detail news only from Chhattishgarh ,dated: 31 march 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के तहत जनता और शासन-प्रशासन की बीच की दूरी को कम करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में 4 नए राजस्व अनुविभाग एवं 23 नयी तहसीलों का शुभारंभ किया। वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल 96 अनुविभाग हैं तथा तहसीलों की संख्या 179 है। नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों के प्रारंभ होने से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जगदलपुर जिले में तोकापाल,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मरवाही, सूरजपुर जिले में भैयाथान तथा गरियाबंद जिले में मैनपुर अनुविभाग का शुभारंभ किया है। इसी तरह से नई तहसीलों में बिलासपुर जिले में सीपत और बोदरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सकोला (कोटमी), जांजगीर-चांपा जिले में अड़भार, रायगढ़ जिले में सरिया और छाल, कोरबा जिले में बरपाली, अजगरबहार और पसान, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चांदो, रघुनाथनगर और डोरा-कोचली, सूरजपुर जिले में बिहारपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सुहेला और भटगांव,दुर्ग जिले में अहिवारा, बेमेतरा जिले में नांदघाट,उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सरोना, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में बारसूर,बीजापुर जिले में कुटरू और गंगालूर, नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर और कोहकामेटा शामिल है।

********Advertisement********

4 नए अनुविभाग से अब प्रदेश में कुल 100 अनुविभाग होंगे तथा 23 नई तहसीलों के गठन से अब प्रदेश में कुल 202 तहसीलें होंगी। नवीन अनुविभाग तथा तहसीलों के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री पी. एल. पुनिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, अनेक संसदीय सचिव और विधायक, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी के दिनों में स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा के उपाय के संबंध में एडवाईजरी जारी की है। जिला शिक्षा अधिकारियों की जारी एडवाईजरी में कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों विशेष जोखिम में न पड़े इन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गर्म हवाओं, लू लगने के सामान्य लक्षण के रूप में उल्टी या दस्त या दोनों का होना पाया जाता है, अत्यधिक प्यास लगती है, तेज बुखार आ सकता है या कभी-कभी मुर्छा भी आ सकती है। इसके लिए पूर्व तैयारी, लोगों में जागरूकता एवं बचाव के उपायों को जानकर ही जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। यह तैयारियां तीन स्तरों- प्रशासन, स्कूल एवं परिवार स्तर पर किया जा सकता है।

लू लगने पर व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दे। ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं व्यक्ति को ओआरएस, नीबू, पानी, नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। यदि व्यक्ति पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो, तो उसे कुछ भी खाने और पीने को न दें। लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाएं।

जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे शासन स्तर पर गर्म हवाओं, लू लगने के लक्षण एवं प्राथमिक उपचार के संदर्भ में सभी शिक्षकों, विकासखण्ड स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों का संवेदीकरण किया जाए एवं यह भी बताया जाए कि किन लक्षणों के होने पर प्रभावित को तत्काल विशेष चिकित्सकीय सहायता की आवश्कता होगी। गर्म हवाओं, लू के चलने के दौरान या तापमान के सामान्य से रहने पर स्थितियों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। गर्म हवाओं, लू से प्रभावित होने पर तत्काल क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं की जानकारी प्राप्त कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी स्कूलों में सुनिश्चित किया जाए कि लू लगने की स्थिति में प्रभावितों के लिए पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर जो हीट स्ट्रोक में प्रयोग की जाती है वह सुलभ रहे। लू के चलने के दौरान उसकी चपेट में आने पर लोगों को समुचित चिकित्सा सुलभ करने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करें। इसमें प्राथकिता के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्थानीय चिकित्सालयों आवश्यकतानुसार उपचार, भर्ती कराया जा सके।

