👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में आगामी 1 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत होगी। धान एवं मक्का का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। इस प्रकार जिले में भी सभी खरीदी केंद्रों में खरीफ विपणन धान उपार्जन केन्द्र के लिए किया जाएगा।

जिले में खरीफ सीजन 2023-24 में जिले में अब तक एक लाख 52 हजार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं कराए है वह 31 इस माह की 31 अक्टूबर तक करा सकते है। पिछले साल 1 लाख 53 हज़ार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था ।जिनका रकबा 1 लाख 85 हज़ार हेक्टेयर था।

भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 2023-24 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2183 रूपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। मक्के के लिए 2090 रूप्ए प्रति क्ंिवंटल समर्थन मूल्य होगा।

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 31 जनवरी 2024 तक और मक्का की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 28 फ़रवरी 2024 तक की जाएगी । राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशानुसार धान खरीफ वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 20 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मक्का खरीदी की अधिकतम सीमा 10 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। इस बार धान ख़रीदी कार्य में पारदर्शिताके लिए बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया से किया जायेगा। धान और मक्का खरीदी की समस्त राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। भारत शासन की नवीन बारदाना नीति अनुसार धान उपार्जन एवं चावल जमा करने हेतु बारदाने की आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। नीति अनुसार धान की खरीदी नए और पुराने बोरों में की जाएगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना रुरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत गांगपुर (ब) में पूजन सामाग्री, उत्पादन व उन्नत बीज प्रसंस्करण एवं ग्राम पंचायत झालम में फेब्रीकेशन ईकाई तथा प्राकृतिक गोबर पेंट गतिविधिया संचालित है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा श्री पी.एल.धुर्वे द्वारा दोनो रीपा ग्राम का निरीक्षण किया गया। गतिविधियो में सलंग्न हितग्राहीयो द्वारा जानकारी दिया गया कि प्राकृतिक गोबर पेंट का उत्पादन रीपा केन्द्र झालम में 1540 लीटर हुई है। जिसमें 300 लीटर विक्रय किया गया साथ ही फेब्रिकेशन कार्य अंतर्गत 106 क्वि. खिड़की, दरवाजा, चैनल गेट व अन्य उपकरण उत्पादन कर विक्रय किया गया है, तथा रीपा केन्द्र गांगपुर 'ब' में 170 कि.ग्रा. अगरबत्ती उत्पादन करके 70 कि.ग्रा. विक्रय किया गया है । उन्नत बीज प्रसंस्करण अंतर्गत 2.5 एकड़ में गिलकी का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके विक्रय हेतु स्थानीय बाजार शासकीय विभागो एवं अन्य जगहो में संपर्क कर आपुर्ति की जा रही है। साथ ही मांग के अनुसार लगातार उत्पादन में वृद्धि की जा रही है।

मुख्य कार्यपालन अधिकार द्वारा तकनीकी सलाहकार एजेंसी एवं रीपा मैनेजर को निर्देश दिया गया कि लगातार उत्पादन में वृद्धि करते हुए मार्केटिक एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से उत्पादित सामाग्री का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। योजना के क्रियान्वयन से गांव में ग्रामीणों को रोजगार व स्वरोजगार मिलने लगा है।

ग्रामीणो को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से शुरु की गई यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। ग्रामीणजन बेरोजगार युवक युवतिया रीपा से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति सुदृढ कर रही है। रीपा परिसर में वाई-फाई संचालित है, जिसका उपयोग विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं अन्य जानकारी हेतु किया जा रहा है। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान संबधित सरपंच, सचिव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, रीपा मैनेजर व हितग्राही उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 06.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने बाहर से आने वाले पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था हेतु सांस्कृतिक भवन मारो का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने संबलपुर नवीन चौकी हेतु पंचायत भवन संबलपुर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना नांदघाट एवं चौकी मारो का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अच्छी गणवेश धारण करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधि./कर्म. को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया तथा अपनी पुरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, प्रति-दिन अपने कार्य के अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकाल कर खेल, योगा, व्यायाम एवं अन्य एक्टिविटी करने को कहा। साथ ही पुलिस जवानो को हमेशा तनाव से दूर रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

