👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कल सोमवार 7अगस्त से कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया जाएगा। ये शिविर कल सोमवार 7 और मंगलवार 8 अगस्त तक चलेगा। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने विगत दिवस समय-सीमा की बैठक में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। ताकि शासकीय अधिकारी- कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(आभा) कार्ड बन सके।

यह शिविर प्रातः 10.30 से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड,और आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छायाप्रति साथ लाना होगा। ।इसके बिना आयुष्मान कार्ड नही बनेगा ।

केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजाना बड़े काम की है। इस योजना के जरिए इमरजेंसी में आप अपना इलाज करा सकते हैं। इस योजना को खास कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है। अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए अपने आपको को रजिस्टर्ड नहीं कराया हैए तो जल्द करा लेंण् इस योजना के तहत आपको इलाज से लेकर कई अधिक फायदे मिलते हैं।

आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगीए हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी डाटावेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में काम करेगाए यह आधार कार्ड की तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है।

आपको भी अस्पताल में लंबी लाइन में लगना पड़ता है। आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते.संभालते परेशान हो गए हैं। अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड (ABHA CARD) बनवा लेना चाहिए । जान लें कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लॉन्च किया गया है। आभा कार्ड बनवाने पर आपको 14 अंकों का नंबर मिलता हैए जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलता हैए ये वैसा ही होता है । आभा कार्ड के 14 अंकों के नंबर में आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डेटा हता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हर सोमवार को कलेक्टर जनचौपाल कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित होती है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर कलेक्टर के समक्ष आते हैं। आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है।

आज की जनचौपाल में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष  बुलाकर संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनचौपाल में 67 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी मौजूद थे।  

कलेक्टर के समक्ष ग्राम कुंआ निवासी मंगनीन बाई ने पेंशन नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम मदनपुर निवासी मालिक राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की रुके हुए राशि प्रदान करने, सोमईखुर्द निवासी रोहित लाल साहू ने पशु शेड निर्माण की राशि दिलाये जाने तथा देवनाथ साहू, ढेलऊ राम साहू, रमेश साहू एवं रामचंद साहू ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि दिलाने का आवेदन दिया

वहीं ग्राम तरके निवासी जगदीश निषाद ने धान विक्रय वर्ष 2022-23 का बोनस राशि दिलाने, ग्राम लोलेसरा निवासी बालराम मेहर ने वृद्धा पेंशन प्रदान करने, ग्राम केवाची निवासी दशरथ वर्मा ने गोबर खरीदी हेतु आदेशित करने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलावा राशनकार्ड में चावल नहीं मिलने की शिकायत, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, खाता विभाजन करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री एल्मा ने इन सभी आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में सड़़क पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालकों द्वारा सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों में विचरण करते पाए जाने पर संबधित पशुपालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और पशुओं को निकटतम कांजी हाउस भेजा जाएगा। पुनरावृत्ति होने पर जुर्माना राशि ली जाएगी। साथ ही पशु अतिचार अधिनियम के तहत् पशुपालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर श्री पी. एस.एल्मा स्वयं खुले में घूम रहे आवारा ए घुमंतू पशु. मवेशियों की धरपकड़ कर मवेशियों को गौठानों. कांजी हाउसों में पहुँचाने को लेकर सतत मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने इसके लिए ज़िला स्तरीय समिति का गठन भी किया है। समिति में अपर कलेक्टरए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहितए नगर पालिकाएपशुधन आदि विभाग के अधिकारी सदस्य सदस्य है। समिति सदस्य भी बराबर निरीक्षण कर रहे है। मवेशियों को सड़कोंएचौक.चौराहों पर विचरण नहीं करें इसके लिए दिये गये सख़्त निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर की निर्देशन में बेमेतरा शहर ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे नगरीय निकायों मे भी खुले में घूम रहे मवेशियों की धरपकड़ दिन .और रात जारी है। बीते एक हफ़्ते के भीतर ज़िले में खुले में घूम रहे और सड़कों पर बैठने वाले सौकड़ों मवेशियों को पकड़ कर गौठानों. कांजी हाउसों में पहुँचाया जा चुका है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवारा मवेशियों की धरपकड़ में किसी भी तरह का कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगरीय निकाय और पशुपालन विभाग के दल आज भी दिन भर खुले में घूमने वाले मवेशियों को रास्तों से पकड़ कर उठाने में लगे रहे। बेमेतरा शहर में मुख्य सड़क, चौराहे से लेकर राष्ट्रीय, राजमार्ग, दुर्ग, कबीरधाम, सिमगा जाने वाली सड़क पर आवारा पशुओं और खुली सड़कों पर घुम रहे मवेशियों को नगर निकाय के अमले ने पकड़ पास के गौठान और कांजी हाउस पहुँचाया। ज़िले के बेरला नगर पालिकाए सजा और ननवागढ़ में रोका-छेका अभियान के तहत आवारा और सड़क पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ गौठान में भेजा गया।

