detail news only from Chhattishgarh ,dated: 30th August 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का विकास कर रही है। कृष्ण कुंज में वृक्षारोपण से जन-जन को जोड़ना और सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के वृक्षों के रोपण करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित कृष्ण कुंज में स्वयं वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज की महत्वाकांक्षी योजना पूरे प्रदेश में शुरूआत की थी। इसी दिन प्रदेश के नगरीय निकायों में बनाए गए कृष्ण कुंज में जनभागीदारी से वृक्षारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने कृष्ण कुंज की सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिनके द्वारा कृष्ण कुंज की नियमित समीक्षा, सुरक्षा एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।



इस क्रम में रायपुर नगरीय निकाय में श्री विराज मुदलियार, श्री विश्वनाथ मुखर्जी (तेलीबांधा), बीरगांव में श्री संतोेष सामंत राय, आरंग नगर पालिका में श्री लोकनाथ ध्रुव, अभनपुर नगर पंचायत में श्री गिरीश रजक, खरोरा में श्री दीपक तिवारी, कुर्रा में श्री एस.एल, बंजारे, समोदा में श्री सतीश मिश्रा, चंदखुरी में कु. डिम्पी बैस, मंदिर हसौद में श्री शिव चंद्राकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बलौदाबाजार नगर पालिका में श्री ए.के. व्यास, भाटापारा में श्री हरीश कुमार देवांगन, सिमगा नगर पंचायत में श्री ईश्वरी प्रसाद खुंटे, कसडोल में श्री वी.एस. ठाकुर, भटगांव में श्री आसिफ खान, पलारी में श्री रामाधार साहू, लवन में श्री केशरी लाल जायसवाल, टुण्ड्रा में श्री संतोष कुमार चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धमतरी नगरीय निकाय में श्री एस.एस. नाविक, भखारा नगर पंचायत में श्री महादेव कन्नौजे, मगरलोड में श्री पंचराम साहू, नगर पंचायत नगरीय में श्री राकेश चौबे, आमदी में श्री राकेश तिवारी को प्रभार दिया गया है। गरियाबंद नगर पालिका में श्री मनोज चंद्राकर, राजिम नगर पंचायत में श्री यू.एस. ठाकुर, छुरा में श्री सुयशधर दीवान और महासमंुद में श्री तोष राम सिन्हा, तुमगांव में श्री यू.आर. बसंत, बसना में श्री सुखराम निराला, सरायपाली में श्री रामलाल व्यवहार, पिथौरा में श्री जयकांत गंडेचा नोडल है।

बिलासपुर नगरीय निकाय में श्री सुनील बच्चन, बोदरी में श्री सुरेन्द्र सिंह ध्रुवे, बिल्हा में श्री राम सिंह राठिया, मल्हार में श्री प्रकाश कुजूर, तखतपुर में श्री अनिमेश सिंह, रतनपुर में श्री रामकुमार सिदार, कोटा में श्री विपिन चौबे, गौरेला में श्री मोहन सिंह मरकाम, पेण्ड्रा में श्री निश्चलनंद शुक्ला, कोरबा में श्री ईश्वर कुजूर, पाली में श्री चंद्रकांत टिकरिहा, दीपका में श्री अशोक मन्नेवार, छुरीकला में श्री मृत्युंजय शर्मा, कटघोरा में श्री अभिषेक कुमार दुबे और रायगढ़ नगरीय निकाय में श्रीमती अमिता गुप्ता, पुसौर में श्री देव सिंह मरावी, सरिया में श्री चितराम राठिया, सारंगगढ़ में श्री राजेश कुमार तिवारी, घरघोड़ा में श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धरमजयगढ़ नगरीय निकाय में श्री बालगोविंद साहू, लैलुंगा में श्री बी.एस. पैकरा नोडल अधिकारी है। मुंगेली नगरीय निकाय में श्री एम.आर. साहू, पथरिया में श्री लक्ष्मण दास पात्रे, सरगांव में श्री मानवेंद्र कुमार, लोरमी में सुश्री दिक्षा वर्मा, जांजगीर चांपा नगरीय निकाय में श्री संचित शर्मा, सारागांव में श्री सुदर्शन सिंह जगत, सक्ती और नया बाराद्वार में श्री लालसाय रामभगत, डभरा और खरौद में श्री छोटेलाल डडसेना, अड़भार और जैजैपुर में श्री जितेन्द्र कंवर, चंद्रपुर में श्री गोपाल प्रसाद खैरवाड़, अकलतरा और बलौदा में श्री भरत लाल धृतलहरे, शिवरीनारायण में श्री राम कृष्ण बिंझवार, नवागढ़ और जांजगीर नैला में श्री सुभाष सिंह कंवर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। इसी तरह सरगुजा और कांकेर में नगरीय निकायों, नगर पंचायतों के लिए उपवनमंडलाधिकारी अम्बिकापुर, उदयपुर, सीतापुर, परिक्षेत्रा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है।

