👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में 'मोर माटी मोर देश' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संस्था की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी के मार्गदर्शन में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संस्था के बच्चों तथा शिक्षकों ने 'प्रभात फेरी के माध्यम से समुदाय के लोगों को अपनी माटी से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया तथा "अमृत वाटिका' के लिये निकट के स्थलों से मिट्टी का संग्रहण कलश में किया इसी कड़ी में विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और मिट्टी से विभिन्न कलाकृतियां भी बनाई। बच्चों ने हाथ में मिट्टी लेकर पांच प्राण प्रतिज्ञा ली।

"वीरों का चन्दन कार्यक्रम इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा वीरों का वन्दन - कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन मदन मोहन बाजपेयी जी तथा श्री रमेश सैनिक जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कैप्टन बाजपेयी ने अपने जीवन के बहुमूल्य 17-18 वर्ष मा भारती की सेवा में समर्पित किये हैं। कैप्टन बाजपेयी ने 1962 के चीनी घुसपैठ तथा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता दिखाई हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे श्री रमेश सैनिक जी के दादा जी श्री खमनलाल सैनिक स्वतंत्रता सेनानी थे। नशा बन्दी आंदोलन में शामिल होने के कारण उन्हें छः माह कारावास में बिताना पड़ा था। कैप्टन बाजपेयी तथा श्री रमेश सैनिक जी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये।

श्री रमेश सैनिक जी ने बच्चों को अनुशासन का शिक्षा देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य को नियम व अनुशासन में रहकर प्राप्त किया जा सकता है साथ ही श्री सैनिक जी ने बच्चों के लिए एक देश भक्ति गीत 'इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओं चल के ये देश है तुम्हारा नेता तुम्ही ही कल के गीत से बच्चों में उत्साह साहस का संचार किया, बच्चों ने गीत सुन कर खूब ताली बजाई व भारत माता की जय से पुरा प्रागण गूंज उठा। कुछ बच्चों ने कैप्टन वाजपेयी जी से सवाल किया कि युद्ध के दौरान क्या आपको घर की याद नहीं आती थी, तब कैप्टन वाजपेयी जी ने कहा, देश की रक्षा के लिए जब कोई सैनिक जाता है तो पूरा देश उसका घर व देशवासी परिवार बन जाता है, तथा एक गोली एक दुश्मन ही हमारा लक्ष्य होता है, और मां भारती की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटता। इस प्रकार की बातों कैप्टन बाजपेयी जी ने अपने वाणी से बच्चों में देश प्रेम भा yuवना जागृत की।

इस अवसर पर कक्षा नवमीं की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा दसवीं की छात्रा प्रगति शर्मा द्वारा मेरी माटी मेरा देश विषय पर भाषण प्रस्तुत किया गया। स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने बच्चों को कहा हमें वीर जवानों का सदैव सम्मान करना चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा विगत दिनों ग्राम-गुजेरा, विकासखण्ड-नवागढ़, जिला बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुंजेरा, के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी.डी. पटेल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, प्र. संरक्षण अधिकारी गैर-संस्थागत श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, थाना नांदघाट से ए.एस.आई. श्री यू.आर. तान्डेकर एवं चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 के परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 के सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 0-18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24x7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।

इस दौरान छ.ग. राज्य बाल संरक्षण आयोग के आदेशानुसार बच्चों को एक युद्ध नशे के विरूद्ध के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी दिया गया कि, कोटपा एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम के धारा 77 78 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बालक को मादक या स्वापक औषधि या मनःप्रभावी पदार्थ देने के लिए शास्ति अथवा पदार्थ के विक्रय, फुटकर क्रय-विक्रय या तस्करी करने के लिए उपयोग किया जाना उक्त के लिए सात वर्ष तक की कारावास तक की हो सकेगी एवं रू.100000 तक के जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 (यथा संशोधित 2006) के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाना, बीड़ी उद्योग, पत्थर खदान, ज्वलनशील एवं विस्फोटक आदि 107 खतरनाक स्थानों में कार्य कराना प्रतिबंधित है जहां बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित होता हो। इन स्थानों में यदि कार्य करवातें बच्चे पाये जाने की स्थिति में नियोक्ता को 6 माह से 2 वर्ष का सजा एवं 20000-50000 हजार रू. का अर्थदण्ड या दोनों हो सकता है एवं नियोक्ता दण्डित होने के बाद भी बालश्रम करवाता / जारी रखता है तो 3 वर्ष का सजा हो सकती है. की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है तथा बाल विवाह करवाने अथवा उसमें सम्मलित व्यक्तियों को 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा 1 लाख रु का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है के संबंध में जानकारी दी गई। इस जागरूता के कार्यशाला में शाला के अवधेष सिंह क्षत्रिय एवं शैलेन्द्र कुमार सोनी शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 4th October 2023


बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 डॉक्टर प्रवीण वर्मा बने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष🌐

  छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के डॉ. प्रवीण वर्मा, सदस्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन करने अधिकृत किया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन ने इसकी अधिसूचना आज छत्तीसगढ़ राजपथ ( असाधारण) में जारी कर दी गयी है। डॉ,प्रवीण वर्मा बेमेतरा ज़िले की निवासी है। यह बेमेतरा ज़िले के लिए गौरव की बात है। डॉ, वर्मा वर्ष 2021 में सदस्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नियुक्त किए गये ।

पूर्व विधायक डॉ चेतन सिंह वर्मा के सुपुत्र, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉक्टर प्रवीण वर्मा जी को लोक सेवा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,सुनील नामदेव,जोगेन्दर छाबड़ा,दिनेश जनार्दन,रुबी सलूजा,एवं जिला कांग्रेस बेमेतरा की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 संसदीय सचिव के द्वारा करोड़ो रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया🌐

आज नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत नवागढ़ में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कुल ₹363.17 लाख की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया, 90 स्थानों पर सी. सी. रोड व नाली निर्माण कार्य भूमिपूजन ₹314.82 लाख महाराणा प्रताप चौक सौंदर्यीकरण कार्य व शक्ति मंदिर के पास भवन निर्माण कार्य भूमिपूजन लागत ₹30 लाख बस स्टैंड में नंदी चौक निर्माण लोकार्पण कार्य: ₹9.82 लाख

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया🌐

सुनील नामदेव बेमेतरा

बेमेतरा 4 अक्टूबर 2023 - कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने पत्रकार-वार्ता से पहले आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली उन्हें भी अवगत कराया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो युक्त हार्ड कॉपी और फोटो रहित साफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गयी। बैठक में इंडियन राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री बंशी पटेल, भारतीय जनता पार्टी के श्री धर्मेंद्र साहू, बहुजन समाज पार्टी के श्री यशवंत व कुमार डोंडे व अखलेश धृतलहरे उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही।कोलाहल अधिनियम के तहत धुमाल संचालक पर की गई कार्यवाही ।* 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए डीजे, घुमाल संचालको के लिए जारी किये गये निर्देशो के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है जिसके तहत दिनांक 03.10.2023 को रात्रि 09.00 बजे, घटना स्थल सिंघौरी बेमेतरा में आरोपी अनिकेत धुर्वे पिता संतोष धुर्वे उम्र 22 साल साकिन कारेसरा थाना लोहारा जिला कबीरधाम के द्वारा वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 09 जे जी 6551 में घुमाल सेट लगाकर तीव्र ध्वनि से संगीत बजा रहा था जिससे आस पास के निवासीयों एवं पढ़ाई करने वाले विद्याथियों व अन्य लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। आरोपी को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जो वैद्य अनुमति प्रस्तुत नहीं किया, आरोपी द्वारा कोलाहल अधिनियम का उल्लघंन करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर कोलाहल पंचनामा तैयार किया जाकर वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 09 जे जी 6551 एवं धुमाल सेट को जप्त कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने किया रक्षित केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण🌐

निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा में स्टोर शाखा, आर्म्स शाखा, वाहन शाखा, का विस्तृत निरीक्षण किया गया। स्टोर शाखा में रखे सभी शासकीय सामानों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं निर्धारित समय अवधि में थाना एवं कर्मचारियों को वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। आर्म्स शाखा में सभी शस्त्रों के उचित रख-रखाव एवं मरम्मत पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त गार्ड एवं उनके हथियार को भी चेक किया गया। शासकीय वाहनों के उचित रख-रखाव हेतु वाहन शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया।

रक्षित केद्र में उपस्थित समस्त कर्मचारियों का मीटिंग लेकर अनुशासन में रहने एवं आकस्मिक डियूटी हेतु सदैव तत्पर रहने बताया गया। रक्षित केन्द्र और परेड ग्राउंड को साफ-सुथरा एवं अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, स्टोर शाखा प्रभारी प्रधान आरक्षक खूबचंद बघेल, वाहन शाखा प्रधान आरक्षक पन्ना लाल सिन्हा, केन्टीन प्रभारी प्रधान आरक्षक भारतेन्दु, एएसपी रीडर चंद्रशेखर राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान-2023 की बैठक संम्पन्न🌐

