👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज दाढ़ी तहसील और थानखम्हरिया तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बताचीत की। उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंनेे आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया। अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।उन्होनें तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किया बिरनपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण

कलेक्टर श्री एल्मा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 की घोषणा के बाद की गयी तैयारियों का जायजा ले रहे है। बीते गुरुवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। आज कलेक्टर ने बिरनपुर चेक पोस्ट पहुंच कर की गयी तैयारी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों से बातचीत की। श्री एल्मा ने सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच करने की बात कही। साथ ही चौकन्ना रहकर दायित्वों का निर्वहन करने कहा। कलेक्टर ने चेक पोस्ट में छाया पानी आदि की व्यवस्था देखी। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2023 की घोषणा कर दी गयी है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षा में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयेाजित की गयी । बैठक में सहायक संचालक कौशल विकास व सहायक नोडल स्वीप श्री रोशन लाल वर्मा सहित जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरीय निकाय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, स्कूल-कॉलेज के नोडल व एम्बेसडर आदि उपस्थित थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लीना मंडावी ने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में जिले के मतदान केन्द्रों में कम मतदान होने का कारण पता कर खास कर उन मतदान केन्द्रों में इस बार निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। नवाचार गतिविधियां करायें। एक स्वीप कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाये। स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र स्तर में एक स्वीप नोडल अधिकारी नामांकित किया जाये। उन्होनें कहा कि स्कूल-कॉलेजों नया दाखिला लेने वाले छात्र-छात्रओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु रोचक और प्रेरक कार्यक्रम चलाये जाये। इसमें कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) का सहयोग लिया जा सकता है। सोशल मीडिया और खाली होर्डिंग्स पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स लगवाये जायें । मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जाये और उसके फोटो ग्रुप में भी शेयर किये जाये ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। संगवारी मतदान केन्द्र में सभी महिला दल होगा। वही दिव्यांग मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदान कर्मचारी होंगे। इसी प्रकार एक एक युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र भी होगा । इस प्रकार कुल 36 मतदान केन्द्र में से 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये जायेंगे । श्रीमती मंडावी ने कहा कि हम सब को भीड़ कर काम करना होगा । जिन मतदान केन्द्रों में पिछले विधानसभा में कम प्रतिशत मतदान हुआ, वहां युवा मतदाता भी मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा में नवागढ़ विधानसभा में सबसे अधिक मतदान केन्द्रों मेें मतदान का प्रतिशत कम था । वही इसी तरह साजा और बेमतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान में भी प्रतिशत कम था। इस बार इन सभी केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य सामने रखकर मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। नगरीय क्षेत्र में कचरा गाड़ी के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार से मुनादी करायी जाये। उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद यह देख ले कि उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्था हो। छाया, पानी, दिव्याग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था भी देख लें। कोई कमी हो उसे समय रहते पूरी करें ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन हेतु गठित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ मतदान दलों के मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं 03 का द्वितीय प्रशिक्षण आज 13 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। आज मतदान अधिकारी क्रमांक - 02 एवं 03 के कुल 1816 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इनमें बेमेतरा ब्लॉक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 541, बेरला ब्लॉक क्षेत्र के 412, नवागढ़ क्षेत्र के 435 एवं साजा ब्लॉक के 428 प्रसिक्षणर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक चला जबकि द्वितीय पाली 02 से 05 बजे तक चला।

      मस्टर ट्रेनर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों, कर्तव्यों एवं निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों की बारीकी से जानकारी दी। एवं विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने और उससे निपटने के गुण भी बताये गये। मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही. एम. (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी गई। मतदान में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुगों और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी और उसकी प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया, ई.व्ही.एम. सीलिंग एवं संचालन, मतदान सामग्री, विशेष परिस्थितियों, मतदान अधिकारी के कर्तव्य, तथा मतदान मे प्रयुक्त सभी प्रकार के प्रपत्रों, लिफाफों की प्रविष्टियों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा पहुंच कर प्रशिक्षण की कार्रवाई देखी। श्री एल्मा स्वयं भी प्रशिक्षणार्थी के रूप में बैठक कर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और वास्तविकता जांची। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एसडीएम उर्वशा और सहायक नोडल अरविंद मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भलीभांति समझ लें, जिससे मतदान संपादित करने में कोई दिक्कत या समस्या ना आये। कोई  प्रशिक्षण के दौरान कोई समस्या या जिज्ञासा हो उसका समाधान भी कर लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए उन्हें सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिए। ताकि वह अपने सहयोगियों को मार्गदर्शन दे सके। इस अवसर पर निर्वाचन के प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एस डी एम उर्वशा, सहायक नोडल जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील तिवारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं विशेष दिशा निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 की घोषणा हो चुकी है । पूरे छत्तीसगढ़ सहित ज़िले में आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी डीजल और पेट्रोल पम्पों में डीजल और पेट्रोल के रिज़र्व स्टाक (डेड स्टाक को छोड़कर) ज़िले के प्रत्येक डीजल और पेट्रोल पम्पों को डीजल और पेट्रोल का भंडारण सतत रखना होगा।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले के हर डीज़ल और पेट्रोल पंप संचालक को भंडारण रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश 1980 के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं। जिले के प्रत्येक पम्पों में 2000 लीटर डीज़ल और 1500 लीटर पेट्रोल का भंडारण रखना होगा।

इस रिजर्व स्टॉक का वितरण क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार/ज़िला खाद्य विभाग के अधिकारियों संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारियों की अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। पेट्रोल पंप संचालको को जारी किए गए आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 13th October 2023


नवागढ़ : 13/Oct/2023

🌐 शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित🌐

के.आर. डी. महाविद्यालय नवागढ़ में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 13 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, यह रक्तदान शिविर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल टंडन के निर्देश में रखा गया, उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एस.आर. चुरेंद्र , कॉलेज प्राचार्य, छात्र-छात्राओं और टीचर, जिला संगठक रेड क्रॉस और सभी सम्माननीयगण उपस्थित थे | सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं धन्यवाद दिया |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Oct/2023

🌐 पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया संयुक्त कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम और नामांकन कक्ष का निरिक्षण 🌐

अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर डां.अनिल बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम और प्रत्याशी नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं बैरिकेटींग संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही संयुक्त कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस की सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इसके अलावा उन्होंने कलेक्टरेट परिसर का निरिक्षण किया और आगामी निर्वाचन कों देखते हुये वाहन पार्किंग और सुरक्षा हेतु सभी शासकीय कर्मचारी का पास बनाकर व्यवस्थित तरिके से पार्किंग करने और साफ सफाई के निर्देश दिए | उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page