👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 11.10.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत थाना परपोडी क्षेत्र के ग्राम कोंगिया कला में चलित थाना आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को कहा कि किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। चलित थाना लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, थाना परपोडी क्षेत्र के ग्राम कोंगिया कला के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना साजा क्षेत्र भ्रमण दौरान ग्राम बिरनपुर पुलिस सहायता केन्द्र पहुच कर उपस्थित अधि./कर्मचारियों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना परपोडी प्रभारी राजकुमार साहू, साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला, ग्राम कोंगिया कला के वरिष्ठ, सरपंच, पंच, ग्रामीणजन एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 10.10.2023 को लिखित आवेदन पेश कर प्रार्थी ने थाना नवागढ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 10.10.2023 के लगभग 12.30 बजे को प्रार्थी की नाबालिक पुत्री/पीड़िता स्कूल से अपने घर जा रही थी कि घर जाते समय रास्ते में आरोपी रामपाल जोशी द्वारा अपने मोटर सायकल में घर छोडने की जीद करके मोटर सायकल में बैठाकर खंडहर घर में ले जाकर गलत नियत से जबरदस्ती हाथ खींच कर खंडहर घर के अंदर ले जा रहा था कि उसी समय पीड़िता की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति नें खंडहर घर के पास आया तो आरोपी बालिका को छोडकर भाग गया तथा उक्त व्यक्ति द्वारा पीड़िता को उसके घर ले जाकर उनकी माता को घटना के संबंध में बताया। उक्त घटना की रिपोर्ट पर से थाना नवागढ़ में अपराध सदर धारा 354 भादवि एवं 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के द्वारा एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण के विवेचना दौरान जिला बेमेतरा के थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी रामपाल जोशी पिता स्व. भूपाल (भोपाल) जोशी उम्र 26 वर्ष को दिनांक 11.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.10.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, आरक्षक अमित यादव, हेम प्रसाद साहू, फिरोज साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीजेपी की लिस्ट जारी होने से छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गयी है वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदवारों की स्थिति को लेकर बवाल मचा हुआ है,सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ मीडिया में अलग अलग लिस्ट वायरल हो रही है ,,जिसको की संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट बताया जा रहा है।लिस्ट में शामिल नामो के लेकर अभी से बवाल मचाया जा रहा है ।

वहीं चुनाव संबंधित सीट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है जिसमे की शामिल होने भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हुए है । रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर तीखा तंज कसा ।

उन्होंने कहा की बीजेपी के पुराने चेहरों को टिकट मिलने पर कहा कि सारे लोग डरे हुए हैं। साइंस कॉलेज का हॉल भरा नहीं। बीजेपी के सारे बड़े नेता छत्तीसगढ़ को लूटे, इसलिए सबने हाथ खींच लिया था। अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं । बीजेपी कहती है कि वह कैडर आधारित पार्टी है। वे कैडर का सिर्फ दुरुपयोग करते हैं। अगर उन्होंने अपने कैडर की बात सुनी होती तो 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें 15 सीटें नहीं मिलतीं

इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


      कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा आज गुरुवार को बेरला भ्रमण के दौरान विश्रामगृह सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए विकास स्तरीय स्वास्थ्य के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई आदि के बारे में पूछा। बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.जितेंद्र कुंजाम सहित सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा एएनएम का प्राथमिक उद्देश्य शिशुओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित रोगियों की देखभाल करना है। रोगियों, परिवारों और समुदायों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है ताकि वे स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता प्राप्त कर सकें, बनाए रख सकें या पुनर्प्राप्त कर सकें। इसे आप अच्छे से करें।

  कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू है। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे आचरण संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में  जरूरी दवाइयों,चिकित्सकीय उपकरण आदि का पर्याप्त संख्या में हो। ताकि निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों और सुरक्षा बल आदि को आवश्यकता होने पर तुरंत जरूरी उपचार मिल सके।  

    कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि स्वास्थ अमला समय पर स्वास्थ्य केंद्रों पर रहे। बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को अपने कार्यों की ऑनलाइन एंट्री सतत करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों की जानकारी ली । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके कार्य में आने वाली कठिनाइयों एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली ।

    कलेक्टर ने आनंदगांव के स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। पेयजल, विभिन्न कक्षों दवाई स्टाक रूम रूम,   का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपलब्ध ज़रूरी व्यवस्थाओं,सुविधाओं, संसाधनों का अवलोकन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत की।

     इसके बाद कलेक्टर श्री एल्मा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र जौग,अतरगड़ही और भिम्भोरी पहुँचे वहां उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन कर बिजली,पानी, रैंप आदि व्यवस्था देंगी। उन्होंने और बेहतर मूलभूत सुविधाओं को समय में करने पूरा करने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी को कहा