********Advertisement********

दुर्ग नगरीय निकाय में सुश्री मौना माहेश्वरी, भिलाई में श्री मोहम्मद हफिज खान, चरौदा में श्री नरेन्द्र कुमार सोनी, कुम्हारी में श्री गोपाल कुमार ध्रुव, जामुल में श्री यसन्ना, उतई में श्री मोहन लाल सोनी, अमलेश्वर में श्री डी.पी. वर्मा, धमधा में श्रीमती लक्ष्मीण कहार, अहिवारा में श्री श्रवण मंडावी और बेमेतरा नगरीय निकाय में श्रीमती माधुरी तिवारी, बेरला में श्री जामुल सिंह गंगबेर, परपोड़ी में श्री मोहम्मद सलीम कुवैसी, नवागढ़ में श्री बुधदेव गौतम, देवकर में श्री इंद्रकुमार कसारे नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसी तरह राजनांदगांव नगरीय निकाय में श्री योगेश साहू, छुरिया में श्री कलीम उल्ला, डोंगरगांव में श्री त्रिलोक दास धृतलहरे, अम्बागढ़ चौकी में श्री शिवेंद्र साहू और राजनांदगांव नगरीय निकाय में खैरागढ़ में श्री देवेन्द्र गोंड़, डोगरगढ़ में श्री टी.ए. खान, छुईखदान में श्री दिलीप बंजारी, गंडई में श्री एम.एल. सिदार, बालोद नगरीय निकाय में श्री एम.सी. डाहिरे, दल्लीराजहरा में श्री आर.के. नादुरकर, अर्जुन्दा में श्री आर.पी. मंडावी, दौंडी में श्री अब्दुल वाहिद खान, गुण्डरदेही में श्री एम.के. गंगबेर, गुरूर में श्री जी.एल. साहू, बालोद में श्री जे.एल. सिन्हा नोडल अधिकारी बनाए गए है।

कबीरधाम नगरीय निकाय में कवर्धा में श्री एस.एम. डोंगरे, पंडरिया में श्रीमती पूर्णिमा राजपूत, सहसपुर लोहारा में श्री अनिल साहू, बोड़ला श्री लक्ष्मीनारायण सोनी, पांडातराई में श्री जसबीर मरावी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बस्तर नगर पालिका में श्री आशीष कोटरीवार, नगर पंचायत बस्तर में श्री रामनाथ सोरी, दंतेवाड़ा में श्री तीर्थराज साहू, बचेली में श्री अशोक सोनवानी, किरंदुल में श्री आशुतोष मांडवा, गीदम में श्री दशहंस सूर्यवंशी, बारसूर में श्री जितेन कुमार साहू, सुकमा में, श्री टी.आर. मरई, दोरनापाल में श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, कोंटा में श्री के.एस. ध्रुव, बीजापुर में श्री नरसिंह राव नायडु, भैरमगढ़ में श्री योगेश कुमार रात्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी समीक्षा के आधार पर प्रति सप्ताह कृष्ण कुंज की स्थिति की रिपोर्ट, बुकलेट, राईटअप प्रगति एवं फोटोग्राफ्स शामिल कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौपेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


झारखंड की राजनीत‍ि में जो उबाल आया हुआ है और उसका असर छत्‍तीसगढ़ में भी हो रहा है जहां कांग्रेस सरकार है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अयोग्‍य घोषि‍त करने के बाद अब सरकार बचाने के ल‍िए वे अपने व‍िधायकों को झारखंड की राजधानी रांची से छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लेकर आ गए हैं. इन व‍िधायकों को रायपुर के फाइव स्‍टार होटल मेफेयर में ठहराया गया .झारखंड के विधायकों को रायपुर लाने की तैयारियों के बीच नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद है. किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है. जो व्यक्ति अंदर जा रहा है उसकी पूरी जांच की जा रही है और पर्याप्त कारण होने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में दो एएसपी, 2 CSP, 4 टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

