👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरीफ सीजन 2023 हेतु समय पर एवं गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जिले के उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा श्री मोरध्वज डड़सेना के निर्देशन में निरीक्षकों के द्वारा लगातार कृषि आदान विक्रय केन्द्रो का निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार अनुदान प्राप्त उर्वरकों का विक्रय POS मशीन के माध्यम से ही कराये जाने हेतु उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देश जारी किये जाते रहे है।

कृषकों को उर्वरक विक्रय किये बिना POS मशीन से स्कंध घटाये नही जाने, फर्जी POS सेल न किये जाने तथा उपलब्ध भौतिक स्कंध एवं POS में उपलब्ध स्कंध समान्तर रहने के संबंध में उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देशित किया जा रहा है। उक्त संबंध में अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत उर्वरक निरीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जावेगी। जिले के कृषकों से अपील है कि वे POS मशीन के माध्यम से ही उर्वरकों की खरीदी करे तथा विक्रय केन्द्रो से पक्का रसीद बिल प्राप्त करे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में ज़िले के 148044 कृषकों को 212 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है। 652 कृषकों का भुगतान तकनीकी कारणों से विफल हो गया है, जिसके सुधार हेतु संबंधित कृषकों की सूची सहकारी समितियों के पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके विरूद्व शत प्रतिशत कृषकों का खाता सुधार/सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही 947 कृषकों का तहसील मॉड्यूल में भूमि सत्यापन हेतु सूची उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके विरूद्ध तहसील मॉड्यूल के माध्यम से 941 कृषकों का सत्यापन किया जा चुका है । उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना ने बताया कि तहसील मॉड्यूल में 6 कृषकों का सत्यापन हेतु सूची लंबित प्रदर्शित हो रही है, जिसमें 3 कृषको का पीएमएफएस अमान्य प्रदर्शित हो रहा है, जिसका निराकरण अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा किया जावेगा तथा 3 किसानों का भूमि सत्यापन तहसील मॉड्यूल से शीघ्र ही करा लिया जावेगा।

कृषकों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने पर पाया गया है कि 30 कृषकों का पोर्टल में खाद्य विभाग से निरस्त किया गया। प्रदर्शित होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है। एक समाचार पत्र के अंक में प्रकाशित शीर्षक 154 किसानों के खाते में नहीं पहुंची न्याय योजना की राशि किस्त नहीं मिलने के 60 आवेदन निरस्त के संबंध में उप संचालक ने बताया कि उक्त कृषकों की सूची तहसील मॉड्यूल के माध्यम से सत्यापन हेतु उपलब्ध कराने माह बीते जुलाई व अगस्त में पत्र माध्यम से संचालक कृषि से अनुरोध किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बेमेतरा जिला के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। आज के दिन श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कथाएं सुनायीं गयीं। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चे राधा कृष्ण गोपियों व सुदामा बने नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की थीं जायसवाल ने सभी को जन्माष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्णा के जीवन जैसे विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दिए।

वही आज दही हंडी फोड़,मटका फोड़, मटकी सजावट, बांसुरी सजावट, राधा-कृष्णा पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया, विद्यालय में जगह-जगह दही -हांडी लगाई गयी। हमारे नौनिहाल राधा - कृष्ण तथा गोप - गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

विद्यालय में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के दौरान आज नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।

*बच्चों के राधा- कृष्ण के पोशाक ने मोहा सबका मन*

प्राचार्य जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में आज कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला और कृष्णा- सुदामा की मित्रता, कृष्ण राधा की झांकी भी प्रस्तुत की। मटका फोड़ में कक्षा 9वी के छात्र ने मटका फोड़ा, व दही हांडी को कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने सामुहिक रूप से गोविंदा आला गान में नृत्य व मीनार बनाकर तोड़ा। सभी प्रतियोगिताओं को सर्टिफिकेट से सम्मनानि भी किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, राहुल पटेल,अखिलेश पटेल,ज्ञानेश्वर साहू, लीना सिंह, निशु गुप्ता,आयुषी जैन, अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी,प्रियंका सिंह,गोविंद साहू,कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी,रितिका साहू, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू एवं नरेश साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें




आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव सेल का किया समीक्षा एवं लघुअधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने निर्देश दिये गये।

आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को संवेदनशील ग्रामों का भ्रमण कर आम जनता से भेंट मुलाकात करने हेतु निर्देशित किया गया।

महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों का जल्द निराकरण करने दिए निर्देश।

आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग बढ़ाने पर दिया जोर।

आम जनता के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आकस्मिक योजना के तहत चलित थाना लगाने के दिए निर्देश ।

----------------------------------------

आज दिनांक 06.09.2023 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी. एन. मीणा (भा.पु.से.) के द्वारा जिला बेमेतरा भ्रमण के दौरान रक्षित केन्द्र, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल का निरीक्षण किया एवं जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो, चुनाव सेल प्रभारी की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जहां उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात उन्होने रक्षित केन्द्र बेमेतरा में स्टोर शाखा, शास्त्रागार, केंटीन का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया। साथ ही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल का निरीक्षण कर थाना में स्थापित महिला डेस्क और सियान डेस्क को सुचारू रूप से संचालित करने, निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस जवानो को हमेशा तनाव से दूर रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव संबंधी जानकारी की समीक्षा कर नाके बंदी पाईंट को सुदृण करने, चुनावी प्रक्रिया के दौरान कड़ी निगरानी रखने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित वारंट व स्थायी वारंट की तामिली किये जाने जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु आकस्मिक योजना के तहत चलित थाना लगाने के निर्देश दिये। बेमेतरा जिले के थाना/चौकी में पंजीबद्ध अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्ध मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने निर्देशित किया गया है।

तथा आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर गांव की समस्या सुनने व युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये।

उक्त उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव, चुनाव सेल प्रभारी, कार्यालय स्टाफ एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा अनुविभाग के 37 ग्राम, 76 आंगनबाड़ी केन्द्र में 09 माह पहले (दिसम्बर 2022 से) एक अभियान संचालित किया गया था, जिसे पोट्ठ लईका अभियान नाम दिया गया है। उक्त अभियान एक पोषण परामर्श अभियान है। उक्त अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, मितानीन, ग्राम के सकी्रय महिला को यूनिसेफ से टेªनिंग कराया गया है एवं सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को व्ही.एच.एस.एन.डी.के दिन पालक चौपाल किया जाता है तथा पोषण परामर्श और बहुत सूक्ष्म स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत 76 आंगनबाड़ी केन्द्र के 930 मध्यम कुपोषित बच्चे एवं 184 गंभीर कुपोशित बच्चे कुल 1114 बच्चे का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 572 बच्चे मध्यम कुपोषित से सामान्य एवं 27 बच्चे गंभीर कुपोषित से सामान्य में आये हैं। कुल 599 बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य ग्रेड में आये हैं। मध्यम कुपोषित से सामान्य में 61.4 प्रतिशत बच्चे आये है तथा गंभीर कुपोषित से सामान्य में 14 प्रतिशत बच्चे आये है। कुल 53.77 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए है। अगर इनकी तुलना अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पर पोट्ठ लईका अभियान संचालित नहीं है (कन्ट्रोल ग्रुप) से किया जाये तो यह पता चलता है कि 30.60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए है। कन्ट्रोल गु्रप में गंभीर कुपोषित से सामान्य में एक भी बच्चा नहीं आये हैं। इन आकड़ों से सिद्ध होता है कि मात्र पोट्ठ लईका अभियान का योगदान कुपोषित बच्चे को कुपोषण मुक्त करने में 23 प्रतिशत है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। इसकी विशेषता यह एक जीरो कास्ट मिशन है, इसमें शासन का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। उक्त पोषण अभियान भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित किया जा रहा है किन्तु पोषण परामर्श का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। अतः उक्त पोषण परामर्श अभियान के मॉडल को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किये जाने एवं इसकी मॉनिटरिंग किये जाने निवेदन पूर्वक प्रतिवेदन संचालक महोदय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर छ.ग. की प्रेषित किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल एवं शांतिपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी. एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु ’बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरा वासी वोट देबो, बेमेतरा के एके पहचान शत प्रतिशत होही मतदान’ के थीम पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के द्वारा व्हाइट बोर्ड में हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वेय डाॅ. अनिल वाजपेयी, छन्नूलाल मार्कण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुरूची सिंह, एवं जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्कूल के छात्र - छात्राएं उपस्थित थें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने कार्यक्रम मे आये स्कूल के छात्रों एवं आम नागरिकों कों सम्बोधित करते हुये कहा की बेमेतरा ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करने कहा । उन्होने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा । ऐसे युवा जो 18 वर्ष उम्र के हो गये है वे अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मतदाता परिचय पत्र में कोई त्रुटि,नाम विलोपित के लिए या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई की ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले मे शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार हेतु जागरूकता दिखाई, आओ हम सब मिलकर मतदान करें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें, का नारा लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे जोश के साथ भाग लिया । स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले मे शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 6th September 2023


नवागढ़ : 06/Sep/2023

🌐 नवागढ़ विधान सभा मे जैतखाम सतनाम भूमि पूजन🌐

आज नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नवागढ़ में आयोजित जैतखाम, सतनाम भवन भूमिपूजन के साथ-साथ समाज की एकता अखंडता जनकल्याण हेतु संविधान रक्षक प्रमाण पात्र वितरण व किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश लिलोठिया जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष SC कांग्रेस दिल्ली) एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे तथा अन्य अतिथि और विधानसभा क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता, महिलायें, मजदूर, किसान एवं युवाओं की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Sep/2023

🌐 अंग्रेजी शराब पकड़ी गई🌐

आज कलेक्टर एल्मा एवं आबकारी अधिकारी के निर्देश पर बेमेतरा आबकारी विभाग के द्वारा बेरला ब्लॉक के ग्राम देवरबीजा के बायपास रोड़ में एक लाल रंग के ई रिक्शा में 144 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब ले जाते हुए दो लोगो को रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपीयों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


बेमेतरा : 06/Sep/2023

🌐 श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को शुष्क दिवस घोषित🌐

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने आज एक पत्र जारी कर 7 सितंबर दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किए हैं इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा। इस दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, भांग एवं भांगगोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखा जाएगा। मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान/व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाये। गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंटों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाये जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगायी जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किए जाने के निर्देश दिए है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Sep/2023

🌐 स्वास्थ्य विभाग मे सीधी भर्ती की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी🌐

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ0ग0) के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के पद पर वर्ग-दो ( फार्मासिस्ट ग्रेड-02 ) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" ड्रेसर ग्रेड-1 ड्रेसर ग्रेड-2 लैब असिस्टेंट के पदों के लिए ऑनलाईन आवेदनों की सूची पर निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय पर प्राप्त ऑनलाईन दावा आपत्ति आवेदनों का नियमानुसार निराकरण उपरांत दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं सभी पदों हेतु अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में किया गया है। अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट में दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं पदवार प्रोविजनल मेरिट सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page