👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अवैध परिवहन,उत्खनन,भंडारण की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित हुई है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों अवैध खनन की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए टीमें भेजकर निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने ज़िले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में मौजूद संबंधित संध प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने अवैध रूप से खनिजों की ओवर लोडिंग कर सड़कों पर चलने के कारण होने वाले नुक़सान बचाने के लिए ज़िले के सभी एसडीएम व पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ऐसे सभी ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिये।

उन्होंने ज़िले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित अधिकारियों ए थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की निर्देश के साथ अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रोंए एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की मॉनिटरिंग करने के अलावे अन्य कई आवश्यक व दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयीए एसडीएम नवागढ़ श्री उमशंकर बंदे, एसडीएम बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा,एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मास्के, खनिज अधिकारी श्रीमती अर्चना ठाकुर, ज़िला परिवहन अधिकारीए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन,पट्टेदार संघ के अध्यक्ष,परिवहन संघ के अध्यक्ष,निर्माण विभाग ठेकेदार संघ उपस्थित थे।कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


------------------------- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 31.08.2023 को थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम खपरी दुर्गा खार झोपडी के सामने में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नवागढ स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 03 जुआडियान पकडे गये। थाना नवागढ में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 03 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 4,200/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम खपरी दुर्गा खार झोपडी के सामने।

जुआडियान –

1. सहदेव यादव उम्र 30 साल साकिन करूपान थाना मुंगेली जिला मुंगेली ।

2. चरण मनहरे उम्र 28 साल साकिन खपरी दुर्गा थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

3. जितेन्द्र ओंगरे उम्र 39 साल साकिन खपरी दुर्गा थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मनहरे आरक्षक हेमप्रसाद साहू, राहुल दुबे, महेन्द्र वर्मा, फिरोज साहू, राजेन्द्र साहू, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा तालुका साजा में व्यवहार न्यायाधीश अधिवक्तागण, अनुविभागीय अधिकारी साजा, तहसीलदार साजा के साथ बैठक ली गई। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य सिविल एवं दाण्डिक प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण एवं अन्य दाडिक प्रकरणों को पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण. प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भाति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 01 सितंबर 2023 - नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हाकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा साथी न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउंस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण भरण पोषण प्रकरण एवं अन्य दांडिक प्रकरणों को पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते से शांतिपूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भोपसरा पहुँच कर यतीन्द्र बर्मन को डी एस पी पद पर चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाये दी। यतीन्द्र बर्मन सरल सहज अनुशाषित युवा है जिसका चयन डी एस पी पद पर हुआ है। क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणा का कार्य करेगा।

क्षेत्र में कालेज खुल जाने से और यतीन्द्र बर्मन जैसे सफल युवाओं से प्रभावित होकर प्रसाशनिक पदों की ओर क्षेत्र के युवा आकर्षित होंगे।

क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि मलदा जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम भोपसरा से यतीन्द्र बर्मन उप पुलिस अधीक्षक डी एस पी के पद पर चयनित हुए है।

यतीन्द्र बर्मन के उज्ज्वल भविष्य और क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाये दी ।

इस अवसर पर श्री राजेन्द्र तिवारी , पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमिटि नवगढ़, श्रीमती नेमा निषाद जनपद सदस्य, श्री उत्तम दिव्य वरिष्ठ समाज सेवक, श्री घनश्याम वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, श्री महेंद्र निषाद, इत्यादि उपस्थित रहे थे,

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 31.08.2023 एवं 01.09.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 35 पौवा देशी मशाला शराब, किमती 3,850/- रूपये, बिक्री रकम 700/- रूपये, कुल जुमला 4,550/- रूपये एवं एक मोटर सायकल को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम मोहभट्ठा तालाब के पास एवं ग्राम बहेरा कुसमी आरोपी का झोपडी ।

आरोपी –

01. आकाश निषाद पिता कुमार निषाद उम्र 21 साल साकिन मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा।

02. गंगाराम पारधी पिता गजेराम पारधी उम्र 65 साल साकिन बहेरा कुसमी थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, रविन्द्र तिवारी, आरक्षक मनीष मिश्रा, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 2nd September 2023

बेमेतरा : 02/Sep/2023

🌐 जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 04 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन🌐

बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उनके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा, जिला कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 04 सितम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता NAVKISAN BIO PLANT PVT LTD BILASPUR द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद, योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 8500-15000 आयु 20 से 35, स्थल बेमेतरा जिला हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 04 सितम्बर 2023 सोमवार को समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


बेमेतरा : 02/Sep/2023

🌐 बेमेतरा विधायक के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेमेतरा के कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर सभा समापन के बाद विधायक कार्यालय के घेराव के लिए कुच किया गया,जहां भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा बेरीगेट को तोड़कर विधायक कार्यालय के गेट में पहुंच कर हल्ला बोल कर रहे थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page