🌐 बेमेतरा थाना बेरला पुलिस की कार्यवाही।आबकारी एक्ट के प्रकरण में 40 पौवा देशी मसाला शराब जप्त।🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 09.08.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 40 पौवा देशी मसाला शराब, कुल जुमला कीमती 4,400/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।
*घटना स्थल – ग्राम मटिया।*
*आरोपी –*
*01. दशरथ लाल साहू पिता स्वं. परदेशी राम साहू उम्र 44 साल साकिन मटिया थाना बेरला जिला बेमेतरा।*
उपरोक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कमलेश पाल, सउनि कंवल सिंह नेताम, आरक्षक यशवंत साहू, महिला आरक्षक मालती साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 नांदघाट पुलिस की कार्यवाही।आम जगह पर शराब सेवन वाले आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐
सुनील नामदेव,जिला प्रतिनधि-- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 08.08.2023 को थाना नांदघाट में आमजगह पर शराब सेवन कराने वाले का 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
*आरोपी –*
*01. अजय बंजारे उम्र 30 साल साकिन सरकारी नवागांव थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार ।*
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 झिरिया-बिटकुली में स्थापित होने वाले नेविक स्टील प्लांट हेतु जन सुनवाई 11 को🌐
सुनील नामदेव बेमेतरा जिला- झिरिया बिटकुली में स्थापित होने वाले नेविक स्टील प्लांट हेतु 11 अगस्त 2023 को होने वाली जनसुनवाई के लिए बीते मंगलवार को क्षेत्र के डीएसपी श्रीमती कौशल्या साहू, तहसीलदार श्री परमानंद बंजारे एवं नायब तहसीलदार जयंत पटले के द्वारा ग्रामीणों का बैठक ली। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि जनसुनवाई के दिन ग्रामीण जन उपस्थित होकर अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर ग्रामवासियों से अपील की गई कि जनसुनवाई में ग्रामीण जन अपनी बातें,पक्ष शांति पूर्ण रूप से रखें। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बैठक में ग्रामीणों को समझाया गया की जनसुनवाई में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है, यह केवल एक प्रारंभिक प्रक्रिया है और अंतिम निर्णय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लिया जाता है। इससे पूर्व में जनसुनवाई की तैयारी के संबंध में एडीएम और एसडीएम द्वारा झिरिया में ग्रामीणों की बैठक ले चुके हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 झिरिया-बिटकुली में स्थापित होने वाले नेविक स्टील प्लांट हेतु जन सुनवाई 11 को🌐
सुनील नामदेव बेमेतरा जिला- झिरिया बिटकुली में स्थापित होने वाले नेविक स्टील प्लांट हेतु 11 अगस्त 2023 को होने वाली जनसुनवाई के लिए बीते मंगलवार को क्षेत्र के डीएसपी श्रीमती कौशल्या साहू, तहसीलदार श्री परमानंद बंजारे एवं नायब तहसीलदार जयंत पटले के द्वारा ग्रामीणों का बैठक ली। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि जनसुनवाई के दिन ग्रामीण जन उपस्थित होकर अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर ग्रामवासियों से अपील की गई कि जनसुनवाई में ग्रामीण जन अपनी बातें,पक्ष शांति पूर्ण रूप से रखें। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बैठक में ग्रामीणों को समझाया गया की जनसुनवाई में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है, यह केवल एक प्रारंभिक प्रक्रिया है और अंतिम निर्णय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लिया जाता है। इससे पूर्व में जनसुनवाई की तैयारी के संबंध में एडीएम और एसडीएम द्वारा झिरिया में ग्रामीणों की बैठक ले चुके हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 06 व 7.08.2023 को थाना नवागढ, चौकी मरो एवं देवरबीजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
आरोपीगण –
01. प्रदीप कोशले उम्र 32 साल साकिन जेवरा एन थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
02. दुर्गेश यादव उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 07 मारो चौकी मारो जिला बेमेतरा।
03. भुवनेश्वर रावटे उम्र 46 साल साकिन देवरबीजा चौकी देवरबीजा जिला बेमेतरा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page