तथा थाना/चौकी की जप्ती माल, मालखाना, बंदीगृह, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। थाना/चौकी की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना/चौकी में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, "प्रहरी" ग्रुप में अधिक से अधिक लोगो को जोडने, सीसीटीएनएस (cctns) आपरेटर को नियमित एन्ट्री करने एवं एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना /चौकी प्रभारी को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने दिशा-निर्देश दिये गये। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथा शीघ्र निराकरण करने एवं गुम बालक/बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाब कर बरामद करने, ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर आयोजन करने, समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 का प्रचार प्रसार करने व समाधान हेल्पलाईन से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, चौकी मारो प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, एसपी रीडर विष्णु सप्रे एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन हेतु गठित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं सेक्टर अधिकारियों को आज 6 अक्टूबर (शुक्रवार) और 7 अक्टूबर (शनिवार) को प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में प्रारंभिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। आज दोनों जगहों में साजा और बेमतरा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 एवं सेक्टर अधिकारी, सभी मिलाकर 1522 की संख्या में शामिल हुए। इनमें साजा विधानसभा क्षेत्र के 939 और बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 583 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षणार्थी के तौर पर शामिल हुए।

कल 7 अक्टूबर (रविवार) इन दोनों केन्द्रों में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण आज की तरह प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

मस्टर ट्रेनर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों, कर्तव्यों एवं निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यो की बारीकी से जानकारी दी। एवं विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने और उससे निपटने के गुण भी बताये गये। मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही एम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) बैलेट यूनिट व कंट्रौल यूनिट के बारे में तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी दी गई । मतदान में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुगों और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी और उसकी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा पहुंच कर प्रशिक्षण की कार्रवाई देखी। श्री एल्मा स्वयं भी प्रशिक्षणार्थी के रूप में बैठक कर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और वास्तिविकता जांची। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से कहा कि मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भलीभांति समझ लें, जिससे मतदान संपादित करने में कोई दिक्कत या समस्या ना आये । कोई प्रशिक्षण के दौरान कोई समस्या या जिज्ञासा हो उसका समाधान भी कर लें । उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । इसलिए उन्हें सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिए । ताकि वह अपने सहयोगियों को मार्गदर्शन दे सके। उनके साथ एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी साथ थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्कूल के अलग-अलग कक्षों का भी अवलोकन किया ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 6th October 2023


बेमेतरा : 06/Oct/2023

🌐 मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत कुम्हीगुड़ा में समूह जल प्रदाय कार्य होगा शुभारंम्भ🌐

संसाधन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य अतिथ्य में बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में प्रातः 10ः30 बजे जल शुद्धिसंयत्र स्थल पर समूह जलप्रदाय कार्य का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा करेंगे। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा श्रीमती सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल होगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18805 परिवार के घर नल कनेक्शर लग जायेगा। इस प्रकार लगभग 80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल मुहैया होगा। इस पर 107 करोड़ से अधिक राशि व्यय होगी। कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के. धनंजय ने बताया कि इस योजनों को 12 माह में पूरा कर लिया जायेगा। इसमें 85 गांव के 18805 घरों में नल कनेक्शन दिये जायेगे। जिससे 80 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Oct/2023

🌐 पैरालीगल वालिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण🌐

अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कैलेण्डर-2023 के तहत नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से पैरालीगल वालिंटियर्स की प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालसा एवं सालसा के तत्वाधान में आमजन के लिये विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बाताया गया। पैरालीगल वालिंटियर्स को नालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि आमजनों तक कानून की जानकारी सुलभ रूप से पहुचाने में पैरालीगल वालिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुये जरूरतमंद व्यक्ति को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Oct/2023

🌐 संसदीय सचिव के उपस्थिति में 2.47 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया🌐

आज शास. कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 2.47 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन निर्माण का भूमिपूजन, कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, संसदीय सचिव ने उपस्थित छात्र छात्राओ के हाथों से भूमिपूजन कार्य संपन्न कराया ये उनकी महानता हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Oct/2023

🌐 बेमेतरा में गिरौधपुरी के मॉडल स्वरुप जैतखम चौंक का लोकार्पण किया गया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेमेतरा नगर के वार्ड क्रमांक -01 मे मुख्य मंत्री के घोषणा के अनुरूप नवनिर्मित सतनाम चौंक के लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. कार्यक्रम का शुभारंभ परम् *पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी* के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सतनाम चौंक का लोकार्पण कर उपस्थित जनसमूह को हार्दिक बधाई दी..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Oct/2023

🌐 विधायक आशीष छाबड़ा ने विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया🌐

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरभट्टी के आश्रित ग्राम गुनरबोड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. कार्यक्रम की शुरुआत सदगुरु कबीर साहब, पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब एवं गुरु गुसाई डा. भानुप्रताप साहेब जी की पूजा अर्चना कर मंच निर्माण (कबीर कुटी के पास) 03 लाख, कबीर कुटी में आहता निर्माण 1.10 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख, सांस्कृतिक मंच का जीर्णोधार 02 लाख रुपए का लोकार्पण सहित मुख्य मार्ग से बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page