👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में शाम को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री अभिषेक कृष्णा (आई.ए.एस.)  व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह (आई. आर.एस.) और पुलिस प्रेक्षक श्री नारायण टी (आई. पी. एस.) ने अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। सभी से निर्वाचन में सहयोग की बात कही गयी।

बैठक के दौरान एफएसटी, एसएसटी, एकाउंट टीम, व्‍हीएसटी के दलों के सदस्‍य उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा आवश्‍यक जानकारी प्राप्‍त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा के प्रत्याशियों के व्यय हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय सीमा निर्धारण किया गया हैं। उन्होंने व्यय लेखा मैंटेन करने के साथ लेखांकन टीम के पास संधारित करवाना आवश्यक है। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के व्यय निगरानी के लिए वीएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जिसका अवलोकन कर व्यय का संधारण किया जाएगा।

प्रेक्षक श्री कृष्णा ने कहा कि पेयजल, दरी, फैन, पंडाल जैसे विभिन्न सामग्रियों के साथ वाहन, नाचा दल, आदि के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दर का निर्धारित किया गया हैं। प्रचार सामग्री वाहन  के संबंध में बताया कि अनुमति लेकर कार्य करें, इसके साथ ही बैनर में मुद्रक एवं प्रति अनिवार्य रूप से अंकित किया आवश्यक हैं।

प्रत्याशियों के विज्ञापन व्यय के लिए एमसीएमसी गठित की गई हैं। जिसमें मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही हैं, मीडिया में विज्ञापन की दर निर्धारित होने के साथ ही इस बार सोशल मीडिया का दर भी निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी आचार संहिता का पालन करेंगे एवं प्राप्त नोटिस का निर्धारित समय अवधि में जवाब देना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक मे प्रेक्षक द्वारा जानकारी बताते हुये कहा की किसी भी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कार्य नही करना है जिससे विभिन्न जाति धर्म व समुदाय के बीच मतभेद घृणा या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो । धार्मिक स्थल / मंच का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए न किया जावे। सभी दल व अभ्याथियों को ऐसे कार्य से बचना चाहिए जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचारण व अपराध है, जैसे कि मतदाताओं का रिश्वत देना उन्हें डराना धमकाना, फर्जी मतदान, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर मतयाचना करना। बिना अनुमति के वाहन का उपयोग तथा रैली, सभा आयोजन । किसी भी व्यक्ति के भूमि, भवन, दिवार आदि का उपयोग उसकी सहमति के बिना प्रचार प्रसार का उपयोग न किया जाये। अन्य दलों द्वारा आयोजित सभा रैली कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न न किया जाये, निर्धारित स्थानों पर सभा, रैली, प्रचार प्रसार आदि के लिए समय के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर से निर्धारित प्रारूप में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये प्रचार प्रसार सभा, रैली का आयोजन इस प्रकार किया जावे कि यातायात बाधित न हो तथा आम आदमी को भी परेशानी न हो। किसी भी प्रकार की अवांछनीय / संदेहात्सपद गतिविधि होने पर तत्काल प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया जाने के निर्देश दिए |

प्रेक्षक के द्वारा अभिकर्ता नियुक्ति के संबंध मे बताते हुये कहा की निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता का प्रारूप, प्रपत्र बुकलेट में उपलब्ध है जिसे भरकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करेंगे। मतदान दिवस के लिए मतदान केन्द्रवार मतदान अभिकर्ता नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र भरकर पीठासीन अधिकारी के पास जमा करना होगा | उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवेक्षण के संबंध मे जानकारी देते हुये बताया की व्यय लेखा शाखा जिला पंचायत भवन में स्थापित किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार प्रसार में किये गये व्यय का लेखा जोखा प्रदाय किये निर्वाचन व्यय पंजी में संधारित किया जाना है तथा लेखा शाखा में 03 बार निर्धारित तिथि को निरीक्षण कराने के लिए दस्तावेज सहित उपस्थित होना है। प्रत्येक अभ्यर्थी को मतगणना के 30 दिवस के भीतर निर्वाचन व्यय का विवरण व्यय पंजी, व्हाउचर एवं शपथ पत्र सहित निर्वाचन कार्यालय में जमा किया जाना है।

