दिनांक 04.09.2023 को प्रार्थी नवीन अग्रवाल उम्र 34 साल साकिन बलदेव बाग वार्ड नं 16 महाराष्ट्र मंदिर के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव निवासी ने थाना साजा में रिपोअर् दर्ज कराया कि यह ठेकेदारी काम करता है दिनांक 29.08.2023 को करीबन 11:00 बजे से 02.30 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर ने नल जल योजना के तहत निषाद भवन ग्राम बगलेडी में रखे 513 नग पी.बी.सी. पाईप में से 150 नग पाईप जिसकी मुल्य करीबन 2,50,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पता तलास कर कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान अज्ञात अरोपी एवं चोरी गई पाईप की पता तलाश कर आरोपी महेंद्र साहू पिता पंचराम साहू उम्र 33 साल 02. जलेश साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 34 साल दोनों साकिनान मानिकचौरी थाना पि yuपरिया जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीयों के कब्जे चोरी गये 150 नग पी.बी.सी. पाईप कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया ।
आरोपी महेंद्र साहू पिता पंचराम साहू उम्र 33 साल, 02. जलेश साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 34 साल दोनों साकिनान मानिकचौरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को दिनांक 04.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.09.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल बंजारे, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर शर्मा, आरक्षक सौरभ सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर