👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.08.2023 को थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहभट्ठा में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं साजा स्टाफ के द्वारा शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा के छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, बालिकाओं/महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं अन्य साजा स्टाफ, ग्राम मोहभट्ठा सरपंच व शासकीय हाई स्कुल मोहभट्ठा के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थीया पीडिता ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी टाकेश्वर उर्फ ताकेश यादव द्वारा पीडिता को गोड जाति का होना जानते हुये उसके घर बुरी नियत से दिवाल फादकर घुसकर प्रार्थिया पीडिता के हाथ बाह को पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुये शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने पर, पीडिता के द्वारा चिल्लाने पर उसके पिता आये तो उसके साथ अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294,506,354,452 भादवि व 3(1)ब(1) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान फरार आरोपी का उसके मिलने के संभावित स्थानों में पतासाजी किया जा रहा था जो दिनांक 11.08.2023 को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत रहने वाला आरोपी टाकेश्वर उर्फ ताकेश यादव पिता गौतम यादव उम्र 26 साल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले के विकासखंड साजा के मौहभाठा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित कार्यक्रम को ले कर ज़िला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज यहाँ मौहाभाठा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के कक्ष में ज़िला अधिकारियों की बैठक ले कर समीक्षा की । उन्होंने अब तक की गयी तैयारियों और आगे की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मौहभाठा में आगामी 14 तारीख़ को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रस्तावित कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। मौहाभाठा में सभा को संबोधित करेंगे साजा के लिए एक बड़ी सौगात है। कलेक्टर श्री एल्मा ने इसी को लेकर ने ज़िला अधिकारियों की बैठक ली ।उन्होंने अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। ।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कृषक संगोष्ठी, कृषि वैज्ञानिक व्याख्यान का आयोजन,अतिथियों को कार्यक्रम आमंत्रण कार्ड, हैलीपैड,सभा स्थल मंच व्यवस्थाए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था,.साउंड.माइक की व्यवस्था, साफ.सफाई के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपा।। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मांडव, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, माविद्यालय के अधिष्ठाता डाण्आलोक तिवारीए एसडीएम साजाए श्री विश्वास राव मस्क,उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना,सहित कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण,लोक स्वास्थ यांत्रिकी,उप संचालक उधानकी सहित तहसीलदार,जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी- तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में हवन यज्ञ किया गया। जिसमें कार्यक्रम के लिए अतिथिगण के रूप में माता-पिता व अभिभवकगण उपस्थित हुए थे साथ ही संस्था के संस्कृत शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, व यज्ञ कर्ता विनोद चंदवर्शी के द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी की सर्वांगीण विकास के लिए हवन यज्ञ में प्रार्थना किए । विद्यालय के प्राचार्य श्री- पी.एल. जायसवाल ने बताया कि डी ए व्ही स्कूल अपने सी.बी.एस.ई. पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, व अच्छी संस्कार व सी.बी.एस.ई. के प्रत्येक एक्टिविटी के लिए जाना जाता है।

महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम से ही दयानंद एंग्लो वैदिक (डी ए वी) विद्यालय प्रारंभ हुआ है।महर्षि दयानंद जी आर्य समाज के संस्थापक है।संस्था में समय -समय पर छात्रों को हवन यज्ञ व संस्कार को लेकर नैतिक शिक्षा की पढ़ाई निरंतर होते रहता है।

श्री जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को हमारे विद्यालय डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया जाता है,इस कड़ी में आज भी पालक-बालक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 400 से अधिक माता -पिता व पालकों ने स्कूल पहुंचकर अपने छात्र की पेरोडिक(यूनिट) टेस्ट 1 परीक्षा का रिजल्ट जाने व छात्रों की पढ़ाई स्तर की जानकारी लिए उनकी पढ़ाई स्तर में सुधार आए व किस तरह से हम छात्र को और आगे बढ़ा सके इसके लिए स्कूल में यह मीटिंग का आयोजन किया गया था

प्रचार्य ने माता पिता से अपील किया कि आप सभी प्रत्येक माह के इस होने वाली संगोष्ठी में जरूर आए आज पालकगण व अभिभावकों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हमे तीनो कड़ी को मजबूत होना अनिवार्य हैं पालक,बालक,शिक्षक आपस में मिलकर ही हम छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की गणना कर सकतें हैं। छात्रों के प्रति मेहनत करने व आगे बढ़ाने के लिए व प्रयासरत रहने के लिए उनकी बेहतर शिक्षा में सुधार कैसे हो पर विचार मंथन हुआ।

आज की मीटिंग में विद्यालय के प्राचार्य पी. एल. जायसवाल शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर,अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू,छोटू राम,प्रतिभा राजपूत, सुखदेव साहू, नरेश, विजय, गीता आदि सभी मिलकर बमीटिंग को सफल बनाए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देश के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में भी जोरों से तैयारी चल रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह (13 अगस्त से 15 अगस्त2023) के दौरान “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले वासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील की है।

इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। ज़िले स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर और सहायक नोडल अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता होंगे। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी महाप्रबंधक ज़िला उधोग एवं व्यापार केंद्र को दी गयी है। सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध है। देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग भी झंडा विक्रय कर रहा है। ज़िला प्रशासन ने इसे लेकर पूरी तैयारी की है। फहराने के लिए घर-घर तिरंगा पहुंचे और फहरे भी, इसके लिए ज़िले के सभी डाकघरों से झंडा बिक्री किए जाने की व्यवस्था की है। डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में तिरंगा ग्राहकों को दिया जा रहा है। तिरंगा कपड़े का है और उसका साइज मानक के अनुरूप है। इसके अलावा डाक विभाग ने तिरंगे की आनलाइन उपलब्धता भी सुनिश्चित की है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने सी-मार्ट के ज़रिए झंडा साइज मानक के अनुरूप विक्रय करने कहा है। आम नागरिक सी-मार्ट से झंडा ख़रीद सकते है। डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में तिरंगा ग्राहकों को दिया जा रहा है। तिरंगा कपड़े का है और उसका साइज मानक के अनुरूप है।

हर घर तिरंगा भारत की आज़ादी के वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर। महिलाओ में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के प्रति जागरूक करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से महिला चिकित्सक पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्यूटी कांटेस्ट में रैंप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। रेजर व जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया नोबल ब्यूटी प्रतियोगिता का फाइनल रविवार 13 अगस्त को संपन्न होगा जिसमे मुख्य अतिथि जेसीआई के फाउंडर राजेश अग्रवाल व विशिष्ठ अतिथि जेसीआई जोन 9 अध्यक्ष सीए आकाश सुंदरानी होंगे के साथ ही अन्य अतिथी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में ट्यूरिज्म पार्टनर के रूप में छत्तीसगढ़ ट्यूरिज्म बोर्ड शामिल है।

आयोजक दीपक श्रीवास्तव ने बताया की फाइनल राउंड के पहले चयनित अंतिम प्रतिभागियों की ग्रूमिंग की गई।प्रतियोगीता के ज्यूरी सदस्यो के द्वारा प्रतिभागियों को अनेक टास्क दिया गया जिसमे कैंसर अवेयरनेस पर स्पीच, सामाजिक कार्यों की जानकारी एवं अपनी भूमिका व सामाजिक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण भी शामिल था। जेसी आई रायपुर नोबल की अध्यक्ष पिंकी राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम चयनित प्रतिभागियों का दो दिवसीय ग्रूमिंग सेशन शुक्रवार शनिवार को आयोजित हुआ जिसमे शामिल प्रतिभागियों को रैंप वॉक प्रशिक्षक कपिल केलकर ने रैंप में चलने की बारीकियां बताई, न्यूट्रीसियन शिल्पी गोयल ने हेल्थ पर टिप्स दिया, डेंटिस्ट डा. चित्रा गोयल ने स्वस्थ दांतो के साथ मुस्कान बिखेरने के गुर तो स्किन केयर स्पेशलिस्ट डा.उज्ज्वला वर्मा ने त्वचा की देखभाल के लिए जरूरी उपाये बताएं वही फैशन एक्सपर्ट मनीषा अग्रवाल ने प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा करते हुए फाइनल राउंड की तैयारी में मदद की

उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ में अपने तरह से पहले आयोजन के लिए वेबसाइट के माध्यम से प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें अंतिम चयनित प्रतिभागी राजधानी में आयोजित फाइनल राउंड में हिस्सा लेंगे जिसमें से ज्यूरी सदस्य डा. गुरप्रीत कौर, डा अनामिका सिंह, डा. सोनिया स्वर्णकार, डा. प्रेरणा धाबर्डे प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा करेंगे।रविवार शाम को आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया नोबल ब्यूटी के फाइनल में तीन कैटेगरी में विजेता घोषित किए जाएंगे जिसमे मिसेज इंडिया नोबल ब्यूटी, मिसेज इंडिया नोबल डॉक्टर ब्यूटी (बिलो 40), मिसेज इंडिया नोबल डाक्टर क्लासिक ( एबोव 40) शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 11.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 16 चालान में 16 व्यक्ति, थाना बेमेतरा ने 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना साजा ने 12 चालान में 12 व्यक्ति, कुल 41 चालान में 41 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 41 प्रकरण में कुल 13,600 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 11.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110,107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 10 प्रकरण में 11 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पूर्व ज़िले में निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। इसके तहत विगत 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया गया है। बीते 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया है।

