detail news only from Chhattishgarh ,dated: 31 May 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की एक अलग ही छवि नजर आ रही है। बच्चों से मिलना-जुलना और उनसे घुल-मिलकर बातें करना न सिर्फ बच्चों को अच्छा लग रहा है बल्कि लोगों को भी यह बात खूब पसंद आ रही है। बच्चे भी मुख्यमंत्री से अपनेपन और लगाव के चलते उनमें एक अभिभावक की छवि देख रहे हैं।मुख्यमंत्री का बच्चों से लगाव का एक और वाक्या भी सामने आया जब उन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश के टॉप टेन बच्चों के साथ जिलों में पहले स्थान पर आने वाले बच्चों को हैलीकॉप्टर से सैर कराने का वायदा किया। लगभग 16 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे में मुख्यमंत्री ने बच्चों से अनोखे अंदाज में मुलाकात की। कभी रस्सी कूदकर तो कभी निशाना साधकर और कभी गिल्ली-डंडा और भौरा खेलकर बच्चों में रम गए।



भंेट-मुलाकात कार्यक्रम में बच्चों की मासूमियत भरी बातों से न सिर्फ मुख्यमंत्री का दिल जीत रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री भी बच्चों के पूछे गये सवालों का रोचक अंदाज में जवाब भी दे रहे हैं। वे बालहठ के सामने कई बार झुकते भी नजर आए। जब उनसे बच्चों ने हैलीकॉप्टर में घूमने की जिद की। तब बच्चों को मना नहीं कर सकें औैर बच्चों को हैलीकॉप्टर में सैर करायी।



बच्चों ने भी उन्हें तैेयार किए गए स्कैच और पेंटिंग भेंट किया। कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में आयुष जायसवाल ने पेंसिल से मुख्यमंत्री का स्केच बनाया और उन्हें भेंट किया। 12वीं के छात्र आयुष ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिए हजारों छ़ात्रों का जीवन संवार रहे हैं और आप हम सब बच्चों के सच्चे अभिभावक हैं। जगदलपुर के भैंसगांव में तो स्कूली छात्राओं ने मुख्यमंत्री और उनकी माताश्री की पेंटिंग भेंट की जिससे मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए थे।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री जहां भी गए वहां छात्र अपने प्रिय मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहले से ही मौजूद रहे। फिर चाहे बात स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की हो, प्राइमरी के बच्चों की हो या फिर कालेज में पढ़ने वाले छात्रों की हो, हर कोई उन्हें अपना अभिभावक मानने लगे हैं। बस्तर के बादल एकेडमी के छात्र हों, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के छात्र हों या फिर किसी भी स्कूल के छात्र हों मुख्यमंत्री उनसे मिलते जरूर हैं। मुख्यमंत्री की पारखी नजर ऐसी है कि भीड़ में रोती हुयी बच्ची को भी देख लेते हैं और उसे चुप कराकर उसकी समस्याओं का समाधान और उसकी पढ़ाई की व्यवस्था भी कर देते हैं।



ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करते चले जा रहे हैं, बल्कि घोषणाओं पर फौरीतौर पर अमल भी हो रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आमजनों से मिलने निकले हैं, लेकिन जिस तरह से इन कार्यक्रमों में उन्हें बच्चों का प्यार मिल रहा है और जिस तरह बच्चे आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं, उसे देखकर यही लग रहा है कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में हो रही पहल रंग ला रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में विवाद का भी एक एंगल उभर आया है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने केवल तीन विधायकों के दम पर पूर्व मंत्री हरिदास भारद्वाज का नामांकन कराया है। बताया जा रहा है, उम्मीदवारी के लिए बड़ी शर्त विधानसभा के 10% सदस्यों का समर्थन है। तीन विधायकों से यह शर्त पूरी नहीं होती। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है, अगर नामांकन खारिज हुआ तो वे चुनाव प्रक्रिया रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मामला ले जाएंगे।

30 मई की रात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कानूनी माथापच्ची के बाद प्रत्याशी उतारने का फैसला किया। रात में ही राज्य सरकार में मंत्री रह चुके और सतनामी समाज के नेता डॉ. हरिदास भारद्वाज को प्रत्याशी तय कर लिया गया। उसके बाद नामांकन की तैयारी शुरू हुई। दोपहर बाद सवा दो बजे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रमुख डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा के साथ डॉ. हरिदास भारद्वाज नामांकन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने दो सेट में रिटर्निंग अफसर दिनेश शर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