बैठक में तीनो विधानसभा के आरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बंदे, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.11.2023 को थाना चंदनू स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का थाना चंदनू में 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी लोकेश निषाद पिता धनसाय उम्र 23 साल साकिन केशतरा थाना चंदनू जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब (3240ml), किमती 1,440/- रूपये एवं बिक्री रकम 240/- रूपये, कुल जुमला 1,680/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 01.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना नवागढ 07 चालान में 07 व्यक्ति, थाना नांदघाट 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना साजा 22 चालान में 22 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी देवकर 08 चालान में 08 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 06 चालान में 06 व्यक्ति, कुल 82 चालान में 82 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 82 प्रकरण में कुल 37,300/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 01.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति थाना दाढी 05 प्रकरण में 05 व्यक्ति, थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 18 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजाए 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। इसी को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों.कर्मचारियों को ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। प्रशिक्षण देने वाले सभी ट्रेनर निर्वाचन कार्यालय रायपुर से प्रशिक्षण ले कर आये है।। आज यहां संगवारी मतदान दलए दिव्यांग मतदान दल एवं युवा मतदान दल के पीठासीन अधिकारीए मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 और 03 को ज़िला मुख्यालय के शासकीय कन्या उ.मा.वि. में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे से आयोजित से शुरू हुआ । मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कुल 120 मतदान दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने स्वयं प्रशिक्षण कक्षों में जाकर प्रशिक्षण की कार्रवाई देखी। उन्होंने मतदान दल अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण पूरी गंभीरता से लेनेए अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लेने एवं ईवीएम के संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी अच्छे से समझने की बात कही ।

मास्टर ट्रेनर्स श्री डी.आर.साहू श्री गजानंद शर्मा, श्री अनिल वर्मा, श्री शितलेश शर्मा, श्री भुवन लाल साहू और श्री श्याम सिंह ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के संचालन की गतिविधियों के तकनीकी जानकारी देते प्रायोगिक रूप से कर के भी दिखाया गया। जिससे आपात जैसी परिस्थितियों में त्वरित निराकरण किया जा सके। मतदान दिवस के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर प्रारंभ करने के बारे में अवगत कराया गया। मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जायेए यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है इसके बारे में भी बताया। सभी मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने के साथ सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया साथ ही मतदान पश्चात् भरने वाले प्रपत्रों को भी भरते समय विशेष ध्यान देने की बात कही।

ज़िले में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्रए 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र

