👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


। दिनांक 08.09.2023 प्रार्थी पी.एस.शरण कुमार छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा संबलपुर ने थाना नांदघाट में रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 07,08.09.2023 के मध्य रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की नियत से छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा संबलपुर के पीछे तरफ का दरवाजा के नीचे हिस्सा को तोडकर अंदर घुसकर लाकर रूम के दरवाजा के कुंदा को तोडकर एवं बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन को बंद कर कैमरा के दिशा को घुमाकर बैंक लाकर के उपर लगे प्लास्टर को तोडकर लाकर के गेट को खोलने का प्रयास है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 27.09.2023 को प्रार्थी उत्तरा कुमार यादव उम्र 53 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिर्पोट दर्ज कराया कि तालाब किनारे स्थित हनुमान मंदिर एवं शंकर मंदिर में पुजारी हूं कि दिनांक 12.09.2023 को सुबह 5 बजे हनुमान मंदिर का पुजा करने आया था पूजा किया और मुर्ति के बगल में अपना कीपैड मोबाईल को रखकर शंकर मंदिर में पुजा अर्चना किया उसके बाद वापस हनुमान मंदिर के पास जा रहा था तो देखा की एक चोर हनुमान मंदिर में रखा मोबाइल एवं दान पेटी को लेकर भाग रहा था पकडो-पकडो चिल्लाने पर वहा उपस्थित लोगो ने आवाज को सुनकर दौडे परंतु नही पकड सके और वह भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं सायबर सेल टीम को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।

विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान एक विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मोबाईल एवं दान पेटी के साथ 6,686/-रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

प्रकरण में आज दिनांक 05.10.2023 को 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, दुर्गेश तिवारी, रूपेन्द्र राजपूत, प्रताप सिंह यादव, धनंजय राजपूत, नुरेश वर्मा, व अन्य चौकी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बालसमुंद में समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 04.10.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत थाना बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम बालसमुंद में समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चों ने बालसमुंद के आमजगहो पर शराब सेवन करने के संबंध में अपनी शिकायत बताये। ग्राम बालसमुंद के आमजगहो पर शराब सेवन करने के संबंध में शिकायत पर एसपी बेमेतरा ने तत्काल थाना बेमेतरा प्रभारी अजय कुमार सिन्हा को पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने निर्देशित किया। अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी अपनी शिकायत/गुजारिश किये जिसकी समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था उनका समाधान तत्काल किया गया । अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को संबंधित विभाग को थाना प्रभारी को सूचित करने निर्देशित किया गया।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को किसी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया । आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने बताया कि आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने छात्र – छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया । तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए।

एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने आयोजित समाधान शिवर को बहुत ही उपयोगी और जनता के लिए सहयोगी बताया, साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके।

थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने सामाज में घटित होने वाले महिला संबंधी अपराधों एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध, किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने एवं सायबर फ्राड, यातायात नियमों के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया।

सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा ने बताया गया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया।

समाधान शिविर कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम बालसमुंद स्कुल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा महिला स्वसहायता समुह, ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया। स्कुली छात्राओं ने एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये।

उक्त कार्यक्रम में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती गायत्री तुलसी साहू एवं ग्राम बालसमुंद के वरिष्ठ नागरीकगण, हायर सेकंडरी स्कुल के प्राचार्य विरेन्द्र कुमार शर्मा व अध्यापकगण श्रीमती मैना अनंत, ओमप्रकाश मिश्रा, बलराम चौबे, नरेन्द्र अहिरवार, श्रीमती अल्का कुम्भज, श्रीमती अंजना बंजारा एवं शाला विकास समीति के अध्यक्ष व सदस्यगण, स्कुल के छात्र-छात्राओं एवं थाना बेमेतरा के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 5th October 2023

बेमेतरा : 05/Oct/2023

🌐 एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर आवेदन आमंत्रित🌐

कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र उसलापुर 02 में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। वर्तमान में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवानिवृत हुए एवं पद रिक्त होने की दशा में देने तथा मृत्यु की दशा में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 06 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 10/13 ( सिंघोरी ) बेमेतरा में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती के संबंध में आवश्यक अर्हताओं की जानकारी परियोजना कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त की जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Oct/2023

🌐 बेमेतरा नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत🌐

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा नगर के विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री माननीय श्री टी. एस. सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा बेमेतरा नगर में बार रूम एवं अन्य कार्य के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचना पटल कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Oct/2023

🌐 Job opportunity ;जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण के आठ पद हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 20 अक्टूबर🌐

महिला एवं बाल विकास कार्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब हेतु आठ पदों के लिए एकमुश्त/संविदा वेतन पर इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 है। आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर से कार्यालय जिला कार्यक्रम महिला बाल विकास में भेजना होगा। जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास ने बताया कि अभ्यर्थी नियम एवं शर्तें तथा विस्तृत जानकारी जिले कि वेवसाइट www.bemetara.gov.in, एवं जिले एवं कलेक्टोरेट, एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल पर देख सकते है। --

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



साजा : 05/Oct/2023

🌐 साजा क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 1.80 लाख रुपए स्वीकृत🌐

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के गावों में विकास कार्यों के लिए 1.80 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत ओड़िया के आश्रित ग्राम बनियाडीह में कर्मा पारा सामुदायिक भवन में आहता निर्माण के लिए 1.80 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचना पटल कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page