इस दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारियोंए पशु चिकित्सकों और नगर निकाय के समन्वय से आवारा मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट भी डाला जा रहा हैए ताकि रात के समय गाड़ियों की लाइट से बेल्ट चमकने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने पशुओं की टेगिंग भी की ताकि ऐसे पशुओं की पहचान की जाकर आगे उनके मालिकों के विरुद्ध करवाई की जा सके। खुले में घूम रहे मवेशियों की धर पकड़ में स्थानीय पार्षदों, सरपंचों, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जा रही है ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने अधिकारी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय में लगाए गए दो दिवसीय शिविर का अवलोकन किया। आयुष्मान कार्ड बनवाने आए अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। पूछा की उनके परिवार के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बना है कि नहीं। अगर अभी तक नहीं बना है तो आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं, यह कार्ड बड़े फायदे का है। इस कार्ड का इस्तेमाल आपतकालीन में उपयोग कर अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एक क्लिप पर मिल जाएगी। हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित डाटाबेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में कार्य करेगा। यह आधार कार्ड के तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधित आंकड़ों को सुरक्षित रखता है।

आयुष्मान कार्ड बना रहे ऑपरेटर श्री सुदर्शन साहू ने कलेक्टर को बताया कि आज सोमवार से यह शिविर सवेरे 10ः30 बजे से शुरु हुआ है और 4ः00 बजे तक 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों और सरकारी काम-काज के सिलसिले में आए नागरिकों ने भी आयुष्मान का आभा कार्ड बनवाए हैं। कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने जिनके आयुष्मान कार्ड पहले से बने थे उन्होने आभा कार्ड बनवाए हैं। कई अधिकारी कर्मचारियों ने आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ आभा कार्ड बनवाए हैं। श्री साहू ने बताया कि यह विशेष शिविर कल मंगलवार को भी 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति जिनके आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड नहीं बना है वे जिला अस्पताल आकर बनवा सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेजी से शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां दृष्टि-सभाकक्ष में आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान दलों के परिवहन हेतु सेक्टर गठन कर रूट चार्ट की तैयारियों के संबंध में जिले के नायब तहसीलदार, तहसीलदार, आरआई व राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान दलों के मतदान केंद्रों में सुगमता, सरलता और बिना किसी बाधा से पहुँचे। इसके लिए सेक्टर गठन कर रूट चार्ट का निर्धारण कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.एल.मार्कण्डेय, एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मस्के सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक मैं कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि अधिकारी ध्यान दें कि मतदाता सूची के वाचन के समय उस क्षेत्र के सभी मतदाता उपस्थित रहे। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र तक जाने के लिए रूट चार्ट, केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क एवं छांव, पेयजल, खिड़की, मतदान केंद्र में दरवाजे, रैंप आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। पटवारी बीएलओ के साथ सतत मॉनिटरिंग करे

उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान गांव के कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से मिलकर गांव से संबंधित जानकारी भी प्राप्त करें। जिला अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ सतर्क रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के नये मतदाताओं को जोड़ें और जिन मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उसे मतदाता सूची से विलोपित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न चूके और गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों का नाम मतदाता सूची में हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहें। ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त) गरमामयी तरीके से आयोजित होगा। समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी। ज़िला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा। स्वतंत्रता दिवस को मनाने को लेकर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने बीते दिनों यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त2023) के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के संबंध में शासन से जारी दिशा-निर्देशों के तहत समारोह आयोजित करने के निर्देश थे।
 स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से होगा। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां, स्काउटगाइड,एन.सी.सी. परेड में हिस्सा लेंगे।