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज ज़िला पंचायत कार्यालय में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ; ( ईईएम) मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) व्यय प्रेक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने निर्वाचन साखा और कंट्रोल रूम काभी निरीक्षण कर ज़रूरी व्यवस्था और उपकरण का भी जायज़ा लिया। । उन्होंने और बेहतर साफ़.सफ़ाई के निर्देश दिए । अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी श्री सी.एल.मार्कण्डेय साथ थे ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 9 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा।पहला चरण 7 नवम्बर को और दूसरा चरण 17 नवम्बर 2023 को होगा।ज़िले की तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में दूसरे चरण में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार ज़िले में 21 अक्टूबर(;शनिवारद्) को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (सोमवार) है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 31 अक्टूबर (मंगलवार) तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर (गुरुवार) तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर (शुक्रवार) को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 03 दिसंबर (रविवार) को निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया 5 दिसम्बर 2023 ( मंगलवार) को पूरी हो जाएगी। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद ज़िले में धारा 144 लागू हो गयी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी सी-विजल ( C-ViGil) मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी है। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर ज़रूरी कार्रवाई करेगा।

वही इलेक्ट्रॉनिक रुप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, और ऑनलाइन नोमिनिज़शन एनकॉर सुविधा ऐप कि ज़िले के रिट्र्निग ऑफिसर, सहायक रिट्र्निग ऑफिसर और प्रोग्राम , ऑपरेटर को विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नयी (ईएसएमएस)निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। इस ऐप के बारे में सभी जानकारी दी गयी ।

मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान नाम-निर्देशन और अनुमति 'सुविधा' नामक वेब एप्लिकेशन के माध्‍यम से दर्ज की जाती है। अभ्‍यर्थियों को स्थिति की जांच करने और अपनी एप्लिकेशन को अद्यति‍त करने की सुविधा प्रदान  करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल ऐप सरल और उपयोगी है। प्रशिक्षण में अनुविभागीय दंडाधिकारी व रिटर्निग ऑफिससर बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, श्री विश्वास राव मस्के, साजा, भूपेन्द्र जोशी नावागढ़, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर एस सहित सभी सहायक रिट्र्निग अधिकारी प्रोग्रामर और ऑपरेटर उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 11.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर बडा पुल के पास स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्राम बिरनपुर के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्राम बिरनपुर में नव निर्माण कार्यो पुलिस सहायता केन्द्र एवं पुलिस बैरक को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने व कार्यो में तेजी लाकर उसे शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था हो सके।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 12th October 2023

बेमेतरा : 12/Oct/2023

🌐 मतदान केन्द्र परिसर के मुख्य द्वार और प्रवेश द्वार पर अंकित होगी विशिष्टियां🌐

समान्य निर्वाचन-2023 हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहचान एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र परिसर के मुख्य द्वार पर एवं मतदान कक्ष के प्रवेश ़द्वार पर पीले रंग के पृष्ठ (बेक ग्राउंड) पर काले रंग से अंकित की जायेगी। जिसमें निम्न विशिष्टियां अंकित होगी - विधानसभा निर्वाचन-2023 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय और कुल मतदाता अंकित करना होगा। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार तत्काल कार्रवाई सात दिवस के भीतर पूरी करने के निर्देश दिये।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 12/Oct/2023

🌐 विधानसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण🌐

निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 के कार्यक्रम जारी होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा के निर्देशानुसार ETPBMS, CVIGIL, Suvidha एवं ENCORE Portal के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण रखा गया । उक्त प्रशिक्षण में ETPBMS सत्र 10.30 से 11.30 बजे तक समस्त RO/ARO अपनी टेक्निकल टीम के साथ , सभी सहायक programers एवं विषय से संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान उन्होंने सुविधा एंड एनकॉर ऑनलाइन नॉमिनेशन की पोर्टल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिले के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसरों, आई. टी.नोडल. सहायक नोडल ,प्रोग्रामर व ऑपरेटर्स को ऑनलाइन नॉमिनेशन एनकॉर सुविधा ऐप , पोस्टल बैलेट के बारे में विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नई ईएसएमएस निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। आई. टी.टीम RO/ARO को वेब पोर्टल एवं ऐप के बारे में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। इस अवसर पर सर्व एसडीएम सुरुचि सिंह, विश्वास राव मस्के, भूपेंद्र जोशी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 12/Oct/2023

🌐 आगामी निर्वाचन हेतु दो पालियों में होगा मतदान दलों का प्रशिक्षण🌐

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु गठित मतदान दलो के मतदान अधिकारी क्रमांक-02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 का दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10.00 से 01.00 बजे तक (प्रथम पाली) तथा दोपहर 02.00 से 05.00 बजे तक (द्वितीय पाली) शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा तथा शासकीय पं.ज.ला. ने. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में प्रशिक्षण आयोजित है | विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षण कक्षों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page