👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 8 सितंबर2023/-. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ई.रोल, वल्नरेबिलिटी मैपिंग,पोस्टल बैलेटए ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैड के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा जिले के इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्षक हेतु प्रशिक्षण राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में ऑडिटोरियम आयोजित है। प्रशिक्षण 11 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक उक्त निर्धारित विषय के नोडल अधिकारी व ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अलग-अलग तारीख़ में प्रशिक्षण लेने जाएँगे ।

इसी को लेकर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने संबंधित विषयों के ज़िला स्तरीय नोडल अधिकारियों मास्टर ट्रेनर सहित जिले के इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्ष की आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने का निर्धारित विषय अनुसार नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को अंकित प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्धारित तिथि को नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण लें।उन्होंने संबंधित विषयों की ज़रूरी जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभिन्न विषयों के ज़िला नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,डिप्टी कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मारकम,डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.सोनकर श्री भूपेन्द्र जोशी,सुश्री पिंकी मनहर सहित ज़िला स्तरीय ट्रेनर उपस्थित थे।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने कहा कि निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर का महत्वपूर्ण कार्य होता है ।इसलिए वह सही तरीक़े और बारीकी से रायपुर में प्रशिक्षण ले कर ज़िले में निर्वाचन संबंधी कार्यों का संबंधित अधिकारियों.कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें।उन्होंने नोडल अधिकारियों व इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्षकों को भी निर्वाचन संबंधी सभी ज़रूरी बातें और जानकारी ध्यान से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा का समय कम बचा है। निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही ना हों इसका विशेष ख़याल रखें।

श्री एल्मा ने अधिकारियों को पोस्टल बैलेट और ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में बारीक जानकारी दी। उन्होंने सर्विस वोटर्स और पोस्टल बैलेट के लिए पात्रताए मतपत्र और मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाते हुए इसकी हैंडलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को रेखांकित किया। उन्होंने ईवीएम के रैंडमाइजेशनए मॉकपोल और खराब मशीनों को बदलने की प्रक्रिया और नियमों की भी जानकारी से अवगत कराया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी का बेमेतरा जिला न्यायालयय में आगमन हुआ और उनके द्वारा पक्षकारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हे राजीनामा कर अपने प्रकरण को समाप्त करने में मार्गदर्शन दिया गया। माननीय न्यायामूर्ति द्वारा समस्त पीठासीन न्यायाधीशगण के खण्डपीठ में जाकर प्रकरणों में आये हुए पक्षकारों के साथ खण्डपीठ अधिकारी से बातचीत की और एक सौहाद्रपूर्ण माहौल में अधिवक्तागण के सहयोग से प्रकरण के लोक अदालत में निराकरण करने उत्साहवर्धन किया। मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छ.ग. राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमो से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है खण्डपीठ द्वारा फिजिकल और वर्चुअल मोड के माध्यम से भी, जिसमें की पक्षकार न्यायालय नही आ सकते है, उनके साथ विडियों कॉल से जुड़कर प्रकरण निराकृत किया गया। राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्यायाधीशगण द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 12 मामले निपटायें गये जिसमे कुल 4054000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया तथा निष्पादन कुल 05 प्रकरणों में 2389828/ रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 36 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 06 प्रकरणों में 31,25,000/- क्लेम राशि पीडित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया एवं निष्पादन के कुल 07 प्रकरणों में राशि 11.39,000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश POCSO न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री-लिटिगेशन संबंधी 58 मामलों में कुल 35.84.813/- रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती उमेश कुमार उपाध्याय के खंडपीठ द्वारा कुल 121 मामलों में कुल 62600/- रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती तनुश्री गवेल द्वारा कुल 77 मामलों में 271100/- राशि का आवार्ड पारित किया गया। अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के खंडपीठ द्वारा कुल 01 मामला निराकृत किये गये। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे द्वारा कुल 96 मामलों में 3,20,000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। निराकृत किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष / न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 103 मामलों में राशि 319180/- रूपये आवार्ड पारित किया गया।

Bnपूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में कुल 2516 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया ।

साथ ही नेशनल लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं उपस्थित पक्षकारों को निः शुल्क पौधा वितरण किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 8 सितंबर2023/- पहले से पंजीकृत किसानों को धान बेचने हेतु इस वर्ष 2023-24 में धान पंजीयन के नॉमिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य है क्योंकि धान बेचने हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जाएगा। यदि किसान धान बेचने के लिए नॉमिनी को नामांकित करना चाहते है तो उन्हें अपने नॉमिनी का आधार की जानकारी भी समिति में अनिवार्य रूप से अपडेट करानी होगी। इससे किसानों को यह फायदा होगा कि किसान यदि धान बेचने आने में असमर्थ है तो उसके द्वारा भरा गया नॉमिनी मंडियों या सहकारी समिति केन्द्रों में धान बेच सकते हैं। रोज़ 5000-6000 कृषकों के द्वारा आधार कार्ड नंबर की एंट्री कराई जा रही है

विगत वर्षों में धान विक्रय करने वाले किसानों का नॉमिनी जुड़वाना और आधार बायोमैट्रिक अनिवार्य किया गया है। इसके अभाव में कृषक धान नहीं बेच पाएंगे। उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना ने सभी समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों से अपील की है कि अपने आधार कार्ड एवं नॉमिनी के आधार कार्ड नंबर की एंट्री सहकारी समितियों में शीघ्र ही कराये प् ज़िले की सभी सहकारी समितियों में आवेदन का प्रारूप उपलब्ध है प् उप संचालक कृषि ने किसानों से आग्रह किया है कि समय रहते पंजीयन करवा लें तथा अंतिम तिथि का इंतजार ना करें। जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 1,52,113 है जिसके विरुद्ध 22840 कृषकों के द्वारा आधार कार्ड की एंट्री करा ली गयी है । प्रतिदिन 5000/6000 कृषकों के द्वारा आधार कार्ड नंबर की एंट्री कराई जा रही है ।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि धान उपार्जन विपणन वर्ष 2023-24 की प्रारंभिक तैयारियों में धान विक्रय हेतु किसान के वारिसान के पंजीयन, नवीन पंजीयन के कार्य या संशोधन के कार्य सहकारी समितियों से तथा पंजीकृत कृषक का निरस्तीकरणए कृषक की मृत्यु या भूमि पर मालिकाना अधिकार समाप्त होने या भूमि का डायवर्सन होने पर निरस्तीकरण की कार्यवाही तहसील कार्यालय से की जा रही है। धान विक्रय हेतु उपरोक्त कार्य की पूर्णता हेतु निकटतम सहकारी समितियों तथा तहसील कार्यालय से नामिनी फार्मए धान बेचने वाले किसान तथा नामिनीए दोनों के आधार की छायाप्रति,रकबा/ खसरा संशोधन की स्थिति में किसान का बी-1 तथा पी-।। की छायाप्रति सहित स्वयं अथवा आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति के स्वप्रमाणित दस्तावेजों सहित संपर्क कर सकते है।

पहले से पंजीकृत किसानों को धान बेचने हेतु इस वर्ष 2023-24 में धान पंजीयन के नॉमिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य है ।क्योंकि धान बेचने हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जाएगा। यदि किसान धान बेचने के लिए नॉमिनी को नामांकित करना चाहते है तो उन्हें अपने नॉमिनी का आधार की जानकारी भी समिति में अनिवार्य रूप से अपडेट करानी होगी। इससे किसानों को यह फायदा होगा कि किसान यदि धान बेचने आने में असमर्थ है तो उसके द्वारा भरा गया नॉमिनी मंडियों या सहकारी समिति केन्द्रों में धान बेच सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा पी.एल.धुर्वे के द्वारा आज विकासखण्ड में चल रहे समस्त योजनाओं का समीक्षा बैठक आहुत किया गया जिसमे जनपद स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी समस्त ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक उपथित रहे।

