👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 01 नवंबर2023/- आज 01 नवंबर ;(बुधवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। आज शुरुआत में ज़िले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कटा।

धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। सुगमता से अपने मेहनत की कमाई का वाजिब दाम के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसान सवेरे से अपनी अपने.अपने साधनो छोटी वाहन अथवा ट्रैक्टर में धान लादकर खरीदी केंद्र पहुंच गए। शुरुआत दिन फिलहाल मझले किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज धान खरीदी के शुरुआती दिन जायजा लेने सबसे पहले बेमेतरा कृषि उपज मंडी केंद्रए पहुँचे । वहां उन्होंने स्वयं किसान का धान तौला । उसके बाद वह बेमेतरा ब्लाक के धान ख़रीदी केंद्र बीजा पहुंचे। उसके बाद बीजा, देवर बीजा, कंटेली, डूडा,मोहभट्टा, बेरला और कुसमी ( बेरला ) में पहुँचे । वहाँ उन्होंने धान खरीदी केंद्र में की गयी तैयारी का और धान ख़रीदी का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने धान खरीदी केंद्र में किसानों की पंजीयन संख्या धान के रकबे की जानकारी बारदाने की उपलब्धता, कांटा-बांट के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का काम ईमानदारी पूर्वक करना है। खरीदी के बाद धान को व्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने अन्य राज्यों और कोचियों द्वारा लाए जाने वाले धान पर निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि बाहर से धान खपाने की जानकारी मिलती है तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए। बाद में उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बातचीत की उनका कुशलक्षेम पूछा । कलेक्टर श्री एल्मा ने धान खरीदी केंद्र में बनाए गए चबूतरे का भी निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्तापूर्ण देखी। उन्होंने कहा कि सभी धान खरीदी चबूतरा का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदीए डीएमओ श्री उपेन्द्र खांडेकरए डीसीसी श्री अरविंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

jo कलेक्टर ने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख़्याल रखा जाए। साफ़.सफ़ाई पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो । ताकिए वह खुशी -खुशी धान बिक्री कर सके। उन्होंने समिति कर्मियों को कहा कि सभी उपकरण जैसे नमी मापक यन्त्र ए बारदाना,काँटा -बाँट भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 01 नवम्बर2023/- विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी वर्गों खासकर दिव्यांग मतदाताओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के तहत यह पहल की गई है। इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में आने वाली सभी बाधाओं को यथासंभव दूर करने के लिएए यातायात की सुविधाए मतदान केंद्र पर रेंप, व्हील चेयर और मतदान प्रक्रिया में मदद के लिए सहायक उपलब्ध कराने के अलावा दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल युक्त ईपीआईसी देने की पहल की गई है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में दृष्टिबाधित मतदाता अपने परिजन के साथ जाकर मतदान कर सकेंगे। वहीं जो दृष्टिबाधित मतदाता ब्रेल लिपि के जानकार हैं वो स्वयं वोट डाल सकेंगे। ईवीएम के बगल में इस लिपि के माध्यम से प्रत्याशियों के नाम उन्हें मिल जाएंगे। वहीं दिव्यांगों को बूथों तक ले जाने के लिए मतदाता मित्र तैयार रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा में 236 दृष्टिबाधित मतदाता मतदान वाले दिन 17 नवम्बर को अन्य मतदाताओं के साथ अपने मत का प्रयोग करेंगे।

प्रशासन के अनुसार 80 साल या उससे अधिक आयु के और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 19 मतदाताओं ने घर पर ही वोटिंग करने के लिए आवेदन दिया है। ज़िले की तीनों विधानसभा में 4113 दिव्यांग मतदाताओं में से सिर्फ दो ने घर से मतदान की सहमति दी। वही 80 से अधिक उम्र के बुर्जग मतदाताओं में 17 मतदाओं ने घर से मतदान करेंगे। 80 उम्र से अधिक मतदाताओं की संख्या 4715 है।

कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटेए इसके लिए घर-घर जाकर मतदान (होम वोटिंग) का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए डाक मतपत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैंए वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन किया कर सकते है। यह प्रक्रिया 14 नवम्बर तक पूरी कर ली जाएगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 31.10.2023 को SST निगरानी टीम को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम बुचीडीह (लेंजवारा) निवासी सनत कुमार साहू अपने घर में एवं भगेला राम साहू भी अपने घर मकान में हाथ भट्ठी का देशी कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु रखे है कि सूचना पर SST निगरानी टीम, सायबर सेल टीम, थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ मौके में पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडा गया । जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी सनत साहू पिता स्वं. इन्दु राम साहू उम्र 41 साल साकिन बुचीडीह थाना बेरला, 2. भगेलाराम साहू पिता स्वं. भाव सिंग साहू उम्र 50 साल साकिन बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल जुमला 15 लीटर 100ml कच्ची शराब हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कीमती करीबन 3020/- को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, SST निगरानी टीम में उप अभियंता शिव वर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, रामेश्वर मांडले, इन्द्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, तुकाराम निषाद, बिरेन्द्र साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

इसी क्रम में दिनांक 31.10.2023 को थाना खम्हरिया स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का थाना खम्हरिया में 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी घनश्याम वर्मा पिता महेतरू वर्मा उम्र 23 साल साकिन हॉटरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 21 पौवा अंग्रेजी शराब (3780ml), किमती 2,520/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 31.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 16 चालान में 16 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नवागढ 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना नांदघाट 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना साजा 16 चालान में 16 व्यक्ति, चौकी देवकर 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 79 चालान में 79 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 79 प्रकरण में कुल 44,300/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 31.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति थाना नवागढ 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 09 व्यक्ति, थाना नांदघाट 04 प्रकरण में 14 व्यक्ति, थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 24 प्रकरण में 40 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 01.11.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने विधानसभा चुनाव के लिए बाहर से आने-वाले बलों की रुकने की व्यवस्था हेतु ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कुल नवागढ का निरीक्षण के दौरान छात्र – छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के अनुरोध पर अपना अमुल्य समय निकाल कर एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने छात्र – छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया । तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए। स्कुली छात्राओं ने एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये।

साथ ही किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। बालिकाओ /महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने तथा यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, नायब तहसीलदार सुमित देवांगन, नगर पंचायत सीएमओ टी.आर. चौहान, ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कुल नवागढ के शिक्षक/शिक्षिका एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 01.11.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गाडामोड स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवागढ के मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने बाहर से आने वाले पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था हेतु टाउन हाल नवागढ एवं ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कुल नवागढ व सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, नायब तहसीलदार सुमित देवांगन, नगर पंचायत सीएमओ टी.आर. चौहान एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 1st November 2023

NA