👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस चौकी मारो में दिनांक 12. 10. 2023 को प्रर्थिया चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11. 10. 2023 को इसके पूरे परिवार घर से बाहर अपने-अपने काम में निकल गए थे इसकी बेटी उम्र करीबन 13 वर्ष जो दिमाग से कमजोर एवं ठीक से बोल नहीं पाती है घर में सुबह 9 बजे अकेली थी कि इस समय कार्तिक राम साहू घर में घुसकर उसका एवं अपना कपड़ा उतार कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 450, 376, 511 भादवि, 6, 8 पास्को एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के द्वारा डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं चौकी स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान जिला बेमेतरा पुलिस चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी कार्तिक राम साहू पिता महेश साहू उम्र 47 वर्ष को दिनांक 13.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, आरक्षक भुषण सिंह, साधराम कौशल, देवनाराण्यण साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिये वर्तमान में लागू आचार संहिता को देखते हुये पंडाल में किसी प्रकार का चुनावी प्रचार प्रसार नहीं किया जायेगा । अनाधिकृत एवं असमाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा संभव पंडाल में कैमरा लगाया जाए। पंडाल का निर्माण सार्वजनिक स्थल, रोड को घेरकर नही किया जायेगा धीमे स्वर में प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक अनुमति लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा सकता है परन्तु रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जप्ती के साथ-साथ आयोजकों के विरूद्ध कड़ी भी की जायेगी।

वाहनों के स्वरूप को परिवर्तित कर तेज आवाज में डी.जे. एवं घुमाल जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जप्ती एवं राजसात किये जाने की कार्यवाही की जायेगी दुर्गा माता मूर्ति का विसर्जन की अनुमति सिर्फ दशहरा एवं दशहरा के अगले दिवस तक होगी रासगरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों में पास के माध्यम से केवल परिवार के साथ जाने वाले अथवा कपल को ही एंट्री दिया जाये जिससे किसी प्रकार के विवाद जैसी स्थिति निर्मित न हो साथ ही आयोजन स्थल में पर्याप्त वालेंटियर की व्यवस्था किया जाये रासगरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों तथा दुर्गा माता के पंडालों में केवल धार्मिक गानों को चलाया जाये । मूर्ति आगमन, स्थापना तथा विसर्जन के दौरान माननीय न्यायालय तथा शासन के निर्देशानुसार केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।

आयोजन स्थल में विद्युत विभाग से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। नवरात्री त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी साथ ही असामाजिक तत्वो अथवा अस्त्र शस्त्र का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित थानो में दिये जाने की अपील प्रशासन द्वारा की गई। नवरात्रि त्योहार को शांति पूर्वक एवं सर्व समाज को एक साथ मिलकर मनाये जाने की अपील की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं जिले के थाना/ चौकी प्रभारियो एवं पुलिस जवानों ने जिला मुख्यालय बेमेतरा में फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च थाना सिटी कोतवाली, कंट्रोल रूम परिसर बेमेतरा से पुराना बस स्टैण्ड, गस्ती चौक, दुर्गा मंदिर चौक, बाजार पारा, सदर मार्केट, बजारपारा, पिर्यस चौक, प्रताप चौक, बस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक, बिजली आफिस, मोहभट्ठा, कोबिया तिराहा, प्रमुख मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे – चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये।

यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान सडक पर अव्यवस्थित रूप से रखे वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर, यातायात व्यवस्था बनाये रखने और यातायात नियमों का पालन करने लोगो जागरूक किया गया तथा बस स्टैण्ड में बसो की आकास्मिक चेकिंग किया गया तथा एसपी बेमेतरा द्वारा बस के चालक और परिचालको को आने-जाने वाले जो भी संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी होने पर तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना नवागढ प्रभारी चंद्रदेव वर्मा एवं अन्य थाना/चौकी प्रभारी व पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 के चलते आज शनिवर को महाविद्यालय में बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के तक़रीबन 300 सामग्री वितरण एवं संग्रहण दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राम्भिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ, अनिल बाजपेयी ने निर्वाचन सामग्री वितरण व वापिस लेने के दौरान ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर डॉ. बाजपेयी ने बताया कि सामग्री वितरण के लिए सभी काउंटर प्रभारियों को वितरण रजिस्टर दिया जायेगाए जिसमें मतदान दल को वितरित सामग्री को दर्ज की जावेगी। वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की होए जिसके लिए वह निर्धारित है। डॉ बाजपेयी ने संग्रहण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री को संग्रहित करते समय धैर्य के साथ शिष्टापूर्वक व्यवहार करते हुए मतदान दल से सामग्री प्राप्त करें।

ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सामग्री वितरण करने वाले ड्यूटी स्टाफ को सामान देने व मतदान के बाद सामान जमा करते समय ध्यान रखने वाली बातों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि बेमेतरा मंडी प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र बार निर्वाचन सामग्री वितरण व जमा करने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर पाँच से छह अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। प्रत्येक काउंटर पर एक लिस्ट तैयार करके दी जाएगी। जिसमें पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले सामान का पूरा ब्यौरा होगा। सामान लेते व देते समय यह जरूर सुनिश्चित किया जाए। कि सभी दस्तावेज व सामान लिस्ट के अनुसार पूरा हो। बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित निर्धारित संख्या में लिफाफे दिए जाएंगे। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में बताया कि सामान वापसी के समय सभी लिफाफों व मशीनों की सील अच्छी प्रकार चैक करें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा गया फार्म व डायरी के सभी कॉलम पूरे भरे हो। उन्होंने बताया कि फ़ार्म के आंकड़े पूरे भरे हो तथा फार्म पर पोलिंग एजेंटों के हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी की डायरी पूरी भरी हो तथा डायरी का कॉलम जरूर चेक करें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अनिविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा की रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह(आईएएस) ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के दलों के सदस्यों व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक पुराने रेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में तैनात चेक पोस्ट एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा किस प्रकार से चेकिंग की जानी हैएउसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। पूरी तरह सक्रिय सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन आयोग द्वारा स्थेतिक निगरानी टीम के लिए जारी नियमों, उप नियमों की जानकारी दी गयी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने हेतु समझाइश दी गई।

ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी को बताया गया कि जब भी किसी भी नाके पर कोई संदिग्ध रुपये या वस्तुएँ जो निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही होंएसूचना दी जाए । तत्काल संबंधित टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर जिला स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत करें।की गयी कार्रवाई की वीडियोग्राफ़ी भी करायी जाये।

साथ ही एसडीएम ने दल के सदस्यों को निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यों के संबंध में जरूरी समन्वयए प्राथमिकता के साथ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करनेए विभिन्न शिकायतों के तय समय सीमा में निराकरणए नियमित रूप से निर्वाचन गतिविधियों की मॉनीटरिंग व समीक्षाए मतदान केन्द्रों के निरीक्षण व भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली । क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं, वल्नरेबिलिटी एवं अन्य रिपोर्ट के संधारण सहित वाहनों से हूटर एवं नाम पट्टिका निकलवाने, पोस्टर व बैनर हटाने सहित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 14th October 2023


बेमेतरा : 14/Oct/2023

🌐 साजा पुलिस टीम की कार्यवाही ।ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत 6 वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा जिला बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 846/2015, अपराध क्रमांक 247/2015 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में 6 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राकेश यादव पिता प्रीतम यादव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नम्बर 13 नंदनी थाना नंदनी जिला दुर्ग को जरिये मुखबीर सुचना से पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरी.मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल आर जयकिशन साहू, पीयूष सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Oct/2023

🌐 निर्वाचन के संबंध में डाक विभाग के साथ की गई बैठक🌐

अपर कलेक्टर श्री सीएल बंजारे की उपस्थिति में डाक विभाग के साथ बैठक रखी गई | बैठक में इपिक कार्ड का वितरण तत्काल करने, सेवा मतदाता का डाकमत पत्र समय पर जमा करने, जिला निर्वाचन से सतत समन्वय बनाये रखने पर चर्चा की गई | बैठक में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, निर्वाचन सुपरवाइजर नामदेव और पोस्ट मास्टर अशोक धीमर उपस्थित थे | बैठक में अपर कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित कार्य में डाक विभाग की भूमिका पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने इपिक को शीघ्र बुकिंग कर मतदाताओं को वितरित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की इपिक का वितरण सीधे मतदाताओं कों किया जाये और किसी भीं अन्य व्यक्ति या पार्टी कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि को नहीं देने के निर्देश दिए |

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 14/Oct/2023

🌐 एसडीएम सुरुचि सिंह ने ली उड़न दस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों की बैठक🌐

अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह द्वारा आज उड़न दस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों की बैठक ली गई। तहसीलदार बेरला श्री मनोज गुप्ता और आचार संहिता प्रभारी नायब तहसीलदार श्री जयंत पटले भी उपस्थित थे। पुलिस विभाग के आरक्षक जिनकी इन दलों में ड्यूटी लगी है वे भी उपस्थित थे । इन दोनो दलों को प्रशिक्षण दिया गया और सक्रीय होने का निर्देश दिया गया। बेमेतरा विधानसभा में 6 उड़न दस्तों की टीम हैं जिनकी 3 पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। एक समय पर दो एफएसटी दल दौरे में रहेंगे, एक बेमेतरा तहसील में और एक बेरला तहसील में। विधान सभा बेमेतरा में स्तैथिक दलों के लिए 3 चेक पोस्ट बनाई गई हैं और चेकिंग शुरू हो गई है। यह चेक हैं बेरला अनुविभाग में आने वाले टेमरी, लिमाही चौक और कंडारका चौकी। बेरला और बेमेतरा तहसील में आचार संहिता के पालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो एफएसटी दलों को निर्देशित करेंगे। बेमेतरा विधान सभा कंट्रोल रूम का नंबर है +91 9244568583। यहां आचार संहिता से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page