👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 03.09.2023 को प्रार्थी सोमनाथ राजपूत उम्र 47 साल साकिन गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.08.2023 के रात्रि 10.00 बजे खाना खाकर घर में सो गया था ट्रैक्टर घर के सामने बाड़ी में रखा हुआ था. दिनांक 30.08.2023 के सुबह सोकर उठा तो देखा उक्त ट्रैक्टर का पलाउ (नास) के भाग कीमती करीबन 7,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसका पता तलाश करते रहा परन्तु नही मिला करीबन 01 माह पूर्व में अपने खेत के फसल में पानी सिचाई करने के लिए अपने मोनो ब्लाक पानी सिचाई करने की मशीन को जोगी डबरी के पार में रखा था, दिनांक 02.09.2023 के सुबह जोगी डबरी में जाकर अपने मोनो ब्लाक मशीन को देखा था, जो शाम में पुन जोगी डबरी अपने मोनो ब्लाक मशीन को देखने गया तो मेरा उक्त मोनो ब्लाक मशीन कीमती करीबन 8,000/- रूपये कुल जुमला 15,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसका में पता तलाश किया जो गांव के कुछ लोगों के माध्यम से पता चला कि मेरे उक्त चोरी गयी सामान को गांव के वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू चोरी किया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू को हिरासत में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गयी सामान ट्रैक्टर पलाउ नास के भाग का तीन नग लोहे का टुकड़ा वजनी करीबन 45 किलो ग्राम, एक नग मोनो ब्लाक पानी सिचाई करने का मशीन एवं घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का पेचिस, एक नग लोहे का पाना, एक नग लोहे का आरी ब्लेड को जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपी वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू पिता ईश्वर राजपूत उम्र 24 साल साकिन गोढ़ीकला थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को आज दिनांक 04.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।सुनील

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जटिल चुनौतियों को हल करने के क्षेत्र में सरलता अक्सर सबसे प्रभावी समाधान के रूप में उभरती है। जब कुपोषण को संबोधित करने की बात आती है, तो पोषण परामर्श का सीधा दृष्टिकोण, मेहनती प्रगति निगरानी से पूरित, एक गेम-चेंजिंग रणनीति साबित हुई है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का अनुभव इस प्रभावशाली हस्तक्षेप का एक आकर्षक उदाहरण है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री की व्यापक पोषण योजना (पोषण) अभियान के तहत स्कूलों में मध्याह्न भोजन, मासिक राशन वितरण और आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक भोजन जैसी पहल की गई हैं। हालाँकि, इन उपायों के बावजूद, पोषण सुरक्षा की चुनौती बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण उचित खान-पान और भोजन प्रथाओं के बारे में जागरूकता की कमी, लगातार भोजन संबंधी मिथक और अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की बढ़ती खपत है। पोषण परामर्श इन जटिल मुद्दों का एक आशाजनक समाधान बनकर उभरा है।

इसी क्रम में बेमेतरा तहसील के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोट्ठ लइका अभियान चलाया जा रहा है। जहां बेमेतरा एवं खण्डसरा परियोजना में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 39 गांवों में पोट्ठ लइका अभियान की शुरुआत नवंबर 2022 से की गई है। बेमेतरा तहसील के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पोट्ठ लइका अभियान चलाया जा रहा है। जहां बेमेतरा एवं खण्डसरा परियोजना में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बीस सेक्टरो में पोट्ठ लइका अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अक्टूबर 2021 से गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म खिचड़ी एवं सप्ताह में तीन दिवस अण्डा, केला एवं सप्ताह में तीन दिवस चना व गुड़ दिया जा रहा है। बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने बताया कि बताया की पोट्ठ लईका अभियान के तहत प्रारंभ माह दिसंम्बर 2022 से अब तक खण्डसरा एवं बेमेतरा परियोजना अंर्तगत 1114 लक्षित मध्यम, लक्षित गंभीर एवं मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चो मे से 599 बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य ग्रेड मे आ गये है। इस प्रकार प्रतिशत में देख जाये तो 53.77 प्रतिशत बच्चे सामान्य श्रेणी मे आ गये हैं । प्रत्येक शुक्रवार को चिह्नांकित केन्द्रों में पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सक्रिय महिला सदस्य, मितानिनों, पंच, सरपंच की सहभागिता से गर्भवती, शिशुवती माताओं एवं सभी बच्चों के पालकों को पोषण एवं स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया जाता है। इसमें पृथक से अन्य खाद्य सामग्री न देकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध रेडी टू ईट के महत्व को बताया जाता है। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ की सहयोग से प्रारंभ इस अभियान के परिणाम भी आ रहे है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 02 व 03.09.2023 को थाना बेमेतरा, बेरला, नांदघाट, दाढी, परपोडी एवं चौकी देवरबीजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 08 प्रकरणों में 08 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. सत्यनारायण बघेल उम्र 45 साल साकिन भोईनाभाठा थाना व जिला बेमेतरा।

