👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्तवपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने आयुष्मान भवः योजना बनाई हैं। जिसका शुभारंभ आज 13 सितम्बर 2023 को राष्ट्रपति द्वारा किया गया।

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के शुभारंभ का लाईव प्रसारण जिला बेमेतरा के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में आम जन की उपस्थिति में किया गया, जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में कार्यक्रम के शुभारंभ का लाईव प्रसारण में अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, सांसद प्रतिनिधि, समस्त वार्डो के पार्षद गण, जनप्रतिनिधि,समाज सेवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बेमेतरा व समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थें।

आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना, ग्राम सभा का आयोजन, ब्लड डोनेशन शिविर व अन्य गतिविधियां जिला बेमेतरा के प्रत्येक शासकिय चिकित्सालय में संचालित किया जायेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर समाधान शिविर एवं "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप का लगातार प्रचार - प्रसार कर स्कुल, कालेजों, आमजनों को जागरूक किया जा रहा है इसी कडी में आज दिनांक 13.09.2023 को थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरता में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं स्टाफ के द्वारा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल मुरता में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल मुरता के छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल मुरता के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में 1 सितंबर से वजन त्यौहार शुरू हुआ जो आज बुधवार 13 सितंबर 2023 तक चलने का था परन्तु छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से आज आये ताजा आदेश में ज़िला कलेक्टरों को पोषण ट्रेकर में दर्ज आकड़ों का हवाला देते हुए वजन त्यौहार की तिथि 25 सितंबर 2023 तक बढ़ाई गयी है। ताकि शतप्रतिशत बच्चों का वजन हो जाए।

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास को ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये है। ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाले इस वजन त्यौहार में तक़रीबन एक लाख बच्चों का जिसमे 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है एवं उनके कुपोषण स्तर की जांच की जा रही है । इसके साथ ही बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ ही पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जा रही है। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता चलेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री समीर पाण्डे ने बताया कि वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जा रहा है। जो अब 25 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए पहले ही प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की डयूटी लगाई गयी है। आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु व वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई तथा बच्चे की नि:शक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जा रही है। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, ने साजा जनपद पंचायत सभाकक्ष में सक्रिय महिलाओं की कार्यशाला मे शामिल हुई। उन्होंने गरीब एवं वंचित परिवार के सदस्य को समूह से जुड़ने हेतु प्रोत्साहन की बात कही । नवीन स्व-सहायता समूह का गठन एवं पुराने समूह का पुर्नगठन करने पर बल दिया । उन्होंने स्वसहायता समूह में जुड़ने से लाभ की जानकारी दी। सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती मंडावी ने कहा कि स्वसहायता समूह से जुड़ने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। महिलाओं को समय में पैसे की जरूरत पड़ने पर कम ब्याज पर ऋण मिलता है। ताकि समूह की महिलाएँ अपनी रुचि अनुसार स्वरोज़गार स्थापित कर सकें।

इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलायी। इस कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा श्री विश्वास राव मस्के, मुख़्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, तहसीलदार , बीईओ आदि उपस्थित थे।

श्रीमती मंडावी ने बिरनपुर मे स्वीकृत निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । वही कोंगियाकला में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए समस्त सचिव सरपंच को आंतरिक विद्युतीकरण की राशि जारी करने निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 13 सितंबर2923/- . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनातंर्गत बेमेतरा जिले में कुल 104012 पंजीकृत कृषक है। इस योजना के तहत् वर्ष में 6000 रुपये तीन किस्तो में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जाती हैं । अब तक कुल 14 किस्त केन्द्र सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में पंजीकृत शतप्रतिशत कृषको का ई -केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। साथ ही जिले में शत् प्रतिशत कृषकों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण कराने हेतु ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन कराते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 9543 कृषकों का खाता (आधार सीडेड खाता) खुलवाया गया तथा शेष 465 कृषकों का आधार सींडिग हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से संबंधित बैंक में संपर्क कर सीडिंग कार्य पूर्ण कराने हेतु सलाह दी गई।

जिले में शत् प्रतिशत पंजीकृत कृषकों का भूमि विवरण की जानकारी भारत सरकार की पीएम किसान पोर्टल में डाटा अपलोड की जा चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकांे को समस्त जानकारी जिला एवं विकासखंड स्तर पर दी जा रही है। साथ ही कृषकों को पीएम.किसान सम्मान निधि की जानकारी के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को आई.डी. प्रदान की गई हैए जिससे समय-समय पर वो अपने क्षेत्र के कृषकों को जानकारी प्रदान कर सकें।

उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62 करोड़ 52 लाख रूपये निर्मित हुई हैए जिसके तहत् राशि 51 करोड़ 77 लाख डीबीडी के माध्यम से सीधे लाभांवित किसानों के खाते में अंतरित की गई है। विभागीय अधिकारी ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित सम्मान निधि की राशि के लिए भटक रहे किसान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 569 कृषको का खाता अनवेरीफाइड होने के कारण राशि 75 लाख रुपये का दावा भुगतान हेतु शेष है। भुगतान हेतु शेष समस्त कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने हेतु जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई है । ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सके।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आबकारी एक्ट के प्रकरण में 24 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त।

शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 27 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।

