👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विकासखण्ड साजा के ग्राम मौहाभाठा में कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय के नव निर्मित भवन और बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होने स्व. श्रीमती कुमारी देवी चौबे के प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के 157 करोड 13 लाख रुपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने साजा के हार्टिकल्चर कॉलेज में वेजीटेवल साइंस, फ्रूट साइंस की पीजी क्लास प्रारंभ होगी और कृषि में एंटोंमोलॉजी एवं एग्रोनोमी की पीजी कक्षा संचालित करने की घोषणा की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव व विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, कुलपति इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इन योजनाओं से किसानों के जेब में पैसा पहुंच रहा है। किसानों के कर्ज माफी से लेकर राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से भी हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अब गौठानों में रीपा स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के और अवसर मिले हैं। रीपा की तर्ज पर नगरीय निकायों में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है। रीपा में उत्पादित सामग्री स्थानीय बाजार के साथ-साथ सी-मार्ट जरिए भी विक्रय हो रही है।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के साथ ही अन्य खाद्यान्न, उद्यानिकी वृक्षारोपण आदि के लिए नगद राशि भी किसानों के खाते में पहुंची है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी और रागी की खरीदी की जा रही है। उन्होने कहा कि पहली बार प्रदेश में 94 हजार क्विंटल मिलेट फसलों का उपार्जन किया गया है। गोबर खरीदी से पशुपालकों और चरवाहों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है। कोई सोंच भी नहीं सकता था कि गोबर के विक्रय से लोग अपनी आर्थिक उन्नती कर सकेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह संभव हुआ है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारे पूरखों ने जो सपना देखा वो आज साकार हो रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है और वे आर्थिक रुप से मजबूत हो रहे हैं।

कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों का दौरा किया है, उनके इन्ही दीर्घ अनुभव का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ के वातावरण परिस्थिति के अनुरुप कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं कृषक हैं और इस क्षेत्र में विकास के लिए लगातार कार्य किए हैं जिससे कृषि के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसानों के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होने बजट के लगभग एक तिहाई से अधिक 01 लाख 75 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डाला है। इस वर्ष 107 लाख मीट्रिकटन धान की खरीदी की है। आगामी वर्ष में 136 लाख मीट्रिकटन धान की खरीदी की जाएगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में अनेक योजनाओं का लाभ किसानों और नागरिकों को मिल रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा विश्वास राव मस्के सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे बेमेतरा ज़िले में आजादी का अमृत महोत्सवष् के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह ;13 अगस्त से 15 अगस्त2023 के दौरान आज 13 अगस्त से ष्हर घर तिरंगाष् अभियान से लोग जुड़े रहे है।यह सिलसिला आगामी15 अगस्त तक चलेगा।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले वासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील की है। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। उसी का परिणाम है कि आज बेमेतरा शहर में हर तरफ़ घर, दुकान,सब्ज़ी भाजी, फल बेचने वाले, निजी कार्यालय सहित गली.मोहल्लों में लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों का प्यार उमड़ा।उन्होंने तिरंगा को हाथों में लेकर तस्वीरें साझा की। सेल्फ़ी खींचते लोग देखें गए। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध है। इस अभियान की ज़िले स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर और सहायक नोडल अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता होंगे। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी महाप्रबंधक ज़िला उधोग एवं व्यापार केंद्र को दी गयी है। सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध है। देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग भी झंडा विक्रय हो रहा है।

हर घर तिरंगा भारत की आज़ादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु “आज़ादी के अमृत” महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा नगर के हृदय स्थल जयस्तम्भ चौक में आज सदभावना दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। जिसमे नगर के व्यायाम शिक्षक, जिले के अधिकारियों, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं गरिमामयीशामिल हुए। ललीत विश्वकर्मा के आतिथ्य में मनोज शर्मा सभापति पार्षद नीलू ठाकुर नीतु कोठारी जिला अधिकारियों में एस. एल नेताम जिला पंजीयक एमडी डडसेना उप संचालक कृषि सुनील तिवारी शिक्षा विभाग, सिविल सर्जन, भूपेन्द्र उपाध्याय जी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान प्रभारी नरेन्द्र वर्मा आत्मानंद प्राचार्य कविता बाजपेयी आदर्श उ.मा.वि. के प्राचार्य एस.आर. साहू निर्वाचन विभाग से नामदेव, धमेन्द्र शर्मा व्यायाम शिक्षक में अजय शर्मा, पी.एस,राजपूत, दिनेश शर्मा सोमप्रभ श्रीवास उपेन्द्र सेंगर आशिष तिवारी खेमलाल साहू विजय पांडे नारायण यादव ,छत्रपाल दीनानाथ एवं सुश्री रूचि सिंह, अमोल सिंह रूपेश यादव के विशेष सहयोग से व्यवस्थित एवं शांति पूर्ण आयोजन किया गया।

मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपील करते हुए कहा भौतिक युग में मोबाईल छोड़कर देश के एकता अखण्डता के लिए हम सबको भाईचारे की भावना से कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और पढ़ाई के साथ-साथ मैदान की ओर भी अग्रसर हो तथा अपने क्षेत्र जिले एवं देश का नाम रोशन कर सके यही संदेश जिले वासियों को दें। अंत में सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता दौड़ की बधाई दी।

आभार प्रदर्शन प्रभारी जिला खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने किया जबकि मंच संचालन प्रभारी क्रिडा अधिकारी मनोज बख्शी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, नगरपालिका बेमेतरा, पुलिस विभाग का सरहानीय योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए आज कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की। आज फ़ुल ड्रेस रिहर्सल में एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. ने परेड की सलामी दी।उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की गई।

    जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार स्कूली बच्चों के देशभक्ति/संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका रिहर्सल किया गया। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के पूर्व रात्रि एवं 15 अगस्त के रात्रि में सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।

    आज के अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मांडवी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बेसिक स्कूल मैदान में रिहर्सल सुबह 9ः00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहा जो 15 अगस्त को रहेगा, यानी 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही व्यवस्था रहेगी।

      जिला मुख्यालय में आयोजित 15 अगस्त के मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को सुबह 8ः58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। सुबह 09ः00 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे। 9ः05 बजे परेड का सलामी, गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि मंत्री श्री रविंद्र चौबे 9ः10 बजे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। सुबह 9ः30 बजे हर्ष फायर होगा। प्रातः 9ः35 को मार्च पास्ट होगा। 9ः45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  मंत्री श्री चौबे 10ः15 बजे से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान करेंगे। सुबह 10ः30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। समारोह एक घंटे 30 मिनट तक चलेगा

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 13.08.2023 को डीएसपी राजेश कुमार झा, सउनि सुरेश राजपूत एवं अन्य स्टाफ, थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपेडबरी में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया।

इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार झा, थाना खम्हरिया से सउनि सुरेश राजपूत व अन्य स्टाफ एवं ग्राम कोपेडबरी के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 12.08.2023 को थाना बेरला पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति परमेश्वरी ढाबा लिमाही तिराहा बहेरा,बेरला के पास एक काला सिल्वर रंग के पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना के अधार पर थाना बेरला टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 05 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपी –

01. स्वास्तिक राजपूत पिता संजय राजपूत उम्र 19 साल साकिन देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि के.एस. नेताम, कमलेश पाल, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, प्रमोद बंजारे, दिनेश निषाद, दीपक डेहरे, विरेंद्र साहू, तुका राम निषाद, देवेंद्र साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 14th August 2023


बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा गिरफ्तार किये गए🌐

बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा में मुख्यमंत्री के आगमन के पहले भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट व जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा को ग्राम सलधा में तिरंगा यात्रा के दौरान किया गया गिरफ्तार।

राहुल टिकरिहा सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे की आखिर बेमेतरा जिले के सरदा, झिरिया, बोरिया, नेवनारा, मुड़पार (चंडी), रांका, कंडरका, मुड़पार (संबलपुर) में स्पंज आयरन फैक्ट्री भेज क्षेत्र की कृषि और किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र क्यों किया जा रहा। और हिम्मत है तो भूपेश जी और रविंद जी अपने अपने विधानसभा में भी एक एक स्पंज आयरन फैक्ट्री ले जाए फिर देखें की किसान कैसे आपके फसलों की कटाई वहीं कर देगी।

लेकिन भयभीत भूपेश सरकार ने तिरंगा यात्रा के दौरान गिरफ्तार कर यह स्पष्ट कर दिया की पूरी देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा लेकिन बेमेतरा में यह स्वतंत्रता नहीं है और राहुल टिकरिहा को बेमेतरा के कोतवाली थाना में बैठा दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 कांग्रेस कमेटी के द्वारा बूथ क्रमांक 33 कोबिया के बूथ कमेटी की बैठक🌐