********Advertisement********

शाला स्तर पर सभी शालाओं पर पेयजल स्रोत की सही तरीके से जांच कर ली जाए और यदि आवश्यकता हो तो उसे मरम्मत करा लिया जाए जिससे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में बाधा न पड़े। बच्चों को पेयजल सुलभ तरीके से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जाए। सभी शालाओं पर सुनिश्चित किया जाए कि ओ.आर.एस. पाउडर तथा उसके विकल्प के रूप में नमक व चीनी उपलब्धता पर्याप्त मात्र में रहे जो ताप-घात, उल्टी व दस्त होने में प्रयोग किया जाता है। गरम हवाओं लू के चने के दौरान या तापमान के सामान्य से अधिक रहने के दौरान शालाओं का संचालन किन्ही भी परिस्थितियों में टीन शेड के नीचे, खुले में पेड़ के नीचे एस्बेस्टम शीट के नीचे संचालित नहीं किया जाए। ऐसी परिस्थितियों के लिए पहले से उपयुक्त स्थान का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए जिन शालाओं का विद्युतीकरण हो चुका है, वहां स्थानीय स्तर पर विद्युत विभाग के कर्मियों से समन्वय थापित कर सुनिश्चित कराएं कि स्कूल में विद्युत आपूर्ति होती रहे और स्थानीय स्तर पर पंचायत के समन्वय से केन्द्र पर पंखा लगवाने का प्रयास किया जाए। प्रातःकाल बच्चे जब स्कूल आते है तो सर्वप्रथम उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली जाए। उनकों पिछले 8-10 घंटों के दौरान उल्दी-दस्त या अन्य जैसे बुखार, शरीर में दर्द आदि की परेशानी हुई हो तो तुरंत उस बच्चे के अभिभावक को सूचना देकर सलाह दी जाए कि बच्चे को देखरेख में रखा जाए और आवश्यकता होने पर चिकित्सक की सलाह ली जाए।

परिवार स्तर पर यदि अतिआवश्यक न हो तो दोपहर में बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे, यथासंभव सूती, हल्का या हल्के रंग का कपड़ा पहनाएं। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पीने को देते रहे. यथासंभव हो सके तो पानी में ग्लूकोस मिलाकर दे। हल्का व थोड़ा भोजन दें, भोजन को कई बार खिलाये ताजा पका हुआ ही भोजन करें एवं बासी भोजन कदापि न करें। तेज धूप में बच्चों को खेलने के लिए बाहर न जाने दे। बच्चों को जानकारी दी जाए कि वह घर से स्कूल तक सिर पर टोपी, गमछा या छाता जो भी सुलभ हो लेकर आए। लू लग जाने पर तौलिया, गमछा ठंडी पानी में भिगोकर सिर पर रखे। पूरे शरीर को भीगे कपड़े से बार-बार पोंछते रहे, जिससे शरीर का तापमान बढ़ने न पाए। लू लगने पर आम का पना का घोल एवं नारियल का पानी पीने को दे। ओआरएस का घोल एवं ग्लूकोस भी नियमित रूप से देते रहे ताजी बनी दाल का पानी, चावल का माड़ में थोड़ा सा नमक मिलाकर बच्चों को उनकी रूचि एवं पचने के अनुसार दिया जा सकता है। गंभीर स्थिति होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराएं एवं चिकित्सक की सलाह ली जाए। परिवार स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारियों को सभी बच्चों नोट करावाया जाए ताकि सभी घरों तक संदेश पहुंच सकें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग अंतर्गत मुख्य विद्युत निरीक्षक द्वारा पर्यवेक्षक परीक्षा जुलाई 2022 के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक डाक द्वारा अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ अनुज्ञापन मंडल के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विद्युत अनुज्ञापन मंडल विनियम 1960 के प्रावधान अनुसार पर्यवेक्षक सक्षमता प्रमाण पत्र (पर्यवेक्षक परीक्षा जुलाई 2022) के लिए नवा रायपुर, अटल नगर, इंद्रावती भवन स्थित मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यालय से 29 अप्रैल तक आवेदन का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन, बी ब्लॉक, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर के पते पर डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन के दौरान पूर्व वर्ष 2020 और 2021 में प्राप्त आवेदनों को भी स्वीकार किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किए बिना पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी कर जेल भेजा. हाई कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल याचिकाकर्ता दीपक त्रिपाठी व उनके परिवार के खिलाफ 28 जनवरी 2021 को महिला थाना में 498 A के तहत अपराध दर्ज कराया गया. उन्हें 29 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया गया. जिला कोर्ट ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हुआ है या नहीं इस पर टिप्पणी न करते हुए जमानत आवेदन को निरस्त कर उन्हें जेल भेज दिया.