इस बार ज़िला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के देशभक्ति/ संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय/ सार्वजनिक /भवनों राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रौशनी की जाएगी।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। इसे देखते हुए जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए। ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी.कर्मचारी गण जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके।

उन्होंने समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपें है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अपर कलेक्टर होंगे। सहायक प्रभारी एसडीएम बेमेतरा को बनाया गया हैं। व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेटिंग के लिए बॉस बल्ली के लिए वन विभाग से समन्वय कर व्यवस्था करेंगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा गत वर्ष की भांति जिस-जिस विभाग को दायित्व दिए गए थे। इसी प्रकार सभी संबंधित विभाग समय रहते अपने.अपने दायित्व पूरा करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समारोह में स्वतंत्रता अतिथियों को आमंत्रित किया जाए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लिया गया। जिसमें थाना/चौकी में लंबित अपराध/मर्ग/शिकायत/गुम इंसान/ लंबित वारंट/ 173(8) जाफौ/लंबित माल की थानावार जानकारी ली जाकर समीक्षा किया गया। जिसमे कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, थाना/चौकी प्रभारियो को समाधान शिकायत हेल्प लाईन नंबर 9479257558 में आने वाली शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा पर नियंत्रण करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, 173 (8) के तहत आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों को भी तस्दीक करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने, थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निकाल करने, धोखाधडी एवं आईटी एक्ट में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्ना कराने को लेकर जरूरी कदम उठाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियो हेतु किया गया निर्देशित।

तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया।

तथा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। अंजोर रथ एवं हमर बेटी हमर मान के माध्यम से ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चो कों जागरूक किये जाने तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरतने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों, गुण्डों,शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने, शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली जावे। कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराकर दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करने, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने थाना क्षेत्र में स्वयं थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, स्टेनो अजय देवांगन एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी रीडर, साइबर प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के तीन विधानसभा के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत जिले से भेजे गए प्रस्ताव में निहित मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा में 15 नये मतदान केंद्र बनाये गए है। इसके साथ ही ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भवन परिवर्तन, स्थल तथा नाम परिवर्तन भी किए गए है। निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची जिले के सभी तहसील कार्यालयों में तथा बेमेतरा जिले की वेबसाइट में देखी जा सकती है। विधानसभा क्षेत्र 68-साजा में 201 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 69-बेमेतरा में 245 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र 70-नवागढ़ में 298 मतदान केन्द्र सहित जिले में अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 744 हो गई है।

जिला निर्वाचन से मिली जानकारी अनुसार बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा में दूरी के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों को विभाजित कर 15 आश्रित ग्रामों में नये मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र 68-साजा के ग्राम खैरा, समुंदवारा, बोरिया, मोतेसरा, केछवई, चुहका, भरमपुरी, संबलपुर, बोदका, भोजेपारा, बुड़ेरा, तुमड़ीपार, पथरीखुर्द, रुसे तथा ग्राम बासीन में नये मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार भवन जर्जर एवं डिसमेंटल होने के कारण विधानसभा क्षेत्र 68-साजा में 4 भवन परिवर्तन, 2 स्थल परिवर्तन एवं 3 नाम परिवर्तन हुए हैं, वहीं विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में 9 भवन परिर्वतन, 15 नाम परिवर्तन तथा विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में 14 भवन परिवर्तन किए गए हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 07 अगस्त 2023- बेमेतरा शहर में बीचो-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरती है। इस मार्ग के किनारे कुछ स्कूल, कॉलेज संचालित हैं। इस मार्ग के किनारे पियर्स चौक, शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला, पिकरी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला एवं कोबिया में सड़क के पास ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय संचालित है। उक्त मार्ग पर स्कूली बच्चों का निरंतर आवागमन होता है, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग होने से लगातार भारी वाहनो का आवागमन होते रहता है, जिससे शहर में भीड़-भाड़ एवं जाम की स्थिति तथा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने पुलिस अधीक्षक, बेमेतरा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार बेमेतरा में यातायात की सुगम व्यवस्था, लोक सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु छ.ग. मोटरयान अधिनियम 1994 के नियम 215 के तहत बेमेतरा शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बेमेतरा शहर की ओर आने-जाने वाले भारी एवं मध्यम मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक प्रतिबंधित किया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। प्रतिबंधित अवधि में भारी एवं मध्यम मालवाहक वाहन निम्न मार्गों का प्रयोग कर सकेंगे -

