👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 05.10.2023 को पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंडरका शक्ति मंदिर के पास कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 04 जुआडियान पकडे गये। पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो 1. पंकज देवांगन उम्र 32 साल साकिन राजेन्द्र नगर उरला जिला रायपुर, 2. नरोत्तम निषाद उम्र 45 साल साकिन उरला जिला रायपुर, 3. राजा यादव उम्र 37 साल साकिन बाजार चौक अछोली थाना उरला जिला रायपुर, 4. छोटे निषाद उम्र 35 साल साकिन अछोली उरला जिला रायपुर के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,420/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 06.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना दाढी 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना साजा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवकर 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 07 चालान में 07 व्यक्ति, कुल 40 चालान में 40 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 40 प्रकरण में कुल 12,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 06.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक huकार्यवाही करते हुए थाना दाढी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 11 प्रकरण में 11 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा, राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि को वापस करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने शासन प्रशासन एवं इसमें संलिप्त बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का पुतला फूंका। मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार शाम करीब 5 बजे जिले भर से आए भाजपाई शहर के सिग्नल चौक पर इकट्ठा हुए। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सिग्नल चौक पर तैनात थे। भारी मशक्कत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिग्नल चौक तक पुतला लाने में सफल रहे। पुतला दहन के दौरान पुलिस के जवानों व भाजपाइयों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई, हालांकि भाजपाई पुतला दहन करने में सफल रहे। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिंहा व  शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष जिला पंचायत अजय तिवारी, हर्षवर्धन तिवारी, दीपेश साहू जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिला पंचायत सदस्य अंजु बघेल, पोषण वर्मा, सुरेश पटेल, संध्या परगनिया, विकास घरडे, विजय सुखवानी, निशा चौबे, लक्ष्मी साहू, ललिता साहू, जामिन बंछोर, सावित्री रजक, ममता साहू, हेमलता शर्मा, विकास तम्बोली, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, प्रफुल शर्मा, सूर्या चौहान, परमेश साहू, युगल साहू, तारन राजपूत, रोहित साहू, गोपी देवांगन, राजकुमार खाण्डे, धर्मराज खाण्डे, गोलू कोसले, प्रकाश साहू, केशव साहू, मोनू पाल, लल्ला तिवारी, तुषार साहू गौरव साहू, परस वैष्णव, बंशी राठी नेतराम वर्मा आदि शामिल हुए। 

अधिकारियों पर दबाव बनाकर जमीन का कराया गया अंतरण

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि   बेमेतरा में श्री रामचंद्र मंदिर ट्रस्ट की 5 एकड़ भूमि को अधिकारियों पर दबाव अंतरण करा लिया गया।इसके अलावा ट्रस्ट की बची हुई भूमि में से करीब चार एकड़ भूमि पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । ताकि ट्रस्ट की भूमि की उपयोगिता पूर्णता खत्म की जा सके । इसमें हिंदू धर्म के विरुद्ध षड्यंत्र का एहसास होता है । प्रावधानों के तहत जमीन का अंतरण संभव नहीं पूर्व नपाध्यक्ष ने बताया कि 4 नवंबर 2020 को कलेक्टर ने लिखित आदेश में कहा है कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति की भूमि लोक न्यास की भूमि है लोक न्याय न्याय अधिनियम 1963 के प्रावधानों के अनुसार न्यास भूमि का अंतरण संभव नहीं है। बावजूद इसके कलेक्टर के आदेश के विरुद्ध जाकर तत्कालीन एसडीएम ने भूमि अंतरण करने का आदेश 26 सितंबर 2020 को कूट रचना करके दे दिया। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, के मार्गदर्शन में थाना साजा, नांदघाट, चौकी देवरबीजा स्टाफ के द्वारा आगामी त्योहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए डीजे, धुमाल एवं अन्य ध्वनी विस्तारक यंत्रों के संचालको की बैठक ली गई । जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशो का पालन करने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने तथा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के संबंध में समझाईस दिया गया।