बैठक में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 (ग्रामीण आवास न्याय योजना) आवासहीन परिवारों एवं स्थायी प्रतिक्षा सूची में शेष हितग्राहियों का पात्रता / अपात्रता के संबंध में ग्राम सभा से अनुमोदन कर कार्यवाही पंजी की छायाप्रति एवं पात्र परिवारों का पंजीयन हेतु दस्तावेज समय-सीमा में जमा करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजन-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-23 तक के अप्रारंभ व निर्माणधीन आवासों में सत्प्रतिशत् पूर्णता लाने हेतु संबंधित सचिवों / रोजगार सहायक निर्देशित किया गया। गौधन न्याय योजना के अंतर्गत नियमित गोबर खरीदी, खाद् छनाई, रोड किनारे गौठानों में आवारा पशुओं के विचरण में रोकथाम व गौठानों में पशुओं के लिए उचित चारा एवं पानी की व्यवस्था हेतु संबंधित सचिवों को निर्देशित किया गया। विकासखण्ड स्तर मे विभिन्न स्वीकृत निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ कराने हेतु तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा), उपअभियंता, तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत पत्र की जांच किया गया, आरोपी राजेश कोठारी की भतीजी करीबन 04 माह पूर्व से बिमार चल रही है। राजेश कोठारी निवासी करमतरा अपनी भतीजी के उपर जादू टोना का संदेह कर आये दिन बस्ती में मां बहन की गंदी गंदी गालीया देता रहता है जान से मारने की धमकी देता है तथा घटना दिनांक 11.08.2023 को राजेश कोठारी ने जैतखाम सतनामी मंच के पास शाम 06-30 बजे प्रार्थी को तु, टोन्हा है मेरी भतीजी को तुने ही जादू टोना किया है बोल कर मानसीक रूप से प्रताडित कर मां बहन की गंदी गंदी गालीया एवं जान से मारने की धमकी दिया है। जिस पर थाना साजा पुलिस द्वारा अपराध सदर धारा 294, 506 भादवि, टोनही प्रताडना अधिनियम 4, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपी राजेश कोठारी पिता त्रिभुवन कोठारी निवासी करमतरा थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.09.2023 को* विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रहीं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


। दिनांक 05.09.2023 को प्रार्थी शितल साहू उम्र 34 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पथर्रा के बसंत जोशी के घर को सामने दुकान चाल में से एक दुकान को किराये में लेकर कपडा दुकान खोलकर संचालित कर रहा है कि दिनांक 04.09.2023 को रात्रि 07:30 बजे बंद कर अपने घर ग्राम बसनी चला गया, कि दिनांक 05.09.2023 के रात्रि 02:00 बजे मकान मालिक लघु शंका करने घर के बाहर निकल रहा था कि कपड़ा दुकान के ऊपर छत से आदमी के भागने के आवाज आने पर आसपास देखने से दुकान के किनारे खडा हुआ था जिसे पूछने पर अपना नाम सुरेश निषाद बताये चोरी करने अपने भतीजा शिवा निषाद निवासी बारगांव के साथ आना व प्रार्थी के दुकान में चोरी करने के नियत से दुकान अंदर प्रवेश करना बताये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा 457,380,511,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी सुरेश निषाद एवं शिवा निषाद को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी सुरेश निषाद के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 - एचबी- 6798 कीमती करीबन 250,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगण 1. सुरेश कुमार निषाद पिता बुधुराम निषाद उम्र 49 साल साकिन जमघट थाना बेरला जिला बेमेतरा, 2. शिवा निषाद पिता संतराम निषाद उम्र 21 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 08.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 9th September 2023

बेमेतरा : 09/Sep/2023

🌐 थाना खम्हरिया एवं चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 08 व 9.09.2023 को थाना खम्हरिया एवं चौकी कंडरका में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page