👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी। जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 18 है । निर्वाचन के लिए जिले में उपलब्ध प्रथम चरण रेंडमाइजेशन बैलेट यूनिट (बीयू) में से अतिरिक्त 322 पृथक करने आज 3 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा, अपर कलेक्टर एवं नोडल एमसीसी डॉ अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी की मौजूदगी में बैलेट यूनिट ( बीयू) के पूरक प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई की गयी। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के 269 मतदान केंद्रों के लिए रिज़र्व सहित 322 बैलेट यूनिट ( बीयू) पृथक किया गया। प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी को दी गयी। उपस्थितों को ईवीएम वीवीपैट द्वितीय रेंडमाइजेशन 4 नवम्बर2023 (शनिवार) पूर्वाह्न 11 होने संबंधी सूचना भी दी गयी। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा चुनाव एवं दीपावली त्यौंहार के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 02.11.2023 को थाना बेरला एवं खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली शीतला मंदिर गली स्ट्रीट लाईट के नीचे व ग्राम कोसपातर बारगांव मिलन चौक स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह एवं ग्राम गाडाघाट नवधा भवन के सामने आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेरला एवं खम्हरिया पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। थाना बेरला में जुआ का 03 प्रकरण दर्ज कर 15 जुआडियानो एवं थाना खम्हरिया में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो, कुल जुमला थाना बेरला एवं खम्हरिया में जुआ का 04 प्रकरण दर्ज कर 19 जुआडियानो 1. श्रवण कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी कोसपातर, 2. खेलावन यादव उम्र 35 साल निवासी बारगांव, 3. श्याम रतन निषाद उम्र 29 साल निवासी कोसपातर, 4. मेघनाथ साहू उम्र 28 साल निवासी बारगांव, 5. भारत भुषण यादव उम्र 23 साल निवासी बारगांव, 6. चंदन निर्मलकर उम्र 22 साल निवासी बारगांव, 7. भारत निषाद उम्र 46 साल निवासी कोसपातर, 8. रविकुमार साहू उम्र 31 साल निवासी कोसपातर, 9. शीतल निषाद उम्र 30 सान निवासी कोसपातर, 10. बलराम निषाद उम्र 33 साल निवासी अछोली, 11. खेलन साहू उम्र 47 साल निवासी अछोली, 12. नारद साहू उम्र 37 साल निवासी अछोली, 13. तोरण निषाद उम्र 19 साल निवासी अछोली, 14. कुलेश्वर निषाद उम्र 23 साल निवासी अछोली, 15. मालिकराम निषाद उम्र 28 साल निवासी अछोली थाना बेरला जिला बेमेतरा, 16. विवेक सिंह उम्र 66 साल, 17. जगराखन साहू उम्र 32 साल, 18. गजानंद निषाद उम्र 35 साल, 19. बबला साहू उम्र 46 साल सभी निवासी गाडाघाट थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 13,080/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि बनवाली सोनकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी क्रम में दिनांक 02.11.2023 को थाना साजा एवं बेमेतरा में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 05 प्रकरण में 05 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी क्रम में दिनांक 02.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 07 चालान में 07 व्यक्ति, थाना नवागढ 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना साजा 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 08 चालान में 08 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 75 चालान में 75 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 75 प्रकरण में कुल 35,700/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 02.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति थाना दाढी 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति के खिलाफ धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 16 प्रकरण में 17 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा, 03 नवंबर2023/- विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 को लेकर आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सीलिंग अधिकारियों और सहायक अधिकारियों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 सीलिंग अधिकारियों का पहला चरण में प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ। दूसरा चरण दोपहर 1.00 बजे से विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र 69 नवागढ़ के सीलिंग अधिकारियों का प्रशिक्षण अपराह्न 3.00 बजे हुआ।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी -कर्मचारियों को निष्पक्षता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराना है। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। लिहाजा प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया जाए, जो भी शंका हो उसका अवश्य समाधान कर लें। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। सभी लोग सिलिंग कार्य की बारीकियों को अच्छे से समझ ले और टीम भावना, बिना गलती किये सावधानी के साथ अपने दल के साथ काम को सही तरीके से करें । प्रशिक्षण में एसडीएम एवं नोडल प्रशिक्षण श्री युगल किशोर उर्वशा उपस्थित थे।।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने मतदान दल की रवानगी से लेकर मतदाता पर्ची, ईवीएम के शुरू करने, मॉक पोल कराने से लेकर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम सीलिंग तक की प्रक्रिया के बारे में बताया। प्रशिक्षण में सीलिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको चरणबद्ध तरीके से किया जाये तो यह बहुत आसान होता है। प्रत्येक मशीन के लिए चेक लिस्ट उपलब्ध होता है। उसका मिलान कर लिया जाये।