विवेचना के बाद चालान प्रस्तुत किया गया. इसको पढ़ने पर पता चला कि विवेचना अधिकारियों द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(ए) का पालन नहीं किया गया है. इस पर दीपक त्रिपाठी ने हाई कोर्ट के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना संबंधित याचिका प्रस्तुत की. इसमें बताया कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अरुणेश विरुद्ध बिहार राज्य में पारित आदेश में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अगर 7 साल तक की सजा वाले अपराध का प्रथम सूचना पत्र जमा किए हैं तो गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(ए) के तहत नोटिस जारी किया जाना चाहिए. लेकिन जांच अधिकारी ने कार्रवाई से पहले ऐसा नहीं किया. इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ा.

********Advertisement********

अधिवक्ता टीके तिवारी ने बताया कि नोटिस के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. इसका पालन नहीं होने पर संबंधित विवेचना अधिकारी के खिलाफ हाई कोर्ट में अवमानना संबंधित कार्रवाई की जाएगी. इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी प्रभा राव, जांच अधिकारी मोहिनी साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले की चर्चा खूब हो रही है. कोर्ट के नोटिस पर अब जांच अधिकारी को जवाब देना है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर जिले के कुनकुरी रेंज के अंतर्गत हाथी के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए कुनकुरी के अस्पताल भर्ती करवाया गया है. जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीकोम्बो के चराईमारा की है. बुधवार की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच 60 साल का बुजुर्ग भुनेश्वर सिंह अपनी बाड़ी में गया था. इसी दौरान हाथी बाड़ी में पहले से ही मौजूद था. हाथी ने बुजुर्ग को जैसे ही देखा उस पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से भुनेश्वर सिंह के हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोट आई है. चीख-पुकार के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा. ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है

********Advertisement********

जशपुर में वनकर्मियों की हड़ताल

पिछले 10 दिनों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मी हड़ताल पर हैं. जिस वजह से हाथियों के लोकेशन की सूचना ग्रामीणों को समय पर नहीं मिल पा रही है. इससे ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ गई है. हाथियों से नुकसान का खतरा दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला है. गर्मी का मौसम और वनकर्मियों की हड़ताल (jashpur Forest workers strike) के कारण हाथी के हमलों में बढ़ोतरी होती जा रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग पुलिस ने लेजर बुक नामक ऑनलाइन आईडी बनाकर सट्टे का कारोबार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के लेनदेन करने वाले खातों में रखे 10 लाख रुपये को भी पुलिस ने फ्रीज करवाया है। इसके साथ ही 25 लाख रुपये के लेनदेन का स्टेटमेंट भी आरोपियो के लैपटॉप से जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुष्पक नगर स्थित किराए के मकान में आरोपी सट्टे का कारोबार सन्चालित कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया।

आरोपी कमरे में लेपटॉप सेटअप तैयार कर ऑनलाइन क्रिकेट मैच में हॉर्स रेसिंग,ग्रे हाउंड रेसिंग,कबड्डी खेलो में ऑनलाइन आईडी बनाकर सट्टा खिला रहे थे।आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12500 नकद रकम,2 नग लैपटॉप,10 नग मोबाइल फोन,15 नग विभिन्न बैंकों के 30 पासबुक ,61 नग डेबिट क्रेडिट कार्ड व विभिन्न बैंकों के 39 नग चेक बुक अलग अलग चेकबुक धारकों के नाम से मिले। लैपटॉप में नेट बैंकिंग के माध्यम से 25 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट भी पुलिस को मिला।

आरोपियो के लेनदेन करने वाले खातों में उपलब्ध 10 लाख की रकम को पुलिस ने तत्काल बैंकों से सम्पर्क कर फ्रिज करवाया गया। आरोपियो के खिलाफ धारा सदर 4 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