********Advertisement********

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ इस मुद्दे पर अदालत जाने की तैयारी कर चुकी है। अमित जोगी का कहना है की अगर गलती से भी डॉ. भारद्वाज का नामांकन रद्द करने की कोशिश करते हैं तो हम अदालत में जाएंगे। वहां यही मांग करेंगे कि जब तक अदालत इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करे तब तक चुनाव पर रोक लगा दी जाए। अमित जोगी का कहना है कि 10% की सीमा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का एक फैसला मौजूद है। अगर आपत्ति आती है तो उसकी कॉपी पीठासीन अधिकारी को भी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


25 मई को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छत्तीसगढिया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की थी। जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताकर इनका विरोध किया था। कई कारोबारियों को मारा पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जैन समाज ने बघेल की बातों पर कड़ी आपत्ति जताई। अब उसी बयान की वजह से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने आखिरकार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। अमित ने एक कार्यक्रम में जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। वहीं प्रदेश भर में अमित की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था।शिकायत दर्ज करने के बाद बालोद पुलिस ने अमित की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि अमित अंबिकापुर में है। इसके बाद एक टीम को वहां भेजा गया और सोमवार रात को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में अमित को बालोद लाया गया। जहां सिटी कोतवाली थाने में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ ही रास्ते में और थाने के पास बैरिकेडिंग की गई थी।

********Advertisement********

शनिवार को रायपुर में सकल जैन समाज ने शांति मार्च भी निकाला था। शांति मार्च के लिए सुबह रायपुर के जैन दादावाड़ी में सभी पदाधिकारी जमा हुए थे, समाज के तमाम लोग पैदल मार्च करते हुए राजभवन तक गए थे। टाउन हॉल के पास पुलिस ने जैन समाज के लोगों को रोका था। यहां से 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाने के लिए आगे बढ़ा। इसके बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी थी। वहीं कवर्धा, दंतेवाडा समेत कई जिलों में भी इस प्रकार का प्रदर्शन हुआ था। इस टिप्पणी के चलते जैन समाज के लोगों में काफी नाराजगी थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बंद ट्रेनों को शुरू कराने में असफल भाजपा सांसदों को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार कोयला ढुलाई के मुनाफाखोरी में मदमस्त होकर छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेनों को बंद करके रेल यात्रियों को प्रताड़ित कर रही है। बीते कई माह से आरक्षित टिकटों को अचानक रद्द कर अपने घरेलू कामकाज और पारिवारिक कार्यक्रमों से सुख दुख में शामिल होने वाले यात्रियों को धोखा दे रही है। दुर्भाग्य की बात है छत्तीसगढ़ के भाजपा के 9 सांसद और एक राज्यसभा सदस्य अपने ही केंद्र सरकार के सामने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के भावनाओं को रखने में असमर्थ और नकारा साबित हुए है। मोदी सरकार एक ओर जहां पहले से रदद् ट्रेनों को शुरू करने के बजाये अब दोबारा फिर ट्रेनों को कैंसिल करने जा रही है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।  

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एक बार और भाजपा के सांसदों और राज्यसभा सदस्यों से छत्तीसगढ़ की जनता को निराशा हुई। राज्य के भीतर बड़ी बड़ी बात कर राजनीति करने वाले भाजपा के सांसद और राज्यसभा सदस्य मोदी और शाह के सामने छत्तीसगढ़ की समस्याओं को रखने से डरते हैं। मोदी शाह के चरण वंदना और परिक्रमा के अलावा भाजपा के सांसदों को कुछ नहीं आता है। हमेशा की तरह भाजपा के सांसदों ने छत्तीसगढ़ की भावनाओं के विपरीत कार्य किया है भाजपा के निष्क्रिय और गैर जिम्मेदार सांसदों के चलते छत्तीसगढ़ की जनता को अपनी बात पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे भाजपा सांसदों और राज्य सभा सदस्यों को तत्काल छत्तीसगढ़ की जनता के हित में अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन ने 6 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गरियाबंद की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को अब संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर श्री प्रभात मलिक को गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री रवि मित्तल को अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर श्री मयंक चतुर्वेदी को आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह से अनुभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर श्री अविनाश मिश्रा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के साथ-साथ खरीफ की सभी फसलों, उद्यानिकी फसलों और वृक्षारोपण के लिए भी इनपुट सब्सिडी राज्य शासन द्वारा दी जा रही है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में भूमिहीन मजदूरों को दी जा रही सालाना 6 हजार रूपए की राशि अब बढ़ाकर 7 हजार रूपए सालाना कर दी गई है। सरकार द्वारा आदिवासी कृषकों को खेती के लिए निःशुल्क बिजली दी जा रही है। ऐसी ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियां रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू आडिटोरियम में लगाई गई विकासपरक राज्यस्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी से मिल रही है। यह कहना है बालोद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का। बालोद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आज विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद इस आशय के विचार प्रकट किए।