ऑफिस ऑफ प्राफिट के एक मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। राज्यपाल रमेश बैस ने इस सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इसकी वजह से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। महागठबंधन को आशंका है कि भाजपा उनके विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसकी वजह से सभी विधायकों को एक साथ रखने की जरूरत बढ़ गई है। झारखंड के विधायकों के छत्तीसगढ़ आने की खबर चार दिन पहले ही हवा में है। लेकिन महागठबंधन के नेता इसे टालते रहे। उन्हें लग रहा था कि एक-दो दिन में राज्यपाल अपना रुख साफ कर देंगे और कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। विधानसभा सदस्यता रद्द भी होती है तो मुख्यमंत्री कम से कम छह महीने तक अपने पद पर बने रह सकते हैं। लेकिन सरकार पर कोई संकट नहीं होगा।

सोमवार का दिन बीत जाने के बाद सरकार की चिंता बढ़ी। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को बाहर जाने की तैयारी के साथ मुख्यमंत्री निवास बुलाया। बताया गया कि झामुमो की ओर से एक विशेष हवाई जहाज रांची एयरपोर्ट पर बुलाया गया है। दोपहर बाद विधायकों का मुख्यमंत्री निवास पहुंचना शुरू हो गया था। शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी विधायकों को एक बस में लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां विधायकों को रवाना कर वे और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी वापस लौट गए। ठीक 5.40 बजे झारखंड के विधायकों का हवाई जहाज रायपुर में उतरा। इस समूह में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डेय, 32 विधायकों सहित 41 लोग शामिल हैं।

********Advertisement********

नवा रायपुर की झांग झील पर स्थित मेफेयर रिसोर्ट एक 5 स्टार होटल है. इस र‍िसॉर्ट में 178 कमरे हैं. रेस्टोरेंट, स्पा के साथ यहां रेन डांस की सुविधा भी है. स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया और लाइब्रेरी भी शामिल हैं. मेफेयर लेक र‍िसॉर्ट रायपुर के लग्जरी होटलों में से एक है. विधायकों को रायपुर ले आने के लिए इंडिगो के एक चार्टर विमान को हायर किया गया. करीब 4.25 को यह प्लेन रवाना हुआ और करीब 2 घंटे बाद ये रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतराा. यहां राज्य पुलिस के सुरक्षा घेरे में उन्हें बसों के जरिए नवा रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट लाया गया. बताया जा रहा है कि र‍िजॉर्ट में 30-31 अगस्त की बुकिंग की गई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में भूपेश बघेल सरकार ( Bhupesh Sarkar ) ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई थी. प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी किया गया था, जिसमें वेतन काटे जाने की बात कही गई थी. अब एक नया आदेश दिया गया है, जिसमें सरकार ने तय समय तक वापस लौटने वाले कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत कर उन्हें वेतन दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अनुसार 1-2 सितंबर तक ड्यूटी पर लौटने वालों को सैलरी दी जाएगी.

नए आदेश में कहा गया है कि हड़ताल से वापस लौटने के इच्छुक कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा दी जाए, जिससे किसी भी तरह की कोई बुरी स्थिति पैदा न हो. 1 या 2 सितंबर को हड़ताल से काम पर लौटने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लौटने के बाद हड़ताल के दौरान अवकाश स्वीकृत किए जाएं.

********Advertisement********

इससे पहले 29 अगस्त सोमवार को ही सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जो कर्मचारी-अधिकारी 25 से 29 जुलाई के दौरान हड़ताल पर थे और अभी भी हड़ताल पर हैं उनका वेतन कटेगा. सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी संभव है. सरकारी अधिकारी-कर्मचारी 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल पर थे, लेकिन 22 अगस्त से हड़ताल पर नहीं है उनके हड़ताल को अवकाश मानते हुए वेतन देगी सरकार.

