👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी पर बिलासपुर की बेटी सुश्री निशा यादव ने तिरंगा लहराया है। वापस आकर आज कलेक्टर अवनीश शरण से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एलब्रुस 5 हजार 642 मीटर फतह करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सुश्री निशा ने कलेक्टर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप के सहयोग से ही यह संभव हो पाया।

सुश्री निशा यादव ने बताया कि 13 जुलाई को वे रात में अपने इस मिशन के लिए आगे बढ़ी और सुबह 9 बजे माउन्ट एलब्रुस पर फतह पाई। लगातार 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण की संवेदनशील पहल के चलते ही उनका यह सपना पूरा हो पाया। उन्होंने कलेक्टर से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। कलेक्टर ने उनकी बात गंभीरता से सुनी और उन्हें सीएसआर मद से आर्थिक मदद दिलवाई और अपनी शुभकामनाओं के साथ उनका हौसला बढ़ाया। वे कहती है कि इस मदद के चलते ही इस पर्वत विजय का संकल्प पूरा हो सका। यह मेरे लिए गौरवशाली उपलब्धि है इसके लिए मै कलेक्टर महोदय की सदैव आभारी रहूंगी। सुश्री निशा यादव ऑटो रिक्शा चालक श्याम कार्तिक यादव की सुपुत्री हैं।

इसके पहले उन्होंने उत्तराखंड में नैनीताल की सबसे ऊँची चोटी नैनापिक 8 हजार 522 फीट, उत्तराखंड में केदारकंठ 12 हजार 500 फीट, अरूणाचल प्रदेश में गोरीचेन ग्लेशियर 22 हजार 500 फीट, छत्तीसगढ़ के सबसे ऊँचे पर्वत गौरालाटा 900 मीटर पर भी फतह हासिल की है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरबा में अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग ने पसान पीएचसी के चिकित्सक को शोकॉज नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। रात के वक्त अस्पताल से गैरमौजूद रहने की स्थिती में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है,पिछले दिनों सर्पदंश का एक मामला सामने आने के साथ ही दो बच्चों के पैर में मरे हुए सांप का अंश चुभ गया था,जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, इतना ही नहीं एक स्वास्थ्य कर्मी को भी नोटिस जारी किया गया है।

कोरबा में अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग ने पसान पीएचसी के चिकित्सक को शोकॉज नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। रात के वक्त अस्पताल से गैरमौजूद रहने की स्थिती में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है,पिछले दिनों सर्पदंश का एक मामला सामने आने के साथ ही दो बच्चों के पैर में मरे हुए सांप का अंश चुभ गया था,जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, इतना ही नहीं एक स्वास्थ्य कर्मी को भी नोटिस जारी किया गया है।

********Advertisement********

सीएमएचओ डॉ. एस.एन.केसरी ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के डॉक्टर दुष्यंत कश्यप को शोकॉज नोटिस जारी किया गया इसके अलावा अन्य लोगों को भी जांच के उपरांत नोटिस जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस तरह से सर्प दंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसके अलावा मलेरिया ,डायरिया और डेंगू जैसे बीमारियां फैल रही है इसे लेकर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर डॉक्टर अन्य स्टाफ जिनकी ड्यूटी है उन्हें उपस्थित रहना अनिवार्य है नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताएं कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दोनों बीमारी का प्रकोप ज्यादा है ऐसे में उन्हें सतत निगरानी की जरूरत है इसके अलावा मितानिनों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर सर्वे करने की दिशा निर्देश दिए गए है। प्रशासन लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। विभाग की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में कसावट आने की उम्मीद जताई जा रही है वही इस कार्यवाही के बाद हड़कप मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के लोगों का मुझे बहुत स्नेह मिला। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के क्षमतावान नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। यहां के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बहुत सरल सहज हैं। वे आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल से, बुद्धिजीवियों से और आम जनता से बहुत स्नेह मिला, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़ा रहूंगा। इन शब्दों के साथ ही स्टेट हैंगर में हुए विदाई समारोह में जय जगन्नाथ तथा जय जोहार का संबोधन कर निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के निवासियों को भावुक विदाई दी।

निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि विदाई समारोह तो सबके जीवन में होता है। मेरे जीवन में भी हुआ है। मेरा छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में समय बहुत अच्छे से बीता। यहां के लोग बहुत सरल और स्नेही हैं। यह बहुत सुंदर धरती है। यह प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों, वंचित और हाशिये में पड़े लोगों को आगे लाने का कार्य कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में इसका असर दिखता है। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया गया और लोगों ने इसमें शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की।

********Advertisement********

निवर्तमान राज्यपाल ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपनी मातृभूमि की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए। अपने समाज को बेहतर समाज बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। श्री हरिचंदन ने कहा कि भारत अभी देश की पांचवी आर्थिक महाशक्ति है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि शीघ्र ही देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारा लोकतंत्र सबके संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा करता है। विश्व राजनीति में भारत की अहम भूमिका है। जिस तरह से दुनिया युद्ध की विभीषिका झेल रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने शांति की अपील की है और इसके लिए लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

रूस और अमेरिका दोनों मतभेद के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन भारत का दोनों से मधुर संबंध है। हम शांति के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दो बड़े नेता बाइडेन और पुतिन दोनों ने भारत के महत्व को सराहा है। हमें शांति की दिशा में काम करना है।



इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि निवर्तमान राज्यपाल श्री हरिचंदन के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने अपने संवैधानिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। प्रदेश के विकास को लेकर उनका मार्गदर्शन मिलता रहा।

विदाई समारोह के मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी इस मौके पर पहुंचे। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लै, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद एवं श्री बासवराजू भी मौके पर मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस का आरक्षक अपनी गाड़ी में देसी शराब की तस्करी करा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी पकड़ी और उसमे सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक शराब की तस्करी करा रहा था, गाड़ी भी उसी की है। तो उसके खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया गया। जैसे ही इसकी जानकारी आरक्षक को हुई पेट्रोलिंग गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी क्षेत्र का है। मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव को रविवार की रात देसी शराब के तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने जवानों के साथ मोपका चौक पर घेराबंदी की। पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार चिल्हाटी मोड़ की ओर से आ रही रेनाल्ट कार को रोक लिया। कार सवार बलराम यादव(51) निवासी कंसा चौक टिकरापारा और नवीन बोले उर्फ भज्जी(34) निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने को उतार लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कार की तलाशी में पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब मिली। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया। थाने में कड़ाई से पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहा था।

********Advertisement********

गाड़ी की तलाशी में आरक्षक की वर्दी, आई कार्ड, बलवा ड्रिल का सामान भी मिला। चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। शराब पकड़े जाने की भनक आरक्षक को भी लग गई। इस दौरान वह सकरी थाने में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था। मामले में जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह पेट्रोलिंग वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर पुलिस की टीम उसकी तलाश में निकली। आरोपित मुंगेली स्थित अपने मकान में भी नहीं मिला। पुलिस की टीम ने पकड़े गए ड्राइवर और शराब तस्करी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से यह पूछने की किसी एससी, एसटी, ओबीसी को नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं बनाया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन सहित पूरी भाजपा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा संसद में उठाये जा रहे जनहित के मुद्दो से तिलमिला जाती है। राहुल गांधी संसद में देश के मजदूरों, किसानों, एससी, एसटी, ओबीसी, महिला ओबीसी की आवाज बुलंद कर रहे है तो भाजपा को पीड़ा हो रही है। बौखलाहट में भाजपा के सांसद अनर्गल बयानबाजी करने लगते है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को एससी, एसटी, ओबीसी की इतनी ही चिंता है तो वे बताये के भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस में आज तक किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया गया? संघ में जितने भी प्रमुख बनाये गये वे सारे के सारे रज्जू भैया को छोड़कर सभी एक ही समुदाय से क्यो थे? संघ में दूसरे समाज के लोगों को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता बृजमोहन इसका जवाब देंगे।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन 35 सालों से रायपुर शहर दक्षिण से विधायक चुने जाते रहे है। अब वे सांसद बन चुके है। उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण की जो विधानसभा सीट खाली हुई है क्या बृजमोहन वहां से किसी एससी, एसटी समुदाय के व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाने की सिफारिश करने का साहस दिखायेंगे?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस के इतिहास को देख लेना चाहिए। आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन के प्रमुख पदों पर एवं सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के लोगों को जिम्मेदारी दी है। आज भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एससी समुदाय से आते है। कांग्रेस ने हर वर्ग को नेतृत्व का अधिकार दिया है हर वर्ग की आवाज उठाया है बृजमोहन अग्रवाल तो उस कमेटी के सदस्य थे जहां एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के लिए नीतियां बनाई जा रही थी। बृजमोहन अग्रवाल को एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग की चिंता है तो राजभवन में अटके 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक पर नए राज्यपाल से हस्ताक्षर करवा कर बताएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 30th July 2024

मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 30/Jul/2024

🌐 स्वास्थ्य मंत्री के लिए लाया गया पनीर निकला खराब,SDM ने डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश🌐

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दो दिन पहले मनेंद्रगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मनेंद्रगढ़ में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया और कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं, मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को लाई गई पनीर की क्वालिटी खराब मिली। मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं, पनीर की जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी जायसवाल के दौरे के दौरान उनके लिए खाने में पनीर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जब पनीर को काटा गया तो खराब निकला। हालांकि खराब पनीर स्वास्थ्य मंत्री को परोसी नहीं गई। बताया गया कि खराब पनीर श्रीराम डेयरी से लाई गई थी।

वहीं, मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद श्रीराम डेयरी से पनीर और दही का नमूना जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। कहा जा रहा है कि श्रीराम डेयरी में अरारोड मिलाकर पनीर बनाया जाता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 30/Jul/2024

🌐 नकली होलोग्राम मामले गिरफ्तार अनवर ढेबर-एपी त्रिपाठी को रायपुर लाने की तैयारी🌐

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नकली होलोग्राम मामले में मेरठ जेल में बंद शराब कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी को रायपुर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजा गया है। हालांकि, अनवर और अरुणपति के वकीलों ने इस वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही ईडी उन्हें रायपुर ला सकेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




भिलाई : 30/Jul/2024

🌐 बीच सड़क पर पति बना हैवान, पत्नी को पीटा...घसीटा और कुचलने की कोशिश की🌐

मामला भिलाई के सेक्टर 4 का है। रजत प्रताप सिंह की शादी जून 2023 में प्रियंका सिंह के साथ हुई थी। रजत और प्रियंका की शादी के दो महीने बाद ही पारिवारिक कलेश शुरु हुआ। जिसके बाद प्रियंका अपने मायके आ गई। मंगलवार को वो दादी का इलाज करवाकर वापस लौट रही थी, तभी उसका पति कार में जबरन बैठाने लगा।प्रियंका ने जब कार में बैठने से मना कर दिया तो रजत ने दादी को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और प्रियंका को घसीटने लगा। इस दौरान प्रियंका को रजत ने कार से कुचलने की कोशिश की, जिसमें उसका पैर आ गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




भिलाई : 30/Jul/2024

🌐 शशि शेखर मोहंती,नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से होंगे सम्मानित🌐

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने की घोषणा शशि शेखर मोहंती,नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से होंगे सम्मानित ।इस्पात क्षेत्र के विकास में शश मोहंती का अतुलनीय योगदान |भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए एस्सार मिनमेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी शशि शेखर मोहंती को इस्पात क्षेत्र के विकास में उनके अतुलनीय योगदान हेतु प्रतिष्ठित नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की गई। इस खबर से देश के इस्पात बिरादरी मे खुशी की लहर दौड़ गई |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jul/2024

