👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा निर्वाचन एवं आचार संहिता की समाप्ति उपरांत कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा द्वारा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की गई । विधानसभा निर्वाचन के चलते राजस्व अधिकारियों के निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के कारण अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा, तथा सीमांकन, डायवर्सन व वृक्ष कटाई के प्रकरणों का निराकरण नही हो पाया था। अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मारकण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 1257 प्रकरण तथा अविवादित बंटवारा के कुल 129 प्रकरण लंबित है, जो समय सीमा के भीतर है, अविवादित नामांतरण के 32 तथा अविवादित बंटवारा के 14 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है। इसी प्रकार विवादित नामांतरण के 197 प्रकरण तथा विवादित बंटवारा के 124 प्रकरण समय सीमा के भीतर है एवं विवादित नामांतरण के 20 प्रकरण और विवादित बंटवारा के 29 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है । इसी प्रकार डायवर्सन के 55 प्रकरण समय सीमा के भीतर तथा 25 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है। कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को समय सीमा के बाहर के सभी प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए है।

जिले मे स्वामित्व योजना के तहत् जिले के सभी 688 ग्रामों का आबादी सर्वे ड्रोन फ्‌लाई के माध्यम से किया जा चुका है। सर्वे ऑफ इण्डिया से 676 ग्रामों का मेप-1 नक्शा प्राप्त हो चुका है, जिसमें से 300 ग्रामों का मेप-1 नक्शा का सत्यापन किया जाकर प्रेषित किया गया है। 158 ग्रामों के मेप-2 नक्शा प्रारंभिक प्रकाशन हेतु प्राप्त हुआ है, जिसमे से 85 ग्रानों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। शेष ग्रामों के प्रकाशन की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर द्वारा स्वामित्व योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में श्री सी.एल. मारकण्डेय अपर कलेक्टर बेमेतरा, श्री भूपेन्द्र जोशी अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़, श्री युगलकिशोर उर्वशा अनु अधिबेरला, श्री सुभाष शुक्ला तहसीलदार साजा, श्री परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा, श्री आशुतोष गुप्ता अधीक्षक भू-अभिलेख बेमेतरा, श्री वीरेन्द्र कुमार साहू सहा. अधी भू-अभिलेख एवं श्री राधाकिशन सहा अधीक्षक मू-अभिलेख बेमेतरा उपस्थित रहें ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य के समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी योजना संचालित है। इस योजना का प्रचार - प्रसार निकाय में बड़े ही जोर शोर से किया जाता है। इसी क्रम में नगर पंचायत बेरला में इस अभियान का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा समय - समय पर जारी किये गए निर्देशों का नगर पंचायत द्वारा सख्ती से लागू किया जा रहा है। नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे के निर्देश एवं नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौर के मार्गदर्शन में सप्ताह के सातों दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसका नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने श्रमदान भी कराया जा रहा है जिसमें तालाबों की सफाई, मुक्तिधाम, गार्डन, सार्वजनिक शौचालय आदि की सफाई श्रमदान के माध्यम से कराई जा रही है। विशेष स्वच्छता अभियान के एक दिन पूर्व सम्बंधित वार्ड के जनप्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूहो, ब्रांड एंबेसडर, प्रभावी व्यक्तियों तथा नागरिकों को अभियान में जुड़ने आमंत्रित की जाती है।

अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निकाय द्वारा शहर स्तर पर प्रत्येक वार्ड हेतु वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसकी जिम्मेदारी उनके लिए तय दिवस को अभियान के क्रियान्वयन की होती है। इसकी निगरानी मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वयं करते है और अभियान के उपरांत प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाती है। 1 जुलाई 2022 से सम्पूर्ण देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित है जिस पर नियमित रूप से कार्यवाही लगातार जारी है। इसके लिए लगातार मुनादी तथा जगह - जगह वाल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया गया है तथा समय - समय पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा हाट बाजारों में छापामार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाता है और इसके विकल्प के बारे में बताते हुए समझाइस दी जाती है। ज़ीरो वेस्ट कार्यक्रम के सम्बंध में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर बर्तन के उपयोग को अनिवार्य किये जाने अपील की जा रही है। इसके लिए निकाय के महिला स्व सहायता समूह द्वारा दो सेट दीदी बर्तन बैंक भी संचालित किया जा रहा है तथा सस्ती दरों पर बर्तन उपलब्ध कराया जाता है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 13th December 2023

बेमेतरा : 13/Dec/2023

🌐 15 दिसम्बर को जेवरा में होगा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन🌐

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का एकदिवसीय आयोजन शा.उ.मा.वि जेवरा में 15 दिसम्बर 2023 को किया जावेगा। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में वर्ग आयु 09-18 तथा 18 से 35 वर्ष के महिला खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मी. 400मी, तथा गोला फेंक, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, रस्साकशी कुल 10 खेल शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्धारित पात्रता प्रपत्र अनिवार्य है। अतः समस्त प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होवें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल अधिकारी श्री नागेश्वर तिवारी के मो.नं. 9131908575, श्री अमोल सिंह सलाम मो. नं. 7987795278, जेवरा विद्यालय प्राचार्य श्री एम आर ध्रुव मोनं. 9406070183 एवं व्यायाम शिक्षक श्री मृत्युंजय शर्मा मोनं. 9098614009 पर संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता प्रातः 09 बजे से प्रारंभ होगा, समस्त प्रतिभागियों को समय पर उपस्थिति होना अनिवार्य है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Dec/2023

🌐 कलेक्टर की अध्यक्षता मे एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम अंडर डिस्ट्रीक्ट एज एक्सपोर्ट हब सेमीनार संपन्न🌐

जिले में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम अंडर डिस्ट्रीक्ट एज एक्सपोर्ट हब सेमीनार का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों के अलावा उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु उक्त सेमीनार में कृषकों की भागीदारी हेतु सुझाव दिया । इस अवसर पर आये हुये डारेक्टर जनरल फारेन ट्रेड, नागपुर की टीम द्वारा निर्यात पंजीयन के विभिन्न चरणों, एक्सपोर्ट इनपोर्ट कोड, इंडियन कन्टेनर डिपों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की । वरिष्ट अधीक्षक, पोस्ट आफिस अंचल कार्यालय, दुर्ग द्वारा पोस्ट आफिस डाक निर्यातक केन्द्र द्वारा निर्यात सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा निर्यात संबंधित बैंकों से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। सेमीनार में जिले के उद्योगपति, स्वसहायता समूह के सदस्य, चार्टर एकाउन्टेड व अन्य उपस्थित रहें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Dec/2023

🌐 जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण देखा🌐

आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली | साथ ही श्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

बेमेतरा जिले मे मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण का आयोजन ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान के गाँधी भवन मे किया गया था, इस अवसर पर भारी संख्या मे नागरिकों ने लाइव शपथ प्रसारण मे शामिल हुये | जिले मे पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया था ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page