माननीय छ.ग. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार "अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान-2023 18 सितम्बर से 20 नवंबर-2023’’ तक के अनुक्रम में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी बेमेतरा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश विश्राम कक्ष में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा एवं मनोज तिर्की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बेमेतरा एवं श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के साथ बैठक ली। इस दौरान जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) माड्यूल पात्रता अनुसार सूची बनाया जाकर बंदियों के जेल से रिहाई के सबंध में अनुशंसा के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में जिला जेल बेमेतरा में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों की सूची तैयार कर उनमें से नालसा माड्यूल के दिये गये कंडिकाओं में से पात्र विचाराधीन बंदियों की रिहाई हेतु अनुशंसा कर विचार किया गया है। विधि अनुसार समस्त मानदंडों का पालन करते हुये अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के सदस्यों की अनुशंसा पर संबंधित न्यायालय उक्त विचाराधीन बंदियों के रिहाई पर समूचित आदेश कर सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 राजस्व विभाग की उपलब्धि : 232 किसानों को 77 करोड़ रूपये मुआवजे का हुआ वितरण 🌐

श्री पदुम सिंह एल्मा के नेतृत्व में बेमेतरा तहसील की टीम ने वर्ष 2019 से लंबित नेशनल हाईवे बाईपास एन.एच. वैकल्पिक मार्ग (पुराना) जिसमें कुल 137 कृषकों का 73.37 करोड़ रू. में से 114 कृषकों को 66.85 करोड़ रू. का मुआवजा राशि भुगतान किया जा चुका है। 23 कृषकों को 6.52 करोड़ रू. भुगतान किया जाना शेष है, जो विभिन्न न्यायालयों में प्रकरण विचाराधीन अथवा वारिसान संबंधी विवाद होने के कारण शेष है। फलस्वरूप एनएच प्रकरण में 91.1 प्रतिशत मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। इस ही प्रकार आपसी क्रय निती के तहत चोरभट्ठी-लोलेसरा-ढोलिया बाईपास मार्ग नया में कुल 09 ग्रामों के 118 कृषकों को 10.29 करोड़ रू. के रजिस्ट्री से मुआवजा राशि भुगतान किया जा चुका है। केवल 01 ग्राम के 22 कृषकों को 4.3 करोड़ रू. का शासन से आबंटन प्राप्त नहीं होने के कारण मुआवजा राशि भुगतान हेतु शेष है। इस प्रकार नेशनल हाईवे बाईपास तथा चोरभट्ठी-लोलेसरा-ढोलिया बाईपास मार्ग में कुल 232 कृषकों को विगत पांच माह के अंदर 77.15 करोड़ रू. मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा लंबित भू-अर्जन की मुआवजा राशि का भुगतान किये जाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर आवेदन आमंत्रित🌐

परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जामगांव-02, एवं जमघट पुराना डिहपारा में आंगनबाड़ी सहायिका एवं जामगांव 02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। वर्तमान में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवानिवृत हुए एवं पद रिक्त होने की दशा में देने तथा मृत्यु की दशा में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती के संबंध में आवश्यक अर्हताओं की जानकारी परियोजना कार्यालय नांदघाट से प्राप्त की जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 एसडीएम व तहसील कार्यालय बेमेतरा एवं तहसील दाढ़ी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया🌐

महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज 04 अक्टूबर 2023 को तहसील कार्यालय परिसर बेमेतरा एवं तहसील कार्यालय परिसर दाढ़ी का साफ-सफाई अभियान सुश्री सुरूचि सिंह एस.डी.एम. बेमेतरा के नेतृत्व में किया गया। तहसील कार्यालय परिसर में स्थापित वर्षामापी यंत्र के आसपास उगे घास-फुस को भी साफ किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा का सहयोग रहा। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के स्वच्छता वाहन में कचरे को भरकर अन्यत्र डंप कराया गया। इस स्वच्छता अभियान में एसडीएम सुश्री सुरूचि सिंह, श्री परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा सहित राजस्व विभाग की टीम उपस्थित होकर स्वच्छता कार्य में भागीदार बने।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Oct/2023

🌐 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु 6 एवं 7 अक्टूबर को होगा पीठासीन अधिकारीयों का प्रशिक्षण🌐

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु गठित मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी कमांक 01 एवं सेक्टर अधिकारियों का 06 एवं 07 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय कन्या उ.मा. वि. बेमेतरा, शासकीय पं.ज.ला. ने. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में प्रथम प्रशिक्षण आयोजित है। 06 अक्टूबर 2023 को बेमेतरा विधासभा के 21 सेक्टर अधिकारी शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा तथा साजा विधानसभा के 19 सेक्टर अधिकारी शासकीय पं.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में उपस्थित रहेंगे, तथा 07 अक्टूबर 2023 को विधानसभा नवागढ़ के 14 सेक्टर अधिकारी शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा तथा विधानसभा नवागढ़ के 12 सेक्टर अधिकारी शासकीय पं.ज.ला. ने. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में उपस्थिति रहेंगे। विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रो के प्रशिक्षण कक्षों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page