🌐 छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल श्री रमेन डेका 31 जुलाई को लेेंगे शपथ🌐

छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका बुधवार 31 जुलाई को सबेरे 10.15 बजे राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण करेंगे।छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका बुधवार 31 जुलाई को सबेरे 10.15 बजे राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 30/Jul/2024

🌐 लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 02 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन🌐

जिला कौशल विकास प्राधिकरण और लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के आधार पर इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सिक्योरेटी गार्ड, मोबाईल असेंबली ऑपरेटर आदि पदों पर नियोक्ताओं के द्वारा चयन किया जायेगा। सभी तरह के योग्यताधारी 8 वीं, 10 वीं, 12वीं उत्तीर्ण और ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार, अपना आधार कार्ड, जाति-निवास एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 30/Jul/2024

🌐 अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु 16 अगस्त तक करा सकते हैं पंजीयन🌐

भारतीय सेना में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 04 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने की संभावना है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती रैली में अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। अग्निवीर भर्ती हेतु ली गई ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण युवा जो निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है वे अपना पंजीयन 16 अगस्त 2024 तक जिला रोजगार कार्यालय जॉजगीर चांपा में उपस्थित होकर करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 30/Jul/2024

🌐 छात्रावास व आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु, निजी डॉक्टरों के लिए 5 अगस्त आवेदन आमंत्रित🌐

जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में वर्ष 2024-25 हेतु प्रवेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन स्वस्थ मन (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजना 2007 अंतर्गत निजी प्रेक्टिशनरों जिनकी योग्यता एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस. एवं बी.एच.एम.एस. डिग्रीधारी चिकित्सकों से एक या एक से अधिक संस्थाओं (छात्रावास/आश्रमांे) के लिए 5 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास बलौदाबाजार कक्ष क्रमांक 86 में प्राप्त कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Jul/2024

🌐 खाद्यान परिवहन हेतु ई-निविदा खोलने की अंतिम तिथि 2 अगस्त🌐

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 अन्तर्गत, द्वार प्रदाय परिवहन के लिए एसओआर दर के आधार पर तृतीय ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ 22 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2024 को सायंकाल 5:00 बजे तक नियत की गई है। इसके पश्चात 02 अगस्त 2024 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन टेक्निकल बीड खोली जायेगी, टेक्निकल बीड में क्वालीफाई निविदाकारों की ही प्राईज बीड खोला जाना है। निविदा सूचना वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in/CHEPS/security/getSignInAction.do पर में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट https://www.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 30/Jul/2024

🌐 भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती रैली, अंतिम तिथि 4 अगस्त तक🌐

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनने युवाओं के लिये भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए अविवाहित महिला, पुरूष से आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। जिनके लिये इच्छुक आवेदक 4 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक की जन्म तिथि 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हो। पुरूष आवेदक की उचांई 152.5 से.मी. एवं महिला आवेदक की उचांई 152 से.मी. हो। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10$2 विज्ञान संकाय से एवं अन्य विज्ञान सकाय से गणित, भौतिकी, एवं अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया हो एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट एचटीटीपीएस स्लेस अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर आंनलाइन आवेदन कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 30/Jul/2024

🌐 प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 2 अगस्त से प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में होगी काउंसलिंग🌐

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है। वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित कि गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालक हेतु 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कन्या हेतु 05 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक,अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या तथा अल्पसंख्यक बालक एवं कन्या हेतु 06 अगस्त 2024 को, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या तथा सामान्य वर्ग बालक एवं कन्या हेतु 07 अगस्त 2024 को काउंसलिंग आयोजित होगी। काउंसलिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति काउंसलिंग तिथि को प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा 12:00 बजे तक निराकरण पश्चात काउंसलिंग की कार्यवाही की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page