27 प्रकरण में कुल 7,300/- रूपये समन शुल्क।

माईनर एक्ट के तहत 20 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 12.09.2023 को थाना नवागढ में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी प्रदीप साहू पिता निरंजन साहू उम्र 23 साल साकिन झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 24 पौवा देशी प्लेन शराब, किमती 1,920/- रूपये एवं बिक्री रकम 600/- रूपये, कुल जुमला 2,520/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

इसी कडी में दिनांक 12.09.2023 को थाना नांदघाट एवं साजा अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपियो हरिचंद कुर्रे उम्र 26 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट एवं ताकेश डेहरे उम्र 30 साल साकिन जांता थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

इसी प्रकार दिनांक 12.09.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा पुलिस 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना साजा 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 27 चालान में 27 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 27 प्रकरण में कुल 7,300 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

इसी क्रम में दिनांक 12.09.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 08 प्रकरण में 08 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 20 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलधा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर, 27.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 161.09 लाख रुपए के कार्यों की आधारशिला रखी गई.. जो इस प्रकार है..

3 लाख रुपए की लागत से निर्मित कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया, 6.50 लाख रुपए की लागत से शीतला मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया,

4 लाख रुपए की लागत से संपदा लक्षेश्वर धाम के पास में निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया,

3 लाख रुपए की लागत से ग्राम मांजगांव में शीतला मंदिर के पास निर्मित सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया,

5 लाख रुपए की लागत से परस साहू के घर से किशोर तिवारी के घर तक निर्मित सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया,

4.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित एस.एच.जी. शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया,

1.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया,

इस दौरान लगभग 161.09 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली ग्राम संण्डी से ग्राम सलधा पहुंच मार्ग के विकास कार्य का भी भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया एवं ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 0.5 लाख रुपए की घोषणा किया गया,

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलधा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर, 27.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 161.09 लाख रुपए के कार्यों की आधारशिला रखी गई.. जो इस प्रकार है..

3 लाख रुपए की लागत से निर्मित कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया, 6.50 लाख रुपए की लागत से शीतला मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया,

4 लाख रुपए की लागत से संपदा लक्षेश्वर धाम के पास में निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया,

3 लाख रुपए की लागत से ग्राम मांजगांव में शीतला मंदिर के पास निर्मित सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया,

5 लाख रुपए की लागत से परस साहू के घर से किशोर तिवारी के घर तक निर्मित सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया,

4.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित एस.एच.जी. शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया,

1.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया,

इस दौरान लगभग 161.09 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली ग्राम संण्डी से ग्राम सलधा पहुंच मार्ग के विकास कार्य का भी भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया एवं ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 0.5 लाख रुपए की घोषणा किया गया,

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेरला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कठिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकालकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया।

रैली के दौरान बेरला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत सभा का आयोजन किया गया जिसमें दीदी भैय्या सम्मेलन आयोजित किया गया एवं जिसमें नये मतदाताओं के द्वारा मतदान के अनुपात को बढ़ाने की अपील की गई। स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य गीत के द्वारा मतदान करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में नव वधु मतदाता सम्मान, युवा मतदाताओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार मोरध्वज साहू, विकेश यादव आशीष एक्का एवं ओ पी टंडन, रामखेलावन साहू, विनीता खलखो,रोहनी साहू, सरपंच माहेश्वरी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सरस तिवारी, जीवन साहू उपस्थित थे |

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 13th september 2023


बेमेतरा : 13/Sep/2023

🌐 भाजपा की बेमेतरा में परिवर्तन यात्रा🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेमेतरा जिले में प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बेरला ,भिमौरी मंडल की बैठक में बेमेतरा जिला भाजपा के पदाधिकारीगण शामिल हुए,19, सितंबर को बेमेतरा में 4 बजे परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी । बेमेतरा में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है,,,,,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Sep/2023

🌐 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन🌐

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बेमेतरा जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, मोदी सरकार के द्वारा के साथ शौतेला व्यवहार कर रही हैं,त्यौहार के सीजन में दर्जो ट्रेनो बंद कर दिया गया हैं जिसके विरोध में पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसजनों कें द्वारा धरना-प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 13/Sep/2023

🌐 स्वास्थ्य विभाग मे दावा आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम प्रवीणय सूची कौशल / लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यार्थीयों की सूची जारी🌐

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 1 मई 2023 को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति हेतु सूची का प्रकाशन 26 अगस्त 2023 को किया जाकर दिनांक 01.09.2023 को दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. जिसकी विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के अधिकृत वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते है। दावा आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम प्रवीणय सूची कौशल / लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यार्थीयों की सूची अन्य जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर प्रकाशित की जावेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 13/Sep/2023

🌐 जिले में अब तक 665.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 13 सितंबर 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 665.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील देवकर में 771 मि.मी. तथा न्यूनतम 520.5 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 636.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 561.9 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 667.3 मि.मी, बेरला तहसील मे 712.1 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 686.5 मि.मी. वर्षा एवं साजा तहसील में 770 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। समा.क्र.55

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Sep/2023

🌐 देवकर मे मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम कों देखते हुये कलेक्टर ने किया साजा क्षेत्र का निरिक्षण🌐

कलेकटर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा अन्तर्गत देवकर तहसील का निरीक्षण कर तहसीलदार न्यायालय एवं तहसील कार्यालय में साफ-सफाई, नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्दिश दिए। तहसील निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा श्री विश्वास राव मस्के भी उपस्थित थे। इसके पश्चात कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्रामउण्ड देवकर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा परपोड़ी के हेलीपेड स्थल का भी मुआयाना किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page