री शैलेन्द्र पांडे, चौकी प्रभारी सहा.उप. निरी. दिलीप सिंह, प्र.आर. लखेश्वर सिंह कंवर, आर. माधोलाल उजीर, पदुम कुमार कश्यप, नंद कुमार पटेल, म.आर. रमला कश्यप का योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 30/Jun/2023
🌐 अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के प्रयोजन से अपने कब्जे में रखने वाला आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐
मुखबिर सूचना मिला कि नवापारा-ब निवासी आरोपी सालिक राम पटेल अपने कब्जे में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में नीले रंग की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर विधिसम्मत कार्यवाही हेतु हमराह स्टाप, गवाह एवं विवेचना सामग्री उपकरण के मौके पर जाकर घटना स्थल आरोपी सालिक राम पटेल के घर के सामने घेराबंदी कर आरोपी सदर के कब्जे से गवाहों के समक्ष गांजा का वजन 2.600 किग्रा बरामद किया गया।
⏩ आरोपी सालिक राम पटेल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 30/Jun/2023
🌐 बेरला ब्लॉक के ग्राम हसदा से कांग्रेस ने शुरू किया बूथ चलो अभियान🌐
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई हैं. संभागीय सम्मेलन के बाद कांग्रेस बूथ चलो अभियान के जरिए बूथों को मजबूत बनाने में जुटी हैं. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता हर बूथ में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहें हैं. साथ ही उन्हें विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र दे रहे हैं. बूथ चलो अभिमान के तहत आज बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, दुर्ग संभाग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू जी ने प्रभारी के रुप में ग्राम हसदा, खुड़मुड़ा व भिंभौरी के बूथों में बैठक लिया साथ ही राजेन्द्र साहू जी ने सेवा सहकारी समिति मर्या. भिंभौरी का निरक्षण कर ऋण वितरण, वसुली, खाद- बीज की उपलब्धता व अन्य ऋण की जानकारी ली साथ ही मछली पालन, गौ पालन, कुटकुट पालन के लिए कृषकों एवं महिला समूहों को प्रेरित करने के लिए कहा. इस दौरान बेरला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन जी, विनोद परगनिहा, भिखम साहू, अर्पित परगनिहा, लोकनाथ यादव, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविन्दा राजपूत
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 30/Jun/2023
🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांका, नगर बेमेतरा एवं ग्राम भोईनाभाठा में बूथ चलो अभियान🌐
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांका, नगर बेमेतरा एवं ग्राम भोईनाभाठा में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम माननीय मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया जी एवं माननीय विधायक आशीष छाबड़ा जी श्री रामकुमार यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ..
बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता साथियों को संबोधित कर उन से निवेदन किया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाए.. और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करें..
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने ग्राम रांका में सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण और नगर पालिका परिषद बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 02 करोड़ रुपए की घोषणा की..
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की
बेमेतरा ज़िले के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजनांतर्गत 1071 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 62 लाख 5 हज़ार रुपये की राशि अंतरण की गई।वही राज्यशासन की बेरोज़गारी भत्ता योजना में ज़िले के 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1 करोड़ 13 लाख रुपये अंतरण किए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others