  रायपुर की ओर से आने वाले और मण्डला जबलपुर की ओर जाने वाले वाहन चोरभट्टी बाईपास से होकर जाएंगे।

इसी प्रकार कवर्धा-जबलपुर से आने वाले और रायपुर की ओर जाने वाले वाहन ग्राम बैजी बाईपास से होकर जाएंगे।

वहीं कवर्धा से दुर्ग जाने वाले और दुर्ग से सिमगा रूट में जाने वाले भारी एवं मध्यम माल वाहक वाहनों को प्रतिबंधित अवधि में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का उपयोग करने की छूट होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी ईश्वर साहू उम्र 41 साल साकिन खम्हरिया चौकी देवरबीजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2023 को दोपहर में अपने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 07 ए.एफ.-3417 में ग्राम खम्हरिया खार अपने खेत कृषि कार्य करने गया था और अपने मो०-सा० को सिंघौरी खम्हरीया मेन रोड पर रोड किनारे खड़ा कर मोटर सायकल को लॉक करके अपने खेत में काम करने गया था। वापस आकर देखा तो प्लेटिना मो.सा. कमांक सी.जी. 07-ए.एफ. 3417 कीमती करीबन 30,000 रूपये रोड किनारे नहीं था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

प्रकरण में माल मुल्जिम पता तलाश दौरान पता चला कि प्रकरण मे चोरी हुये मो.सा. को थाना परपोड़ी के द्वारा आरोपी सूरज कुमार कुर्रे पिता आशकरण कुर्रे उम्र 23 साल साकिन डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग के कब्जे से जप्त कर इस्तगासा कमांक 02 / 2023 धारा 41 (1+4) जाफौ. 379,34 भादवि मे गिर. कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना परपोड़ी से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर प्रकरण में संलग्न किया गया। इसी दौरान आरोपी जमानत पर रिहा हो जाने से एवं पता तलाश करने पर नही मिलने से लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 06.08.2023 को जरिये मुखबीर की सूचना पर आरोपी सूरज कुमार कुर्रे ग्राम डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ किये जाने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया।

प्रकरण में *आरोपी सूरज कुमार कुर्रे पिता आशकरण कुर्रे उम्र 23 साल साकिन डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग को आज दिनांक 06.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।*

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी, आरक्षक कैलाश पाटिल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 06.08.2023 को जरिये मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सोढ में तलवार लेकर लोगों को गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकी देकर लोगों को भय दिखाकर तलवार लेकर लहरा रहा है, कि उक्त सूचना पर थाना बेरला स्टाफ सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति लोहे का तलवार लेकर लोगों को मारपीट की धमकी देकर मन में भय उत्पन्न कर तलवार को लहराते हुए मिला, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर वह अपना नाम मनोज वर्मा उम्र 24 साल साकिन कैलाश नगर बीरगांव वार्ड नंबर 21 थाना उरला जिला रायपुर का रहने वाला बताया, मौके पर प्रार्थी प्रेमप्रकाश पाण्डेय उम्र 31 साल साकिन सोढ थाना बेरला जिला बेमेतरा के लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना बेरला स्टाफ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी मनोज वर्मा के कब्जे से मौके पर एक नग लोहे का तलवार जप्त किया गया। आरोपी मनोज वर्मा पिता बीरबल सिंग वर्मा उम्र 24 साल साकिन कैलाश नगर बिरगांव वार्ड नं. 21 बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कंवल नेताम, प्रधान आरक्षक दीनानाथ वर्मा, आरक्षक भुषण मारकंडेय, सुरेन्द्र बंजारे, दिनेश निषाद, महेश जांगडे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05.08.2023 को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत पंप हाउस के पास नांदघाट में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नांदघाट पुलिस स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर तीन जुआडियान पकडे गये। थाना नांदघाट में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 03 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,900/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

