👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी. एस. एल्मा आज जिले के विकासखंड बेरला में सुपरवाईजर व बूथ लेबल अधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण में पहुँचे। उन्होंने कहा कि मतदान से कोई भी मतदाता वंचित न रहे। इसके लिए उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों से निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में बी.एल.ओ. द्वारा प्रत्येक घर का डोर टू डोर सर्वे कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने एवं दिनांक 01 जुलाई के स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं की जानकारी एकत्रित कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को मतदान की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री छन्नूलाल मार्कण्डेय, तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार भिंभौरी श्री पौरस वेंताल, मास्टर ट्रेनर्स, सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

  उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान मतदान केन्द्र के सभी मतदाता का सत्यापन तथा दिव्यांग मतदाता, तृतीय लिंग मतदाताओं, 80 वर्ष से ऊपर की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का चिन्हांकन करें। उन्होंने राजनीतिक प्रभुत्व अथवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में न छूटे इस हेतु परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक परिवार में अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर स्थायी रूप से विस्थापित एवं मृत मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार करने को कहा।

बेरला के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। जिला स्तरीय मास्टर सुनील कुमार झा के बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा समय सारणी अनुसार कार्य किए जाने की बात बतायी गई। फार्म 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया व घर-घर जाकर सर्वे के दौरान प्राप्त फार्म का संधारण करना एवं ऑनलाइन एंट्री करने हेतु कहा गया। बीएलओ को एप्लीकेशन में के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से व प्राप्त पीपीटी फाइल के अनुसार बीएलओ एप्लीकेशन फॉर्म को भरने हेतु बताया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मतदाता जागरूकता अभियान के  तहत आज कलेक्ट्रेट में आगामी  विधानसभा निर्वाचन  को देखते हुए मतदाताओं के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया गया।  मतदाताओं से डमी वोट डलवाये गए और मतदान की प्रक्रिया को बताया जा रहा है। शाम 5ः00 बजे तक तकरीबन 200 लोगों ने डमी मतदान किया और ईवीएम प्रक्रिया संबंधित जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस एल्मा ने पहुंचकर कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले नागरिक, मतदाताओं को दी जा रही मतदान संबंधी जानकारी मौजूद कर्मचारियों राजेश, चेतन और संतोष से ली। उन्होंने ईवीएम के प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा। मतदाताओं से भी बातचीत की। निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा आने वाले नागरिकों व मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं की विस्तार जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष नामदेव मौजूद थे।

    मतदाताओं को यह भी बात बतायी जा रही है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  (जिसे ईवीएम भी कहा जाता है) इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को  करने में सहायता करती है। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दो यूनिटों से तैयार किया गया है, कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि मतदान अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि कर सके। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ, मतदान पत्र जारी करने के बजाय, मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और/या प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 14.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र राजपूत, आरक्षक खोमलाल साहू एवं स्टाफ द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कुल बेमेतरा के शिक्षको/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

साथ ही जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं छात्र - छात्राओ को बिना लायसेंस वाहन न चलाने व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर यातायात नियमों के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कुल बेमेतरा के प्रार्चाय सुदेशा चटर्जी, शिक्षिका स्मृति अग्रवाल, आरक्षक जीवन बंजारे एवं अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.07.2023 को थाना थान खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत सिल्हाटी चौक थान खम्हरिया में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना खम्हरिया पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना खम्हरिया में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1,990/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – सिल्हाटी चौक थान खम्हरिया।

आरोपी –

01. नासीर खान पिता मुस्ताक खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, आरक्षक राजू यादव, सनत आडिल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 13.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं स्टाफ द्वारा थाना चंदनू क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटई में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।

साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

इस दौरान डीएसपी कमल नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र पांडेय, अजय बंजारे, आरक्षक संजय साहू व अन्य स्टाफ एवं ग्राम कटई के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only bemetara district


नांदघाट : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 डीएसपी एवं थाना नांदघाट स्टाफ द्वारा ग्राम संबलपुर में जन चौपाल एवं समाधान शिविर का किया गया आयोजन। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 13.07.2023 को श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जे.पी.सिदार एवं अन्य स्टाफ थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम संबलपुर में ग्रामीणों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