बता दें छत्तीसगढ़ सरकार को ओर से महंगाई भत्ता 6 और 15 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद से ही अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांग पर अड़े हैं. फेडरेशन के प्रवक्ता पंकज पांडेय ने कहा था कि उनकी मांग 12% महंगाई भत्ते की थी जो पूरी नहीं की गई, साथ ही सातवें वेतनमान के मुताबिक एचआरए देने का भी आदेश नहीं आया. इसी के बाद से उन्होंने 22 अगस्त से हड़ताल का ऐलान किया था, जो अभी चल रही है. इसी पर सरकार ने सख्ती बरती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कोरबा में अपनी मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारी पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। आज 30 अगस्त को हरतालिका तीज के मौके पर भी महिलाएं यहां हड़ताल पर बैठीं। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी मेहंदी में डीए और एचआरए बढ़ाने की अपनी मांगों को लिखवाया। सरकार के रवैये से नाराज महिला कर्मचारियों ने हड़ताल के पंडाल में ही तीज मनाई। उन्होंने यहीं पर पूजा भी की।

34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पुरानी तारीख से गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की तनातनी प्रदेश सरकार के साथ बनी हुई है। इसे लेकर प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारी संघ से जुड़े प्रतिनिधि जगदीश कुमार केआर डेहरिया ने बताया कि हमारी मांगें जायज हैं। सरकार ने अब तक इसे लेकर उदासीनता दिखाई है। हमने सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है।

********Advertisement********

बातचीत करने पर कुछ कर्मचारी अपनी मांगों के पूरा होने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे, जबकि जानकारी ये भी है कि सरकार ने हड़ताल को समाप्त कराने के लिए अपनी ओर से ताकत झोंक दी है। इस बीच एक आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि जो कर्मचारी हड़ताल से वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी और इसके अलावा उन्हें दूसरे विकल्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक मामले में पत्नी द्वारा पति पर अन्य महिला से अनैतिक संबंध होने के आरोप लगाने और मंत्री से शिकायत कर उसका तबादला करने के अनुरोध को क्रूरता माना है. इसके साथ ही परिवार अदालत द्वारा तलाक को मंजूरी दिए जाने के खिलाफ पत्नी की अपील खारिज कर दी है. अधिवक्ता सी जयंत राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने पत्नी द्वारा अपने पति के विरूद्ध मंत्री से शिकायत और बिना किसी तथ्य के एक महिला सहकर्मी के साथ अनैतिक संबंध के आधार पर पति के स्थानांतरण का दावा करने को क्रूरता की श्रेणी में माना है.

सी जयंत राव ने बताया कि उच्च न्यायालय ने कहा है कि पत्नी का पति के कार्यालय में बार-बार आना तथा अभद्र भाषा के साथ माहौल खराब करना भी क्रूरता की श्रेणी में आएगा. न्यायालय ने फैसले में कहा है कि इस तरह पत्नी की प्रताड़ना का शिकार पति तलाक लेने का हकदार है. उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी और न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल की पीठ ने दिए गए तलाक के खिलाफ पत्नी की अपील को खारिज कर परिवार न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है.

अधिवक्ता राव ने बताया कि धमतरी जिले के कुरुद में पदस्थ एक सब-इंजीनियर ने वर्ष 2010 में रायपुर की एक विधवा महिला से शादी की थी. विवाह के बाद उनके घर में एक संतान ने भी जन्म लिया. समय गुजरने के साथ पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई. उन्होंने बताया कि महिला ने पति पर माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाया. इस वजह से पति को अपने माता-पिता से अलग रहना पड़ा. अधिवक्ता ने बताया कि कुछ समय बाद महिला ने अपने अफसर पति पर सहकर्मी के साथ अनैतिक संबंध होने का आरोप लगाया और कई बार अपने पति के दफ्तर पहुंच कर हंगामा भी किया व सबके सामने अपने पति को बेइज्जत किया.