जिला पंचायत बालोद और जनपद पंचायत गुरुर, गुण्डरदेही, बालोद तथा डोंडीलोहारा अंतर्गत विभिन्न ग्राम के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में आए बदलाव और विकास कार्यों की उपलब्धियों का अवलोकन किया।





प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत केवल धान ही नही अपितु मक्का, कोदो, कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रूपए अनुदान के रूप में दिया जा रहा है। यदि किसान धान के बदले अन्य फसल लेते हैं तो उन्हें 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी मिलेगी। इससे किसान धान के अलावा अन्य फसल उत्पादन के लिए प्रेरित होंगे। सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को सिंचाई हेतु निःशुल्क बिजली के साथ सिंचाई जल कर और सहकारी तथा व्यावसायिक बैंकों से कृषि के लिए कर्ज को माफ़ किया गया है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ की सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। गौठानो में विभिन्न रोजगारमूलक कार्य महिलाओं द्वारा किए जा रहे है। गोबर खरीदी से पशुपालकों को लाभ मिला है। ग्रामीणों ने सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की सराहना की। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भूमिहीन मजदूर, महिला और युवा लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से लोगों को रोजगार मिल रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कलंगपुर, खप्परवाड़ा, घोरगांव आदि पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा पहुंच विहीन ग्रामों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के माध्यम से सीसी सड़को का निर्माण किया जा रहा है। सरकार द्वारा लगातार नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पीलिया गर्मियों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। पीलिया होने पर आंखों व नाखून का रंग पीला होने लगता है। यदि शरीर में थकान महसूस होने के साथ पाचन तंत्र खराब रहने लगता है, तो सतर्क होने की आवश्यकता है। आंखें व त्वचा तभी पीली होती है, जब शरीर में बिलुरुबिन (पीला पदार्थ) की मात्रा बढ़ जाती है। बिलुरुबिन लिवर में जाता तो है, लेकिन मात्रा अधिक होने से न तो पच पाता है और न ही सही मात्रा में शरीर से निकल पाता है। इससे लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने के साथ इस अंग के पाइप, बाइल डक्ट आदि में भी संक्रमण हो जाता है। लाल रुधिर कणिकाओं (आरबीसी) के टूटने से भी बिलुरुबिन लेवल बढ़ता है।

राज्य हेपेटाइटिस (पीलिया) नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई ने बताया कि शरीर में आँखों व नाखून का पीला होना, पेशाब का पीला होना, बुखार आना, उल्टी आना, पेट में दर्द व चक्कर आना पीलिया के प्रमुख लक्षण हैं। पीलिया का प्रमुख कारण खराब पानी का सेवन, दूषित भोजन करना, ज्यादा मसालेदार और नमक का सेवन करना, लिवर में घाव होना, मलेरिया से पीड़ित होना और थैलीसीमिया (शरीर में खून बनने की रफ्तार का धीमा होना) है। अधिक शराब पीने वालों को पीलिया का खतरा अधिक होता है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। पीलिया होने पर व्यक्ति को खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। इससे लिवर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। पीलिया के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं या एएनएम या मितानिन से संपर्क करें।

