👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान पहले 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चल रहा है। जिसकी तिथि में वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 कर दी गयी है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्व की भांति 2 सितंबर 2023 (शनिवार) एवं 3 सितंबर (रविवार) 2023 को विशेष शिविर आयोजित होंगे। जिसमें आम नागरिक अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर आगामी निर्वाचन में मतदान कर सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि ऐसे सभी युवा जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरे हो रहे, तो वह युवा मतदाता बनने हेतु, जिस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी है वहां के बी.एल.ओ. से संपर्क कर फॉर्म 6 प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता बनने के लिए जन्म तिथि प्रमाणित करने वाला कोई प्रमाण पत्र के साथ एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। फार्म 6 जमा कर मतदाता बन सकते है।

इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 7 भरा जा सकता है, यदि मतदाता सूची में नाम पता ठीक करवाना है तो इसके लिए फार्म 8 भरना होगा। उसी विधानसभा में निवास स्थान परिवर्तन होता है तो इसके लिए फॉर्म 8(क) भर सकते है। उक्त सभी कार्य के लिए फार्म निःशुल्क है। समस्त फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कर सकता है। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है, फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। विशेष अभियान के दौरान दिव्यांगजन, थर्ड जेण्डर के लोगों के नाम भी सूची में जोड़ा जा रहा है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित हो सकते है। मतदाता अपने वोटर आईडी का सरल क्रमांक और भाग संख्या देखने हेतु लिंक में सर्च कर सकते है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में संशोधन व अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*बेमेतरा 01 सितम्बर 2023:-* प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 5 सितंबर को 38वें शिक्षक सम्मान समारोह के माध्यम से बेमेतरा जिले के चारों विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के शासकीय विद्यालयों से 01 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा | ज्ञात हो की वर्तमान मे 65 स्कूल शिक्षक एवं 02 महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं 23 प्रतिभावान बच्चे शामिल होंगे |

जिसमे छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल पाठ्यक्रम से कक्षा 10वीं में जिले में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका तथा कक्षा 12वीं में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित एवं कृषि, प्रत्येक संकाय में जिले में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को समिति सदस्य एवं पदक प्रदाताओं के द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा | इस सम्मान समारोह के माध्यम से महाविद्यालयीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाता है साथ ही महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 01.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा बेमेतरा जिले में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा पदोन्नत हुए उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और उन्होने कहा की इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पदोन्नति प्राप्त उप निरीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।

इस दौरान एसआरसी स्थापना लिपिक दीपक गजेलवार, स्टेनो श्री अजय देवांगन, सायबर सेल प्रभारी अरविन्द शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 01 सितंबर 2023 - 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में वातावरण निर्माण हेतु आज 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है। वहीं 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

  जिला शिक्षा अधिकारी ने  बताया लो योजना के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रौढ़ शिक्षा अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी के अनुरूप वित वर्ष 2022-23 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 1st Sepetember 2023


बेमेतरा : 01/Sep/2023

🌐 जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विधायक छाबड़ा🌐

बेमेतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत बारगांव में जिला हॉकी संघ बेमेतरा के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्यअतिथि के रूप से शामिल हुए ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं खिलाड़ियों का परिचय प्रतिकार कर उनका उत्साहवर्धन किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Sep/2023

🌐 जिले में अब तक 561.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 01 सितंबर 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 561.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील बेरला में 644.7 मि.मी. तथा न्यूनतम 452.3 मि.मी. वर्षा नांदघाट तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 560.5 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसील में 455.2 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 572.2 मि.मी, साजा तहसील मे 633.4 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 579.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 596.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Sep/2023

🌐 माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन कर दी गई जानकारी🌐

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में ‘‘माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा-7 में उपबंधित अनुसार भरण-पोषण का दावा अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के संबंध में कार्यशाला बेसिक मैदान स्थित कंपोसिट भवन परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठजनों के कानूनी संबंधी अधिकारों के बारे में बताया गया व भरण पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री दिनेश तिवारी चीफ, लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री मोतीलाल वर्मा, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री हेमन्त वर्मा व श्री राजेश शर्मा पेनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Sep/2023

🌐 कलेक्टर की अध्यक्षता में अवैध परिवहन,उत्खनन, भंडारण के संबंध में बैठक आज 🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में कल शनिवार 2 सितंबर को प्रातः10.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अवैध परिवहन/उत्खनन/भंडारण की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक,मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचाय,क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण सरंक्षण मंडल भिलाई ज़िला दुर्ग,ज़िले के सभी एसडीएम,ज़िला परिवहन अधिकारी,कार्यपालन अभियंता जल संसाधन,पट्टेदार संघ के अध्यक्ष,परिवहन संघ के अध्यक्ष,निर्माण विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।सभी को प्रभारी ज़िला खनिज शाखा द्वारा पत्र भेजा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page