🌐 पीपीईएस सॉफ़्टवेयर में एंट्री की हार्ड कॉपी प्रमाण-पत्र जमा नहीं करने पर ज़िला अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी🌐
सुनील नामदेव बेमेतरा- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय में तेज़ी से शुरू कर दी है। किंतु सभी तक कुछ विभागों द्वारा अभी तक मतदान कार्मिक प्रवेश प्रणाली (PPES) में अधिकारियों.कर्मचारियों की एंट्री की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण-पत्र ज़िला निर्वाचन शाखा में उपलब्ध नहीं कराने के कारण और बार-बार निर्देश के बावजूद जमा नहीं करने पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने ज़िला स्तरीय अधिकारियों ज़िला शिक्षा अधिकारी,ज़िला विपणन अधिकारी,ज़िला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम,ज़िला पंजीयक,सहायक संचालक मत्स्य,सहायक संचालक उधानिकी उप संचालक पशु चिकित्सा,उप संचालक समाज कल्याण, कार्यपालन अभियंता पीएमजेएसवाय, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण,कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए सहित ज़िले की सभी नगर पालिका अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेरला छोड़कर, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सभीए कारण बताओं पत्र जारी किया है। पत्र में संबंधित जानकारी तत्काल वांछित जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही आबकारी एक्ट के प्रकरण में 16 पौवा देशी मसाला शराब जप्त।🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 16 पौवा देशी मसाला शराब, किमती 1760/- रूपये, बिक्री रकम 400/- रूपये, कुल जुमला कीमती 2,160/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।
*घटना स्थल – ग्राम ढारा।*
*आरोपी –*
*01. राजू मारकण्डेय पिता धनसाय उम्र 27 साल साकिन ढारा थाना व जिला बेमेतरा।*
उपरोक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि ईतवारी डेहरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 11.08.2023 को थाना नांदघाट एवं खम्हरिया में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
*आरोपीगण –*
*01. लक्ष्मण चौहान उम्र 26 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*
*02. धर्मेन्द्र जोशी उम्र 38 साल साकिन खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।*
*03. रामलोचन साहू उम्र 32 साल साकिन खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।*
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page