👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 07.09.2023 को थाना बेरला पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम भरचट्टी चौक के पास दो व्यक्ति एक नीला रंग के एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 पीजी 4991 में बिक्री हेतु मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक तलास करते खडे हैं कि सूचना के अधार पर थाना बेरला टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 02 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 44,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा मोटर सायकल कीमती 50,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 94,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

घटना स्थल – ग्राम भरचट्टी चौक बेरला से देवरबीजा मुख्य मार्ग दुकान के पास ।

आरोपीगण- –

01. कपिल आडिल पिता पवन आडिल उम्र 35 साल साकिन सिलघट थाना बेरला जिला बेमेतरा।

02. प्रकाश साहू ऊर्फ पप्पू पिता पुरन लाल साहू उम्र 20 साल साकिन भुमिया थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

उपरोक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि राजेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, आरक्षक भूषण मारकंडे, विरेन्द्र साहू, सुरेन्द्र जांगडे, दिनेश निषाद, अमेश साय, तुकाराम निषाद, देवेन्द्र साहू, प्रमोद बंजारे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


डेयरी पॉलीटेक्नीक बेमेतरा के सत्र 2023-24 में द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में प्रवेश हेतु पी.ई.टी परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों की काउंसलिंग दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के कृषक छात्रावास में 12 सितंबर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित की गई है। इसमें पी.ई.टी परीक्षा में प्रथम से अंतिम रैंक प्राप्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश में स्थापित मात्र दो डेयरी पॉलीटेक्नीक, बेमेतरा एवं तखतपुर में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास अंतर्गत चलाई जा रही गोठान, रीपा इत्यादि योजनाओं में आवश्यकतानुसार नियोजन हेतु डेयरी टेक्नोलॉजी में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से डेयरी पॉलीटेक्नीक बेमेतरा की स्थापना की गई है जहां द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में विद्यार्थियों को सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधा युक्त हॉस्टल की व्यवस्था भी पॉलीटेक्नीक परिसर में है | चयनित विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति भी देय होगी, प्रवेश के विषय में अधिक जानकारी वेबसाइट www.cgkv.ac.in पर या दूरभाष क्र 9993605574 एवं 9753476310 से प्राप्त की जा सकती हैै।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा बीते दिनों ग्राम खुडगुडी, विकासखण्ड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुडमुडी के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री योग श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर एवं केस वर्कर टीम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, 0–18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24x7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।

इस दौरान बच्चों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 (यथा संशोधित 2006) के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाना, बीड़ी उद्योग, पत्थर खदान, ज्वलनशील एवं विस्फोटक आदि 107 खतरनाक स्थानों में कार्य कराना प्रतिबंधित है जहां बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित होता हो। इन स्थानों में यदि कार्य करवातें बच्चे पाये जाने की स्थिति में नियोक्ता को 6 माह से 2 वर्ष का राजा एवं 20000-50000 हजार रू. का अर्थदण्ड या दोनों हो सकता है एवं नियोक्ता दण्डित होने के बाद भी बालश्रम करवाता / जारी रखता है तो 3 वर्ष का सजा हो सकती है. की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है तथा बाल विवाह करवाने अथवा उसमें सम्मलित व्यक्तियों को 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा 1 लाख रु का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। के संबंध में जानकारी दी गई। इस जागरूता के कार्यशाला में शाला के प्रधानपाठक, आ.बा. कार्यकर्ता एवं शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 07.09.2023 को थाना साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 16 पौवा देशी प्लेन शराब, किमती 1,280/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/- रूपये, कुल जुमला 1,480/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – एकता मार्केट मुर्गा दुकान साजा ।*

आरोपी –

01. राजकुमार चंद्राकर पिता भोजकुमार चंद्राकर उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं.04 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं प्रधान आरक्षक येमन बघेल, रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी कडी में दिनांक 07.09.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट एवं साजा में* आम जगह पर शराब सेवन एवं अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 05 प्रकरण में 05 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के अनुसार 09 सितम्बर, 2023 को संपूर्ण भारत देश में नेशनल लोक अदालत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला न्यायालय बेमेतरा में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दं.प्र.सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पुट के अलावा जल कर संपत्ति कर राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रक्रिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विकय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हाकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाना है।

नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय के लिये 07 एवं तालुका विधिक सेवा समिति हेतु 01 खंडपीठ तथा राजस्व मामलों के निराकरण हेतु राजस्व न्यायालय हेतु 22 खंडपीठ का गठन किया गया है। इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत कराये जाने हेतु आज 09 सितम्बर, को न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित होकर इस नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज के इस आधुनिक युग मे मोबाईल गेम की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ग्रामीण अंचल की पारम्परिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को फिर से नई पहचान देने और नई युवा पीढी़ को इनसे अवगत कराने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक के आयोजन से राज्य के हर वर्ग के ग्रामीण प्रतिभागियों को उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बेमेतरा जिले के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली मे दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का स्थानीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा के द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सकुंतला मंगत साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह, सीएमओ श्री उपाध्याय, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक श्री छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रामीण अंचल से आये समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों से विजयी होकर जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल होने तथा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप जो खेल विलुप्त हो रहे हैं, उनको सहेजने और संवारने का कार्य छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 16 तरह के खेलों को सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, रस्सा-कस्सी, भौंरा, पिट्ठूल, बांटी, कुश्ती एवं रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। इसी के साथ उन्होंने जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों को आगे संभाग और राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।

ज्ञात हों की जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे हर आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है ।

ग्रामीण अंचल से विजयी होकर आये प्रतिभागीयों ने बताया कि दूरस्थ अंचलों में निवासरत युवाओं को पहले अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं होता था जो अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उपयुक्त मंच मिला है द्य उन्होंने कहा की इस वर्ष वे राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपने जिले का नाम रौशन करना चाहते है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त भी किया और कहा की मुख्यमंत्री ने हमारे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का काम किया है। --

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा 8 सितंबर 2023 को ग्राम-तिलईकुड़ा, ग्राम पंचायत-फरी, विकासखण्ड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तिलईकुड़ा के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 की सेवाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर डालिमा सोनी एवं केस वर्कर हीना साहू के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, 0-18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24×7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।

इस जागरूता के कार्यशाला में शाला के प्रधानपाठक श्री यसपत कुमार वर्मा, श्री संतोष साहू (प्राथमिक शाला) शिक्षक श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती उषा श्रीवास एवं शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के आदेशानुसार मोबाईल के मोह से बच्चों को दूर करनें के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें मुख्यतः परिजनों की भूमिका, मोबाईल के मानसिक व शारीरिक दूषप्रभावों तथा बच्चों को शारीरिक क्रिया-कलापों के जरिये खेलों से जोड़नें तथा इन-डोर आउट-डोर गेम्स, चित्रकला, संगीत, नृत्य इत्यादि के माध्यम से मोबाईल से दूर रखा जा सकता है। इस संबंध में जानकारी दी गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 8th September 2023


बेमेतरा : 08/Sep/2023

🌐 सामुदायिक भवन के भूमिपूजन में विधायक आशीष छाबड़ा🌐

आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा विधान सभा में विकास के नित नए आयाम गढ़ता जा रहा हैं बेमेतरा विधानसभा के बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम बीजभाट में प्राथमिक बुनकर सहकारी समिति द्वारा आयोजित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करते हुए लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 08/Sep/2023

🌐 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री बंसी पटेल जी की नेतृत्व में पदयात्रा🌐

आज बेमेतरा में भारत जोड़ो यात्रा के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री बंसी पटेल जी की नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक दिनेश कुमार पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी जी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा जी ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू जी , जावेद खान,रीता पांडे,पार्षद रश्मि मिश्रा , श्रीमती रानी डेनिम सेन,राजू साहू, मिंटा नामदेव, राम ठाकुर ,ऋषि वर्मा ,ध्रुव रजक ,रूबी सलूजा, एल्डरमैन और कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही यह यात्रा कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर सदर बाजार नवीन बाजार गांधी चौक में होते हुए भारत माता चौक में समाप्त हुआ

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page