कार्यालय कलेक्टर जिला बेमेतरा शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, कुसमी हसदा, कठियारांका, ठेलका, परपोड़ी, राजामोहगांव, नांदघाट, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघारी, देवकर, बेरला, साजा, देवरबीजा, नवागढ़ थानखम्हरिया एवं मारो हेतु विभिन्न पदो पर शिक्षकों के वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से 14 सितंबर 2023 को व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, सहायक शिक्षक विज्ञान सहायक शिक्षक कला, शिक्षक गणित, शिक्षक अंग्रेजी शिक्षक सामाजिक विज्ञान, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक हिन्दी / संस्कृत कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल पदो के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना था
अपरिहार्य कारणवश दिनांक 14 सितंबर 2023 को आयोजित वॉक इन इन्टरव्यू को स्थगित करते हुए उक्त पदों का साक्षात्कार दिनांक 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को आयोजित होगा। दिनांक 13 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले व्याख्याता गणित, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता जीवविज्ञान, व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, व्याख्याता संस्कृत, व्याख्याता रसायन, व्याख्याता भौतिक, व्याख्याता हिन्दी के समस्त अभ्यर्थी प्रातः 8.00 कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में चॉक इन इन्टरव्यू हेतु उपस्थित होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेब साईट https://bemetara.gov.in में वॉक इन इन्टरव्यू हेतु संशोधन समय सारणी देखा जा सकता है।
बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता ने सी बी एस ई सर्वपल्ली सहोदया कॉम्पेक्स, ग्रुप बेमेतरा के बैनर तले डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता की विद्यार्थीयो ने एलोन्स पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह अधर्य का भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में श्री के.श्रीनिवासन रीजनल ऑफिसर सी बी एस ई प्रमुख भुनेश्वर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। संयुक्त सहोदया ग्रुप के ओर से एलोन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में जिले के कुल छः सी बी एस ई स्कूलो के बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया था। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं।
सास्कृतिक कार्यक्रम डांस ड्रामा वीरगाथा झांसी की रानी, व खेल कूद आदि में भाग लेकर अपने विद्यालय के नाम रौशन किए इन सभी प्रतिभागियों को सी बी एस ई प्रमुख श्री के श्रीनिवासन जी ने अपने कर कमलों से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। व डी ए वी स्कूल जांता के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल व विद्यालय के तीन शिक्षक- शिक्षिका राजा तन्तुवे, अकलेश पटेल, व मनीषा सोनी भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।
डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता से प्रभावित होकर रीजनल ऑफिस ने विद्यालय का प्रसंशा किए। इस आयोजन में सहोदया ग्रुप में एलोन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा, जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा, एकेडमी स्कूल बेमेतरा,गुरुकुल स्कूल बेरला,शिखर एकेडमी स्कूल साजा व डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जिला बेमेतरा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के सी बी एस ई स्कूलो के लगभग 25 प्रिंसिपलों को भी इस आयोजन के लिए सहोदया ग्रुप ने स्थान एलोन्स पब्लिक स्कूल में आमंत्रित किए थे,इस भव्य आयोजन के लिए डी ए वी स्कूल के प्राचार्य श्री जायसवाल ने एलोन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सत्यजीत होता जी का बधाई व आभार व्यक्त किए हैं।
लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा आज होटल सैफायर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के एसपी श्रीमती भावना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा के एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह आईएएस और ब्रह्म कुमारी के शशि दीदी कार्यक्रम एवं अध्यक्षता सुरेंद्र छाबड़ा ने किया सचिव डॉक्टर विनय ताम्रकार कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के अतिथ्य में संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ताराचंद माहेश्वरी जी डॉक्टर विनय ताम्रकार शत्रुघ्न साहू प्रकाश इटलानी लालू संतवाणी दीपक हिरानी उत्तमचंद माहेश्वरी लूणकरण गांधी घासीराम वर्मा कोमल जैन श्याम सिंह डॉ अवधेश पटेल घनश्याम अग्रवाल और सम्मानित होने वालों में डॉक्टर बासुबंधु दीवान और हमारे नगर के लिए गौरव उनके सुपुत्र का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित होने वाले अन्वेष दीवान का सम्मान किया गया साथ ही साथ लगभग 25 शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया एवं प्रतिभावान छात्र छात्रओ का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार पटेल ने कियाl
थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरी में समाधान शिविर का किया गया आयोजन।ग्राम वासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ, सायबर ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों से बचने हेतु दिया सुझाव
महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति" ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक।
छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए किया प्रोत्साहित ।
समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 के संबंध में आमजन को किया गया जागरूक।
ग्रामवासियों को हेल्मेट, छतरी, पेन,कापी का वितरण किया गया।
मतदान जागरूकता के संबंध में दिलाई शपथ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला थाना बेरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिनांक 11.09.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला क्षेत्र अंतर्गत थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम देवरी में समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक स्कुली छात्रा ने समस्या बतायी कि गांव के लोग मृत मवेशी को स्कुल के आस-पास फेक देते है जिसकी दुर्गंध से पढाई करने में परेशानी होती है, वही मौके पर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि आसपास ग्राम बुचीडीह, सरदा में अवैध शराब बिक्री होने से और असामाजिक तत्वों की भीड होने से स्कुल आने-जाने में बच्चो को परेशानियों का सामना करना पडता है। अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर एसपी बेमेतरा ने तत्काल थाना प्रभारी विवेक पाटले को कार्यवाही करने निर्देशित किया। गांव के एक व्यक्ति ने गांव में अतिक्रमण हटाने एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी अपनी शिकायत/गुजारिश किये जिसकी समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था उनका समाधान तत्काल किया गया । राजस्व विभाग एवं बिजली भाग से संबंधित शिकायत को संबंधित विभाग को थाना प्रभारी को सूचित करने निर्देशित किया गया।
एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है। साथ ही कहा कि आने वाला समय अभी चुनाव का है अभी हमारे भारत का लोकतंत्र सबसे बडे लोक तंत्र है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें।
एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता ने छात्र – छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया । तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए। उन्होने छात्राओं से कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोटीवेंशन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिससे जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सहयोग मिल सके।
एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल ने समाधान के उपयोगिता के बारे में बताया कि एसपी बेमेतरा द्वारा जारी किया गया। हेल्पलाईन नंबर एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम बना है उन्होने बताया इस हेल्पलाईन को स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय की निगरानी में संपादित किया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक उपयोग कर समस्याओं को बताने समझाईश दिया गया। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके।
एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा ने पुलिस द्वारा आयोजित समाधान शिवर को बहुत ही उपयोगी और जनता के लिए सहयोगी बताया, साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी को शांति पूर्ण चुनाव में भाग लेने और अधिक से अधिक मतदान करने के साथ- साथ नये युवा मतदाताओं को नाम जुडवाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता ने ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गांव के प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा महिला स्वसहायता समुह, ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया। स्कुली छात्राओं ने एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये।
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, तहसीलदार सरिता मढरिया, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, एवं सायबर टीम ग्राम सरपंच भारती विमल साहू, उप सरपंच पेखन लाल साहू, पंच चंद्रकांत साहू, टीकाराम साहू, पंच रत्ना साहू, रामेश्वरी साहू, नीरू यादव एवं ग्राम देवरी के वरिष्ठ नागरीकगण एवं थाना बेरला के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।
बेमेतरा जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आई. टी. आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत् अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 मे छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http:@@postmatric scholarship.cg.nic.in@ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2023-24 हेतु तिथि निर्धारित की गई। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 17 अक्टूबर, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं Draft Proposal लॉक Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे ज्ञात हो की PFMS के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान की जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।
आज दिनांक 12.09.2023 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर पुलिस परेड़ ग्राउंड में आयोजित पुलिस अधि./कर्म. के जनरल परेड़ का निरीक्षण किया गया। एसपी महोदय द्वारा परेड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। परेड़ में अच्छी गणवेश धारण करने वाले अधि./कर्म. को पुरस्कृत भी किया गया। एसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपनी पुरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, प्रति-दिन अपने कार्य के अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकाल कर खेल, योगा, व्यायाम एवं अन्य एक्टिविटी करने को कहा।
जनरल परेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ ही साथ अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, विवेक पाटले, चंद्रदेव वर्मा, जगदीश सिदार एवं रक्षित केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ एवं थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारी परेड़ में सरिक हुये।
कलेक्टर श्रीं पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी का भी समय रहेगा । इसलिए अधिकारी सभी कामों को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ काम करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ.अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल मार्कण्डेय,ज़िले के सभी एसडीएम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री श्रीं पी.एस. एल्मा ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान चला। जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर2023 थी। इस दौरान ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित शनिवार-और रविवार को विशेष शिविर आयोजित किए गए थे। जिसमें पात्र मतदाता अपना सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करने और सुधार करने हेतु बीएलओ हार्ड कॉपी में है तो उसे कल तक अनिवार्यत डिजिटाइज करवा लें। कलेक्टर श्री एल्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम को सर्वोच्च प्राथमिकता से इस काम को देखने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का लिए जा रहे वजन, कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी से मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत किए जा रहे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गोधन न्याय योजना में गौठानों में की गयी गोबर ख़रीदी व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और बिक्री की अधतन जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने विभागवार ज़िला अधिकारियों से विभिन्न विषयों,समस्याओं से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली ।उन्होंने कहा कि कोई भी लंबित प्रकरण हो उसका समय-सीमा में निराकरण कर संबंधित को भी जानकारी दें। उन्होंने तक़रीबन 194 समय सीमा के भीतर की एक-एक कर जानकारी ली।
जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्स हेल्पलाईन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा 11 सितंबर 2023 को ग्राम-भीनपुरी, ग्राम पंचायत-रजकुड़ी, विकासखण्ड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक शाला भीमपुरी के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर, केस वर्कर, के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 0 -18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24ग7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।
इस जागरूता कार्यशाला में शाला के प्रधानपाठक, शिक्षक एवं शाला के छात्र-छात्राएं के अलावा आँगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। इस दौरान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में बताया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लडकी के विवाह को प्रतिबंधित करता है, तथा बाल विवाह करवाने अथवा उसमें सम्मिलित व्यक्तियों को 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा 1 लाख रू का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है
साथ ही बच्चों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 (यथा संशोधित 2006) के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाना, बीड़ी उद्योग, पत्थर खदान, ज्वलनशील एवं विस्फोटक आदि 107 खतरनाक स्थानों में कार्य कराना प्रतिबंधित है जहां बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित होता हो। इन स्थानों में यदि कार्य करवातें बच्चे पाये जाने की स्थिति में नियोक्ता को 6 माह से 2 वर्ष की सजा एवं 20000-50000 हजार रू. का अर्थदण्ड या दोनों हो सकता है। एवं नियोक्ता दण्डित होने के बाद भी बाल श्रम करवाता/जारी रखता है तो 3 वर्ष की सजा हो सकती है, आदि सभी की जानकारी दी गई साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में इस आशय की सूचना दी जा सकती है, इस संबंध में जानकारी दी गई ।
Short news only from bemetara district ,dated: 12th September 2023
बेमेतरा : 12/Sep/2023
🌐 जिले में अब तक 654 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
बेमेतरा 12 सितंबर 2023 - चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 12 सितंबर 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 654 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 760.5 मि.मी. तथा न्यूनतम 509.8 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 624.1 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 549.3 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 658.8 मि.मी, बेरला तहसील मे 705.3 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 672.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 752 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
समा.क्र.51
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others