02. रामावतार कोशले उम्र 49 साल साकिन मोहरेंगा थाना व जिला बेमेतरा।

03. छेदन भारती उम्र 53 साल साकिन हसदा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

04. अर्जुन आडिल उम्र 48 साल साकिन टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

05. समारू पाल उम्र 48 साल साकिन करमतरा थाना दाढी जिला बेमेतरा।

06. चंद्रशेखर निषाद उम्र 24 साल साकिन परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

07. डोमेश्वर देवांगन उम्र 42 साल साकिन परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

08. यशवंत जांगडे उम्र 34 साल साकिन केशडबरी पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 03.09.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 40 पौवा देशी मशाला शराब, किमती 4,400/- रूपये, बिक्री रकम 780/- रूपये, कुल जुमला 5,180/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – आरोपी के घर परछी वार्ड नं. 05 बेमेतरा एवं आरोपी के घर के सामने ग्राम मोहरेंगा ।

आरोपीगण –

01. राजेश वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

02. जितेन्द्र दास कोशले पिता पंचराम कोशले उम्र 30 साल साकिन मोहरेंगा थाना व जिला बेमेतरा

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, छत्रपाल डहरीया, हेमंत साहू, आरक्षक मनीष मिश्रा, राहुल यादव, रमन चंद्राकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में पारदर्शी में सुधार के लिए बायो मेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली लागू की गयी है। इसी को लेकर आज यहाँ ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शीता में सुधार के लिए बायोमेट्रिक के ज़रिए की जा रही है। किसानों को धान बेचने में कोई समस्या या परेशानी ना हो आपको भी धान ख़रीदी बिना दिककत के सुचारू रूप से चलती हैं इसलिए यह प्रशिक्षण रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन ने उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को नामिनी बनाने की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसके आधार पर स्वतः उपस्थित होकर या उनके द्वारा बनाए गए नामिनी के द्वारा धान की बिक्री की जा सकती है। श्री एल्मा ने ई- डिस्ट्रिक्ट मेनेजर का परिचय कराते हुए कहा कि आधार/बायोमेट्रिक संबंधी समस्या के लिए आप इनसे संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने धान ख़रीदी पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या के लिए डिस्ट्रिक्ट इन्फ़ॉर्मेशन ऑफिसर (डीआईओ) का परिचय कराते हुए तकनीकी समस्या इनसे दूर करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी या अन्य संबंधी समस्या के लिये अपने क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है या मुझे बता सकते है, समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के कारण अधिकांश अधिकारी विधानसभा के कार्यों में ड्यूटी पर होंगे। इस कारण आप पर दायित्व ज्यादा रहेगा। इसलिए शासन की मंशानुरूप धान ख़रीदी सुचारू रूप से चले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना, जिला खाद्य अधिकारी श्री नितिन त्रिवेदी सहित कृषि विस्तार अधिकारी,सोसायटी प्रबंधक कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। इसलिए समय रहते किसान अपना पंजीयन करालें । ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री विनय शर्मा ने पॉवर प्रजेंटेशन के ज़रिए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को कृषि विभाग के अंतर्गत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना आवश्यक है। इस वर्ष भी पूर्व के वर्षों की भांति कृषकों को पृथक से पंजीयन की आवश्यकता नही होगी। इसके अंतर्गत उनका गत वर्ष का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड कर दी जाएगी यदि किसान के पंजीयन में रकबा या अन्य कोई भी संशोधन कराने की स्थिति में उसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, पासबुक की छायाप्रति के साथ संबंधित सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक होगा। इसके अलावा नवीन पंजीयन कराने वाले किसानों को भी उक्त दस्तावेजों की छायाप्रति सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक है। इसके पश्चात् दस्तावेजों के जाँच के उपरान्त नवीन किसान पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष के पंजीकृत किसान यदि अपने पंजीयन में कोई भी संशोधन हेतु 30 सितंबर 2023 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2023 तक आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पूर्व वर्ष के पंजीयन को यथावत् कैरीफॉरवर्ड कर दिया जाएगा।खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शी में सुधार के लिए बायो मेट्रिक ख़रीदी होगी । जिसमें किसान अपना बायो मेट्रिक आधार (अंगूठा लगाकर) प्रमाणीकरण के पश्चात् धान की बिक्री कर सकता है। किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को नामिनी बनाने की सुविधा प्रदान किया गया है। जिसके आधार पर स्वतः उपस्थित होकर या उनके द्वारा बनाए गए नामिनी के द्वारा धान की बिक्री की जा सकती है। इसके अतिरिक्त समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु विश्वसनीय व्यक्ति की नियुक्ति धान खरीदी केंद्रों मे की जाएगी। जो धान खरीदी में सहयोग प्रदान करेंगे। हिस्सेदार, बटाईदार, अधिया रेगहा के तहत गतवर्ष की भाँति पंजीयन किया जाएगा। इसके फलस उगाने वाले कृषकों के लिए खेत का मालिकाना हक रखने वाले किसान स्वयं पंजीयन करा सकेंगे अथवा संबंधित कृषक के नामिनी के तौर पर पंजीयन करा सकता है। यदि किसी कारणवश पंजीकृत किसान अपना नामिनी अथवा आधार नंबर परिवर्तन कराना चाहता है तो उसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा किया जा सकता है। गतवर्ष पंजीकृत किसानों का पंजीयन उनके मृत्यु एवं अन्य कारणों से निरस्त किए जाने हेतु ऐसे किसानों की जानकारी तहसीलदारोें को प्रेषित की जाएगी।