********Advertisement********

गिरफ्तार आरोपी:- आलोक सिंह, उम्र 32 वर्ष पुष्पक नगर सतगुरु कार के पास दुर्ग,खड्ग सिंह उम्र 29 साल सूर्या नगर थाना छावनी जिला दुर्ग,रामप्रवेश साहू उम्र 22 साल कांट्रेक्टर कालोनी थाना सुपेला जिला दुर्ग

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


उनको पता है कि यह कोई परमेंट नौकरी नहीं है। वेतन भी बहुत ही मामूली है। न काम ही कोई बहुत इज्जतदार या सीखकर आगे बढ़ने वाला है। लेकिन फिर भी कुछ दिन की नौकरी के लिए हाइली क्वालिफाइड युवक पहुंच रहे हैं। राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में सेल्समैन का काम करने के लिए MA, MBA, कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके, इंजीनियरिंग की डिग्री धारी युवकों ने आवेदन किया है। अब गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए आए आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। तीन से 4 दिनों की प्रक्रिया के बाद युवकों को ये नौकरी मिलेगी।

रायपुर में सरकारी शराब दुकानों में सेल्समैन के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए 556 आवेदन आए हैं। कई युवक रायपुर के दूर-दराज हिस्सों से भी इस नौकरी के लिए आवेदन जमा करने पुराने PHQ में पहुंचे। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय की ओर से किया गया है। इस पद के लिए योग्यता सिर्फ 12वीं पास मांगी गई थी, वेतन हर महीने 12 हजार 675 रुपए मिलेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


संतान प्राप्ति के नाम से झाड़ फूंक एवं जड़ी बूटी से ईलाज करने का झांसा देकर महिला से छेडछाड करने एवं पैसा ऐंठने वाले बाबा को पत्नी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। मामला पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली का है। पीडिता रिपोर्ट दर्ज करायी कि शादी के दो साल बीत जाने के बाद भी हमारा बच्चा नही हो रहा था। इसी दौरान किसी माध्यम से पता चला कि चंदू बाबा सिलघट पो0 भिभोरी तह0 बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला कि गुप्त रोगो एवं निःसंतान लोगो की संतान प्राप्ति के लिए झाड़ फूंक एवं जड़ी बूटी से ईलाज करता है तब वे आपसी सलाह से गा्रम सिलघट जाकर चंदू बाबा से संपर्क किये।

तब चंदू बाबा से शर्तिया ईलाज करने के लिये 70,000/- में बात हुआ था, पहली बार पति द्वारा चंदू बाबा को प्रार्थीआ के घर परमालकसा आने पर घर मे 50000/- रूपये दिये थे, तब चंदू बाबा उसे कमरे में अकेले ले जाकर झाड़-फूंक के बहाने से बाल खुलवाएं एवं उसके हाथ बाह में हाथ फेरे थे एवं भस्म राख बदन ऊपर फेंके थे एवं दोबारा जब सिलघट गये तो चंदु बाबा की पत्नी को 20000/- रूपये दिये थे।

जब भी वह अपने पति के साथ चंदु बाबा के घर ईलाज के मैं जाती तो चंदु बाबा उसे अकेले देवता घर मे ले जाकर पूजा पाठ और झाड़ फुंक के बहाने बाल खुलवाये तथा हाथ बाह मे हाथ फेरते और भस्म(राख) मेरे उपर फेंकते थे, जिसे मैं झाड़ फुंक का हिस्सा मानकर अपने पति को नही बतायी थी, जब कोई रिजल्ट नही आया तो चंदू बाबा को फोन करने पर तुम्हारे घर आकर देखेंगे और घर का बंधन करना पड़ेगा। जिसका अलग से खर्चा देना पड़ेगा।

बोले फिर घर बंधन एवं बच्चा पैदा करने के एवज मे मेरे पति चुरेन्द्र मारकण्डे द्वारा उसकी पत्नि मुन्नी सेन को 80000/- रूपये दिये, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई रिजल्ट नही मिला तो हम दोनो पति पत्नि सिलघट चंदू बाबा के घर गये फिर सारी बाते बताये फिर चंदू बाबा झाड़ फुंक के लिए देवता घर मे मुझे अकेले ले जाकर झाड़ फुंक के बहाने बुरी नियत से इज्जत लेने के नियत से अश्लील हरकते करने लगे।

