👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 05.09.2023 को थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास चखना दुकान दाढी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना दाढी स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान चार आरोपियो को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना दाढी में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 28,630/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – शराब भट्ठी के पास चखना दुकान दाढी।

आरोपीगण- –

01. दिवाकर कुम्भकार पिता मुरली कुम्भकार उम्र 40 साल साकिन कुम्हारपारा दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा।

02. भुपेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 37 साल साकिन इंदिरा आवास पारा दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा।

03. ईश्वर कुम्भकार पिता मुरली कुम्भकार उम्र 42 साल साकिन कुम्हारपारा दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा।

4. भुपेन्द्र कुम्भकार पिता बलदाऊ राम कुम्भकार उम्र 35 साल साकिन कुम्हारपारा दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि दिलीप टिकरिहा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, कामता प्रसाद साहू, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, राजेश कुर्रे, संजय चंद्राकर, हीराचंद गेंडरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनाक 05.09.2023 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने यातायात शाखा से संबंधित उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण रक्षित केन्द्र बेमेतरा में किया। एसपी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया।

तथा यातायात शाखा से संबंधित उपलब्ध संसाधनों का विशेष ध्यान रखने, समन शुल्क रसीद, मोटर वारंट पंजी, कैश बुक, ब्रिथएनालाईजर, कैमरा, विडियो कैमरा, स्पीड रडार गन, साउंड लेबल मीटर, लक्स मीटर, बाडी वार्म कैमरा, लाउण्ड हेलर, एवं अन्य यातायात शाखा के उपल्ब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया गया। तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वालो एवं तय गति सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं बेनर/पोस्टर, प्रोजेक्टर एवं अंजोर रथ के माध्यम से स्कुल, कालेजो, हॉट/बाजारों में यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने एवं दोपहिया वाहन चलाते हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने एवं वाहन चंकिंग के दौरान आमजन से संयमित व्यवहार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, उप निरीक्षक अशोक तिवारी, एसपी रीडर विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र पांडेय, जितेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 05.09.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री हेतु रख कर परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त 29 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 5,800/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 16,000/- रूपये, कुल जुमला 21,800/- रूपये जप्त किया गया है।

आरोपी –

1. राजेश सिसोदिया पिता संतराम सिसोदिया उम्र 30 साल, जाति पारधी साकिन बहेरा कुसमी, हाल पता ग्राम बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडेय, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद, देवेन्द्र साहू, अमेस साय एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी कडी में दिनांक 05.09.2023 को जरिये मुखबिर सूचना व ग्रामीणों के सहयोग से थाना खम्हरिया में* अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 196 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब, किमती 17,120/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी कीमती करीबन 50,000/- रूपये, कुल जुमला 67,120/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम सैगोना बेमेतरा कवर्धा मार्ग ।

आरोपीगण –

01. शिवा दुबे ऊर्फ दादू पिता जितेन्द्र दुबे उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिकरी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

02. मुकेश कुमार दुबे ऊर्फ हनी पिता विनोद कुमार दुबे उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 03 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरी. राकेश साहू, सउनि सुरेश सिंह, आरक्षक नुरेश वर्मा, तोरन डहरिया, बलदेव निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी कडी में दिनांक 05.09.2023 को थाना नवागढ* में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री हेतु निर्मित करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त 08 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3,200/- रूपये एवं गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, प्लास्टिक ड्रम, प्लास्टिक बाल्टी एवं अन्य सामान जप्त किया गया है।

घटना स्थल – आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर एवं आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर।

आरोपीगण –

1. भुवन अंचल पिता दयालू अंचल उम्र 31 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

2. मनीराम चतुर्वेदी पिता रामदास चतुर्वेदी उम्र 45 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक राहुल दुबे, छोटुराम तेंबुकर, हेमप्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 7th Sepember 2023


बेमेतरा : 07/Sep/2023

🌐 वरिष्ठ पत्रकार शरद बाजपेई की पूज्य माता जी श्रीमती शांति देवी बाजपेयी का आज सुबह आकस्मिक निधन🌐

बेमेतरा के वरिष्ठ पत्रकार शरद बाजपेई की पूज्य माता जी श्रीमती शांति देवी बाजपेयी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम संस्कार आज शाम 3:30 बजे पिकरी स्थित मुक्ति धाम बेमेतरा किया गया जिसमें बेमेतरा के गणमान्य नागरिक पत्रकारगण एवं सामाजिकबंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 07/Sep/2023

🌐 भारत जोड़ो यात्रा में नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे🌐

आज प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के निर्देश पर खैरागढ़,छुईखदान,गंडई में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं राहुल गांधी जी के नफरत के बाजार में प्यार बांटने के संदेश को आमजन तक पहुंचाया। यात्रा में स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा , राजा भवानी बहादुर सिंह , पूर्व विधायक गिरवर जंघेल , कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Sep/2023

🌐 कोसरिया समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी🌐

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा में कोसरिया (यादव) समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए.

भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कोसरिया समाज की मांग अनुरूप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन समुदाय को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाये दी,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Sep/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 19 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 05 व 06.09.2023 को थाना परपोडी, साजा, बेमेतरा, नवागढ, परपोडी एवं दाढी में आम जगह पर शराब सेवन एवं अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 19 प्रकरण में 19 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Sep/2023

🌐 साजा में विकास कार्यो का भूमिपूजन🌐

आज साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहसपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य अतिथि में करोड़ों रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें सीसी रोड निर्माण, भवन निर्माण, नहर रिमॉडलिंग कार्य, किसान कुटीर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। अपने उद्बोधन में कहा कि साजा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी, कांग्रेस सरकार में हर गांव का विकास हो रहा है,कार्यक्रम में ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page