इसके पश्चात् तहसीलदार को प्रदान लॉगिन आईडी से किसान पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी किसानों से खरीफ वर्ष 2023-24 में नवीन पंजीयन एंव गत् वर्ष के पंजीयन में सुधार के संबंध में अपने संबंधित समिति से संपर्क कर किसान पंजीयन अपडेट करायें। किसान पंजीयन एवं पंजीयन संशोधन हेतु आवेदन समिति से ही प्राप्त कर सकते है। सभी किसान से अपील की जाती है कि 31 अक्टूबर 2023 तक किसान पंजीयन से संबंधित अपना कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी प्रकार से कोई भी समस्या न हो।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 66 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।

जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम खण्कडसरा निवासी धर्मेेंन्द्र ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंर्तगत किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, धान विक्रय का बोनस राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने, श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 4th September 2023


बेमेतरा : 04/Sep/2023

🌐 तीजा-पोरा तिहार एवं मातृशक्ति का सम्मान समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बेरला कृषि ऊपज मंड़ी प्रांगण में आयोजित तीजा-पोरा तिहार एवं मातृशक्ति का सम्मान समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये. भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं सभी के समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुए तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने उपस्थित मातृशक्तियो को उपहार भेंट कर सम्मानित किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Sep/2023

🌐 पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) प्रतिष्ठित 40 अंडर 40, IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित।🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) को IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने की घोषणा होने पर बेमेतरा जिले एवं छत्तीसगढ़ पुलिस को गौरवान्वित करने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिये।

यह पुरस्कार पुलिस अधीक्षक सूरजपुर और पुलिस अधीक्षक सरगुजा के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए दिया जा रहा है, विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में - अन्य महिला केंद्रित पहलों के बीच 2000 से अधिक आदिवासी लड़कियों को व्यापक आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए हिम्मत प्रोग्राम चलाया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Sep/2023

🌐 शिक्षक दिवस में रविन्द्र चौबे शामिल🌐

बेमेतरा जिला मुख्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया हैं जिनमें स्कूल शिक्षा मंत्री मा.रविन्द्र चौबे जी,के हाथों सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा,,,–-----------------------

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Sep/2023

🌐 भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ एफ आई आर की मांग🌐

आज बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ पुलिस थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2 सितम्बर को विधायक कार्यालय घेराव के दौरान बेरीगेट को तोड़कर विधायक कार्यालय के गेट के सामने नारे बाजी के साथ विधायक एवं विधायक के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो के प्रयोग किये जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एकजुटता के साथ पुलिस थाना पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओ के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page