👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10.08.2023 को थाना चंदनू क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरमपुर सिरसा पेड़ के नीचे रोड किनारे में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना चंदनू पुलिस स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर पांच जुआडियान पकडे गये। थाना चंदनू में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(1) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 490/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

*घटना स्थल – सिरसा पेड़ के नीचे रोड किनारे ग्राम बिरमपुर।*

*जुआडियान –*

*01. संजय साहू उम्र 23 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*

*02. भारत साहू उम्र 24 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*

*03. जय किशन साहू उम्र 21 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*

*4. भूपेंद्र साहू उम्र 19 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*

*5. कृपा राम साहू उम्र 30 साल साकिन बिरमपुर थाना चंदनू जिला बेमेतरा।*

उक्त कार्यवाही में थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, आर. दिनेश साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी:- दाढ़ी तहसील से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो कि क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई स्कूल है जहां श्रेष्ठ पढ़ाई व अपने विभिन्न एक्टिविटी के साथ सीबीएसई शिक्षा के लिए जाना जाता हैं आज विद्यालय में अलंकरण समारोह धूमधाम से संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य आयोजन किया गया था। आज के आयोजन के मुख्यातिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य श्री मूलचंद चंद्राकर व ग्राम पंचायत जांता सरपंच हेमलाल चंद्राकर रहें। सर्वप्रथम अतिथियो व संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती व महात्मा हंसराज जी के तैल चित्र पर पुष्पगुच्छ समर्पित किया गया व दिप प्रज्वलित करते हुए व गायत्री मंत्र व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। एवं विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा मनमुग्ध स्वागत गीत व स्वागत डांस प्रस्तुत किए।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में एक दिन पूर्व छात्र परिषद चुनाव का आयोजन किया गया था। जिनमें हेड ब्वॉय साहिल, वॉइस हेड ब्वाय मोनेश, एवं हेड गर्ल तारनि, वॉयस हेड गर्ल खेमिन को चुना गया। ।

विद्यालय में विभिन्न एक्टिविटी कराने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कुल चार हाऊसो में बांटा गया है व सभी चारो हाउसों में भी दो दो छात्रों को हैड चुना गया हैं इन सभी छात्र पदाधिकारियों को अतिथियों के द्वारा बेच, टोपी, रिबन, स्कूल झंडा व हाऊस झंडा देकर अंलकृत किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा नए आर टी ई व गरमेंट कोटा के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरण कर विद्यालय में स्वागत किया गया।।

इस अवसर में सोनी निर्मलकर मितानिन, पूषा शर्मा आंगनबाडी कार्यकर्ता,अनिता चंद्राकर मितानिन, गायत्री सेन आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम गणमान्य गजानन्न,डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा के प्राचार्य मनोज शंकर व डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता के प्राचार्य पी. एल. जायसवाल एवं विद्यालय से शिक्षक शिक्षिकाएं:-ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर,अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू,छोटू राम, प्रतिभा राजपूत, सुखदेव साहु, विजय चन्द्राकर, नरेश साहू व गीता साहू सहित विद्यालय के लगभग 700 छात्र -छात्रों ने अलंकरण समारोह में शामिल हुए थे अंत मे शान्ति पाठ के आज के कार्यक्रम के समापन किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि लाभ धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को कृषि विभाग के अंतर्गत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जारी किए गए निर्देशों के आधार पर इस वर्ष पूर्व के वर्षों की भांति कृषकों को पृथक से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अंतर्गत उनका गत वर्ष का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड कर दी जाएगी यदि किसान के पंजीयन में रकबा या अन्य कोई भी संशोधन कराने की स्थिति में उसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, पासबुक की छायाप्रति के साथ संबंधित सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक होगा। इसके अलावा नवीन पंजीयन कराने वाले किसानों को भी उक्त दस्तावेजों की छायाप्रति सहकारी समितियों में जमा कराना आवश्यक है। इसके पश्चात् दस्तावेजों के जाँच के उपरान्त नवीन किसान पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष के पंजीकृत किसान यदि अपने पंजीयन में कोई भी संशोधन कराने चाहते है तो वे 30 सितंबर 2023 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2023 तक आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पूर्व वर्ष के पंजीयन को यथावत् कैरीफॉरवर्ड कर दिया जाएगा।

खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शी में सुधार के लिए बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली लागू की जा रही है। जिसमें किसान अपना बायोमेट्रिक आधार (अंगूठा लगाकर) प्रमाणीकरण के पश्चात् धान की बिक्री कर सकता है। किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को नॉमिनी बनाने की सुविधा प्रदान किया गया है। जिसके आधार पर स्वतः उपस्थित होकर या उनके द्वारा बनाए गए नॉमिनी के द्वारा धान की बिक्री की जा सकती है। इसके अतिरिक्त समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु विश्वसनीय व्यक्ति की नियुक्ति धान खरीदी केंद्रों में की जाएगी, जो धान खरीदी में सहयोग प्रदान करेंगे। हिस्सेदार, बटाईदार, अधिया रेगहा के तहत गतवर्ष की भांति पंजीयन किया जाएगा। इसके फसल उगाने वाले कृषकों के लिए खेत का मालिकाना हक रखने वाले किसान स्वयं पंजीयन करा सकेंगे अथवा संबंधित कृषक के नामिनी के तौर पर पंजीयन करा सकता है। यदि किसी कारणवश पंजीकृत किसान अपना नॉमिनी अथवा आधार नंबर परिवर्तन कराना चाहता है तो उसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा किया जा सकता है। गतवर्ष पंजीकृत किसानों का पंजीयन उनके मृत्यु एवं अन्य कारणों से निरस्त किए जाने हेतु ऐसे किसानों की जानकारी तहसीलदारोें को प्रेषित की जाएगी।

उसके बाद तहसीलदार को प्रदान लॉगिन आईडी से किसान पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी किसानों से खरीफ वर्ष 2023-24 में नवीन पंजीयन एवं गतवर्ष के पंजीयन में सुधार के संबंध में अपने संबंधित समिति से संपर्क कर किसान पंजीयन अपडेट करायें। किसान पंजीयन एवं पंजीयन संशोधन हेतु आवेदन समिति से ही प्राप्त कर सकते है। सभी किसान से अपील की जाती है कि 31 अक्टूबर 2023 तक किसान पंजीयन से संबंधित अपना कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी प्रकार से कोई भी समस्या न हो।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*बेमेतरा 11 अगस्त 2023-:-* कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टण्डन, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतराम चुरेन्द्र, जिला नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति ए. जसाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, राज्य सलाहकार सुश्री स्निग्धा पटनायक, बीपीएम श्री यशवंत चन्द्राकर, व्ही. बी. डी. पर्यवेक्षक श्री गुलाब चंद साहू, विद्यालय के प्राचार्यएवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया फाईलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाव हेतु सरकार प्रति वर्ष सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन करती है, जिसके अंतर्गत (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) सभी व्यक्तियों को फाईलेरिया के बचाव की दवा खिलाई जाती है। सिविल सर्जन ने विद्यार्थियों को जानकारी दिया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के लक्षण हाथ और पैर की सूजन (हाथीपांव) व अण्डकोष का सूजन (हाइड्रोसिल) है।।

कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी फाइलेरिया के रोकथाम/नियंत्रण के बारे में बताया जैसे मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने आस पास जल जमाव होने दें, सामूहिक दवा सेवन के दौरान साल में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन उम्र के अनुसार अवश्य करना चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 10.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 15 चालान में 15 व्यक्ति, थाना साजा ने 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी देवकर ने 06 चालान में 06 व्यक्ति, कुल 28 चालान में 28 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 28 प्रकरण में कुल 8,600 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 10.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 10 प्रकरण में 10 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति,चौकी कंडरका 01 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110,107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 22 प्रकरण में 25 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल व थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.08.2023 को थाना साजा स्टाफ द्वारा थाना साजा परिसर में थाना साजा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारों की बैठक लिया गया। जिसमें साइबर क्राइम से बचने, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी व गांव की समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा अगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा कर आवश्यक जानकारी दिया गया।