आज शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बूथ क्रमांक 33 कोबिया के बूथ कमेटी की बैठक लिया गया, बैठक मे 16 अगस्त से बूथ के प्रत्येक घरो मे शासन की योजनाओं को पहुंचाने का निर्णय लिया गया हैं जिसके तहत कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ का पाम्पलेट बांटा जायेगा,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 12.08.2023 को थाना खम्हरिया, नवागढ एवं साजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. कुमार वर्मा उम्र 61 साल साकिन ग्वारा थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

02. तोरण साहू उम्र 19 साल साकिन बाघुल थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

03. आशीष चतुर्वेदी उम्र 25 साल साकिन नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

04. लक्ष्मण जांगडे उम्र 53 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 75 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.08.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की शाही दरबार ढाबा ग्राम कारेसरा में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 75 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब, कुल जुमला कीमती 6,680/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – शाही दरबार ढाबा ग्राम कारेसरा।

आरोपी –

01. मिथलेश कुमार बघेल पिता मोहन लाल बघेल उम्र 34 साल साकिन कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक रामगोपाल निषाद, राहुल यादव, मनीष मिश्रा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना नांदघाट पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.08.2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 86 पौवा देशी प्लेन शराब, कुल जुमला कीमती 6,850/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – आरोपी के घर ग्राम तेन्दुआ।

आरोपी –

01. अनिल वर्मा पिता चतुर सिंह वर्मा उम्र 23 साल साकिन तेन्दुआ थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, आरक्षक इंद्रजीत पाडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, रूपेन्द्र राजपूत एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 21 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 13.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना साजा ने 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 21 चालान में 21 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 21 प्रकरण में कुल 6,700 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 13.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 09 प्रकरण में 09 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 13.08.2023 को थाना दाढी, नांदघाट एवं नवागढ में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. सुखी निषाद उम्र 40 साल साकिन बधुवाकांपा थाना दाढी जिला बेमेतरा।

02. कमलेश साहू उम्र 40 साल साकिन घोरहा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. करण कुमार डोरे उम्र 22 साल साकिन पौसरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

04. बजरंगी लहरे उम्र 36 साल साकिन दरूवंन कांपा थाना सरगांव जिला मुंगेली।

05. अजुर्न रजक उम्र 36 साल साकिन नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 थाना बेमेतरा एवं साजा पुलिस टीम की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 45 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 13.08.2023 को थाना बेमेतरा एवं साजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 45 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब, जुमला किमती 4,350/- रूपये, बिक्री रकम 550/- रूपये, कुल जुमला कीमती 4,900/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – कोबिया तिराहा झोपडी के पास बेमेतरा एवं ग्राम सोमईकला।

आरोपीगण –

01. उज्जैन ऊर्फ लालू यदू पिता हीरा यदू उम्र 25 साल साकिन पथर्रा थाना व जिला बेमेतरा।

02. सोनू जांगडे पिता लक्ष्मण जांगडे उम्र 20 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, आरक्षक मनीष मिश्रा, रवि साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 जनदर्शन मे मिले 39 आवेदन🌐

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मार्कण्डेय ने आज जनचौपाल में जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांव से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष अपनी-अपनी मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों को प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। आज के जनचौपाल में 39 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, अतिक्रमण हटाने, पानी निस्तारी के लिए रास्ता प्रदान करने, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने आदि आवेदन शामिल हैं। जनचौपाल के दौरान डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी भी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Aug/2023

🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक के ग्राम बारगांव में आयोजित जोन कमेटी बैठक में🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक के ग्राम बारगांव में आयोजित जोन कमेटी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए.. उन्हों कहा कि मुझे याद है कि आज से 5 वर्ष पहले बारगांव में ऐसा ही सम्मेलन रखा गया था.. जब हमने भाजपा के 15 साल के कुशासन को उखाड़ने का संकल्प लिया था.. आज हमें फिर से एक संकल्प लेना है.. और वो संकल्प है कांग्रेस को पुनः जिताने का.. कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने की.. पांच वर्षो में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी गयी है.. प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है.. हमें एक साथ आगे आकर पुनः कांग्रेस सरकार बनाना है..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page