तब वह घर आते समय चंदू बाबा के सारी हरकतो को अपने पति को बतायी जिसके बाद परिवार में आपसी सहमति से दिये गये कुल 150000/- रूपये वापस लेने सिलघट बाबा के घर गये तो मै पैसा नही दुंगा आज तक किसी ने पैसा नही मांगा है और न ही किसी को दिया हूं जो मांगेगा उसको झाड़ फुंक एवं मंतर से खटिया मे सोये हुए हालत मे खतम कर दुंगा कहकर धमकी देने लगा।

********Advertisement********

चंदू बाबा एवं उसकी पत्नि मुन्नी सेन दोनो मिलकर झाड़ फुंक से बच्चा पैदा करने का प्रलोभन देकर पैसा का ठगी किये है एवं बुरी नियत से उसके साथ छेडछाड किये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पता साजी हेतु रवाना हुए एवं प्रकरण के आरोपी चंदु बाबा एवं उसकी पत्नी मुन्नी सेन को उनके घर ग्राम सिलघट जिला बेमेतरा से पकडा गया।

आरोपीगण 01. चन्दु सेन पिता स्व0 रामजी सेन उम्र 48 साल, 02. मुन्नी सेन पति चंदु सेन उम्र 40 साल दोनो निवासी ग्राम सिलघट, पुलिस चौकी कटरका थाना बेरला जिला बेमेतरा छ0ग0 द्वारा धारा 354,420 भादवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हाई कोर्ट की एक महिला कर्मी हुई है. महिला को 25 लाख रुपये का इनाम का लालच देकर उससे 4 लाख 81 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई. ठग ने महिला को कॉल कर कहा कि आप हमारी लकी कस्टमर चुनी गई हैं. लकी कस्टमर को 25 लाख रुपये इनाम दिया जा रहा है. महिला भी लालच में आकर कॉल करने वाले के झांसे में आ गई और खुद के करीब पांच लाख रुपये गंवा बैठी. जब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के चकरभाठा की रहने वाली हाई कोर्ट की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऊषा कश्यप के साथ साइबर ठगी हुई है. लिखित शिकायत के मुताबिक इसी जनवरी में उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी. उषा ने ऑनलाइन शॉपिंग कर घरेलू सामान खरीदे थे. ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ दिन बाद बीते 28 जनवरी को उनके मोबाइल में अननोन नंबर से कॉल अया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक ऑनलाइन कंपनी के एंप्लॉयी के रूप में करवाई. उसने बताया कि उषा को कंपनी का लकी कस्टमर चुना गया है.

********Advertisement********


ठगों ने इस तरीके से लिया झांसे में
कॉल करने वाले ने बताया कि लकी कस्टमर चुने जाने पर उन्हें शॉपिंग कंपनी की तरफ से 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. 25 लाख रुपयों की लालच में हाईकोर्ट कर्मी ऊषा कॉल करने वाले के झांसे में आ गई. इसके बाद आरोपी ने बताया कि इनाम की रकम देने से पहले कुछ ऑन लाइन प्रोसेस करने होंगे. इसपर उषा राजी हो गईं. उषा को बताया गया कि प्रोसेसिंग फीस उन्हें जमा करानी होगी. उषा को बताया गया कि इनाम की राशि के साथ उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी लौटा दी जाएगी. इसके बाद पहले करीब 10 हजार और इसके बाद अलग-अलग किस्तों में करीब 4 लाख 85 हजार रुपये उससे ले लिए गए. ठगी का अहसास होने पर महिला ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गर्मियों के मौसम में लू लगने से बीमार होने के अनेक मामले आते हैं। कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर इससे बचा जा सकता है। ग्रीष्म ऋतु में लू चलना आम बात है। इस मौसम में तेज धूप एवं गर्मी के कारण लू लगने की संभावना रहती है। लू लगने का प्रमुख कारण शरीर में नमक और पानी की कमी होना है। पसीने के रूप में शरीर से नमक और पानी का बड़ा हिस्सा शरीर से बाहर निकल जाता है और खून में गर्मी बढ़ जाती है। लू लगना खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है। शरीर में कुछ लक्षणों के आधार पर जाना जा सकता है कि हमें लू लग गयी है। बहुत तेज बुखार आना, सिर भारी लगना, शरीर से पसीना न निकलना, उल्टी होना, हाथ-पैर में दर्द होना, त्वचा का सूखा, गर्म व लाल होना, चक्कर एवं बेहोशी आना इसके लक्षण हैं।