इस दौरान डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जे.पी.सिदार, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे एवं व अन्य स्टाफ एवं ग्राम संबलपुर के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 17 जुलाई से मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे करेंगे शुभारंभ🌐

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का अगाज आगामी 17 जुलाई हरेली तिहार से होगा, जो 27 सितंबर 2023 तक चलेगा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 16 खेल खेले जाएँगे। खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। जिला स्तरीय खेल का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) बेमेतरा में होगा। कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम से पहले परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

जिले में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे। मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो का अनूठा आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में हरेली त्यौहार के आयोजन एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को संपूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी को उक्त कार्यक्रम हेतु सहायक नोडल अधिकारी बनाया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 विजय बघेल जी के नगर आगमन पर भाजपा के द्वारा स्वागत 🌐

दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी के घोषणा पत्र के संयोजक बनने के बाद जिले बेमेतरा में एवं बेमेतरा शहर में प्रथम आगमन पर सिंघौरी शीतला मंदिर के पास पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जी के अगुवाई में भाजपाईयो ने स्वागत किया गया एवं बधाई दी,विजय बघेल के घोषणा पत्र के संयोजक बनने से बेमेतरा भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष की लहर है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 वार्ड न. 6 के प्राथमिक स्कूल के क्लास रूम का छज्जा गिरा 🌐

बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न. 6 के प्राथमिक स्कूल के क्लास रूम का छज्जा का प्लास्टर गिर गया,जानकारी मिलने पर निर्दलीय पार्षद सामाज सेवी नीतू कोठारी पहुंची बच्चो का हालचाल मालूम किया,किसी भी बच्चो को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं,मरम्मत कार्य होने तक स्कूल को सामुदायिक भवन में सिफ्ट किया गया हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




थान खम्हरिया : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 थान खम्हरिया नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रैली निकाली गई🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा थान खम्हरिया नगर पंचायत में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रैली निकाली गई, आम सभा का आयोजन किया गया,सभा को पूर्व संसदीय सचिव लालचंद बाफना,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने सम्बोधित किया गया तथा तहसील कार्यालय जाकर भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप गय, कार्यक्रम में साजा खम्हरिया क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्तागण शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 रुक रुक कर हो रही बारिश से किसान परेशान 🌐

बेमेतरा जिले के चारो विकासखण्ड में धान बुवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं,किसान अब अच्छे बारिश का इंतजार कर रहे हैं,पीछले पन्द्रह दिन हो गए हैं जैसा बारिश होना चाहिए वैसा बारिश नहीं हुआ हैं,क्योंकि बयासी कार्य के लिए बारिश होना निहायत जरूरी हैं,रुक रुक कर हो रही बारिश से किसान परेशान है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित 🌐

आज नगर बेमेतरा पालिका क्षेत्र के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा सम्मिलित हुए ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.. इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया एवं पुस्तक वितरण किया गया,साथ ही सभी बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं,इस अवसर पर शकुन्तला साहू अध्यक्ष नगर पालिका,सुमन गोस्वामी,पार्षदगण,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ एवं पालकगण,कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 मोहन मरकाम को बेमेतरा के कांग्रेसजनों ने बधाई दी 🌐

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मा. मोहन मरकाम जी को भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री,बनाये जाने पर बेमेतरा जिले के कांग्रेसजनों बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया,मरकाम जी मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने पर उनके समर्थन खासे उत्साहित हैं,ज्ञात हो की मोहन मरकाम पहले पीसीसी अध्यक्ष थे फिर उन्होंने मंत्री मंडल में शामिल किया गया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा: 14/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सौरी और टीपनी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 🌐

साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सौरी और टीपनी में कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के चिरंजीव अविनाश चौबे जी शामिल हुए,उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित किया,साथ ही उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बूथ प्रबंधन कैसे किया जाना हैं इस बारे में कार्यकर्ताओ को विस्तृत जनकारी से अवगत कराया, कार्यकर्ताओं सम्मेलन से कांग्रेस कार्यकर्ताओ उत्साहित है,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page