👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 9 अगस्त को जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा होंगे। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज समय-सीमा की बैठक में दी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सहित समाज प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित थी।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य शासन और विभिन्न विभागों की विभागीय लाभकारी योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों, उपकरण आदि का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावीं विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. मार्कण्डेय, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने जिले के कृषकों से अपील किए है कि अपनी फसलों का बीमा कराये। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। इस अवधि से पहले किसान अपनी फसल का बीमा अवश्य कराये, ताकि जोखिम से बचा जा सके। उन्होंने उप संचालक कृषि को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलभराव, बादल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई की जाती है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. मार्कण्डेय, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए जिन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की डाटा एंट्री पीपीएस सॉफ़्टवेयर में नहीं की गयी है।वह कर लें। उसकी हार्ड कॉपी जिला निर्वाचन शाखा को भेजें। इस काम में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने 15 अगस्त की अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त, 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है। लोग अपने घरों और ऑफिस पर फहराए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के समय सीमा के भीतर के आवेदनों के बारी-बारी से निराकरण की स्थित की जानकारी और समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत आज दिनांक 08.08.2023 को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं अन्य स्टाफ थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम रनबोड में ग्रामवासियों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर संवेदनशील मतदान केन्द्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

साथ ही मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख व अन्य स्टाफ एवं ग्राम रनबोड के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 07.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 07 चालान में 07 व्यक्ति, थाना बेमेतरा ने 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना नांदघाट ने 04 चालान में 04 व्यक्ति कुल 20 चालान में 20 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 20 प्रकरण में कुल 6,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 07.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति के खिलाफ धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 12 प्रकरण में 12 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 8th August 2023


बेमेतरा : 08/Aug/2023

🌐 मंत्री श्री चौबे ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायज़ा 🌐

मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के 14 अगस्त को साजा ब्लॉक की ग्राम मौहाभाठा में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा,जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज मौहाभाठा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद् पहुँच कर स्थल का जायज़ा लिया । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीं पदुम सिंह एल्मा माविद्यालय के अधिष्ठाता डा.आलोक तिवारी,अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी सहित लोक निर्माण, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री चौबे ने सभी तैयारियाँ पूरी सतर्कता और गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों की क्षमता आदि के बारे में पूछा। मंच व्यवस्था आदि का जायज़ा लिया । हैलीपैड स्थल की की जानकारी ली ।।इसके साथ ही महाविद्यालय के परिसर सहित विभिन्न कक्षोंए सहित सभी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 08/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधान सभा के 267 मतदान केन्द्रों के कांग्रेस के बीएलए का प्रशिक्षण कार्य शाला का आयोजन किया गया🌐

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेमेतरा नगर के रसोई रेस्टोरेंट में आयोजित विधानसभा स्तरीय ''बी.एल.ए. प्रशिक्षण शिविर'' में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा विशेष रूप से शामिल हुए.. छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कर उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों एवं सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति अपना विचार रखा, साथ ही उपस्थित कुल 267 बूथों के पदाधिकारियों को 2 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए वार्ड स्तरीय जागरूकता अभियान चला कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों के नाम जोड़ने को कहा गया मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएंगे..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 08/Aug/2023

🌐 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौबे के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा🌐

कल बुधवार 09 अगस्त 2023 को जिले के साजा विकासखंड के ग्राम कोपेडबरी में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय व विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा शामिल होंगे। इसी दौरान शिक्षा मंत्री श्री चौबे शासकीय हाई स्कूल कोपेडबरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्री के हाई स्कूल के उन्नयन समारोह में भी शामिल होंगे । कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से नव प्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया जावेगा तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क सायकल का वितरण भी किया जावेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 08/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 06 व 7.08.2023 को थाना नवागढ, चौकी मरो एवं देवरबीजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. प्रदीप कोशले उम्र 32 साल साकिन जेवरा एन थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

02. दुर्गेश यादव उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 07 मारो चौकी मारो जिला बेमेतरा।

03. भुवनेश्वर रावटे उम्र 46 साल साकिन देवरबीजा चौकी देवरबीजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Aug/2023

🌐 बेमेतरा जिले के ग्राम झिरिया बिटकुली में लगने वाली स्पंज आयर फैक्ट्री के जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हुए🌐

*सुनील नामदेव बेमेतरा जिला प्रतिनिधि*

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झिरिया बिटकुली में निजी कम्पनी के द्वारा स्पंज आयर फैक्ट्री (नाविक स्टील उद्योग) लगाया जाना प्रस्तावित हैं,राज्य सरकार की हरी झंडी मिल चूका हैं,अब जमीनी कार्यवाही की जा रही हैं,जिसके लिए जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के द्वारा 11.08 .2023 को जनसुनवाई रखा गया हैं,जिसके के खिलाफ में ग्राम वासी एक जुट होकर,जनसुनवाई के विरोध में जन संपर्क कर लोगो को उद्योग लगने से होने वाले नुकसान के बारे बताया जा रहा हैंऔर उद्योग ना लगे ऐसा जनसमर्थन जुड़ने और जोड़ने के लिए ग्रामीण एकजुट होकर निवेदन पूर्वक अपील करते हुए करते हुए आसपास के ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई स्थल में पहुंचे की अपील की जा रही हैं,और ग्रामीण एकजुट हो रहें हैं.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page