व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन नियमों के अनुरूप व्यय लेखों का संधारण किया जाय। हर एक प्रत्याशी निर्वाचन गतिविधि अथवा प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी व्यय का लेखा-जोखा अनिवार्य रूप से संधारित करे।
बीते सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क 03 में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र क्र.68- साजा एवं 69- बेमेतरा के अभ्यर्थी/ अभिकर्ता अपने व्यय लेखा पंजी का निरीक्षण हेतु उपस्थित हुये । व्यय प्रेक्षक सिंह द्वारा उपस्थित अभ्यर्थी/ अभिकर्ता के व्यय पंजी एवं लेखा बल द्वारा संधारित छाया प्रेक्षण रजिस्टर का मिलान किया गया । व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थी अभिकर्ता को दैनिक रूप से तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित दर सूची अनुरूप व्यय लेखा संचारित करने निर्देशित किया गया। प्रथम निरीक्षण में विधानसभा क्षेत्र 68 साजा में 12 अभ्यर्थी / अभिकर्ता उपस्थित हुए एवं 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र-69 बेमेतरा में 13 अभ्यर्थी/ अभिकर्ता उपस्थित हुये एवं 05 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार आज मंगलवार 7 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र - 70 नवागढ़ के अभ्यर्थी / अभिकर्ता अपने व्यय लेख पंजी का निरीक्षण हेतु उपस्थित हुये जिसमें विधानसभा क्षेत्र - 70 नवागढ़ के 11 अभ्यर्थी अभिकर्ता उपस्थित हुये एवं 03
अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। निरिक्षण के दौरान सभी अनुपस्थित प्रत्याशियों को रिटर्निंंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया । शेष सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को निर्धारित समय व निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने व मिलन करने व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर