👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए लगातार बाहर से आने-वाले बलों की रुकने की व्यवस्था व चेक पोस्ट एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 08.11.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत नवकेशा चौक देवकर स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कुल देवकर एवं शासकीय पू.मा.शाला सहसपुर का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आने वाले पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था हेतु अंबेडकर भवन (सर्व समाज मांगलिक भवन) देवकर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत जंघेल, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी देवकर आर. सी. तिवारी, नवकेशा चौक देवकर नाका/चेक पोस्ट SST निगरानी टीम अधिकारी निलेश साहू ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

दिनांक 07.11.2023 को विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने मंडी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम सुरक्षाएवं विधान सभावार मतपेटी वितरण एवं मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी, शासकीय कन्या शाला बेमेतरा एवं नवीन शासकीय प्राथमिक शाला upसिरवा बांधा रोड स्कुल का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के धान ख़रीदी के आठवें दिन बेमेतरा ज़िले के जेवरा और नांदघाट धान उपार्जन केंद्र पहुँच कर समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी की का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गुणवत्ता के संबंध में उपार्जन केंद्र में मौजूद कर्मी से अब तक की गयी धान ख़रीदी की जानकारी ली।इसके साथ धान विक्रय करने आये किसानों से बात की। उन्होंने केंद्र में संधारित की जा रही पंजियों का भी अवलोकन किया। धान की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री एल्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी दशा में धान खरीदी में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए सतर्क रहे। अवैध धान परिवहन पर सख़्त कार्रवाई करें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे और गंदगी किसी भी दशा में ना रहे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। अभी धान की आवक में कमी है। आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी ।इसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी के कार्य में अपना योगदान दें।

बीते 1 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुईं आज शुरुआत में ज़िले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कटा था ।

धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। शुरुआत दिन फिलहाल मझले किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है। पहले दिन कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज धान खरीदी के शुरुआती दिन जायजा लेने सबसे पहले बेमेतरा कृषि उपज मंडी केंद्र, पहुँचे थे । वहां उन्होंने स्वयं किसान का धान तौला । उसके बाद वह बेमेतरा ब्लाक के धान ख़रीदी केंद्र बीजा पहुंचे। उसके बाद बीजा, देवर बीजा, कंटेली, डूडा,मोहभट्टा, बेरला और कुसमी (बेरला) पहुँचे थे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 07.11.2023 को थाना बेरला क्षेत्र में FST निगरानी टीम को सूचना मिला की ग्राम बुचीडीह निवासी बरसाती लाल पवार अपने घर मकान में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना के अधार पर FST निगरानी टीम थाना बेरला स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर थाना बेरला में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी बरसाती लाल पवार पिता रतनू पवार उम्र 53 साल साकिन बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जप्त 47 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 9,400/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, FST निगरानी टीम अधिकारी उप अभियंता राहुल भगत, प्रधान आरक्षक दिनेश मंण्डावी, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडेय, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी क्रम में दिनांक 07.11.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी सनत मिर्झा पिता शिवकुमार मिर्झा उम्र 30 साल साकिन सरदा के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त 03 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 600/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 07.11.2023 को थाना बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी बीर सिंह पिता स्वं. गनपत बंजारे उम्र 56 साल साकिन ढारा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 15 पौवा देशी शराब (2700ml), किमती 1,650/- रूपये व बिक्री रकम 300/- रूपये, कुल जुमला 1,950/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी क्रम में दिनांक 07.11.2023 को थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला क्षेत्रांतर्गत बांधा के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे विद्यानगर बेमेतरा, ग्राम अगरीखुर्द एवं दुध डेयरी के पास बिजली पोल के नीचे मावलीभाठा में आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। थाना थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला में कुल जुआ का 03 प्रकरण दर्ज कर 16 जुआडियानो 1. दिनेश वर्मा उम्र 41 साल 2. मलेश वर्मा उम्र 40 साल साकिनान वार्ड नं. 02 विद्यानगर बेमेतरा 3. गोविंदा तापडिया उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 16 गस्ती चौक बेमेतरा जिला बेमेतरा, 4. रोहित चंद्राकर उम्र 32 साल 5. टेकराम देवांगन उम्र 28 साल 6. दशरथ निषाद उम्र 40 साल 7. सियाराम निषाद उम्र 32 साल 8. प्रेमलाल निषाद उम्र 24 साल 9. दिनेश निषाद उम्र 28 साल साकीनान अगरीखुर्द थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, 10. शोभित यादव उम्र 23 साल 11. प्रेमलाल देवांगन उम्र 25 साल 12. अजय साहू उम्र 25 साल 13. प्रदीप कुमार वर्मा उम्र 21 साल 14. बेनू साहू उम्र 42 साल 15. लक्की ठाकुर उम्र 21 साल 16. धनेश साहू उम्र 20 साल साकिनान मावलीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 27,340/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी क्रम में दिनांक 07.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना नवागढ 14 चालान में 14 व्यक्ति, थाना नांदघाट 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना साजा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 69 चालान में 69 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 69 प्रकरण में कुल 23,600/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 07.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 05 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 प्रकरण में 06 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण में 05 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110,107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 18 प्रकरण में 32 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा ने आज बुधवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के संगवारी मतदान केंद्र झाल नवलपुर,अंधियारखोर का अवलोकन किया। विधानसभा निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ज़िले के तीनों सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है।

इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टाफ महिलाएं होंगी। संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाएं ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्य करेंगी। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी।

प्रेक्षक श्री कृष्णा ने संगवारी मतदान केंद्र में सभी ज़रूरी मूलभूत सुविधाएं देखी। ख़ासकर बिजली-पानी और शौचालय आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। पूरे छत्तीसगढ़ के ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है और पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षे़त्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इस तरह प्रदेश में 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

प्रेक्षक श्री कृष्णा ने अंधियारखोर के सरकारी स्कूल के बच्चों से स्नेह भरी बातचीत की।बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की बात की। बच्चों नाम पूछा और अपना नाम और काम बताया। शिक्षकों से से भी शिक्षा संबंधी और मतदान केंद्र की व्यवस्थों की जानकारी ली।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के अधिकारियों का विधानसभावार (विधानसभा 68- साजा, 09- बेमेतरा, 70-मवागढ) का 09 नवंबर, 10 नवंबर एवं 11 नवंबर 2023 को प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में विधानसभा 68- साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा | विधानसभा 69- बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा एवं विधानसभा 70- नवागढ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश है की प्रशिक्षण प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति 02 बार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में बैठक व्यवस्था दलवार की जावेगी। पोस्टल बैलेट एवं EDC की समुचित व्यवस्था पूर्व से कर ली जाये सुविधा केन्द्र उचित स्थान में स्थापित कर ली जाये एवं पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगा ली जायें। प्रशिक्षण स्थल में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एक ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था करेंगे। प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीन प्रातः 9.30 बजे प्रशिक्षण स्थल में पहुंचाने की जवाबदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपनी कक्ष के प्रभारी होंगे एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कक्ष से बाहर बार बार निकलने की अनुमति नहीं देंगे। शांतिपूर्वक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा 68 - साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा होगे |

विधानसभा 69-बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री युगल किशोर उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा होगे। विधानसभा 70- नवागढ़ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बेमेतरा होंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन2023 के लिए तीनों विधानसभ क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के बीते 6 नवंबर सोमवार को सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा, कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन श्री पी.एस.एल्मा और अभ्यर्थी,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम,वीवीपैड की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हुई। जो तीसरे दिन आज बुधवार को पूरी हुई। ईवीएम की कमीशनिंग का कार्य ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी सामग्री एवं मतगणना स्थल पर पूरी सुरक्षा के बीच चल रहा था।

कमीशनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 से शुरू होकर देर रात तक चली । तब जाकर तीन दिन में पूरी हुई । प्रक्रिया के दौरान पूरे समय कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा नज़र बनाये हुए रहे। कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के पेयजल से लेकर चाय,भोजन की व्यवस्था का भी ध्यान रखा। इस दौरान आने वाली तकनीकी या अन्य समस्याओं को भी अपने अनुभव से समाधान करते रहे।

कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ से लेकर कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल (निर्वाचन) डॉ. अनिल बाजपेयी, तीनों विधानसभाओं साजा,बेमेतरा और नवागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर श्री विश्वास राव मस्क साजा, सुश्री रुचि सिंह बेमेतरा और श्री भूपेन्द्र जोशी नवागढ़ और निर्वाचन,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमशंकर बंदे और जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों उपस्थित रहे।

ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए कमीशनिंग 250 से अधिक कर्मी काम पर लगे हुए थे। कार्य के लिए 82 टेबल लगायी गयी । एक टेबल पर तीन कर्मी कमीशनिंग में लगे थे। ईवीएम,वीवीपैड मशीन सुरक्षित लाने-लेजाने के लिए अलग से ग्राम कोतवारों की भी ड्यूटी लगायी गयी थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 8th November 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 08/Nov/2023

🌐 समस्त मतदान केन्द्रो में तम्बाकू का सेवन एवं धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित🌐

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. द्वारा जिले के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कों निर्देशित किया है की विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त बनाये जाना है | राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन तम्बाकू उत्पादों के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने एवं सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA), 2003 के प्रावधानों के पालन को सुनिश्चत करने हेतु राज्य के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। (COTPA) 2003 के प्रावधानों के परिपालन में छत्तीसगढ़ के समस्त मतदान केन्द्रों में तम्बाकू का सेवन एवं धुम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्देशों के परिपालन के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा द्वारा निर्वाचन कर्मियों एवं समस्त जन हेतु संलग्न सूचना कार्यालय परिसर / भवन तम्बाकू मुक्त है, को प्रत्येक मतदान केन्द्र में यथास्थान चस्पा किये जाने के निर्देश दिए हैं और जिले के 747 मतदान केंद्रों में बोर्ड लगाए जाने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page