प्रशिक्षण में मतदान के दिन ईवीएम के प्रयोग, कंट्रोल यूनिट (सीयू) बैलेट यूनिट (बीयू) से संबंधित छोटी से छोटी बारीक जानकारी इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री झा ने दी। सीयू एवं बीयू का सीलिंग सही तरीके से हुआ या नहीं यह भी बताया गया। वीवीपैट के नंबर से मिलान करने, मतदान के शुरू व मतदान के बाद वाली गतिविधियां संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। दौरान उन्होंने कंट्रोल यूनिट (बीयू) अंतर्गत आने वाली मतपत्र, थंब व्हील सेट करना, एड्रेस टेग और पिंक पेपर सील करने की जानकारी दी द्य उन्होंने अधिकारियों के समक्ष प्रेक्टिकल करके प्रत्यक्ष बैलेट यूनिट (बीयू) को वीवीपैट से वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट (सीयू) से जोड़कर दिखाया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 3rd Novmber 2023


बेमेतरा : 03/Nov/2023

🌐 छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पेंटिंग और के माध्यम से मतदान किए जाने हेतु संदेश दिया🌐

जिला स्वीप नोडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मांडवी एवं सहायक नोडल एवं प्राचार्य आजीविका महाविद्यालय श्री रोशन लाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आजीविका महाविद्यालय बेमेतराए हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल मटका, और मिडिल स्कूल ताला की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आज ग्राम ताला ग्राम चोरभट्टी तथा ग्राम मटका में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा सभी ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गयास इनके द्वारा मतदान का महत्व समझाया गयास तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली तथा पेंटिंग के माध्यम से मतदान किए जाने हेतु संदेश दिया गयास जिनमें से उत्कृष्ट कल का प्रदर्शन करने वाले छात्र.छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम का समापन सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों को मतदान किए जाने हेतु प्रेरित करने की शपथ लेते हुए की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Nov/2023

🌐 सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल में आयोजित हुई 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता सेजेस राठी स्कूल के बाल वैज्ञानिको का उत्कृष्ट प्रदर्शन🌐

31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता बीते दिवस ऑफ लाइन मोड में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में हुई। जिला समन्वयक सिलोचन साहू ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने में जाकर वैज्ञानिक प्रतिभाओं को खोजना एवं उन बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि इस बार का मुख्य कथानक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थिक तंत्र को समझना है। स्पर्धा में 216 बाल वैज्ञानिक उपस्थित हुए । उनके मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित रहे। डीईओ अरविंद मिश्रा के प्रतिनिधि के रूप में सुनील तिवारी जिला सांख्यिकी अधिकारी ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। सेजेस बेमेतरा की प्राचार्य कविता बाचपेई ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होता है। यह एक अच्छा मंच है। जूनियर वर्ग से सेजेस राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिकरी के छात्र पूर्व देवांगन व सफल वर्मा को उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला जिनके मार्गदर्शक व्याख्याता श्रीमती स्मृति अग्रवाल थी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने छात्रो एवं मार्गदर्शक शिक्षिका को बधाई दी है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Nov/2023

🌐 विधानसभा चुनाव एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में किया गया पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च 🌐

नगर की परम्परा के अनुरूप दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चाकी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिसके तहत थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी व स्टाफ एवं थाना साजा से सउनि तुलाराम देशमुख व स्टाफ तथा थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा बमेतरा शहर, साजा टाउन एवं परपोडी टाउन में लगातार पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च किया गया। लगातार पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कर नगर की परम्परा के अनुरूप दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने समझाईस दी गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page