👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में सालसा द्वारा संचालित "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023" माह अगस्त 2023 अनुसार अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट श्रीमती मधु तिवारी द्वारा प्री-मैेट्रीक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा में 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित कर उपस्थित स्कूली छात्राओं को कानून की जानकारी दी गई। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विधिक अधिकारों एवं संरक्षण के नियमों को बताते हुए कहा गया कि आदिवासियों को भी विधिक अधिकार प्राप्त है, जिसके तहत उन्हें सुलभ न्याय मिल सकता है। साथ ही स्कूली बालिकाओं को बाल विवाह तस्करी जैसे बड़े अपराधों के प्रति जागरूक रहने, शिक्षा के प्रति जागरूक रहने प्रेरित किया एवं उनके अधिकारों को बताया व गुट टच बैड टच के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया और समाज में होने वाले किसी भी अपराध के प्रति आवाज उठाने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्री-मैेट्रीक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा के बालिकाओं द्वारा आदिवासी परंपरा से संबंधित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पेैरालिगल वॉलिंटियर के द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति प्रोत्साहित करते हूए बालिकाओं के माध्यम से जागरूकता रैली भी निकाला गया। रैली में बच्चों द्वारा नारेबाजी के माध्यम से आमजन को भी कानून के प्रति जागरूक रहने, बाल विवाह, बाल श्रम जैसे जघन्य अपराधों के प्रति जागरूक रहने व कानून के उल्लंघन पर उसके प्रति आवाज उठाने का संदेश दिया गया।

उक्त अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्रीमती शमीना यासमीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पेैरालिंगल वॉलिटिंयर के संयुक्त टीम उपस्थित रहे। उक्त अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैरालिंगल वॉलिटिंयर द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक अनुसुचित बालक छात्रावास, साजा में भी निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले में खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना के निर्देशानुसार बीते बुधवार को बेमेतरा जिले में संचालित फर्म श्री राम कृषि केन्द्र बाबामोहतरा, किसान मितान कृषि केन्द्र नवागांव खुड़मुड़ी, किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी, दीप कृषि केन्द्र बालसमुंद एवं नवीन कृषि केन्द्र चंदनू का निरीक्षण पेस्टिसाइड इंस्पेक्टर डॉ श्याम लाल साहू के द्वारा किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि उक्त विक्रेताओं के द्वारा कृषकों को नियमानुसार बिल नहीं दिया जा रहा है, स्कंध पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है और बिना पीसी के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है। जिस पर किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी एवं नवीन कृषि केंद्र चंदनू में कीटनाशकों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी पांचो फर्म को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 09.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत चंदनू ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 01 चालान में 01 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 01 प्रकरण में कुल 300 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 09.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 06 प्रकरण में 06 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह के द्वारा विधानसभा 69. बेमेतरा बेरला क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा ग्राम सांकरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 242, 243 ग्राम हसदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 242, 243, नेवनारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 239ए पिरदा के 258, भिंभौरी के मतदान केन्द्र 235, 236, 237 तथा ग्राम हरदी के मतदान केन्द्र क्रमांक 260 में उपस्थित अभिहित अधिकारी एव बीएलओ को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित विलोपनए परिवर्धन एवं संशोधन के संबंध में जानकारी दिया गया एवं आवश्यक निर्देश सभी को दिये गये। उपरोक्त मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी को गाईडलाईन का पालन करने का निर्देश दिए। सभी मतदान केन्द्रों में उपस्थित बीएलओए बीएलओ सुपरवाईजर एवं अभिहित अधिकारी को विलोपन के संबंध में विशेष रूप से निर्देश जारी किये गये कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार ही कार्यवाही किया जावें।

********Advertisement********

साथ ही सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि घर.घर सर्वे संबंधी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पश्चात कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय में जमा करें तथा सत्यापन की एक प्रति अपने पास संधारित करके रखें। सभी उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्रों के दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध मतदाताओं के संबंध में विशेष जानकारी ली गई एवं उनको आवश्यक सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये। अनुविभागीय अधिकारी ;राद्ध महोदया द्वारा दौरे के पश्चात बेरला विश्रामगृह में उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेरलाए 69 . बेमेतरा एवं निर्वाचन टीम को निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम विलोपित न हो एवं किसी भी पात्र मतदाता का नाम जुड़ने से न छूटने पाये। इसका कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 10th August 2023


बेमेतरा : 10/Aug/2023

🌐 बेमेतरा कांन्ग्रेस की समीक्षा बैठक🌐

आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के जोन ,सेक्टर, बूथ अध्यक्षों तथा बीएलए का बैठक शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने लिया,जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, बूथ चलो अभियान की समीक्षा, तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत 16 अगस्त से पालिका क्षेत्र के सभी घरों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने की तैयारी तथा बेमेतरा शहर ब्लॉक जोन स्तरीय बैठक आयोजित करने के संबंध में आवश्यक चर्चा किया गया...

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Aug/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा के न्यायलय के प्रकरण क्रमांक 468/2017, धारा 394,411 भादवी में फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ़ राकी पिता राजकुमार सिंह उम्र 27 वर्ष पता कैम्प नंबर 1 अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 19 थाना छावनी जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर सूचना पर दुर्ग जिले पकडा गया। जिसे आज दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक सौरभ सिंह, अमित सिंह, गोलू पटेल, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Aug/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा के न्यायलय के प्रकरण क्रमांक 468/2017, धारा 394,411 भादवी में फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ़ राकी पिता राजकुमार सिंह उम्र 27 वर्ष पता कैम्प नंबर 1 अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 19 थाना छावनी जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर सूचना पर दुर्ग जिले पकडा गया। जिसे आज दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक सौरभ सिंह, अमित सिंह, गोलू पटेल, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Aug/2023

🌐 थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही ।घर में उत्पात मचा कर गाली गुप्तार करने एवं आवेशित होकर उपद्रव करने वाला आरोपी गिरफ्तार।🌐

आज दिनांक 10.08.23 को आरोपी गोपाल श्रीवास पिता सोनू श्रीवास उम्र 33 साल पता वार्ड नंबर 9 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा अपने घर में उत्पात मचा रहा था एवं गाली गुप्तार कर रहा था जिससे आसपास में अशांति का माहौल बन गया था जिसे मौके पर थाना साजा स्टाफ द्वारा जाकर समझाई दिया गया उक्त आरोपी आवेशित होकर उपद्रव करने लगे उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 151/107,116(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर इस्तगासा माननीय एसडीएम न्यायालय साजा मे पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक विजय साहू, गौरी शंकर शर्मा, आरक्षक गोलू पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Aug/2023

🌐 छग भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव बेमेतरा भाजपा कार्यालय में 🌐

आज बेमेतरा जिला भाजपा कार्यालय में श्री संजय श्रीवास्तव जी का आगमन हुआ,उनकी गरिमामयी उपस्थिति में समन्वय समिति का बैठक संपन्न हुआ । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी जी, राजेन्द्र शर्मा,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, श्रीमती संध्या परघनिया,जगजीवन खरे,सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page