साथ ही मवेशी मालिको से अपील करने कहा कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

इस दौरान थाना साजा से सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक डामेश्वर सिंह राजपूत व अन्य थाना साजा स्टाफ एवं ग्राम कोटवारगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 11th august 2023


नवागढ़ : 11/Aug/2023

🌐 प्रथम महिला सांसद करुणामयी मिनीमाता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर नवागढ़ मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन🌐

आज छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद करुणामयी मिनीमाता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर नवागढ़ मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु धर्मगुरु मुक्तिदास साहेब जी शामिल हुई,एवं संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे,विजय बघेल जी विशेष रूप से उपस्थित थे, इस अवसर पर संसदीय सचिव के द्वारा दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई सायकल का वितरण किया। समाज के उत्कृष्ट बच्चों जो बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चो सम्मानित किया गया, साथ ही समाज के महिला शक्तियो को साड़ी श्रीफल, समाज के पुरुषो को धोती श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र से सतनामी समाज एवं अन्य समाज के भाई-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में मंत्री श्री रविंद्र चौबे करेंगे ध्वजारोहण 🌐

सुनील नामदेव,बेमेतरा- 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री रविंद्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारी को दिए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना साजा पुलिस की कार्यवाही।आबकारी एक्ट के प्रकरण में 20 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 10.08.2023 को थाना साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 20 पौवा देशी प्लेन शराब, किमती 1600/- रूपये, बिक्री रकम 200/- रूपये, कुल जुमला कीमती 1,800/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम देउरगांव।

आरोपी –

01. विनय चौबे पिता कालिका प्रसाद उम्र 52 साल साकिन देउरगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा, आरक्षक गोलू पटेल, विनोद सिंह, सौरभ सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 साजा एवं नांदघाट पुलिस की कार्यवाही।आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 10.08.2023 को थाना साजा एवं नांदघाट में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. कामता बघेल उम्र 35 साल साकिन देउरगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।

02. विजेन्द्र ध्रुव उम्र 46 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत जिले के विकासखण्डों में किया जा रहा वृक्षारोपण🌐

सुनील नामदेव,बेमेतरा जिला- आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत अतरिया, लोलेसरा, बहेरा(क), झालम, जेवरा, बीजाभाट में 6 अगस्त 2023 से वृक्षारोपण सह हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो कि विकासखण्ड अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में सतत् जारी है। उक्त कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत ऐसे आवास जिनके यहाँ वृक्षारोपण हेतू भूमि उपलब्ध है उन स्थानों में फलदार वृक्ष जैसे- आम, नींबू, मुनगा, अमरूद एवं अन्य वृक्ष लगाने हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 बेमेतरा जिले के ग्राम झिरिया बिटकुली में लगने वाली स्पंज आयर फैक्ट्री के जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा🌐

*सुनील नामदेव बेमेतरा*/ बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झिरिया बिटकुली में निजी कम्पनी के द्वारा स्पंज आयर फैक्ट्री (नाविक स्टील उद्योग) लगाया जाना प्रस्तावित हैं,राज्य सरकार की हरी झंडी मिल चूका हैं,अब जमीनी कार्यवाही की जा रही हैं,जिसके लिए जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के द्वारा आज 11.08 .2023 को जनसुनवाई किया जा रहा हैं,जिसके के खिलाफ में ग्रामवासी एक जुट होकर,जनसुनवाई स्थल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जनभावना को जनसुनवाई करने आये अधिकारीयों के सम्मुख तत्थय पूर्वक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं,विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों का जनसैलाब उमंड पड़ा हैं जनसुनवाई स्थल पर गहमा-गहमी बनी हुई हैं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं, जनसुनवाई जारी हैं,कांग्रेस,भाजपा,एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि जनसुनवाई स्थल पर विरोध प्रदर्शन करते डटे हुए हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page