*घटना स्थल – पंप हाउस के पास नांदघाट।*

*जुआडियान –*

*01. मनीष कुमार माण्डले पिता मोहर दास उम्र 20 साल साकिन खपरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*

*02. विजय कुमार कोशले पिता परसराम उम्र 24 साल साकिन तरपोंगी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*

*03. धन्नूलाल साहू पिता रामकुमार उम्र 26 साल साकिन नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, दुर्गेश तिवारी, विजय शुक्ला, आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र राजपूत एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 7th August 2023



बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायज़ा 🌐

मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल का 14 अगस्त को साजा ब्लॉक की ग्राम मौहाभाठा मैं ..कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर श्रीं पदुम सिंह एल्मा आज शाम प्रशासनिक अधिकारियों की साथ मौहाभाठा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद् पहुँचे। उन्होंने तैयारियों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मस्के सहित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री एल्मा ने हैलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।इसके साथ ही महाविद्यालय के परिसर सहित विभिन्न कक्षों, का भी निरीक्षण किया।। सभी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधान सभा के आई टी सेल कि महत्वपूर्ण बैठक रेस्ट हाउस बेमेतरा मे🌐

आज बेमेतरा विधान सभा के आई टी सेल कि महत्वपूर्ण बैठक रेस्ट हाउस बेमेतरा मे रखी गई थी जिसमे दुर्ग लोकसभा प्रभारी श्री स्नेहिल भारद्वाज जी. अरुण साहू आई टी सेल ज़िला अध्यक्ष बेमेतरा सहित बेमेतरा विधान सभा के आई टी सेल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे... मिशन 2023 क़े 75 + क़े लक्ष्य क़े साथ भूपेश सरकार कि योजनाओं को प्रदेश क़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सभी साथियों ने शपथ लिया साथ ही मोदी सरकार कि जन विरोधी बांतों को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया, इस बैठक मे विधान सभा अध्यक्ष डेनिम सेन देवा गर्ग,यशराज साहू नूतन वर्मा,अर्चना परगनिहा रीना साहू,रूबी सलुजा,आरती पटेल और हमारे आई टी सेल के साथी गण उपस्थित रहे इस बार कॉंग्रेस क़े ऐतिहासिक जीत मे अपनी पूरी ताकत लगाने कि बात कही गई,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नांदघाट : 07/Aug/2023

🌐 नांदघाट में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ🌐

आज नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नांदघाट में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी,के मुख्य आतिथ्य में एवं विजय बघेल जी,के विशेष आतिथ्य में गरिमामय आयोजन में संपन्न हुआ,उद्घाटन समारह में नवागढ़ विधासभा क्षेत्र के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 1000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने बनाया विशाल संकल्प चक्र🌐

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन और स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) जिले भर में चलाया जा रहा है। आज नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वाकथन रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से शुरु होकर सरकारी बालक उच्चतर विद्यालय तक गई। रैली में लगभग 500 लोग शामिल हुए।

इसी प्रकार सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जो शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए बालक उच्चतर विद्यालय में खत्म हुई। इस विशेष आकर्षक रैली में 1000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में खड़े होकर विशाल ‘‘मोर वोट मोर चिन्हारी, वोट देना हे संगवारी’’ के साथ संकल्प चक्र की आकृति बनाई। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री उमाशंकर बंदे, तहसीलदार श्री के.आर. वासनीक, बीईओ श्री लोकनाथ बांधे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ श्री टी.आर. चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नांदघाट: 07/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 06.08.2023 को थाना नांदघाट, खम्हरिया एवं चंदनू में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. मनोज ऊर्फ मोनू रात्रे उम्र 20 साल साकिन तरपोंगी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

02. सतेन्द्र डोरे उम्र 27 साल साकिन कुरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. विजय कुमार गायकवाड साकिन कुरदा थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