साथ ही थाना नवागढ क्षेत्र के डीजे, धुमाल एवं अन्य ध्वनी विस्तारक यंत्रों के संचालको को एसडीएम कार्यालय नवागढ में बैठक आहुत कर एसडीएम नवागढ, तहसीलदार, नायबतह सीलदार की उपस्थिति में बैठक लेकर नियमों का कडाई से पालन करने, प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराकर अनिवार्य रूप से पालन करने निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक मुकेश यादव, थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना नांदघाट प्रभारी उप. निरी. अलील चंद, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह व डीजे संचालकों के सदस्यगण एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, इस अभियान तहत विगत एक सप्ताह में थाना साजा, परपोडी, चौकी देवरबीजा, मारो एवं देवकर स्टाफ द्वारा ग्राम चिल्फी, चेचानमेटा, कोंगिया कला, भटगांव, बीजा, झुलना, चक्रवाय एवं बासीन, खुरुसबोड़ में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया।

मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, चौकी खड़सरा प्रभारी प्रशि. उपुअ बृजकिशोर यादव, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत जंघेल, चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, चौकी मारो प्रभारी सउनि डी. एल. सोना व ग्राम चिल्फी, चेचानमेटा, कोंगिया कला भटगांव, बीजा, झुलना, चक्रवाय एवं बासीन, खुरुसबोड़ के वरिष्ठ, सरपंच, पंच, ग्राम कोटवार व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 7th October 2023

बेमेतरा : 07/Oct/2023

🌐 योगेश तिवारी ने थामा भाजपा का दामन🌐

आज राजधानी रायपुर के रावणभाटा में भाजपा प्रवेश के लिए विशाल उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में किसान नेता योगेश तिवारी ने हजारों साथियों सहित आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी मुकेश मंडावीया भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां रमन सिंह रायपुर सांसद सुनील सोनी वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूदगी में भाजपा प्रवेश किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Oct/2023

🌐 जिले के थाना/चौकी प्रभारियों ने ली ग्राम कोटवारो की बैठक। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, के मार्गदर्शन में थाना नवागढ, चंदनू, चौकी कंडरका एवं खण्डसरा प्रभारियों ने अपने थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारों का बैठक लिया गया। जिसमें आगामी त्योहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही गांवो में बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना - चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कड़ी नजर रखने आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया। साथ ही कोटवारों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने व बेहतर तरीके से सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही गई।

उक्त बैठक के दौरान चौकी खण्डसरा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ब्रृज किशोर यादव, थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना चंदनू उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल,चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम व अन्य स्टाफ एवं थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Oct/2023

🌐 मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण 🌐

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2023 के लिए ज़िले में सभी तैयारियां समयबद्ध तरीक़े से चल रही है। निर्वाचन हेतु गठित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजाए बेमेतरा और नवागढ़ मतदान दलों के पीठासीन अधिकारीए मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण का सिलसिला शुक्रवार 6 अक्टूबर से शुरू हुआ। आज 7 अक्टूबर (शनिवार) जो आज शनिवार को जारी रहा। आज ज़िले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के पीठासीन अधिकारीए मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु शामिल हुए प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया है।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा पॉवर प्रजेंटेशन के ज़रिए भी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वोंए कर्तव्यों एवं निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों की बारीकी से जानकारी दी जा रही। विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने और उससे निपटने के गुण भी बताये गये। मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनद्, बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी के बारे में बताया जा रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Oct/2023

🌐 जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारम्भ🌐

संसाधन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ने की। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा श्रीमती सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल हुई ।

मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18805 परिवार फ़ायदा होगा ।उनके घर-आंगन में नल कनेक्शर लग जायेगा। इस लगभग 80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल मुहैया होगा। एक साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्यायें भी सुनी। कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के, धनंजय सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। श्री आर.के, धनंजय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page