********Advertisement********


पीलिया से बचाव
डॉ. गहवई ने बताया कि पीलिया से बचने के लिए साफ पानी ही पीना चाहिए। साफ पानी पीने से पीलिया का खतरा काफी कम हो जाता है। पीलिया के मरीजों को उबले हुए पानी का सेवन करना चाहिए। पीलिया होने पर संतुलित व हाइजेनिक भोजन करना चाहिए। स्ट्रीट फूड से परहेज करना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पीलिया से पीड़ित मरीज़ को नियमित रूप से हल्की एक्सरसाइज करना चाहिए। इसके रोगी को शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की इंटरनेशनल खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव अब पुलिस विभाग में एएसआई बनेंगी. अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर राज्य सरकार ने ज्ञानेश्वरी को तोहफा दिया है. ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनिशप में ज्ञानेश्वरी ने 3 रजत पदक जीते. इस जीत के बाद वे छत्तीसगढ़ लौटीं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कीं. अपने कोच के साथ मुख्यमंत्री निवास में ज्ञानेश्वरी ने बीते सोमवार को सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए.

इस मुलाकात के बाद सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया. सीएम भूपेश ने ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ज्ञानेश्वरी यादव के कोच अजय लोहार को भी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी से उनका हालचाल भी लिया और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. मुलाकात के दौरान ज्ञानेश्वरी के कोच व अन्य कुछ खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

********Advertisement********

बता दें कि ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में 01 से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक जीते.

ज्ञानेश्वरी ने बताया कि काफी मुश्किल दौर में उन्होंने वेटलिफ्टिंग की तैयारी की. कोरोना संकट के दौरान प्रेक्टिस करना मुश्किल था. इसके आलावा पारिवारिक तौर पर आर्थिक कमजोरी के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. राजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने मुख्यमंत्री बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी दी. इसके बाद सीएम बघेल ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने अपनी उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 31 May 2022

रायपुर : 31/May/2022

🌐 नामांकन के बाद दवाई लंगर पहुंची रंजीता रंजन🌐

देवेन्द्र नगर विधायक कार्यालय के समीप रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा जनता के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई दवाई का लंगर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य रंजीता रंजन का आगमन हुआ। उन्होंने दवाई का लंगर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं दवाइयों का जायजा लिया और प्रदेश के पहले कैश काउंटर लेस परामर्श एवं निःशुल्क जेनेरिक दवाई वितरण केंद्र का जायजा लिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/May/2022

🌐 धीमी रफ़्तार से सही छत्तीसगढ़ में कोरोना अभी भी जिंदा है,छत्तीसगढ़ में दोहरे अंक में मिल रहे हैं कोरोना के मरीज🌐

प्रदेश में आज भी कोरोना के 12 मरीज मिले हैं। रायपुर में सर्वाधिक 4 मरीज मिले हैं, जबकि कबीरधाम में 3 कोरोना के केस आये हैं। मुंगेली, बस्तर, दुर्ग और राजनांदगांव में 1-1 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो अभी प्रदेश में कुल 52 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 15 मरीज एक्टिव तौर पर रायपुर में है। वहीं कवर्धा में 6, बिलासपुर में 5, कोरबा और मुंगेली में 3-3, बस्तर में 4, सूरजपुर में 3 एक्टिव मरीज अभी हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 31/May/2022

🌐 यादव समाज ने मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त🌐

प्रदेष के मुख्यंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान यादव समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सामुदिायक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी। स्वीकृति प्राप्त होने के पष्चात आज यादव समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री खमेष यादव, अषोक यादव, पंकज यादव, तिलसूराम, अजय यादव, लखमू यादव, रमेष यादव लिमेष यादव आदि उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 31/May/2022

🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव 3 जून को अम्बिकापुर आएंगे🌐

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टीएस सिंहदेव 3 जून 2022 को शाम 5 बजे बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात्रि 11 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 31/May/2022

🌐 सुप्रीम कोर्ट ने जीपी सिंह को दी राहत , खारिज की राज्य सरकार की याचिका🌐

सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को बड़ी राहत देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है। हाईकोर्ट से हाल ही में जीपी सिंह को जमानत मिली थी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के अवकाशकालीन पीठ जस्टिस बीआर गवई और हीमा कोहली ने कहा कि हाईकोर्ट ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर शर्तों के साथ जमानत दी है, जिस पर हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि हाईकोर्ट ने 12 मई को आय से अधिक संपत्ति के केस में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को जमानत दी थी। जीपी सिंह जनवरी में गिरफ्तार हुए थे, तब से वे करीब 120 दिन तक जेल में रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 31/May/2022

🌐 आइपीएल सट्टे में लेन-देन को लेकर धमकी के बाद दी थी जान, मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार🌐

आइपीएल सट्टे के लेन-देन के नाम पर धमकाने से परेशान होकर रोहित माखीजा नामक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने फरार आरोपित उमेश आहुजा (31 वर्ष) शांतिनगर, थाना माधव नगर जिला कटनी (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पांच युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया था। प्रकरण में पूर्व में दो आरोपित अंकुर वासवानी और अमर रावलानी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 31/May/2022

🌐 प्लांट में चोरी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, चौकी फगुरम की कार्यवाही🌐

आर.के एम पावर प्लांट के सिक्योरिटी ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वाहन टाटा माजदा का चालक धनेश साहू प्लांट से लोहा चोरी कर ले जा रहा है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी फगुरम थाना डभरा में अप. क्र. 188/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण चोरी का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक धनेश साहू को प्लांट से देवरघटा जाते समय रास्ते में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन टाटा माजदा मय माल स्क्रैप लोहा 500 किग्रा कीमती 10000/- रूपये को जप्त किया गया।उपरोक्त कार्यवाही मे उनि शिवचरण चौहान, सउनि मनोज कुमार पटेल, प्र.आर. फलेन्द्र मनहर, आरक्षक योगेश राठौर, रामकुमार जगत, परमेश्वर मिरी, राकेश यादव एवं अशोक टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 31/May/2022

🌐 जमीन का नक्शा ठीक कराने 4 हजार दिए,पटवारी का घूस लेते VIDEO वायरल🌐

छत्तीसगढ़ में फिर एक पटवारी घूसखोरी के मामले में लपेटे में है। जांजगीर-चांपा जिले घूस लेने के बाद भी किसान को परेशान करने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। पटवारी ने किसान से जमीन के दस्तावेज दुरुस्त कराने के एवज में 4 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद भी किसान का काम नहीं किया और चक्कर लगवाता रहा। तंग आकर किसान ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराना है। रुपए लेने के बाद भी पटवारी देवेंद्र साहू काम नहीं कर रहा था। वह बार-बार किसान राज कुमार कुर्रे को चक्कर लगवाता था। इससे तंग आकर किसान राज कुमार ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद अब पटवारी को निलंबित किया गया है। उसके स्थान पर पटवारी रवि कांत साहू की नियुक्ति वहां की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 31/May/2022

🌐 आईपीएस गोवर्धन राम ठाकुर को बालोद एसपी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया 🌐

राज्य सरकार ने बालोद के पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर का तबादला कर दिया है। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर पुलिस मुख्यालय वापस बुला लिया गया है। उनकी जगह पर जितेंद्र कुमार यादव को बालोद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 2018 बैच के जितेंद्र कुमार यादव अभी तक भानुप्रतापपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी संभाल रहे थेपिछले दिनों बालोद में हुए विवाद को उनके तबादले की वजह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है, जिला पुलिस के कप्तान के तौर पर वे मामले को संवेदनशीलता से संभाल नहीं पाए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 31/May/2022

🌐 PRAMOTION:राजस्व विभाग के 8 लिपिक सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नत🌐

बेमेतरा जिले में राजस्व विभाग में कार्यरत 8 सहायक ग्रेड-3 को सहायक ग्रेड-2 के पद पर वेतनमान रुपये 25300-80500 ग्रेड-पे-2400 लेवल-6 में पदोन्नत किया गया है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित लिपिकों की नवीन स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पद पदस्थ किया गया है। इनमें श्री राजेश कुमार जायसवाल कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा का नवीन पदस्थापना तहसील कार्यालय बेरला, श्री परमानंद साहू तहसील कार्यालय नवागढ़ से तहसील कार्यालय नांदघाट, श्री रामखिलावन ठाकुर कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय थानखम्हरिया, जितेन्द्र कुमार साहू कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय नवागढ़, श्रीमती नेहा शर्मा कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय बेमेतरा, श्री कार्तिकराम कैवर्त्य कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय नवागढ़, श्री लोचन साहू कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से यथावत एवं प्रेमलता देवांगन तहसील कार्यालय नवागढ़ यथावत पदस्थापना किये गये हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 31/May/2022 🌐 🌐

./