04. बेदराम ध्रुव उम्र 40 साल साकिन मुंगेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 36 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब एवं हाथ भट्ठी से निर्मित देशी महुआ शराब 2700ml जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की,डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 05 व 6.08.2023 को थाना खम्हयिा, दाढी एवं पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 36 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब एवं हाथ भट्ठी से निर्मित देशी महुआ शराब 2700ml कुल जुमला किमती 3,780/- रूपये, बिक्री रकम 460/- रूपये कुल जुमला कीमती 4,240/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

आरोपीगण –

01. कमल गिरी गोस्वामी पिता नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 26 साल साकिन गुंजेरा पुलिस चौकी मरो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

02. राकेश साहू पिता गणेश साहू उम्र 22 साल साकिन बेलतरा थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

03. संतोष साहू पिता रामस्वरूप साहू उम्र 33 साल साकिन नदिया पार कठौतिया थाना दाढी जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेरला : 07/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना बेरला पुलिस टीम की कार्यवाही । • ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 956/09, धारा 403 भादवि के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी लाला ऊर्फ अब्दुल खान पिता आबीद खान उम्र 41 साल साकिन तालाब पारा रायपुर हाल भाटागांव रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 07.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कंवल नेताम, प्रधान आरक्षक दीनानाथ वर्मा, आरक्षक भुषण मारकंडेय, सुरेन्द्र बंजारे, दिनेश निषाद, महेश जांगडे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय पहुंचे कृषि उपज मण्डी प्रस्तावित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि का किया निरीक्षण🌐

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मार्कण्डेय ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रस्तावित कृषि उपज मंडी में स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री वितरण, वापसी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय ने कृषि उपज मण्डी में जरुरी सभी सुविधाएं लाईट, पानी, शौचालय के साथ ही खिड़की दरवाजे इत्यादि का भी सघन निरीक्षण किया। उन्होने लाईट छोटीमोटी मरम्मत इत्यादि पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ इवीएम नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र जोशी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, मण्डी सचिव श्री मेरावी, लोक निर्माण उपअभियंता सहित निर्वाचन सुपरवाईजर संतोष नामदेव उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़: 07/Aug/2023

🌐 नवागढ़ के सतनाम भवन में गुरु बालक दास जयंती मनाने बैठक का आयोजन🌐

आज नवागढ़ के सतनाम भवन में गुरु बालक दास जयंती मनाने सतनामी समाज का नवागढ़ विधानसभा स्तरीय समाजिक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं विजय बघेल जी शामिल हुए। बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर को गुरु बालकदास जी की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा किया गया, इस बैठक में समाज के राजमहन्त, जिला महंत, ब्लॉक महंत, सेक्टर महन्त, अधिकारी, कर्मचारी, व्यपारी, संत समाज, समाज के आमजन उपस्थित थे और सभी ने सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सुझाव दिया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




ग्राम धनगांव : 07/Aug/2023

🌐 ग्राम धनगांव एवं झालम में अंजोर रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.08.2023 को "अंजोर रथ" के माध्यम से यातायात स्टाफ द्वारा ग्राम धनगांव एवं झालम में आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। तथा बेनर/पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। बेमेतरा पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये "अंजोर रथ" के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव - गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर यातायात स्टाफ आर. भुपेन्द्र सिंह राजपूत, रतन श्रीवास एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




थान खमरिया : 07/Aug/2023

🌐 मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार 🌐

थाना थान खमरिया में प्रार्थी उस्मान खान, निवासी थान खमरिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक रात्रि करीबन 08:30 बजे थान खमरिया निवासी शेष नारायण उर्फ सिल्लू मिश्रा के द्वारा उसके मोबाइल को लूटने का प्रयास किया गया जिसका विरोध करने पर शेषणारायण मिश्रा के द्वारा पत्थर से प्रार्थी के माथा पर वार कर चोट पहुंचाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना थान खमरिया में धारा 394,511,323 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना थान खमरिया पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी करते हुए आरोपी शेषणारायण मिश्रा को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया है, डॉक्टर द्वारा उसकी हालत सामान्य होना बताया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page