पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10.08.2023 को थाना चंदनू क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरमपुर सिरसा पेड़ के नीचे रोड किनारे में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना चंदनू पुलिस स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर पांच जुआडियान पकडे गये। थाना चंदनू में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(1) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 490/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।
*घटना स्थल – सिरसा पेड़ के नीचे रोड किनारे ग्राम बिरमपुर।*
*जुआडियान –*
*01. संजय साहू उम्र 23 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*
*02. भारत साहू उम्र 24 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*
*03. जय किशन साहू उम्र 21 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*
*4. भूपेंद्र साहू उम्र 19 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*
*5. कृपा राम साहू उम्र 30 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*
उक्त कार्यवाही में थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, आर. दिनेश साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर