👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 08.09.2023 को निर्धारित रोस्टर के अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने थाना अजाक का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ को निर्धारित एवं साफ सुथरी यूनिफार्म धारण करने, हमेशा अनुशासन में रहने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने, महिलाओं व बुजुर्गो से अच्छा व्यवहार करने, थाना भवन व परिसर को साफ सुथरा रखने, पेंडिंग अपराध व शिकायतों तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की समय सीमा में निराकरण करने निर्देशित किया गया।

तथा थाना की जरायम, शिकायत रजिस्टर, डियुटी रजिस्टर, राहत राशि रजिस्टर, रेल्वे वारंट, बस वारंट, आवक - जावक रजिस्टर थाना की अन्य रजिस्टर चेक किये। राहत राशि प्रकरण शीघ्र भेजने तथा यौन उत्पीडन/अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं/उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों धारा के कारित होने पर राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीडिता को न्याय और पीडित को पीडित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके। थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने करने निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रधान आरक्षक संतोष सेंगर, अनिल तिवारी, आरक्षक कमलेश ध्रुव, कमलेश नवरंग, पांची लाल साहू एवं एएसपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक चंद्रशेख सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 10.09.2023 को पुलिस चौकी खण्डसरा, थाना बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 31 पौवा देशी प्लेन शराब, किमती 2,480/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – गर्रा से खण्डसरा मार्ग पुल के पास ग्राम करचुवा ।

आरोपी –

01. बलराम वर्मा पिता स्वं. रामलाल वर्मा उम्र 50 साल साकिन करचुवा चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडे, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आमागी आम विधानसभा निर्वाचन - 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग गठित उडनदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के सदस्यों की परिचात्मक बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर द्धय डॉ. अनिल बाजपेयी,  श्री सी.एल. मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मरकाम सहित उडनदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के सदस्य उपस्थित थे ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने कहा कि आज की बैठक में उद्देश्य आप सबसे परिचय करना और यह देखना था कि सभी लोग आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मानसिक, शारीरिक रूप से सक्षम है कि नहीं। उन्होंने कहा कि यह जानना भी जरूरी था कि, कही किसी अधिकारी-कर्मचारी का सरकारी प्रक्रिया के तहत स्थानान्तण या सेवानिवृत्त या वह अस्वस्थ तो नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आप सभी को मास्टर ट्रेनरों द्वारा संबंधित बारीकी जानकारी दी जायेंगी ।

कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधित दल के सदस्यों को व्यावहारिक जानकारी दी । उन्होंने गठित की उडनदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) से संबंधित जरूरी जानकारी से अवगत कराया । बैठक में उन्होंने संबंधित सदस्यों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासा का समाधान किया और संबंधित कार्य करने की जरूरी प्रक्रिया के भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की जाती है। वह भी आप को जरूरी दिशा-निर्देश देंगें। इसलिए आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ कर दिये गये दायित्वों का निवर्हन करें । जहां ड्यूटी लगे वहां पर आने-जाने वाहनों पर निगरानी रखें । हर प्रकार के वाहन को चेक करें। आपका उद्देश्य निर्वाचन में होने वो गलत कार्यो को रोकना है। उन्होंने कहा कि आ एफ एसटी और एसएसटी की टीम के साथ विडियोग्राफर भी रहेगा । जो जरूरत के समय वीडियोग्राफी का कार्य करेगा ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीते रविवार की संध्या सुर-संगीत से सजी । वनमाली सृजन केन्द्र बेमेतरा द्वारा श्एक शाम दिनेश गौतम के नामश् का आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में बेमेतरा के गीतकार श्री दिनेश गौतम के लिखे गीतों और ग़ज़लों की संगीतबद्ध प्रस्तुति रायपुर के संगीतज्ञ और भाषाविद डॉक्टर चित्तरंजन कर ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री विश्राम प्रसाद मिश्र थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेंद्र सिंह वर्मा ने की इस अवसर पर देश के जाने माने कथाकार ,पत्रकार श्री सतीश जायसवाल बिलासपुर, आकाशवाणी बिलासपुर के कार्यक्रम अधिशासी श्री महेंद्र साहू, दुर्ग के साहित्यकार श्री बलदाऊ राम साहू, कवयित्री सुश्री मंजूषा मन बलौदाबाजार, श्री के के ताम्रकार गरियाबंद सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री विश्राम प्रसाद मिश्र ने श्री गौतम की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ.चित्तरंजन कर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और परिकल्पना पर बात की और श्री गौतम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

तबले पर संगत श्री रूपेंद्र श्रीवास्तव रायपुर ने की एवं हारमोनियम पर स्थानीय ग़ज़ल गायक श्री के नूतन प्रभात ने संगीत दिया।कवि श्री दिनेश गौतम की जिन 11 साहित्यिक रचनाओं को डॉक्टर चित्तरंजन कर ने मंच पर गाया उनमें 5 गज़लें एवं 6 गीत शामिल थे। इसके पूर्व श्री दिनेश गौतम को शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके बाल सखा श्री मनोज बक्शी ने तथा श्री तुकाराम साहू ने संस्कृत में रचित सम्मान पत्र का वाचन कर भेंट किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन ने श्री दिनेश गौतम के गीतों को सुगेय बताते हुए कहा कि श्री दिनेश गौतम यहाँ के एकमात्र साहित्यकार हैं जिनकी कविताएँ विगत चालीस वर्षों से आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित हो रही हैं और यह एक रिकार्ड है। उन्होंने संगीत और साहित्य के अन्योन्याश्रित सम्बन्धों की चर्चा की। मुख्य अतिथि श्री विश्राम प्रसाद मिश्र ने श्री गौतम की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

डॉ.चित्तरंजन कर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और परिकल्पना पर बात की और श्री गौतम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वनमाली सृजनपीठ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने कहा कि यहाँ आकर वे स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। यह आयोजन सचमुच एक यादगार कार्यक्रम रहेगा। कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रणय गौतम ने किया। आभार व्यक्त दिनेश गौतम ने किया ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 38 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेरला के ग्राम करेली निवासी परदेशी राम देवांगन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।

ग्राम सोमई खुर्द निवासी उत्तरा साहू ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं दिये जाने के संबंध मे आवेदन दिया। ग्राम पंचायत भदौरा के समस्त किसानों ने अटल ज्योति ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन दिया । ग्राम करेली निवासी परदेशी देवांगन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 2022-23 की बोनस राशि पंजीकृत रकबा अनुसार बैक खाते मे नही आने के संबंध मे आवेदन दिया । ग्राम कन्हेरा के समस्त ग्रामवासीे ने रवि फसल छति की मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया । इसी तरह विधवा पेंशन प्रदान करनेे तहसील बेरला ग्राम मोहभट्ठा निवासी सुशीला बाई कुर्रेे, तहसील साजा ग्राम बोड़ निवासी लोकनाथ ने नीजी जमीन पर बिना अधिग्रहण किये सरपंच द्वारा रातो रात रोड़ निर्माण करने के संबंध में श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 08.09.2023 को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, बेमेतरा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर निपटने के लिए माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) की उपस्थिति में दिनांक 08.09.2023 को रक्षित केन्द्र बेमेतरा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये माकड्रिल कराया गया। जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। जिसमें जिला पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहकर बलवा ड्रील रिहर्सल में शामिल हुये एवं लगभग 100 पुलिस बल शामिल रहे। जिसमें थाना/चौकियो के बल के अलावा रक्षित केन्द्र, यातायात, महिला सेल, डीएसबी शाखा के पुलिस बल शामिल रहे। यह माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास लगातार जारी रहेगा जिसमें थाना/चौकियो के बल को बारी-बारी कर माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास कराया जायेगा। माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास पश्चात एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा ब्रीफींग की गई।

इस माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास में अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना नांदघाट प्रभारी अलील चंद, थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं जिले के अन्य थाना/चौकी प्रभारी सहित आला अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नेशनल लोक अदालत 09 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गयी, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधीन में आयोजित बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय में 36 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिसमें से चार दाम्पत्य को उनके मध्य हुये लड़ाई-झगडे को समाप्त कर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल द्वारा विशेष प्रयास कर एक किया गया तथा चारों दंपत्ति अलग-अलग प्रकरणों में एक साथ जाने के लिए तैयार हुए। न्यायालय द्वारा परिवार न्यायालय में विशेष स्लोगन व कविताओं के जरिये पक्षकारों को राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसमें से प्रमुख यह था कि:- "झुकता वही है जिसमें जान होती है, और अकड़ तो मुर्दों की पहचान होती है"

कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा में नेशनल लोक अदालत के दौरान अनूठी पहल करते हुए दम्पतियों को श्रीफल, तुलसी का पौधा व सप्तपदी के सात वचन की प्रति माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा भेंट की। समझौते के बाद पति पत्नी द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर न्यायालय से विदा किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी तथा सालसा के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल इस दौरान न्यायालय में उपस्थित थे। उल्लेखनीय रूप से नेशनल लोक अदालत में परिवार न्यायालय में भरण-पोषण व वैवाहिक मामलों समेत कुल 36 प्रकरणों का निपटारा हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव भी इस प्रक्रिया के दौरान परिवार न्यायालय में उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, बेमेतरा पुलिस के द्वारा अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने वाहनों की किया जा रहा सघन चेकिंग ।

वाहन चेकिंग के दौरान किया गया हेलमेट का वितरण।

जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में रोजाना वाहनों की किया जा रहा चेकिंग कार्यवाही।

वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना।

वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने दिया गया समझाईश।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 73 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।

73 प्रकरण में कुल 25,800/- रूपये लिया गया समन शुल्क।

अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) मार्गदर्शन में जिला बेमेतरा के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में *दिनांक 10.09.2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक अशोक तिवारी, सउनि रेशम लाल भास्कर एवं थाना बेमेतरा व यातायात स्टाफ के द्वारा बैजी टोल एवं शहर के मुख्य स्थान घडी चौक में सरप्राइज चेकिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग किया गया। इस विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम जनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दिया गया। साथ ही नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया एवं यातायात नियमो के उल्लंघन करते पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं यातायात पुलिस द्वारा 39 लापरवाह चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर 15,200/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

*साथ ही जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर दिनांक 10.09.2023* को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना साजा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना परपोडी 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 34 चालान में 34 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 10,600 /- रूपये समन शुल्क लिया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध कुल 73 प्रकरण में कुल 25,800 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना नंबर गाडी, बिना हेलमेंट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना कागजात, नोपार्किंग, तीव्र ध्वनी वाले सालेंसर लगाकर वाहन चलाने आदि यातायात नियमों को नहीं मानने वालों की जांच कर कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रिथएनालाइजर मशीन से चेक किया गया व शराब पीकर गाडी चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।

*बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि* यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। और वाहन चालको को बताया कि वाहन में नंबर नही लिखें होने पर समन शुल्क लिया जाता है। इसलिए बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग नहीं करने की जानकारी दी। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 10.09.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 50 पौवा अंग्रेजी शराब, किमती 6,000/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 25,000/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम भोईनाभाठा चौराहा के पास ।

आरोपी –

01. सुनील विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा उम्र 25 साल साकिन अर्जुनी थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सायबर सेल अरविंद शर्मा, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, लव यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी कडी में दिनांक 10.09.2023 को थाना खम्हरिया* में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 15 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब, किमती 1,480/- रूपये बिक्री रकम 200/- रूपये, कुल जुमला कीमती 1,680/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

आरोपी –

01. राकेश साहू पिता गणेश साहू उम्र 22 साल साकिन बेलतरा थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि खेदुराम उईके, आरक्षक बलदेव निषाद तोरण डहरिया, सुशील यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 11th September 2023


बेमेतरा : 11/Sep/2023

🌐 तीज त्योहार में शामिल बेमेतरा विधायक छाबड़ा🌐

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के नगर बेमेतरा के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में शहर कांग्रेस कमेटी एवं शहर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित तीजा-पोरा तिहार एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.. भगवान शंकर पार्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सभी के सुख समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना की गई,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 11/Sep/2023

🌐 माईनर एक्ट के तहत 25 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 10.09.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना नवागढ 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना बेरला 06 प्रकरण में 06 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 22 प्रकरण में 25 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Sep/2023

🌐 कलेक्टर ने ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण🌐

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी एस एल्मा ने आज सोमवार शाम संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोडाउन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम एवं निर्वाचन सुपरवाईजर संतोष नामदेव उपस्थित थे। उन्होंने कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया एवं वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page