********Advertisement********

राव ने बताया कि महिला अपने पति को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती रही. उसने अपने पति पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की और उसका तबादला करने के लिए पत्र भी लिखा. बाद में पति ने तलाक के लिए परिवार न्यायालय में अर्जी दे दी. परिवार न्यायालय, रायपुर ने सभी तथ्यों को सुनने और साक्ष्यों के आधार पर 17 दिसंबर 2019 को तलाक का आदेश पारित कर दिया. परिवार न्यायालय में तलाक आवेदन मंजूर होने के आदेश को चुनौती देते हुए पत्नी ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी. राव ने बताया कि पत्नी ने अपील में पति के साथ रहने की इच्छा जताई थी और दावा किया था कि पति ने उससे बिना कारण तलाक ले लिया है, जिसके चलते उसे और उसके बेटे को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1007.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 30 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1949.0 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 452.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 721.2 मिमी, बलरामपुर में 680.3 मिमी, जशपुर में 738.1 मिमी, कोरिया में 678.6 मिमी, रायपुर में 758.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1002.6 मिमी, गरियाबंद में 1059.9 मिमी, महासमुंद में 1020.1 मिमी, धमतरी में 1080.4 मिमी, बिलासपुर में 1183.9 मिमी, मुंगेली में 1110.6 मिमी, रायगढ़ में 962.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1156.2 मिमी, कोरबा में 907.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 852.2 मिमी, दुर्ग में 856.5 मिमी, कबीरधाम में 943.2 मिमी, राजनांदगांव में 990.1 मिमी, बालोद में 1092.6 मिमी, बेमेतरा में 613.2 मिमी, बस्तर में 1390.7 मिमी, कोण्डागांव में 1114.9 मिमी, कांकेर में 1304.4 मिमी, नारायणपुर में 1150.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1416.9 मिमी और सुकमा में 1018.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्‍तीसगढ़ के धमतरी ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. केरेगांव जंगल में 25 अगस्त को एक नवविवाहिता की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए हैं. सबसे बड़ा सुराग ये है कि पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतका 27 साल की है जिसका नाम सुरमा नागवंशी था जो अमली पारा की रहने वाली थी और उसकी शादी रुद्री के विश्रामपुर में हुई थी. महिला की लाश अमलीपारा के पास ही जंगल मे मिली थी लेकिन कातिल ने उसका चेहरा कुचल कर पहचान छुपाने की कोशिश की थी. अब महिला की पहचान हो चुकी है. उसके बाद हत्या का कारण और कातिल तक पहुंचने का रास्ता पुलिस के लिए खुल गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस एक दो दिन के अंदर ही कातिल को गिरफ्तार कर लेगी.

दरअसल, बीते 25 अगस्त को धमतरी के मॉडम सिल्ली बांध के पास घने जंगल के बीच फॉरेस्ट बीट गार्ड ने एक नवविवाहित महिला की लाश को देखी थी. उसने केरेगांव थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर गई तो चौंक गई. लाश बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह थी. उसके चेहरे को कुचल दिया गया था. लाश पुरानी हो चुकी थी लेकिन महिला की साड़ी और सैंडल बिल्कुल नई हालत में थे. पैरों में माहवर रचाया हुआ था. मौके से पुलिस को और कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कि मृतका की पहचान हो सके. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया था जहां फॉरेंस‍िक लैब में महिला का पोस्टमार्टम किया गया जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसी दरम‍ियान पुलिस को मृतका का नाम और पता चल गया है.

********Advertisement********

पुलिस ने बताया कि मृतका 27 वर्ष की है जिसका नाम सुरमा नागवंशी था. मृतका अमली पारा की रहने वाली थी और उसकी शादी रुद्री के विश्रामपुर में हुई थी. महिला की लाश अमलीपारा के पास ही जंगल मे मिली थी जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. बहरहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. वहीं इस मामले का खुलासा जल्द करने की उम्मीद की जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में 27 अगस्त और 28 अगस्त को जशपुर विकास खंड के देशदेखा पहाड़ी शिविर में दो दिवसीय स्थानीय लोगों की बैठक आयोजित की गई थी, जिला प्रशासन जशपुर, ट्रिपी हिल्स और देशदेखा पर्यटन समूह के स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से किया गया था।

दो दिवसीय कार्यक्रम में अलाव और संगीत सत्र के साथ कैम्पिंग, ट्रेकिंग, स्टारगेजिंग और कहानी सुनाने की गतिविधियाँ शामिल थीं। सारी चीजें देशदेखा पर्यटन समूह के सदस्यों ने तैयार की थीं। इसका उद्देश्य उत्तरी जशपुर में एक कैंपिंग डेस्टिनेशन के रूप में देशदेखा को बढ़ावा देना था। अतिथि जहां स्थानीय औषधीय चाय से स्वागत किया गया जिसमें चरिगुड़ा और लेमन ग्रास शामिल थे। रात का खाना स्थानीय कटोरी पत्तियों में परोसा गया। रात के खाने में करील जैसे स्थानीय व्यंजन शामिल थे जो बांस के अंकुर द्वारा बनाए गए थे। स्थानीय चटनी जैसे लवेत भाजी और अन्य व्यंजन जैसे दाल, मिक्स वेज और चावल भी परोसे गए। सुबह के नाश्ते में पोहा और औषधीय चाय के साथ परोसा गया। और फिर बगमारा जलप्रपात तक ट्रेकिंग की गई।