********Advertisement********


लू से बचाव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए कुछ उपाय सुझाए गये हैं, कुछ सामान्य उपाय अपनाकर लू से बचा जा सकता है। गर्मियों में पानी एवं अन्य तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें, सफेद या हल्के रंग का सूती का कपड़ा पहनें, धूप के चश्मे, टोपी तथा छाता का प्रयोग करें, धूप में बाहर निकलने से बचें। यदि धूप में निकलना जरूरी हो तो खाली पेट घर से बाहर न निकलें। गर्मी के दिनों में शीघ्र पचने वाला भोजन करना चाहिए व दिन में बार-बार पानी का सेवन करते रहना चाहिए। नाक व कान को ढंककर या लपेटकर निकलें। धूप के चश्मे, टोपी और छाता का इस्तेमाल करें। मौसमी फलों जैसे तरबूज़, अंगूर, खरबूज़ा इत्यादि का सेवन भी लू से बचाव में लाभदायक रहता है। लू के लक्षण होने पर तुरंत अपने नज़दीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र जाएं या मितानिन से संपर्क करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 31 march 2022

कोरबा : 31/Mar/2022

🌐 पेट्रोल पंप मे चली गोली, पुलिस जांच में जुटी🌐

दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबर घोरा क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोशों ने एक पेट्रोल पंप में फायरिंग कर लोगों को दहशत में ला दिया। गुरुवार को दोपहर पेट्रोल पंप में यह घटना हुई । दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि 2 लोग लाल रंग की पल्सर में आए थे।घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल मौके पर पहुंचे। दो सौ रुपए का पेट्रोल लिया और बैंग को छिनने का कोशिश किया। इसके बाद मौके पर फायरिंग करते हुए भाग गए। हालांकि घटना कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 31/Mar/2022

🌐 5 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी, कबीर नगर स्थित परिसर में कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त ,संचालक गिरफ्तार🌐

केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर की टीम ने बी बी मोहापात्रा, प्रधान आयुक्त के निर्देशन में रायपुर के मेसर्स सांईनाथ इंटरप्राइजेस के मालिक वासुदेव मित्तल के कबीर नगर स्थित परिसर में कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। जिसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी करना पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार टीम को 31 करोड़ के सामान में 5 करोड़ 69 लाख की जीएसटी चोरी होना पाया गया। मेसर्स सांईनाथ इंटरप्राइजेस के मालिक वासुदेव मित्तल को गिरफ्तार कर 14 के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय द्वारा यह 6वीं गिरफ्तारी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 31/Mar/2022

🌐 कांग्रेसी महिला पार्षद ने किया जहर सेवन, मौत 🌐

रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद संजना शर्मा ने कल दोपहर जहर सेवन कर ली। जिसे उपचार हेतु आज दोपहर मेट्रो हॉस्पिटल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी महिला पार्षद संजना शर्मा बीती रात से तबीयत बिगड़ जाने के कारण आज दोपहर 2:00 बजे के आसपास मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां 3:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/Mar/2022

🌐 नागरिकों को मिली बड़ी राहत, अब 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे संपत्ति कर🌐

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नागरिकों को मिली बड़ी राहत मिली है। नागरिकों की सुविधा को देखते हुए सीएम ने सम्पति कर जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके पालन में शासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार नागरीकों को नगरीय निकायों में सम्पत्ति कर एवं विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि में दी गई 15 दिन की विशेष छूट प्रदान की गई है। इस आदेश के बाद अब 15 अप्रैल तक नागरीक संपत्ति कर एवं विवरणी जमा करा सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/Mar/2022 🌐 🌐

.