इस अवसर पर एडीएम डॉ. अनिल बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, प्रशिक्षण के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सुनील तिवारी, सतीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संगवारी मतदान केंद्रों मे समस्त अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी एवं अभिकर्ता महिलाएं, युवा मतदान केंद्रों में सभी युवा तथा दिव्यांग बूथ मे सभी दिव्यांग ही होंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन-2023" माह नवंबर 2023 अनुसार प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिह, श्री पवन कुमार साहू, श्री चेतन सिंह, श्री पंकज घृतलहरे, द्वारा ग्राम भैंसा, सरदा बावनलाख, अमोरा, बहेरा, भिलौरी, देवरी, बाबामोहतरा एवं सप्ताहिक हाट-बाजारों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजन को कानून की जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की दस योजनायें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलओं के लिये संचालित हमर अंगना योजना, लोक अदालतों की प्रक्रिया एवं उसके लाभ निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, पीड़ित क्षतिपूर्ति, मोटर यान दुर्घटना दावा अभिकरण, जन चेतना यू-ट्यूब चैनल, सायबर क्राईम, पर्यावरण प्रबंध एवं अन्य उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगे सप्ताहिक बाजारों में जाकर आमजन को बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल एवं दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से राजीनामा कर प्रकरण को शांतिपूर्वक समाप्त किया जा सकता है। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामलें वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामलें कब्जे के आधार पर बटवारों के मामलें सुखाधिकार से संबंधित मामलें, विक्रय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 02 नवम्बर 2023/- विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 के तहत बेमेतरा जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके है। स्क्रूटनी और अभ्यार्थियों से आज नामांकन वापसी के उपरान्त कुल 46 अभ्यर्थी निर्वाचन समर में होंगे । आज 2 नवम्बर को नामांकन पत्र वापसी के अन्तिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिये। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा से एक अभ्यर्थी श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 से तीन प्रत्याशी सर्वश्री बुधारूराम गंधर्व, अंजोर दास धृतलहरे और नैनदास गायकवाड़ ने नामांकन पत्र वापस लिये । विधानसभ क्षेत्र बेमेतरा से आज किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन वापस नहीं लिया । इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा से 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 18 और विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 14 अभ्यार्थी अंतिम रूप से प्रत्याशी घोषित किये गये है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए है। रिटर्निग ऑफीसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यार्थी श्री ईश्वर साहू को कमल, श्री डोमन देशलहरा को वर्ग में हल जोतता किसान, श्री रविन्द्र चौबे का हाथ, श्री वीर वर्मा को झाडू प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया । इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी श्री कुमार गायकवाड़ को बैटरी टार्च, चन्द्र कुमार गेन्ड्रे को पंचिंग मशीन, श्री राजेन्द्र पटेल को छड़ी, और श्री लक्ष्मी नारायण साहू को बॉसुरी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया । अन्य अभ्यर्थी श्री अशोक जैन को माचिस की डिब्बी, श्री निकलेश कुमार साहू को लैपटॉप, श्री मन्शाराम को हान्डी, श्री सतीश सिंह राजपूत को पानी का जहाज, श्री सुनील कुमार को एअरकंडीस्नर और संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया ।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से श्री आशीष छाबड़ा हाथ, श्री दीपेश साहू कमल, श्री प्रमोद कुमार साहू झाडू, श्री बहल वर्मा को वर्ग में हल जोतता किसान प्रतीक चिन्ह आंवटित किया गया है। इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी श्री उमांकशर यादव को आरी, श्री गिरधारी लाल देवांगन को साईकिल, श्री गोपाल कुर्रे को गैस सिलेण्डर, श्री चन्द्रभान साहू को बॉंसूरी, श्री तील बाई साहू को फुटबॉल, श्री अधिवक्ता प्रसून शुक्ला को गन्ना किसान, श्री भुनेश्वर गन को पंचिंग मशीन, रूखमणी निषाद को छड़ी, और श्री सुखदेव टंडन को नारियल फार्म प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। जबकि अन्य उम्मीदवार श्री अर्जुनसिंह ठाकुर ब्लैक बोर्ड, श्री जितेन्द्र नौरंगे को प्रैशर कुकर, श्री रोहित सिन्हा को हाथ गाड़ी, श्री सुशील कोशले को सेब और श्री संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से श्री ओम प्रकाश बाजपेयी को हाथी, श्री दयालदास बघेल को कमल, श्री गुरू रूद्र कुमार को हाथ, श्री शेष नारायण कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान, प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये । इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी श्री जितेन्द्र कुमार लहरे छड़ी, भरत लाल पाटले साईकिल, भारती गंधर्व फुटबॉल, और अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर को गैस सिलेण्डर प्रतीच चिन्ह आवंटित किया गया है। अन्य अभियार्थी श्री ईश्वर दास को टोप, श्री कांशी राम बॉंधे को चक्की, श्री दीपचन्द्र जोशी को बैटरी टार्ज, श्री भानू प्रताप चतुर्वेदी को फूलगोभी, श्री राजेश धृतलहरे को ब्लैक बोर्ड ओर विनायक पनिक को अंगूठी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। इस तरह जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिले में विधानसभा के द्वितीय चरण 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा । मतगणना 3 दिसंबर 2023 को की जाएगी ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST एवं FST निगरानी टीम का गठन किया गया है। आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है।

जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के विभिन्न मार्गो में SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है SST निगरानी टीम जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है।