********Advertisement********

देशदेखा पर्यटन समूह के जिला प्रशासन जशपुर द्वारा प्रशिक्षित गाइड स्थानीय प्रभावितों को झरने तक ले गए, जो एक तरफ लगभग 2.5 किमी का ट्रेक था और बीच में जंगल के पेड़, उनके औषधीय लाभ, ट्रेकिंग के दौरान उनके द्वारा खाए जाने वाले जंगल के फलों के बारे में बहुत कुछ बताया। देशदेखा को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित गतिविधियाँ की गईं और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की बैठक आयोजित की गई। समूह की आजीविका पीढ़ी के लिए।

देशदेखा में एक बैरियर भी लगाया गया है जहां अब गंतव्य में प्रवेश करने के लिए टिकटों का शुल्क लिया जाता है और एक पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है। प्रति व्यक्ति और प्रति वाहन सभी पर शुल्क लागू होते हैं। समूह सदस्य देशदेखा पर्यटन स्थल की सफाई, पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। अब कोई भी व्यक्ति Instagram@johar.jashpur और @deshdekhahillcamp पर ऑनलाइन बुकिंग करके या समूह सदस्यों के माध्यम से देशदेखा पर्यटन स्थल पर सीधे बुकिंग करके देशदेखा में कैंपिंग बुक कर सकता है। या बुकिंग और पूछताछ के लिए आप इस नंबर- +91-8770410285 पर वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 30th August 2022

कोरबा : 30/Aug/2022

🌐 कोरबा के अहिरन नदी में नहाते समय डूबे कुसमुंडा कालोनी के दो बच्चे🌐

कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरन नदी में दो बच्चों बह गए। बताया गया कि दोनों बच्चे अहिरन नदी में नहाने गए थे इसी दौरान यह हादस हुआ। बच्चों के बह जाने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।बच्चों का शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचने और बच्चों के बताए अनुसार नदी में डूबे दोनों बच्चों की तलाश शुरु की। क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण इन दिनों नदी में पानी का बहाव तेज है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने घटना स्थल से थोड़ी दूर दो में एक बच्चे का शव बरामद किया। उसकी पहचान बीकन स्कूल के छात्र कुसमुंडा विकास नगर कालोनी क्वार्टर नंबर एमक्यू 23 निवासी तन्मय के रुप में की गई है। उसका साथ भी बीकन स्कूल का छात्र और विकास नगर कालोनी का ही रहने वाला गर्व बनवाले है। उसकी तलाश की जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने दी उड़िया समाज को नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं,नवाखाई पर्व का ऐच्छिक अवकाश देने का आदेश हुआ जारी🌐

मुख्यमंत्री ने सर्व उड़िया समाज के आग्रह पर की नवाखाई पर्व पर ऐच्छिक अवकाश देने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी को नवा खाई पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सर्व उड़िया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री से नवाखाई पर्व पर अवकाश देने का आग्रह किया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आगामी एक सितंबर को नवाखाई पर्व पर राज्य में ऐच्छिक अवकाश देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भगवान गणेश की आराधना का यह पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी में आस्था और उत्साह का एक अनुपम संगम दिखाई देता है। लोगों में इसी एकता के भाव को जागृत करने के लिए बाल गंगाधर तिलक जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की थी। यह उत्सव अब सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बन गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 30/Aug/2022

🌐 रायपुर निगम क्षेत्र में कल बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें🌐

श्री गणेश चतुर्थी पर कल रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सभी मांस-मटन की दुकाने बंद रहेंगी। मांस -मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर 31 अगस्त को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बीजापुर : 30/Aug/2022

🌐 नक्सलियों ने पहले पीटा, फिर उपसरपंच को मारकर फेंक दिया🌐

छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित एक गांव के उप सरपंच की माओवादियों ने हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि, देर रात करीब 10 से 11 हथियारबंद नक्सली उप सरपंच को घर से उठाकर जंगल की तरफ लेकर गए थे। फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेत मौत की सजा दे दी। मामला चारला थाना क्षेत्र का है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 30/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री को विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास जी के नेतृत्व में राजमिस्त्री कल्याण संघ जांजगीर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राजमिस्त्री कल्याण संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी 17 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राजमिस्त्री कल्याण संघ जांजगीर के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री निर्मल दास वैष्णव,श्री योगेंद्र कुमार कहरा, श्री काशीराम, श्री राम सुमिरन बरेठ, श्री सनत डहरिया, श्री देव बरेठ सहित राजमिस्त्री कल्याण संघ के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page