1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 एवं किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भी लिया जाना प्रारम्भ हो गया है। ये आवेदन आगामी 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार 12 अगस्त और रविवार 13 अगस्त तथा शनिवार 19 अगस्त और रविवार 20 अगस्त को ज़िले के सभी मतदान केन्द्रों में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार एवं रविवार को अधिकांश संस्थानों में अवकाश रहता है इसलिए जो भी नागरिक अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वे कार्यालयीन समयावधि में बूथ जाकर अपने बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विशेष शिविर तिथियों को सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों एवं अभिहित अधिकारियों को आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जो नागरिक किसी कारणवश बूथ जाकर अपना आवेदन नहीं कर सकते हैं उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है। बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने के लिए मतदान केन्द्रों में बीएलओ एप का प्रयोग किया जा रहा है। 31 अगस्त तक सभी प्राप्त दावा.आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 10.08.2023 को प्रार्थिया ने थाना नवागढ जिला बेमेतरा उपस्थित आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नाबालिक पीड़िता को आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा माह जनवरी एवं फरवरी 2023 मे शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने एवं पीड़िता गर्भवती हो जाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 376, 376(2)(ड) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया । प्रकरण में थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्वं. जनक विश्वकर्मा उम्र 22 साल को दिनांक 11.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक पूनम ठाकुर, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 11th August 2023

बेमेतरा : 12/Aug/2023

🌐 पीपीईएस सॉफ़्टवेयर में एंट्री की हार्ड कॉपी प्रमाण-पत्र जमा नहीं करने पर ज़िला अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी🌐

सुनील नामदेव बेमेतरा- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय में तेज़ी से शुरू कर दी है। किंतु सभी तक कुछ विभागों द्वारा अभी तक मतदान कार्मिक प्रवेश प्रणाली (PPES) में अधिकारियों.कर्मचारियों की एंट्री की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण-पत्र ज़िला निर्वाचन शाखा में उपलब्ध नहीं कराने के कारण और बार-बार निर्देश के बावजूद जमा नहीं करने पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने ज़िला स्तरीय अधिकारियों ज़िला शिक्षा अधिकारी,ज़िला विपणन अधिकारी,ज़िला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम,ज़िला पंजीयक,सहायक संचालक मत्स्य,सहायक संचालक उधानिकी उप संचालक पशु चिकित्सा,उप संचालक समाज कल्याण, कार्यपालन अभियंता पीएमजेएसवाय, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण,कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए सहित ज़िले की सभी नगर पालिका अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेरला छोड़कर, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सभीए कारण बताओं पत्र जारी किया है। पत्र में संबंधित जानकारी तत्काल वांछित जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 12/Aug/2023

🌐 बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही आबकारी एक्ट के प्रकरण में 16 पौवा देशी मसाला शराब जप्त।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 16 पौवा देशी मसाला शराब, किमती 1760/- रूपये, बिक्री रकम 400/- रूपये, कुल जुमला कीमती 2,160/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

*घटना स्थल – ग्राम ढारा।*

*आरोपी –*

*01. राजू मारकण्डेय पिता धनसाय उम्र 27 साल साकिन ढारा थाना व जिला बेमेतरा।*

उपरोक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि ईतवारी डेहरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 12/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 11.08.2023 को थाना नांदघाट एवं खम्हरिया में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

*आरोपीगण –*

*01. लक्ष्मण चौहान उम्र 26 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*

*02. धर्मेन्द्र जोशी उम्र 38 साल साकिन खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।*

*03. रामलोचन साहू उम्र 32 साल साकिन खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।*

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Aug/2023

🌐 15 अगस्त 2023 को जिला बेमेतरा से महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत को पुलिस महानिदेशक पुरस्कार से होंगे सम्मानित।* 🌐

छत्तीसगढ शासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओ, अवयस्क बालक-बालिकाओं तथा समाज के कमजोर वर्गो पर होने वाले अत्याचार, उत्पीडन की घटनाओं को रोकने तथा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय 05 पुरस्कारों एवं 01 पुलिस महानिदेशक पुरस्कार प्रदान किया जाना है। जिसमें बेमेतरा जिले के महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत को 15 अगस्त 2023 को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के द्वारा “पुलिस महानिदेशक पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया जाना है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Aug/2023

🌐 भाजपा किसान मोर्चा बेमेतरा का धरना प्रदर्शन और कलेक्टोरेट घेराव🌐

राजेन्द्र शर्मा पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने आरोप लगाया हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो को ठगने का कार्य किया है इसी कड़ी में किसानो के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ प्रदेश के किसान विरोधी भूपेश बघेल सरकार के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा के द्वारा बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया । भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया हैं कि इस झूठी निक्कमी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने गये कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए बेरीगेट बनाए गए थे,जिसे तोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया,इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी जी,अवधेश चंदेल पूर्व विधायक, देवादास चतुर्वेदी, जगमोहन खरे दयावंत बांधे, रुपेश साहू,शिव साहू एवं जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page