आज दिनांक 02.11.2023 को SST निगरानी टीम ने थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने बेमेतरा सिमगा मार्ग टेमरी चेक पोस्ट/नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान बेमेतरा तरफ से आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 LN 1615 में जांच के दौरान 85 हजार 900 रूपये मिला, उक्त रकम वाहन के चालक सेमंत कुमार पाल उम्र 32 साल साकिन संजय नगर टिकरापारा रायपुर से मौके पर उक्त रकम को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में पुछताछ करने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 85 हजार 900 रूपये एवं स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 LN 1615 कीमती 03 लाख रूपये को जप्त किया गया हैं। इस दौरान SST निगरानी टीम प्रभारी राजित पांडेय (RAEO), प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक रामगोपाल निषाद, कोटवार नीलेश कुमार बांधे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के द्वारा ”एक व्यक्ति एक वृक्ष एक वोट” का नारा लेकर आजीवन मतदान किए जाने हेतु प्रतिज्ञा ली और वृक्षारोपण किया और मतदाता शपथ भी ली ।

पहले भी साजा विकासखंड की ग्राम पंचायत कोंगियाकला से ऐसे महिला-पुरुष श्रमिक जो रोज़ी-रोटी, कामकाज के लिए दूसरे राज्य के शहर या अन्य ज़िले में कामकाज हेतु गए है।उन्हें आज हाईस्कूल कोंगियाकला के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेजकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की थी

हाल ही में ज़िला पंचायत और जनपद पंचायत के कर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया था। पूरे ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ।इसमें सभी समाज के लोग भी अपने. अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल. कॉलेज के छात्र.छात्राये भी इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


’बेमेतरा ए 02 नवंबर 2023/- कलेक्टर एवं ज़िला श्री दंडाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करने व मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घन्टे पूर्व की अवधि अर्थात 15 नवम्बर 2023 को सांयकाल 5 बजे से 17 नवम्बर 2023 (संपूर्ण दिवस) बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

इसी प्रकार कलेक्टर एवं ज़िला श्री दंडाधिकारी श्री एल्मा ने एक अलग आदेश जारी कर खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं कबीरधामज़िले में होने वाली प्रथम चरण निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से 5 किलोमीटर से कम दूरी में स्थित होने से मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घन्टे पूर्व की अवधि अर्थात 5 नवम्बर 2023 को सांयकाल 5 बजे से 7 नवम्बर 2023 तक मतदान समाप्ति तक ज़िले के कम्पोजिट मदिरा दुकान परपोड़ी, सीएस 2 ; (घघ ) (घघ कम्पोजिट) सीएस 2 (घघ) कम्पोजिट, कम्पोजिट मदिरा दुकान दाढ़ी सीएस 2 (घघ ) कम्पोजिट, देशी मदिरा दुकान थानखम्हरिया सीएस 2 (घघद) एवं विदेशी मदिरा दुकान थानखम्हरिया एफ़.एल.1 (घघ) को बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु द्वितीय चरण के नियत मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 के लिए बेमेतरा जिले के अंतर्गत समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 1 (घघद) एवं देशी मदिरा दुकानें सीएस 2 (घघ), सीएस 2 ( घघ कम्पोजिट), एफएल 3 होटल बार,एफएल को मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घन्टे पूर्व की अवधि अर्थात 15 नवम्बर 2023 को सांयकाल 5 बजे से 17 नवम्बर 2023 (संपूर्ण दिवस) बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

उक्त अवधि में जिले के समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 1 (घघ), एवं देशी मदिरा दुकानें सीएस 2 (घघ), सीएस 2 (घघ कम्पोजिट) शॉप विदेशी मदिरा दुकान, एफएल 1 (घघ) फुटकर दुकानों एवं मद्य भण्डागार, परिवहन एवं धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से परिपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 2ND November

बेमेतरा : 02/Nov/2023

🌐 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 का द्वितीय प्रशिक्षण 4 नवंबर तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-02 एवं 03 द्वितीय प्रशिक्षण 05 नवंबर को🌐

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 04 नवंबर 2023 दिन शनिवार तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 05 नवंबर 2023 दिन रविवार को आयोजित किया जायेगा, उक्त प्रशिक्षण शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा एवं शासकीय बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में प्रातः 10:00 बजे से 01.00 बजे तथा 02:00 बजे से 05.00 बजे तक दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्व नियुक्त विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जायेगा |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page