👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन नियमों के अनुरूप व्यय लेखों का संधारण किया जाय। हर एक प्रत्याशी निर्वाचन गतिविधि अथवा प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी व्यय का लेखा-जोखा अनिवार्य रूप से संधारित करे।

बीते सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क 03 में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र क्र.68- साजा एवं 69- बेमेतरा के अभ्यर्थी/ अभिकर्ता अपने व्यय लेखा पंजी का निरीक्षण हेतु उपस्थित हुये । व्यय प्रेक्षक सिंह द्वारा उपस्थित अभ्यर्थी/ अभिकर्ता के व्यय पंजी एवं लेखा बल द्वारा संधारित छाया प्रेक्षण रजिस्टर का मिलान किया गया । व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थी अभिकर्ता को दैनिक रूप से तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित दर सूची अनुरूप व्यय लेखा संचारित करने निर्देशित किया गया। प्रथम निरीक्षण में विधानसभा क्षेत्र 68 साजा में 12 अभ्यर्थी / अभिकर्ता उपस्थित हुए एवं 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र-69 बेमेतरा में 13 अभ्यर्थी/ अभिकर्ता उपस्थित हुये एवं 05 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार आज मंगलवार 7 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र - 70 नवागढ़ के अभ्यर्थी / अभिकर्ता अपने व्यय लेख पंजी का निरीक्षण हेतु उपस्थित हुये जिसमें विधानसभा क्षेत्र - 70 नवागढ़ के 11 अभ्यर्थी अभिकर्ता उपस्थित हुये एवं 03 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। निरिक्षण के दौरान सभी अनुपस्थित प्रत्याशियों को रिटर्निंंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया । शेष सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को निर्धारित समय व निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने व मिलन करने व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.11.2023 को बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी जितेन्द्र बंजारे पिता केजउ बंजारे उम्र 35 साल साकिन कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल जुमला 18 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब (3,240ml),किमती 2060/- रूपये,बिक्री रकम 330/-रूपये, कुल जुमला किमती 2,390/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 06.11.2023 को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम टकसीवा में छतन तालाब पार आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेरला पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. तारकेश्वर कर्माकर उम्र 24 साल 2. योगेश नवरंगे उम्र 20 साल 3. गुलाब यादव उम्र 44 साल 4. अनिल यादव उम्र 29 साल 5. भरोसा निषाद उम्र 48 साल सभी साकिनान टकसिवा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 1,460/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 06.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना नवागढ 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना नांदघाट 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना साजा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 54 चालान में 54 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 54 प्रकरण में कुल 19,700/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 06.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110,107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 13 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। इसी दौरान दिनांक 05.11.2023 को ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान थाना नवागढ़ स्टाफ को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुंगेली तरफ से एक व्यक्ति चोरी के मोटर सायकल में सवार होकर ग्राम गाडामोर तरफ बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक स्लेकाण्डर प्लस मोटर सायकल इंजन नंबर HA11EDM4C08425, चेचिस नं. MBLHAW123M4C22570 कीमती करीबन 30,000/- रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उक्त वाहन के संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज कागजात नही पेश करने पर उक्त वाहन चोरी का होने की संदेह होने पर धारा 41(1+4) जाफौ./धारा 379 भादवि के तहत जप्त कर आरोपी रामेश्वर निषाद पिता दुकलहा निषाद उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 05 पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली को दिनांक 05.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त चोरी गई जप्त शुदा मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस काला रंग का वारिसान की जानकारी हेतु पता तलास करने पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से जानकारी प्राप्त हुआ की उक्त मोटर सायकल के संबंध में प्रार्थी शुभान अली उम्र 21 साल साकिन हीरालालवार्ड दाउपारा मुंगेली की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, फिरोज साहु एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधान सभा आम निर्वाचन 2023 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 का चुनाव प्रशिक्षण 02, 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। 02 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 05 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा 04 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिना सूचना के चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी श्री रामस्वरूप नट व्याख्याता शास. उ.मा.वि. सम्बलपुर तथा श्री चन्द्रसेन पाटिल प्रधान पाठक शास. प्रा.शा. करमतरा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 श्री रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक शा.पू.मा.वि. कटई, श्री के. जी. राव पशुचिकित्सा क्षेत्र सहायक, पशु चिकित्सा सेवाएँ बेमेतरा, श्री रविन्द्र कुमार पर्सभद्रे शिक्षक शा.पू.मा.शा. अतरिया, श्री संदीप कुमार बघेल विकास विस्तार अधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ श्री कुमार साहू प्रधान पाठक शास. प्रा. शा. खामडीह, श्री दौलत कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री अभिषेक कुमार तिवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री कन्हैया राम तेली शिक्षक शास. पू.मा.शा. मोहतरा, श्री मनोज कुमार ठाकुर व्याख्याता शास. हाई स्कूल डंगनिया (ब), इलोना खलखो व्याख्याता शा. हाई स्कूल हथमुड़ी, मतदान अधिकारी क्रमांक 02 श्री रामखिलावन यादव सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा, श्री गोपाल प्रसाद सोनी सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा, श्री बृजकिशोर साहू स. शि. शा.प्रा.शाला भटगांव, श्री मोहित कुमार कौशल फार्मसिस्ट ग्रेड-02 कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्री देवेन्द्र कुमार नामदेव एम.पी. डब्ल्यू कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिंदिया अग्रवाल सहा.शि. शास. प्रा.शाला राखी, श्री गोकूल प्रसाद मण्डावी सहा.शि. शास. प्रा.शा. पिरदा श्री निकेश कुमार लहरे सहा. शि. शा.बा.प्रा. शा. खाम्ही श्री नंदकुमार मरावी सहा. शि. शास. प्रा. शा. खेड़ा को बिना सूचना के अनुपिस्थति के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा कारण बताओ सूचना जारी कर दिनांक 08 नवम्बर 2023 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 7 नवंबर 2023 /-  बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एक नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते छह दिनों में 17534 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। किसानों से 127 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। इन छह दिनों में किसानों ने 17534 मीट्रिक टन उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है।

 बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव शुरू हो गया है। इससे किसान और सहकारी समिति ने राहत की सांस ली है। उठाव होने से अब खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी नहीं होगी। प्रभारी अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा  भी लगातार अधिकारियों के  सतत संपर्क में हैं।

  बीते 01 नवंबर;(बुधवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। शुरुआत में जिले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का  टोकन  कटा गया था। पहले दिन 409 किसानों से 18501 क्विंटल धान की खरीदी की गयी।

    जिले में 01 नवंबर 2023 से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। जिसके तहत अब तक 127 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से कुल 17534 मे.टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि उपार्जित धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 40 मिलर्स से अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं जिले के उपार्जन केन्द्रों से अनुबंधित मिलर्स द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों से सीधे धान का उठाव हेतु 384 में टन का डी. ओ. जारी किया गया है जारी डी.ओ. के विरूद्ध मिलर्स द्वारा धान का उठाव प्रारंभ कर दिया गया है।

  जिले में खरीफ सीजन 2023-24 में जिले में 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 1 लाख 53 हज़ार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1 लाख 83 हज़ार 242 हेक्टेयर था। जो बड़ कर इस साल 1 लाख 85 हज़ार 928  हेक्टेयर हो गया है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 802842 मैट्रिक टन है। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 679187 मैट्रिक टन था।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 7th Novmber 2023


बेमेतरा : 07/Nov/2023

🌐 बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव शुरू🌐

बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव शुरू हो गया है। इससे किसान और सहकारी समिति ने राहत की सांस ली है। उठाव होने से अब खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी नहीं होगी। बीते 01 नवंबर;(बुधवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। शुरुआत में ज़िले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कटा गया था। पहले दिन 409 किसानों से 18501 क्विंटल धान की ख़रीद की गयी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Nov/2023

🌐 मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिबंध के संबंध में निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन जारी🌐

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (छ.ग.) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिबंधों के संबंध में आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता पर मैन्युअल के अध्याय 8 पर बताया गया हैं |

मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर प्रतिबंध | जाँच करने के उपाय | प्रतिबंध से छूट, अंतिम 48 घंटों के दौरान निर्वाचन मामलों का प्रसारण | रेडियो पर निर्वाचन संबंधी मामलों का प्रसारण | प्रिंट मीडिया में विज्ञापन |निर्वाचन लड़ने वाले अभिनेताओं की फीचर फ़िल्मों (अन्य वाणिज्यिक विज्ञापन से इतर) का प्रसारण आदि के प्रतिबंध पर विस्तार से गाइडलाइन जारी की गई है, और सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Nov/2023

🌐 एग्जिट पोल 7 से 30 नवम्बर 2023 तक प्रतिबंधित, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना🌐

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 07 नवम्बर 2023 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 7 बजे से लेकर 30 नवम्बर 2023 (गुरुवार) अपरान्ह 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन, प्रचार व किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना प्रकाशित की है, जिसमें लो. प्र. अधिनियम 1951 की धारा 126 क में निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत (एग्जिट पोल) सर्वेक्षण नहीं करेगा और राज्य के किसी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल व किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Nov/2023

🌐 मतदान कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारी 9 से 11 नवंबर के बीच डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे मतदान🌐

संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टरेट भवन के कक्ष क्रमांक-06 में मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कमांक 68- साजा, 69- बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ के मतदाता पुलिस अधिकारी / कर्मचारी / नगर सेनानी / ड्रायवर क्लिनर जो मतदान कार्य में संलग्न है एवं जिनके द्वारा डाक मतपत्र से मतदान हेतु आवेदन फार्म - 12 प्रस्तुत किया गया है, ऐसे कर्मचारियों को मतदान हेतु जिला स्तर पर कार्यालय कलेक्टर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक-06 में मतदाता सुविधा केन्द्र (Voters Facilitation Center) स्थापित किया गया है। उक्त सुविधा केन्द्र में 09 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक अधिकारी / कर्मचारी मतदान कर सकेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page